nav-left cat-right
cat-right

STUDIO 3 ART GALLERY PRESENTS DIVINE INTERVENTION – Soulful Narratives By G. Subramanian And P Gnana...

Date – 13th January 2020 Monday till 19th January 2020 Sunday

Time- 5:00 pm onwards

Venue- Jehangir Art Gallery, Gallery 4 – 161B, Mahatma Gandhi Road, Kala Ghoda, Fort, Mumbai

For all the avid art lovers in Mumbai “Divine Intervention” is an art Exhibition that will let you have a rare access of series of artworks by internationally acclaimed artists — Subramanian Gopalsamy and Gnanadickam Ponnusamy

13th January, 2020 in Mumbai- Great art has always been more concerned with perception or vision than the accuracy of depiction-breaking new grounds in some way, influencing, inspiring and setting new standards. With an extremely powerful impression of an individualistic mind and style which are embodied deeply in these greatly talented and eclectic artists- Subramanian Gopalsamy and Gnanadickam Ponnusamy will  use the power of the visual image to ignite imaginations, evoke emotions and capture universal cultural truths and aspirations.

The alluring simple yet soulful divine collection  ‘DIVINE INTERVENTION’   by effervescent creators’ will take you on a spectacular visual journey that cherishes devotion to the sublime.

Subramanian art is characterised by bursts of joyous colour and richly detailed yet essentially simple figures inspired by children’s perception and Impressionist masters. P. Gnana’s signature style favours elongated forms.

About Subramanian Gopalsamy – It is believed that with loss that a new life begins. As young artists in the city G. Subramanian was carving a niche for himself as a decorative painter, when his only daughter was diagnosed with cancer. Her passing away shattered all possibilities and his life came to a standstill. He went on a spiritual journey in search of answers, yet his life seemed blurry. His reverie was broken when he won a gold medal in art competition , which  led him to take art classes for children. He visited the Sistine chapel in Italy , and while facing the Michelangelo’s  masterpiece , he found his path and a whole new meaning to his life.

Subramanian Gopalsamy said ‘I started working on images of god, goddesses, parrots, flowers like the lotus  and the smiling face of my daughter always find a place in my art. These subjects come naturally to me. The mythological images like Buddha, Ganesha, Krishna and Saraswati come from my childhood memories growing up in coastal village listening to mythological stories narrated by the elders. My daughter loved birds and the parrot was her favourite, so all my paintings will depict one.  The inspiration and spark behind my art is the smile of my daughter. For me texture is very important and it helps me connect with the viewers. I want looking at my art to not only understand the emotion behind it but to also feel it”

Born in 1952 in Tamil Nadu G. Subramanian’s work is inspired by innocence and divine beauty in a child’s face and the power of Indian mythology. He graduated in fine arts from the government college of arts and craft in Chennai. His works are a part of lalit kala academy in New Delhi. South side gallery, Edinburg, UK and The World Bank in Chennai. His multi layered collages reinterpret the printed images and texts from popular magazines and abstract background highlighting the complex imagery.  He makes use of his experience as graphic designer in the play with images

About Gnanadickam Ponnusamy- P. Gnana paints, sculpts and creates conceptual installations, as one of Singapore’s leading artists. Indeed, he has obtained a highly-captivated audience in the Lion City and internationally, for the aesthetic and conceptual niche that he has created for himself within the ever-competitive dynamics and economics of urban art-making. This, he continues to achieve, by constantly counter-challenging or taming the forces that urge him to dispel his obsessive fascination towards the cow, a recurring symbol in his art since the last 9 years of his 25-year career as an artist.

It is a fact that exemplary paintings by Gnana are also in the collections of the former President of the Republic of Singapore, of the Singapore Art Museum of the National Heritage Board and of the current Ambassador of India to the United Arab Emirates.

Gnana is a recipient of the LASALLE Scholarship of the LASALLE College of the Arts(Singapore), from where he received his formal training in the art of painting. He was granted the honour of being selected (in 2005) to undertake a project commissioned by Singapore’s Ascendas to create fourteen large-scaled paintings within an abstract expressionistic motivation for the International Tech park in Chennai (India). In 2013, one of Gnana’s monumental larger-than-life sculptures under the Incarnation series(made from recycled/ found materials) was acquired by the National Parks board(Singapore) to display at the Fort Canning Park Singapore.

