nav-left cat-right
cat-right

Bhojpuri Films Champion another Film Ranjish Starts on Lavish Scale

Bhojpuri Films Champion another Film Ranjish Starts on Lavish Scale

भव्य समारोह में शुरू हुई चैंपियन और रंजिश

भोजपुरी फ़िल्म जगत में इन दिनों अच्छी कहानियों और दमदार एक्शन बेस फिल्मो के निर्माण की शुरुआत हो चुकी है । इसी कड़ी में पी एंड एस प्रोडक्शन की मलेशिया की कंपनी संघ आर्टस के सहयोग से बनने जा रही फिल्म चेम्पियन और परी एंटरटेनमेंट की कनाडा की कंपनी हेगड़े मीडिया के सहयोग से बनने जा रही फिल्म रंजिश की  शुरुआत मुम्बई में एक भव्य समारोह में हुई । इस मौके पर निर्देशक धीरज ठाकुर की फ़िल्म लव के लिए कुछ भी करेगा का टीजर भी लांच किया गया ।

निर्माता मनोज सिंह व सुनील गिरी की चैम्पियन के निर्देशक हैं धीरज ठाकुर जबकि फ़िल्म में एक्शन स्टार विशाल सिंह , साकेत गिरी , किशन राय , आयुषी तिवारी , मोनिका रॉय , पुष्पा शुक्ला , गोपाल राय व भोजपुरिया सुल्तान राजू सिंह माही मुख्य भूमिका में हैं । इस फ़िल्म से साकेत गिरी की लॉन्चिंग हो रही है । चैंपियन  के संगीतकार हैं एस कुमार व अनुज तिवारी , लेखक हैं वीरू ठाकुर , एडिटर हैं दीपक जौल , मार्केटिंग हेड हैं विजय यादव जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । रंजिश के निर्माता हैं सुनील सिंह व आर डी मिश्रा लेखक हैं वीरू ठाकुर । इस फ़िल्म के निर्देशक भी धीरज ठाकुर ही हैं ।  मुम्बई के एक पब में आयोजित मुहूर्त्त समारोह में मौजूद मुख्य अतिथि अनिल काबरा ने निर्माता सतीश दुबे व सुनील सिंह ,   निर्देशक धीरज ठाकुर की विशाल सिंह व राजू सिंह माही अभिनीत फिल्म लव के लिए कुछ भी करेगा का टीजर लांच किया गया जबकि दोनों ही फिल्मो का फर्स्ट लुक पोस्टर मनोज सिंह व सुनील गिरी के हाथों लांच किया गया । इस मौके पर भोजपुरी फ़िल्म जगत की कई जानी मानी हस्तियां मौजूद थी ।  ———–Uday Bhagat (PRO)

Print Friendly, PDF & Email

Comments are closed.