nav-left cat-right
cat-right

An Acid Attack Case – Music & Trailer Launched...

An Acid Attack Case – Music & Trailer Launch at Hotel Sahara Star, Mumbai. It was a grand launch of the Hindi feature film ‘An Acid Attack Case’ under the banner of GOLDEN GATE PRODUCTIONS PVT LTD & DON CINEMA* at Sahara Star, Mumbai.

Hindustani Bhau from BiggBoss-13, Mehmood Ali, Singer Aaman Trikha with all other guest appreciated the trailer of the film and share their real life experiences. Our special appearance at the launch were Hindustani Bhau, Singer Aaman Trikha, Indranee Talukder, Sameer Mark.

The film is based on a true story. The director & producer of the film Rahul Rai Gupta is a International Detective by profession and has solved an acid attack case in reality and that’s why decided to show the reality to the people by making a film on it. The film is directed & produced by Rahul Rai Gupta, Co-Directed  by Suhail Qureshi, Written by Bhashna Gupta and Edited by Muskan.

  

Starring Kritn Ajitesh, Indranee Talukder, Diksha Jha, Rohtash Nain, Omi Pandit, Beena Choudhary, Mahesh Gahlot and Manoj Bakshi.

Owner of Don Cinema’s Mehmood Ali said, “first time in the Indian History, an online movie theatre has been introduced named ‘Don Cinema’, all new movies gets released on the online movie theatre on app.

The film is releasing on 28th February,2020

IAWA Super Model 2020 A event with a cause by Daljeet Kaur...

IAWA super model 2020 a show with a cause to create awareness against Acid attack and help Victims to motivate  and provide them financial aids for their treatment. Out of 300 entries top 25 were choosen. Iawa president Daljeet Kaur Mrs Universe, a social activist and an actress, groomed these contestants to enter in the field of  Acting. The show started with Chief guest Dr Ashok Gupta who treats acid victims, on the ramp acid victims walked with male models.  The show was judged by Pankaj Raina, Vije Bhatia, Archana Sharma. Guest of Honours Paramjeet Singh Pamma president of National Akali Dal Delhi, Jeetendra Bhardwaj, and Mukesh Agrohari, Amar producer of Amarcine Production’s also Curator of IAWA events with lots of actors from Bollywood, who supported the cause. Gifts sponsord by JOVEES Male costumes supported by ABHIVANI and female costumes by Neeru jain,Manoj and Da Picani jewellery by Dhanshree.

Winner of Super Model 2020 from Male was Kush Gupta – LUCKNOW

1st runner up PRATIK SHARMA– MUMBAI

2nd Runner up HARJOT SINGH – JAMMU

Girls

Winner of Super Model 2020, was Dipti Pattnaik from Odisha.

1st runner up

Meenakshi Gupta

2nd Runner up Jessica Laishram.

Social Icon of Super Model Kush Gupta and Joya.

               

आईवा सुपर मॉडल २०२०”, का शानदार समारोह दिलजीत कौर द्वारा सम्पन्न।

“आईवा सुपर मॉडल २०२०” एक शो एसिड अटैक की शिकार की मदद की उद्देश्य से, पिछले दिनों अन्धेरी पश्चिम में सम्पन्न हुआ। ३०० प्रतियोगियों में से काफी मुश्किलों के बाद चुने गए, आईवा कि प्रेजिडेंट एक्ट्रेस दलजीत कौर (मिसेज़ यूनिवर्स), जो कि सोशल एक्टिविस्ट भी हैं, उनके प्रयासों से संभव हुआ। लड़को में कुश गुप्ता (लखनऊ) विजेता बना व लड़कियों में दीप्ति पटनायक (उड़ीसा) विजेता बनी। प्रथम रनर अप क्रमशः प्रतीक शर्मा (मुम्बई) व मीनाक्षी गुप्ता, द्वितीय स्थान पर हरजोत सिंह (जम्मु) व जेसिका लैशराम रही। कुश गुप्ता व जोया सोशल आइकॉन भी बने। “आईवा सुपर मॉडल २०२०” के ब्रांड एम्बेसडर आरती गुप्ता थी।

जज के रूप में पंकज रैना, वीजे भाटिया एव अर्चना शर्मा थी। गेस्ट ऑफ ऑनर परमजीत सिंह पम्मा (नेशनल अकाली दल दिल्ली के प्रेजिडेंट), जीतेन्द्र भारद्वाज, मुकेश अग्रोहरी, अमरसिने प्रोडक्शन के अमर जो आईवा के शो के क्यूरेटर भी हैं व कई अन्य कलाकार थे।

AACCI honors Vinod Yadav with Fashion Vista Glamor and Style Award...