Gnana is also an active member of the Sculpture Society (Singapore) and the Singapore Art Society. In addition, his painting have been successfully auctioned by the Masterpiece auction House. Gnana made his debut in New York in 2011 and he continues to present his work via prestigious exhibitions in Singapore like Art Stage and Dubai at the world Art Dubai, and Malaysia at the Art Expo Malaysia including selected.

Sabne Bana Di Jodi Trailer Launch

सबने बन दी जोड़ी  ट्रेलर लॉन्च

अर्जुन मन्हास, नेहा लाहोत्रा, तारिक इम्तियाज, सनम ज़ीया

आर जे फिल्मस प्रोडक्शन

साबीर समर शाह

शाहिद काज़मी

बॉलीवुड में मूवी के टाइटल को बहुत अलग रखने का चलन चल रहा है।  “सबने बन दी जोड़ी” – एक हॉरर कॉमेडी पारिवारिक  मनोरंजक इसी तरह की फ़िल्म है जो जल्द ही रिलीज होने वाली है।  फिल्म का ट्रेलर आज मुंबई के सहारा स्टार होटल में लॉन्च किया गया, जहाँ फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू मौजूद था।

आरजे फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत, फिल्म का निर्देशन शाहिद काज़मी ने किया है, जिसका निर्माण साबीर समर शाह द्वारा किया गया है और श्रीमती हेमलता पंत और विकास अरुण पंत द्वारा सह-निर्मित है एवं विकास अरुण पंत इसके क्रिएटिव निर्देशक भी है।

इस फिल्म में अर्जुन मन्हास, नेहा लाहोत्रा, तारिक इम्तियाज और सनम ज़ीया मुख्य भूमिका मे नज़र आएंगे। इसके अलावा  महान अभिनेता असरानी जी, टीवी बिगविग शगुफ्ता अली, मीर सरवर, हुसैन खान, रानी भान, मोना मन्हास, विजय मल्ला और सपना सोनी सहयोगी किरदार में अभिनय कर रहे है।

असरानी जी  पहली बार हॉरर कॉमेडी कर रहे हैं, वे भूतों के सरदार की भूमिका निभा रहे हैं।  बजरंगी भाईजान और केसरी जैसी फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मीर सरवर ने इस फिल्म में एक सरदार की भूमिका निभाई है।

 

जम्मू, दिल्ली और करनाल के खूबसूरत स्थानों में फिल्माई गई, कहानी दो दिल्ली स्थित पंजाबी परिवारो के बीच होने वाली एक शादी की है,जहां लड़की लड़के से शादी करने में रुचि दिखाती है जो  उसके बचपन का प्रेमी है, लेकिन  लड़का उससे शादी करने के लिए तैयार नहीं है। वह उसे प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोड़ती है लेकिन उसकी पहले से ही एक प्रेमिका है।  दोनों परिवार किसी तरह लड़के को समझाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।  यहां तक ​​कि उसका बचपन का दोस्त जो वेडिंग प्लानर है वह चाहता है कि यह शादी इसलिए हो ताकि वह शादी की योजना में अपनी प्रेमिका सह साथी के साथ अपने संबंधों को बेहतर बना सके।
  

इस अराजकता में और अधिक ट्विस्ट और बदलाव लाने के लिए, पैतृक शादी का घर भूत के साथ प्रेतवाधित है, जो बिल्कुल परिवार के सदस्यों जैसे है।अब यह देखना दिलचस्प होगा कि परिवार भूतों से कैसे निपटते हैं और शादी करते हैं।  यह शायद पहली बार होगा जब फिल्म के सभी कलाकार दोहरी भूमिका कर रहे हैं।

अन्य कलाकारों में निदा खान, उदै भट, साबीर समर शाह, कसीम मिर्जा, किरण वर्मा, दानिश अली, गुलिशा, साहिल, राहुल देव, सज्जाद खाकी शामिल हैं।

फिल्म का संगीत तुहिन विश्वास और मुक्कू ने दिया है और गायक हैं राजा हसन, कुमार शर्मा, मुक्कू और पूजा गिरी।  फिल्म के डीओपी राहुल सिंगला हैं

दिनेश गुर्जर प्रोडक्शन मैनेजर और असिस्टेंट डायरेक्टर हैं

 

फिल्म पीवीआर के माध्यम से 31 जनवरी 2020 को रिलीज होने वाली है।

Rajveer Singh Is Bringing Many Films Like Hindi Film Gangs of Bihar in 2020...

