nav-left cat-right
cat-right

Hindi Film Khunnas To Be Screened In Cinemas From 17th January 2020...

17 जनवरी को आप के नज़दीकी सिनेमाघरों मेंप्रदर्शित होगी हिंदी फिल्म “खुन्नस” ।

आर्यन सिने एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी हिन्दी रोमांटिक थ्रिलर फिल्म “खुन्नस” पायनियर इंटरप्राइजेज और 2 वी  फिल्मस के द्वारा 17 जनवरी 2020 को मुम्बई गुजरात , कर्नाटक में प्रदर्शित हिगी । फ़िल्म वितरक ने बताया की फ़िल्म बहुत अच्छी बनी है निर्देशक बहुत सराहनीये काम किये है।जिसे दर्शक बहुत पसंद करेंगे । फ़िल्म के टिकट बुक माई शो पर भी असानी से मिल जायेगा। फ़िल्म के गाने बहुत लोकप्रिये है।प्रिया कुमारी द्वारा निर्मित इस मनोरंजक फिल्म के लेखक निर्देशक मुकेश राज सिंह हैं। विक्रमजीत रांझा, अनिल शर्मा व अमय नारे का संगीत है और गीतकार कैवल्य शाह ,मुन्नी लाल राम व  बाबूलाल हैं। एक्शन प्रिंस, सम्पादन आद्या यादव, पाश्र्व संगीत -सौरभ  गौरव, नृत्य निर्देशन संजय चौधरी तथा छायांकन राहुल सक्सेना का है। राम कुँवर चौहान, शरद शरगार , सह – निर्माता हैं तो विद्या विवेक प्रोडक्शन हेड हैं। फिल्म के नायक नरेश कुमार की यह पहली फिल्म है और उनकी नायिका हैं मेघा सक्सेना। अन्य प्रमुख कलाकार हैं — देवा महतो, स्वाति शर्मा, अमरेंद्र विद्यार्थी, तालिम साहा, संतोष रॉय, राम कुमार, कुमार सत्यन, पलक खान, महेन्द्र पांडेय, मधुश्री, राधिका, रेखा सरकार, आरसी श्रीवास्तव, शैलेन्द्र राय, विनोद कुमार, उज्ज्वल सिंह राजपूत, इमरान, राज आर्यन, यश आर्यन, आइटम गर्ल इंद्राणी तालुकदार और स्वयं निर्देशक मुकेश राज सिंह।

“खुन्नस” नये साल के आरंभ में प्रदर्शित की जायेगी।जबकि फ़िल्म की प्रचार प्रसार पब्लिश मीडिया टीम कर रही है

Bhojpuri Film Sarfarosh Shooting Completed

भोजपुरी फिल्म ‘सरफ़रोश’ की शूटिंग  कम्पलीट।

भोजपुरी में भी अब लीक से हटकर फिल्में बनने लगी हैं वरना इस भाषा की अधिकतर फिल्मों में वही एक्शन, मारपीट, दस 12 गाने, बोल्ड दृश्य देखने को मिलते हैं मगर बिहार के रहने वाली महिला निर्माता शुभा सिंह मुबारकबाद की हकदार  हैं जिन्होंने भोजपुरी में देशभक्ति के जज्बे से भरी फिल्म “सरफरोश” बनाने की हिम्मत जुटाई है उन्होंने इस फिल्म को देश के लिए समर्पित किया है.

इस भोजपुरी फिल्म की शूटिंग सोनभद्र उत्तर प्रदेश में  शूटिंग कम्पलीट की गई । आयुषी सिने एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फिल्म की निर्माता शुभा सिंह, निर्देशक मंजुल ठाकुर, लेखक अरविंद तिवारी हैं जबकि इस फिल्म में रितेश पाण्डेय, प्रवेश लाल यादव यामिनी सिंह ,दीपक भाटिया,नीरज शर्मा ,आयुषी सिंह,सोनू पांडेय,पंकज मेहताब,संगीत सिंह इत्यादि। नजर आयेंगे.  फिल्म का संगीत ओम झा ने दिया है.वंही गीतकार कवि प्यारे लाल  ,सुमित सिंह चंद्रवंशी,इत्यादि  है।

