nav-left cat-right
cat-right

Veer Arjun Bhojpuri Film Trailer Crosses 1 Million Views Film Releasing Shortly...

Veer Arjun (वीर अर्जुन) Official Trailer | Pramod Premi, Rakesh Pandey, Priyanka | Movie Trailer 2019 Movie  Veer Arjun ( Bhojpuri Col.) Star Cast :- Pramod Premi Yadav, Rakesh Pandey, Priyanka Rai, Ehsan Khan, Niraj Yadaw, Rajanish Pathak , Sanjeev Mishra, Prakash Singh, Vidhiya Singh, Etc Rights Holder ;- Om Motion Pictures Limited .

Producer By :- Rakesh Pandey Director By :- Nand Kishor Mahato Story :- Sajid Shamsher Music Director :- Dhananjay Mishra Company/ Label :- Wave Music Digital Managed by – Lokdhun

Mudda 370 J&K Trailer And Songs Trending On Social Media Film Releasing on 13 Dec 2019...

MUDDA 370 J & K IS A FILM BASED ON THE REAL STORY OF BURNING KASHMIR. IN THE YEAR 1990, WHEN AN ESTIMATED POPULATION OF AROUND 0.7 MILLION HINDU KASHMIRIS WERE FORCIBLY UPROOTED FROM THEIR HOMELAND BY THE MUSLIM FANATICS OF KASHMIR IN CONNIVANCE WITH PAKISTAN ARMY. Subharti Films Media Ltd & Jayas Films presents movie (MUDDA 370 J&K) Produced by Mr ATUL KULKARNI & Co. Produced by BHANWAR SINGH PUNDEER. A film by RAKESH SAWANT. Subharti Films Media Pvt. Ltd & Jayas Films produced by Ms. Avani Kamal (MUDDA 370 J&K) Produced by Ms. Avani Kamal, Managed & Co. Produced by Bhanwar Singh Pundir. A film by Rakesh Sawant

The Film Stars HITEN TEJWANI, ANJALI PANDEY, MANOJ JOSHI, RAJ ZUTSHI, ZAREENA WAHAB, PANKAJ DHEER, ANITA RAJ, MOHAN KAPOOR, SUJATA MEHTA, ANJAN SRIVASTAV, BHANWAR SINGH PUNDIR, SHABAZ KHAN, BRIJ GOPAL, MASTER AAYAN AND RAKHI SAWANT. INTRODUCING 3 NEW TALENTS, TANVI TONDON actors Singers Singers AASHA BHOSLE Shaan palak munchal asees kaur Javed Ali Shahid malya muddasar ali.

Writer director Alok Shrivastava’s upcoming hindi film MISS MASALA DOSA First Shooting Schedule Completed...

MISS MASALA DOSA Team returned  back to Mumbai after a 20 day long shooting schedule. The Film is written & directed by  Alok Shrivastava. Being produced under the banner of Gold Coin Entertainment.

  

Photoshoot with somsubhro sarkaar ace fashion photographer.

Interview Of Manjusha Ranjan Book Author Of Khila Kamal Pursharth Desh Ka...

हिन्दि की महान साहित्यकार एवमं कवित्री मंजुषा रंजन, की लिखी किताब खिला कमल पुरसार्थ देश का,महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ गोंविद के कर कमलों द्वारा विमोचन किया गया,मंजुषा रंजन ने हिन्दी कविता की अस्मर्णी सेवा की है, और अपने कलम से नये युग का अविष्कार किआ है,जन जन में देश भक्ति की चेतना जगाई,आपको बता दे की मंजुषा रंजन का रविवार दिनांक 8 दिसंबर को मुम्बई में हुआ भव्य स्वागत,बॉलीवुड और राजनीतिक छेत्र के तमाम हस्तियों से हुई मुलाकात,कई संस्थाओं द्वारा सम्मान,हाल ही में मोरिसस में 200 से ज्यादा देश के कवि वहा आये थे, जहाँ उन्होंने देश का गौरव बढ़ाया, गौरतलब हो कि खिला कमल पुरसार्थ देश का इन्होंने खुद लिखा है,