2020 में हिंदी फिल्म गैंग्स ऑफ बिहार जैसी कई फिल्में लेकर आ रहे हैं राजवीर सिंह

रियलिस्टिक सिनेमा के हीरो बन गए हैं राजवीर सिंह

कहा जाता है अगर नियत साफ हो और कुछ कर जाने का जज्बा हो तो मंज़िल एक दिन मिल ही जाती है। पंजाब के  भटिंडा के रहने वाले राजवीर सिंह ने बड़ी मुश्किलों भरा सफर तय करके बॉलीवुड में अपनी एक पहचान बनाई है। सनोज मिश्रा के निर्देशन में बनी फिल्म “राम की जन्मभूमि”से अपना कैरियर शुरू करने वाले एक्टर राजवीर सिंह आज एक व्यस्त कलाकार हैं जो ना केवल कुछ बॉलीवुड फिल्में बतौर लीड कर रहे हैं बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी काम कर रहे हैं।

उनकी आने वाली फिल्मों में काशी टू कश्मीर, गैंग्स ऑफ बिहार और नुशरत जहां जैसे प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।

राजवीर सिंह के संघर्ष की कहानी भी किसी फिल्मी कहानी जैसी प्रतीत होती है। पंजाब भटिंडा के एक बेहद मध्यम वर्गीय परिवार के रहने वाले राजवीर की मम्मी एक हाउस वाइफ और सिलाई का काम करती थीं जबकि पिता जी कंस्ट्रक्शन लाइन में हैं। बचपन से ही फिल्मों का शौक रखने वाले राजवीर फिल्मों के सीन दोस्तों के सामने एक्ट करते थे। पहली फिल्म जो थियेटर में उन्होंने देखी वह अमिताभ बच्चन की मर्द थी। उसी दौरान उन्होंने शहंशाह देखी और उसके डायलॉग खूब याद करते थे। शुरू में मुंबई आकर उनमें बहुत शर्म, झिझक थी। कॉस्टयूम डिपार्टमेंट में उन्होंने असिस्टेंट के रूप में काम शुरू किया।बीच में फैमिली इशू की वजह से वह भटिंडा लौट गए और वर्षों भटिंडा में रह गए। 2016 में वह बुरी तरह बीमार पड़ गए और लगभग एक साल बेड पे पड़े इलाज करवाते रहे, उसी दौरान उन्हें एहसास हुआ कि एक्टिंग फील्ड में ही उन्हें अपना कैरियर बनाना है। और फिर सपना पूरा हुआ, सनोज मिश्रा की फिल्म राम की जन्मभूमि उनकी पहली रिलीज़ फिल्म थी।

  

उन्होंने सनोज मिश्रा की अपकमिंग फिल्म काशी टू कश्मीर की शूटिंग पूरी कर ली हैं जिसमें वह एक बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

वह कहते हैं “इस फिल्म में मेरा रोल ग्रे शेड्स लिए हुए है और मैंने इसी लिए ऐसा रोल स्वीकार किया ताकि मै अपनी एक्टिंग की काबलियत दिखा सकूं। लखनउ की रियल लोकेशन्स पे शूट करना मेरे लिए एक यादगार अनुभव रहा।” राजवीर सिंह इस फिल्म में ताज मोहम्मद का रोल अदा कर रहे हैं जबकि इस फिल्म में गोविंद नामदेव, ज़ाकिर हुसैन जैसे एक्टर्स भी हैं।