सरफरोश फिल्म के नाम से ही पता चलता है कि इस फिल्म में देश और देशभक्ति की बातें होंगी. निर्देशक मंजुल ठाकुर के अनुसार इस फिल्म में बेहद खतरनाक स्टंट है. भोजपुरी फिल्म की ऑडियंस के लिए यह फिल्म एक अलग अनुभव होगा. फिल्म की निर्माता शुभा सिंह का कहना है कि इस फिल्म का म्यूज़िक भी इसका प्लस पॉइंट होगा जिसमे देश भक्ति  गाने सुनने और देखने को मिलेंगे. ।

‘सरफ़रोश’ शब्द सुनते ही आपके दिल में सरफरोशी की तमन्ना जाग जाएगी और देश के लिए कुछ करने की भावना पैदा होती है. इसलिए इस फिल्म को लेकर भोजपुरिया दर्शकों में अभी से उत्सुकता जगी हुई है। फिल्म की पूरी टीम इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित है।जबकि फ़िल्म की प्रचार प्रसार पब्लिश मीडिया एजेंसी के टीम कर रही है।

Gandi Baat Season 4 Fame Actress Avantika Mishra Thanks To Ekta Kapoor...

Get ready to see Avantika Mishra’s different looks in 2020

In Bollywood, there are problems in making the identity for the out siiders, but it is said that if the intention is clear, through the hard work destination can be achieved. Actress model and dancer Avantika Mishra also had trouble getting work initially, but on the basis of her talent, she has finally made a place in the industry. Millions of viewers know Avantika Mishra through Ekta Kapoor’s, Alt Balaji’s show Gandi Baat. For this, Avantika is thankful to Ekta Kapoor that she got an opportunity to work in a web series like this.

Let me tell you that Avantika has been in Mumbai since 2015 and has worked in films and many shows. She has acted in several films such as “Auto Romance in Mumbai”, “One Night Out” and “English Ki Taen Taen Fish”. She has done theater from JNU and has ten years of experience working in plays. Avantika has also done many music videos and cover songs.

“I faced some problems when I came to Mumbai, because I feel that the experience of the theater and the experience of the industry is a little different. Whatever happens in the theater is in front of the audience, whereas the work in the industry is different. It all happens in front of the camera. Initially you are not used to it, then slowly you get used to it, you start working.I would like to say that Mumbai is very safe city.” Says Avantika.

  

Avantika Mishra is busy with many new projects in the new year and is ready to show her fans her different look, so be ready to see some different shades of avantika in 2020.

7 Hot Models Shot By Fashion Photographers Karan Henry And Shiraz Henry...

HOTFLIX 2020 CALENDAR PRESENTED BY

JUST NOW STORES

POWERED BY SWEAR & FRENZFAV

ORGANISED BY HDS (HENRYS DESIGN STUDIO)

PRESENTER  YASHU YADAV , AKASH YADAV & GAGANDEEP

FEATURING : ANKITA DAVE , ESMI LAURENT , KASTURI ROUT , ADITI KOHLI , RUBY AHMED , POOJA JOSEPH , ASHIBO CHISHI SWU

TEAM :

PHOTOGRAPHY – KARAN HENRY & SHIRAZ HENRY

ASSISTED BY  –  AKASH YADAV

VIDEOGRAPHY –  DEEPANKAR RATNA SHAKYA

EDITOR   –  PAVITRA RATNA SHAKYA

DESIGNER –  REBECCA CHANGKIJA SEMA

COSTUMES  –  SURESH SAROJ

MAKEUP  – NAZMA SHAIKH

HAIR STYLIST – SAKINA LIGHTWALA

CASTING  PARTNER – GLOBAL ARTIST MANAGERS  ( QUERESH SONGERWALA )

RICHMOKA ( LOKESH SINGH)

CALENDAR DESIGNING  – HDS  ( HENRYS DESIGN STUDIO)

STUDIO PARTNER – V4VENUS ENTERPRISES PVT.LTD.

DESIGNING PARTNER – AMIT KUWAMAT

PRODUCTION HEAD  –  SUBHASH PRAJAPATI

P.R.O.  – ARUN SINGH

Ruby Arora Bags Title of Mrs Humanity in Guangzhou China...

Ruby Arora, representing Mrs North West Asia 2019 from Mumbai won the prestigious title of Mrs. Humanity at the Mrs Universe pageant held recently in Guangzhou, China on 30 th December 2019.

      

She won this title amongst the 90 contestants participating from all over the world.