एएसीसीआई ने फैशन विस्टा ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्ड देकर विनोद यादव का किया सम्मान

एशियाई-अफ्रीकी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एएसीसीआई) ने नई दिल्ली में अपने प्रमुख शिखर सम्मेलन- द्वितीय एशियन अफ्रीकन लीडरशिप फोरम का आयोजन किया।

उसी अवसर पर फ़िल्म अभिनेता विनोद यादव को ए ए सी सी आई ने फैशन विस्टा ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्ड देकर सम्मानित किया। आपको बता दें कि विनोद यादव ने हालिया प्रदर्शित भोजपुरी फ़िल्म ‘गुंडा’ में अभिनय किया है। इस फ़िल्म ने उत्तरभारत सफलता हासिल की थी। आने वाले समय में विनोद बॉलीवुड की कई फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगे।

समारोह में उपस्थित विशिष्ट हस्तियों में एच ई जॉर्ज मकोंडीवा, एच ई ग्रेस अकेलो, उच्चायुक्त युगांडा के साथ नाइजीरियाई उच्चायुक्त एच ई मेजर, भारत में बांग्लादेश उच्चायोग के काउंसलर एम. शफीउल आलम भी वक्ताओं और उपस्थित लोगों में शामिल थे।

प्रख्यात गणमान्य व्यक्तियों ने ’नई विश्व व्यवस्था’ में एशिया और अफ्रीका की महत्वपूर्ण भूमिका का संकेत दिया और अफ्रीका में व्यापार और निवेश के जीवंत अवसरों के बारे में बात की। उन्होंने अफ्रीका में विकासशील बुनियादी ढांचे और प्राकृतिक संसाधनों की प्रचुरता पर भी जोर दिया। एएसीसीआई के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. जीडी सिंह ने कहा, एशिया और अफ्रीका के बीच हर तरह के व्यापारिक अवसरों में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है और एएसीसीआई विभिन्न प्लेटफार्मों की पेशकश कर रहा है जो व्यापार और निवेश के अवसर प्रदान करते हैं।

    

इस मौके पर एएसीसीआई के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. जीडी सिंह ने सिद्धि और विकास उन्मुख नेटवर्क के बारे में विस्तार से बताया जो एएसीसीआई द्वारा विकसित परियोजनाओं, खासकर सार्वजनिक-निजी भागीदारी और विशेष रूप से एक से अधिक एएसीसीआई के सदस्य देश को क्षेत्रीय परियोजनाओं के विकास में किया गया है।

समारोह में भारत रत्न भारत गोराडिया (यूएसए, भारतीय कला और संस्कृति के अंतर्राष्ट्रीय प्रवर्तक), शिबानी कश्यप (गायक), रवींद्र नारायण (अध्यक्ष, पीटीसी), डॉ. संदीप बंसल (मालिक पिटारा चैनल), देव जैसी प्रसिद्ध हस्तियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में अभिनेता विनोद यादव सहित सुरिंदर शिंदा (फोक सिंगर), रोशन प्रिंस (एक्टर/सिंगर), संध्या शेट्टी (सेलिब्रिटी स्पीकर), प्रीत कमल (एक्ट्रेस), गीत गंभीर (एक्ट्रेस), कुवर विर्क (सिंगर/रैपर) अमीक विर्क (फिल्म निर्माता), शब्बी (संगीत वीडियो निर्देशक), रागिनी टंडन (गायक), मनदीप सिंह छतवाल और कई लोगों को सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि फैशन विस्टा ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्ड्स, पंजाबी 2019 का उद्देश्य पंजाब फिल्म उद्योग है, जिसे पॉलीवुड के रूप में भी जाना जाता है, जो तेजी से विस्तारित और बेहद रचनात्मक फिल्म उद्योग है, जिसने कई फिल्मों का निर्माण किया है जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय पहचान और प्रसिद्धि मिली है।

The Bhojpuri film Lady Singham is inspired by real life’s heroine Lady Cop – Dilip Gulati...