इसके अलावा उनकी तीसरी फिल्म आ रही है नुशरत जहां”। गुजरात में हुए इशरत जहां के एनकाउंटर की कहानी है यह फिल्म। जिस एसिपी ने एनकाउंटर किया था वही किरदार राजवीर प्ले कर रहै हैं। किस सिचुएशन में यह एनकाउंटर हुआ इस मूवी में वह दिखाया गया है।

कुमार नीरज द्वरा निर्देशिक फिल्म गैंग्स ऑफ बिहार में वह चुन्नू ठाकुर का अहम रोल निभा रहे हैं। वह क्रिमिनल भी है, निगेटिव रोल भी है पर उसके अंदर कुछ अच्छाइयां भी हैं।

पॉज़िटिव और निगेटिव किरदारों को निभाने के बारे में वह कहते हैं “हीरो या विलेन की कैटगरी में लोग एक्टर्स को डालते हैं मगर दरअसल वह एक कलाकार होता है जो एक किरदार निभा रहा होता है। मै इंपॉर्टेंट किरदार प्ले करना चाहता हूं।”

राजवीर सिंह ने दो शॉर्ट फिल्म बुक वार्म  निदेशक विनय सैंडलिया ओर द परफेक्ट स्माइल जिसका निर्देशिका बंदिता बोहरा है, उसमेभी काम किया है जो एक थ्रिलर है। हमेशा कुछ नया और डिफरेंट करने की कोशिश करने वाले राजवीर खुद को दोहराना नहीं चाहते।

गोविंद नामदेव, मुकेश तिवारी जैसे एक्टर्स के साथ काम करके उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है। फिल्मों को वह सिर्फ काम नहीं बल्कि अपना पैशन मानते हैं। राजकुमार हिरानी, संजय लीला भंसाली, अनुराग कश्यप, मेघना गुलज़ार जैसे निर्देशक उन्हें बेहद प्रभावित करते हैं।

“ज़िन्दगी में स्ट्रगल कभी ख़तम नहीं होता.” वह ऐसा मानते हैं।

राजवीर सिंह कड़ी मेहनत को ही कामयाबी का मंत्र मानते हैं,वह कहते हैं “मां बाप से अपील करूंगा कि आपके बच्चे जो बनना चाहते हैं उसका सपोर्ट करें, बच्चो से कहना चाहूंगा कि वे मां बाप को कभी धोखा ना दें, उनकी उम्मीदों को ना तोड़ें।”

नए वर्ष में उनके कई प्रोजेक्ट्स रिलीज़ होने वाले हैं।

Sandip Soparrkar appointed as board of director for International Business School Washington- IBSW...

The new year begins with a bang for renowned dancer choreographer Dr. Sandip Soparrkar as he has a new feather in his cap. The International Business School of Washington (IBSW) has appointed Dr. Soparrkar as a new Panel Member in board of Directors. Working to promote young and upcoming artists for almost 20 years, Sandip is instrumental in bringing the classic Latin and Ballroom dances and other world dances to Indian shores. He has also been conducting workshops and giving speeches about the importance of art and dance in one’s life all over the world.

On his new appointment Dr. Sandip Soparrkar said, “I am honoured that IBSW has offered me this post, I am thankful to Mr Vinay Lamba and the committee of IBSW for choosing me for this prestigious international position.”

Talking about having Dr. Sandip Soparrkar on it’s panel as board of director Mr Vinay Lamba, President IBSW said, “We at International Business School of Washington welcome Dr Soparrkar as the new board member,  we know that his vast experience and involvement in the national and international communities would be a great asset to our organization.”

Mr Lamba further added, “Dr Soparrkar brings additional knowledge, talent, experience and perspectives to the board, he along with other board members will play very significant role in providing guidance by contributing to the school’s culture, strategic focus, effectiveness and vision, as well as serving as a global ambassador. “

As the new board of director Dr Soparrkar joins the list of other  global leaders in business and industry such as; Mr. Olivier de Lagarde, President, CDP, Mr. Guillaume Finck, CEO, ETC,

Ms. Aline Destaillats, President, KEYCE,

Ms. Elise Perriot, Manager, CDP,  Mr. Sebastien Duchanaud, Director, ECEMA and Mr. Alban Miconnet, CEO, Digital University.

