nav-left cat-right
cat-right

Suhagan A New Film By Ishtiaq Sheikh

बँटी लेकर आ रहे हैं सुहागन

अपनी पहली निर्देशित फ़िल्म से सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का ख़िताब पा चुके युवा निर्देशक इश्तियाक़ शेख़ बँटी ने अब निर्माण के क्षेत्र में भी क़दम रख दिया है और बतौर निर्माता उनकी पहली फ़िल्म सुहागन की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है ।

विंग्स एंटरटेनमेंट- नवीन प्रकाश रोहरा द्वारा प्रस्तुत फ़िल्म सुहागन के निर्देशक है संजीव बोहरपी । संगीत कार है आशीष वर्मा और गीत लिखे है प्यारेलाल यादव और कुंदन प्रीत ने ।

फ़िल्म को कहानी लिखी है ख़ुद इश्तियाक़ शेख़ बँटी ने जबकि स्क्रीन्प्ले में उनका साथ दिया है निर्देशक संजीव बोहरपी ने ।सुहागन में प्रसिद्ध गायक समर सिंह, माही खान, नीलू शंकर सिंह, इला पांडेय, संजीव मिश्रा, पूनम वर्मा , मीरा भारती आदि मुख्य भूमिका में हैं । बँटी ने बताया की सुहागन अपने नाम के ही अनुरूप ही पारिवारिक सरोकारों को दर्शाने वाली फ़िल्म है । आपको बता दें की बँटी ने हाल ही में लंदन में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे के साथ बतौर निर्देशक दूल्हा हिंदुस्तानी की शूटिंग पूरी की है ।

Little Known Facts About Actress Abhilasha Shree

अभिनेत्री ‘अभिलाषा श्री ‘ फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी कलाकार है,  उन्होने अपनी फिल्मी करियर की शुरवात डकैत फिल्म से की थी कुछ रीजिनल फिल्मों मे काम करने के बाद उन्होने अपना रुख हिन्दी इंडस्ट्री की ओर किया, अभिलाषा श्री जी मुंबई से पढ़ी है,  पढ़ाई ख़तम करने के बाद उन्होंने फैशन डिज़ाइनर का काम भी किया है,  उन्होने हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री मे सबसे पहला काम ‘Tishnagi’ फिल्म मे किया इस फिल्म के डायरेक्ट समीर खान जी है,  श्री जी ने बताया की काफ़ी अच्छा एक्सपीरिन्स रहा इस फिल्म मे राजपाल यादव जी इनके को- एक्टर थे उनके साथ कॉमेडी रोल बखूबी निभाया है.

इस फिल्म के बाद श्री जी ने काफी एपिसोडइक शो कि है – CID,  craim petrol, Savdhan india,  Savdhan pyar me, Ultraa web series, और कई सारे short films कर चुकी है,  इसके बाद इन्होने बिग गंगा चनेल का, ‘दिव्या शक्ति’ किया जिसमे मुख्य भूमिका मे थी,  इन सबके बाद हाल मे ही इन्होने 3 हिन्दी म्यूजिक वीडियो एल्बम किया है जिसके नाम है – ( me too ka vaar ) (yara sili sili ) ( Tum knha kho gye ho ) और इन सभी एल्बम का  निर्देशन भी इन्होने ने ही किया है जो की आप इनके अपने u tube चनेल पर देख सकते है  आज कल अभिलाषा श्री जी हैदर काज़मी जी की बहु चर्चित फिल्म जो की real life पर बेस है ‘bandit Shakuntla’ के  शूट पर गई है

फिल्मों  मे काम करने के अलावा वो समाज सेवा मे भी लगी रहती है वो समाज सेवा करते हुए “We Can We Will” नामक संस्था से भी जुडी है जिसके संस्थापक pankaj Thakkar जी है,

अभिलाषा श्री जी का कहना है वो एक बड़ी एक्ट्रेस के साथ साथ बड़ी समाज सेविका भी बनाना चाहती है.

Music Trailer launch of film Acid- Astounding Courage in Distress at Sahara Star...

PS films Craft International presents, Sourya music international production maiden venture Film ‘ACID’ is based on a true story which reflects the experiences of all the acid attack survivors. The trailer launch was a great experience which was held on 16th December’ 2019 at Sahara Star, Santacruz West, Mumbai.

The event started with the leads Priyanka Singh and Man Singh along with our guests ACID VICTIMS AND REAL LIFE HERO, name can’t be disclosed right now, for the event Jitendra Gulati from Priya Videos, Pradeep Singh, Amina Israr, Lyrics writer Faiz Anwar, Sudarshan Ratan, Anil Chaurasiya, Farhan Khan and more. Everybody present out there appreciated the hardwork of the cast and crew for making this film with all the heart.