हर ज्वलनशील मुद्दों पर बड़े ही बेबाकी से अपनी राय रखती है,चाहे वो ट्रिपल तलाक का मुद्दा हो,चाहे राम मंदिर का मुद्दा,चाहे नमामि गंगे हो,या फिर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,हाल ही हैदराबाद वाले कांड पर भी खुल कर अपनी राय रखी,और उन्होंने क्या क्या कुछ कह देखिए पूरी रिपोर्ट

A glimpse of inspiration and human service for the young and businessman in the trailer of Rizwan...

रिज़वान के ट्रेलर में युवा व बिजनेसमैन के लिए प्रेरणा और मानव सेवा का झलक

ऑटोग्राफ प्रोडक्शन और रिजवान अदतिया प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म “रिजवान – एन इंस्पिरेशनल ट्रू स्टोरी” का ट्रेलर और म्यूजिक लांच जुहू स्थित एक होटल में हुआ। फ़िल्म के सभी स्टारकास्ट, डायरेक्शन और प्रोडक्शन टीम उपस्थित हुए साथ में पदमश्री और पद्मविभूषण से सम्मानित प्रसिद्ध गायक उदित नारायण, मशहूर संगीतकार समीर सेन, अभिनेत्री सुजाता मेहता और कॉमेडियन सुनील पाल ने भी शिरकत की। ‘रिजवान’ फ़िल्म का संगीत संगीतकार समीर सेन के पुत्र सोहेल सेन ने दिया है। फ़िल्म में तीन गाने हैं और तीनों गाने मोटिवेशनल और मधुर है। गायक कलाकार उदित नारायण और अल्तमश फरीदी हैं। उदितनारायण तो अपने क्षेत्र में प्रसिद्ध और एवरग्रीन हैं ही साथ ही अल्तमश की गायकी भी शानदार है। उनका ‘एक मुलाकात’ और ‘एक चुम्मा’ गीत ब्लॉकबस्टर साबित हुआ है और इस फ़िल्म का उनके द्वारा गाया गीत भी उसी श्रेणी का है।

‘रिजवान’ फ़िल्म के डायरेक्टर हरेश व्यास ने बिजनेसमैन रिजवान अदतिया की जीवनी पर आधारित यह बॉयोग्राफी फ़िल्म का निर्माण किया है। एक गरीब परिवार का कम पढ़ा व्यक्ति कैसे मुसीबतों का सामना करते हुए तरक्की की सीढ़ियों पर आगे बढ़ता है, इसी कहानी पर बेस्ड यह फ़िल्म है। फ़िल्म में और क्या ट्विस्ट या कहानी है यह तो फ़िल्म देखने पर पता चलेगा।

ट्रेलर और म्यूजिक लॉन्च के मौके पर फ़िल्म के प्रोड्यूसर और जिस व्यक्ति के जीवन पर यह फ़िल्म बनी है वह शख्स रिजवान अदतिया अपने जीवन और फ़िल्म से जुड़ी बातें भी साझा करते हुए कहा कि इस फ़िल्म के जरिये युवा और व्यापारी को प्रेरणा मिलेगी तथा परिवार के बीच आपसी संबंध और मानव सेवा का संदेश देगी। उन्होंने कहा कि फ़िल्म की सारी कमाई उनके चैरिटेबल फाउंडेशन में जाएगी जिससे जरूरतमंद लोगों की सहायता हो सके। फ़िल्म में रिज़वान के किरदार को गुजराती फ़िल्म और रंगमंच के अभिनेता विक्रम मेहता ने साकार किया है। रिज़वान की शूटिंग पोरबंदर और मोजाम्बी (अफ्रीका) में की गई है। यह फ़िल्म रिज़वान की प्रेरणादायी बायोग्राफी के आधार पर बनी है।

———-गायत्री साहू

Courtsey :  https://shashwatwani.com/