nav-left cat-right
cat-right

पुणे वाशियो का दिल जीता प्रियंका पंडित ने

पुणे वाशियो का दिल जीता प्रियंका पंडित ने

भोजपुरी फिल्मो की खूबसूरत अदाकारा प्रियंका पंडित ने मकर संक्राति के शुभ मौके पर पुणे के लोगो का दिल जीत लिया .पुणे में हुए लाइव स्टेज शो के दौरान प्रियंका पंडित ने अरविन्द अकेला कल्लू के साथ मिलकर धमाकेदार डांस परफॉरमेंस किया जिसे दर्शको ने खूब एन्जॉय किया.प्रियंका और कल्लू की जोड़ी एक साथ फिल्म ‘इंडिया वर्सेस पाकिस्तान ‘ में नजर आनेवाली है .पुणे में हुए लाइव शो के दौरान प्रियंका और अरविन्द अकेला कल्लू ने मिलकर कई सारे गानो पर एक साथ परफॉरमेंस किया,जिसे वहाँ मौजूद दर्शको ने बहुत पसंद किया.इस शो के पहले प्रियंका और कल्लू ने एक साथ 31 दिसंबर को बिहार में एक साथ शो किया था जिसे बिहार के दर्शको ने काफी सराहा . प्रियंका की फिल्म ‘नाचे नागिन गली गली ‘ और ‘तोहरे में बसेला प्राण ‘ जल्द प्रदर्शित होने वाली है ,इन दोनों फिल्मो में प्रियंका के साथ रितेश पांडेय नजर आएँगे .प्रियंका की ‘इंडिया वर्सेस पाकिस्तान ‘ की शूटिंग हाल ही में पूरी की गयी है .

Print Friendly, PDF & Email

Comments are closed.