International Business School of Washington is committed to excellence in its international education program. They offer degree programs in Business Administration, International Marketing, Information Technology, Global MBA, Culinary Arts, Fashion Design, Tourism & Hospitality and English. International Business School of Washington in partner with Collège de Paris has striven to promote French excellence through training. To do this, they bring together recognized institutions of higher learning – the oldest dates back to 1949. They share three fundamental values: openness to international markets, teaching excellence, individual attention for each student. Their programs has been specifically designed to host international students and to enable those of different countries as part of their training in another country. At the heart of the international system: an excellent French language school; a network of representative offices and university partners

Sandip’s style of choreography can been seen in many Hollywood films like Jackie Chan film The Myth and Rob Marshall film Nine and many Bollywood films such as Zubaidaa, Kites and Saat Khoon Maaf, Mangal Pandey and many more. He has also taught dance to many International icons like Madonna, Britney Spears, Shakira and Beyonce Knowles.

Trailer Launch Of Sabeer Samar Shah’s Horror Comedy Film Sabne Bana Di Jodi...

निर्माता साबीर समर शाह की हॉरर कॉमेडी फिल्म “सबने बना दी जोड़ी” का ट्रेलर लॉन्च

असरानी दिखेंगे भूतों के सरदार के रोल में
बॉलीवुड में आजकल फिल्मों के टाइटल भी अलग से रखने का ट्रेंड चल पड़ा है। शाहिद काज़मी द्वारा निर्देशित जल्द ही एक फिल्म रिलीज़ होने वाली है जिसका नाम है “सबने बना दी जोड़ी”। पिछले दिनों सहारा स्टार होटल मुम्बई में भव्य ढंग से फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया जहां फिल्म के निर्माता निर्देशक के साथ साथ सभी कलाकार भी मौजूद थे।
आरजे फिल्मस प्रोडकशन प्रस्तुत इस फिल्म के निर्देशक शाहिद काजमी, निर्माता साबीर समर शाह और को प्रोड्युसर हेम लता पंत एवं विकास अरुण पंत हैं।
फिल्म के कलाकारों में असरानी जी, शगुफ्ता अली, मीर सरवर और हुसैन खान सहित अर्जुन मन्हास, नेहा लाहोत्रा, तारिक इम्तियाज और निदा खान शामिल हैं। फिल्म के निर्माता साबिर समर शाह ने भी इस फिल्म में एक बेहद अहम किरदार निभाया है। वह असरानी जी, शगुफ्ता अली, मीर सरवर जैसे कलाकारों के साथ काम करके बेहद उत्साहित हैं।
फिल्म के गायक राजा हसन, कुमार शर्मा और पूजा गिरि हैं जबकि
तुहिन बिस्वास, उदय भट, दानिश अली और
किरन वर्मा ने फिल्म का संगीत दिया है।
आपको बता दें कि इस फिल्म के को प्रोड्युसर विकास अरुण पंत इस मूवी के क्रिएटिव डायरेक्टर भी हैं और वह पिछले कई वर्षों से कई टीवी शोज के क्रिएटिव डायरेक्टर रहे हैं।
यह फिल्म 31 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। R.J Films Production manager दिनेश गुर्जर

इस हॉरर कॉमेडी फिल्म की कहानी यह है कि एक अरेंज्ड मैरिज के लिए जब सारे लोग अपने पुश्तैनी घर जाते हैं तो पता चलता है कि वो घर हॉन्टेड हो गया है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब पता चलता है कि हर इंसान की शक्ल का ही भूत है। देखा जाए तो यह शायद पहली बार होगा कि एक फिल्म के सभी कलाकार डबल रोल कर रहे हैं। असरानी जी शायद पहली बार हॉरर कॉमेडी कर रहे हैं, वह भूतों के सरदार का रोल प्ले कर रहे हैं।
बजरंगी भाईजान और केसरी जैसी फिल्मों में अहम रोल निभाने वाले मीर सरवर ने इस मूवी में एक सरदार का रोल प्ले किया है।