The story speaks about the pain of the person who undergoes the trauma. In such a case, an acid attack survivor looses the confidence in themselves and the will power of living the life with pride.

This film is has been picturised for people suffering such pain and help them learn to over come it, in the long run and live their lives with great enthusiasm and pride.  It is said that ‘From being privileged to born as women, to feeling insecured to born as women, ‘TIME CHANGES’

Thank you all the acid attack survivors to be apart of this trailer launch. It had really meaned a lot to us! It was an inspiration to have y’all around.

All the victims shared their painful experience of their traumatic life which broke down everyone in to tears. The film is releasing on 3rd January, 2020.

Starring Priyanka Singh, Man Singh, Mamta Verma, Rangeela Rahi and others. The film is releasing by Israr Ahmed (Screenshot Media & Entertainment Group).

हिन्दी फ़िल्म “एसिड” अस्टोउंडिंग करेज इन डिस्ट्रेस, की म्यूजिक ट्रेलर की लॉन्चिंग, सहारा स्टार में।

फ़िल्म “एसिड” की कहानी, सत्य घटना पर आधिरित है, जिसमें इन घटनाओं से पीड़ितो की व्यथा दर्शाई गई है।

१६ दिसम्बर २०१९, को सांताक्रूज पश्चिम में ‘सहारा स्टार’ में, इसकी लॉन्चिंग एक अभूतपूर्व अनुभव था।

इवेंट का प्रारंभ मुख्य कलाकारों प्रियंका सिंह, मानसिंह एवं असलियत में एसिड विक्टिमो के साथ शुरू हुआ, एसिड से पीड़ितों के नाम अभी नहीं बता सकते। इनके अलावा प्रिया वीडिओज़ से जितेन्द्र गुलाटी, प्रदीप सिंह, अमीना इसरार, गीतकार फ़ैज़ अनवर, सुदर्शन रतन, अनिल चौरसिया, फरहान खान एवं कई अन्य बॉलीवुड के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। हर किसी ने फ़िल्म से जुड़े लोगों के मेहनत की सराहना और प्रशंसा की।

फ़िल्म की कहानी इस तरह के पीड़ितों की व्यथा और उनके जीवन संघर्ष को प्रदर्शित करती है, साथ ही उन्हें जीने की नई प्रेरणा देती है। वक़्त बदल रहा है, अब औरतें, मजबूर नही मजबूत हो रही हैं, धन्यवाद है उन सभी एसिड पीड़ितों का जो इस कार्यक्रम का हिस्सा बनी, ये सब के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी, उन्होंने अपना अनुभव लोगों से बांटा। फ़िल्म के कलाकार प्रियंका सिंह, मानसिंह, ममता वर्मा, रंगीला राही व अन्य है। इसे इसरार अहमद (स्क्रीनशॉट मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ग्रुप) द्वारा ३ जनवरी २०२० को रिलीज किया जा रहा है।

ONE MORE COMPLAINT FOR MALICIOUS PROSECUTION AND DEFAMATION BY BAGLA FAMILY AGAINST KOTAK MAHINDRA BANK AND OTHERS INCLUDING UDAY S KOTAK AND ANAND MAHINDRA...

After registration of an FIR for committing fraud and forgery by Kotak Mahindra Bank and others including Uday S. Kotak and Anand Mahindra, Bagla family has also filed a complaint with the Court of Chief Metropolitan Magistrate, New Delhi, under Section 200 r/w 190 Cr. P.C. for taking cognizance of offences Committed U/s 211 (IInd Part), 499/500, 501, 502 r/w 120B/34 IPC, against Kotak Mahindra Bank Ltd & others.

In the complaint apart from one Virendra Kumar Sharma, Kotak Mahindra Bank and its Directors & Company Secretary and other officers namely Mr. Uday Suresh Kotak, Managing Director, The Regional Manager, Kotak Bank (Delhi & NCR), Mr. Anand Mahindra, Mr. Shivaji Dam, Mr. Chengalath Jayram, Dipak Gupta, Ms. Bina Chandarana, Company Secretary, Mr. Chandra Shekhar Prasad (The Then Deputy Manager, Legal),  Mr. Sanjay Kumar, Officer, Kotak Bank and CVIL Infra Limited and Bennett Coleman & Company Ltd., were made accused.