मेरी बेटी श्रद्धा कपूर हैं लेडी सिंघम : शक्ति कपूर

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शक्ति कपूर ने अपनी बेटी श्रद्धा कपूर को अपने घर की लेडी सिंघम बताया है। इसके अलावा वे अपनी लाइफ में पत्‍नी शिवांगी कोल्‍हापुरे को भी लेडी सिंघम मानते हैं। क्‍योंकि उनका मानना है कि दोनों बुराई के खिलाफ अवाज उठाती हैं और अच्‍छाई के साथ खड़ी होती हैं। शक्ति कपूर ने ये बातें खुद कहीं, जब शनिवार को उनकी आने वाली भोजपुरी फिल्‍म ‘लेडी सिंघम’ का प्रीमियर शो मुंबई में हुआ।

इस दौरान उन्‍होंने फिल्‍म को लेकर कहा कि यूं तो मैं भोजपुरी फिल्‍मों में सिर्फ मेहमान भूमिका में होता था। लेकिन भोजपुरी फ़िल्म ‘लेडी सिंघम’ में लीड किरदार में हूं। फिल्‍म के निर्देशक दिलीप गुलाटी मेरे परम मित्र हैं। उनके कहने पर मैं इस फिल्‍म में आया। फिल्‍म वाकई बेहतरीन है। मुझे विश्‍वास है कि फिल्‍म का दूसरा पार्ट भी बनना चाहिए। शक्ति कपूर ने कहा कि यह फिल्‍म सबों को देखनी चाहिए। खासकर लड़कियां जब इस फिल्‍म को देखेंगी तो वो भी कहेंगे कि मुझे लेडी सिंघम बनना है।

शक्ति कपूर ने कहा कि आज देश में लड़कियां और महिलाएं जिस तरह से आगे बढ़ रही हैं, उसे देखकर मुझे अच्‍छा लगता है। उन्‍होंने फिल्‍म ‘लेडी सिंघम’ में सिंघम का किरदार निभा रही अभिनेत्री रानी चटर्जी की भी जमकर तारीफ की। कहा – रानी अच्‍छी डांसर और एक्‍टर हैं। वे बहुत पारिवारि‍क हैं। फिल्‍म के सेट पर तो उनकी माता जी हमें खाना भी खिलाती है। अपने किरदार को लेकर हंसते हुए कहा कि मेरा किरदार शरीफों वाला है, जिसे रानी चटर्जी कंट्रोल करती हैं। फिल्‍म सही मायने में जबरदस्‍त है। दर्शकों को मैं क‍हना चाहूंगा कि वे जरूर फिल्‍म ‘लेडी सिंघम’ देखें।

      

आपको बता दें कि विकास प्रोडक्‍शन प्रस्‍तुत भोजपुरी फ़िल्म ‘लेडी सिंघम’ के निर्माता सरला एस सरोगी व राहुल शर्मा और निर्देशक दिलीप गुलाटी हैं। फिल्‍म में शक्ति कपूर, रानी चटर्जी, गौरव झा, अंशुमान राजपूत, सागर पांडे, रमजान, दिनेश शर्मा, सोनिया त्रिवेदी, शरद राज सिंह, आरती निगम, कौशलेंद्र श्रीवास्‍तव, रविंद्र नाथ गुप्‍ता, दिनेश यादव और शिव श्रीवास्‍तव भी मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्‍म में गीत – संगीत एस कुमार ने दिया है। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। डीओपी हेमंत श्रीवास्‍तव, आर्ट रविंद्र गुप्‍ता, एक्‍शन हीरा यादव, कोरियोग्राफी पप्‍पू खन्‍ना का है।


Miss World America Washington Shree Saini gets World Peace Messenger Award in Los Angels...

Each year Passion Vista honors people from different walks of life for the contribution they make for the betterment of the society. The Passion Vista Award is one such rare award that’s given to a chosen few. This prestigious award is given in recognition for all the hard work and dedication put into their respective field of work. Miss World America Washington Shree Saini has survived facial burns and a heart surgery at age 12. Shree has given 100s of presentations in over 80 cities and 6 countries, and written about 400 articles in newspapers on emotional fitness, via her non-profit shareesaini.org. Shree is an accomplished student studied at Yale University and Harvard University, and she has created an app on emotional heath at Stanford University. Shree humble work has earned awards from Miss Worlds, secretary of state, governor, university presidents and many other world renowned celebrities. Passion Vista noticed her work and honoured with World Peace Messenger Award 2019 on international Platform in Los Angeles.

Shree Saini Said, “I feel very happy and honored to receive one of the Prestigious Award as World Peace Messenger” in LA. Its God blessings and my mom behind my every moment of ups and downs and success. My parents support, love and blessings have brought me today with International recognition and achievements.”

Popular Bollywood critics and coordinator, Mr. Bharat Goradia receives “World Peace Messenger” award in Los Angels.