It has been alleged in the complaint that the above named accused in connivance with the each other, falsely implicated one Bhupendra Bagla  son of Dr. Santosh Kumar Bagla (a renowned business family based at Mumbai & Delhi) in a criminal case by using forged and fabricated documents  created and used by the above named accused.

It has been further alleged in the complaint that the averments made by the accused in this regard has resulted in multiple litigations and publication, which are public documents and due to such malicious publication and false allegations, the reputation of complainant and Dr. Bagla’s family, got tarnished in the eyes of their friends, employees, business relations etc. It has been also alleged that the credibility built by the Complainant over a span of time, has been shattered due to leveling the false, frivolous, fictitious and baseless allegations against the complainant. The Court has been prayed to take cognizance of the matter and also prayed to punish the named accused as per law.

The matter was listed before the Court of Metropolitan Magistrate, Patiala House Courts, New Delhi wherein the Court has directed the complainant to file certified copies of the judicial record as relied upon and FIR lodged on the complaint of the accused, before the next date of hearing.

My acting passion brought me to Bollywood – Alisa Khan...

Alisa Khan, the great granddaughter of Ghaziabad city founder Ghaziuddin, is very famous in Bollywood these days as an actress as well as an astrologer.  Apart from Bollywood, Alisa Khan has also acted in 12 music videos in addition to many films of South. She is also going to appear in a webseries soon.  She says that nowadays I am busy with my professional and personal life and nowadays I am spending quality time with my daughter Dua.

Alisa  has recently arrived from Thailand as a jury for Enigma Mr. and Mrs. International.  Apart from this, she has attended many events as a judge.  Recently she was honored during the Mentor and Muscat Golden Academy Awards held in Noida.  Where Tomar Dadis was also present as the chief guest.  Let me tell you that the movie “Sand ki Aankh” made above in Tomar Dadis was released in which Taapsee Pannu and Bhumi Pendekar played the main characters.

      

Alisa made her Bollywood debut as an actress in the Hindi film “My Husband Wife”.  She has also worked with Emraan Hashmi in the film “Aaina” which will be released soon.  Alyssa told that her family did not want her to step into Bollywood, but her passion for acting brought her to this point.  It is not considered fair for girls to come to films from the family that Alisa belongs to, but she came to Mumbai after fighting her family and has managed to make her mark on her own today.

मेरे एक्टिंग के जुनून ने मुझे बॉलीवुड में लाया : अलिसा खान

गाजियाबाद शहर  के संस्थापक  गाज़ीउद्दीन की परपोती अलिसा खान इन दिनों बॉलीवुड में बतौर अभिनेत्री के साथ साथ एस्ट्रोलॉजर के रूप में भी काफी फेमस है। बॉलीवुड के अलावा अलिसा खान साउथ की भी कई फिल्मों के अलावा 12 म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं ।जल्द ही वह एक वेबसिरिज मे भी नजर आने वाली हैं। वह कहती है कि आजकल मैं अपने प्रोफेसनल और पर्सनल लाइफ में व्यस्त हूँ और आजकल अपनी बेटी दुआ के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हूँ ।

अलिसा हाल  ही  में एनिग्मा मिस्टर एंड मिसेस इंटरनेशनल के लिए बतौर जूरी थाईलैंड से जाकर आयी है। इसके अलावा वह कई इवेंट में बतौर जज शिरकत कर चुकी हैं। पिछले दिनों उन्हें नोयडा में आयोजित मेंटर एंड मस्कट गोल्डन अकैडमी अवार्ड के दौरान सम्मानित किया गया। जहाँ पर तोमर दादिया भी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थी ।  बतादें कि तोमर दादियों में ऊपर बनी फिल्म “सांड की आंख ” पिछले दिनों प्रदर्शित हुई जिसमें तापसी पन्नू और भूमि पेंडेकर ने मुख्य किरदार निभाया था। अलिसा ने बॉलीवुड में बतौर अभिनेत्री हिंदी फ़िल्म ” माय हसबैंड वाइफ” से डेब्यू किया था । इमरान हाशमी के साथ वह फ़िल्म ” आईना” में भी काम कर चुकी हैं जो जल्द ही रिलीज होगी । अलिसा ने बताया कि उनके परिवार वाले नही चाहते थे कि वह बॉलीवुड में कदम रखे , लेकिन एक्टिंग के प्रति उनके जनून ने उन्हें यहां तक खींच के लाया । अलिसा जिस शाही परिवार से ताल्लुक रखती है ऐसे परिवार से लड़कियों का फिल्मो में आना ठीक नही माना जाता है ,लेकिन वह अपने परिवार से जंग लड़कर मुम्बई आयी और अपने बलबूते पर आज अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुई है