nav-left cat-right
cat-right

Kathak’s Antiquity Dates Back To The Mauryan Period Dance Is My pran – Atman And Soul Says Kathak Guru Shovana Narayan...

नृत्य मेरा प्राण, सम्मान और मेरी आत्मा है: कथक गुरु शोवना नारायण

9 सितंबर, 2020 कोलकाता : “नृत्य मेरा प्राण, सम्मान और मेरी आत्मा है’’। मैं अपने जीवन के दोनों अलग हिस्से, एक नृत्यांगना और एक सरकारी अफसर दोनों ही मुझे काफी प्रिय था और मुझे दोनों से हीं काफी लगाव था। औपचारिक शिक्षा ग्राहण करने के पहले तीन वर्ष की उम्र में ही मै नृत्य की दुनिया में प्रवेश कर चुकी थी। मेरे घर में मेरा एक काफी सुंदर लहंगा है, जिसे देख आज भी वह छवि नजरों के सामने आ जाती है कि मैने कितनी कम उम्र में डांस शुरू की थी। श्री सीमेंट एवं प्रभा खेतान फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित ‘‘एक मुलकात’’ नामक ऑनलाइन वेबिनार सत्र में कथक गुरु पद्मश्री शोवना नारायण ने देशभर में दर्शकों के सामने अपनी जीवन के इन पुरानी यादों को ताजा किया। वह ‘एहसास महिलाओं’ की तरफ से शिंजिनी कुलकर्णी द्वारा पूछे गये सवाल, आपने एक नृत्यांगना और सरकारी अफसर के बीच के तालमेल को कैसे सुव्यवस्थित किया?” का जवाब दे रही थी।

शोवना का जीवन उपलब्धियों से भरा है। वह कथक गुरु, कोरियोग्राफर, पूर्व सरकारी अधिकारी, लेखक और एक शोधकर्ता भी है। गुरु-शिष्य के बीच परंपरा से संबंधित, शोवना कथक की प्राचीन भारतीय परंपरा की जड़ को लोगों के सामने रखते हुए वह नृत्य शैलियों में क्रॉस-सांस्कृतिक प्रयोग के माध्यम से कथक संस्कृति को बढ़ावा देने एवं इसका विस्तार करने में विश्वास करती है।

कोलकाता की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था प्रभा खेतान फाउंडेशन हमेशा से भारत और विदेशों में विभिन्न पहलुओं के माध्यम से भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करता आया है। एक मुलकात एक विशेष पहल है जिसके जरिये शोवना नारायण की तरह जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभावान एवं गौरवशाली महानुभाओं के साथ जुड़ने एवं उनके विषय में विस्तार से जानने के साथ उनके मार्गदर्शन का प्रयास करता है।

प्रभा खेतान फाउंडेशन के ब्रांडिंग एंड कम्युनिकेशन की प्रमुख सुश्री मनीषा जैन ने कहा: हमे गर्व है कि इस कार्यक्रम के जरिये हमे कथक गुरु शोवना नारायण जैसी प्रतिभावान महिला की मेजबानी करने का सम्मान मिला। हम इस तरह के गौरवशाली हस्तियों के साथ समृद्ध सत्र आयोजित करने की काफी पहले से प्रतीक्षा कर रहे थे।

शोवना नारायण ने अपने कला में नृत्य और दर्शन के तालमेल से कथक को अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर लोकप्रिय बनाया है। उन्होंने कथक और पश्चिमी शास्त्रीय नृत्य, फ्लेमेंको, टैप डांस, बौद्ध मंत्रों और इतने सारे के साथ कई अंतरराष्ट्रीय सहयोगी कार्यों को सफलतापूर्वक कोरियोग्राफ किया है। 2003 में, उन्होंने ऑलिम्पिक्स के उद्घाटन और समापन समारोहों की कोरियोग्राफी की।

शोवना ने पद्मश्री, संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, जापान के ओआईएससीए पुरस्कार, बिहार गौरव पुरस्कार और इतने सहित 37 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार का सम्मान पाया हैं।

चर्चा सत्र के दौरान शोवना के शब्दों में, साधना बोस की देखरेख में मैने कलकत्ता में एक बच्चे के रूप में कथक सीखना शुरू किया, फिर मुंबई चली गईं और जयपुर घराने के गुरु कुंदनलाल जी सिसोदिया के अधीन रहीं और बाद में दिल्ली जाकर मैने पंडित बिरजू महाराज से शिक्षा ग्रहण की।

शोवना कहती हैं, मैं गुरुजी बिरजू महाराज की मेरे प्रति कृतज्ञता कभी नहीं भूलूंगी जिन्होंने दिल्ली में अपने प्रदर्शन से पहले मेरे प्रदर्शन की घोषणा की। वह मेरे पहले चरण के प्रदर्शन के लिए लॉन्चिंग पैड था।

कथक की प्राचीनता और ‘‘कथक गांवों’’ पर अनके शोध को दर्शाते हुए शोवना ने कहा कि, लगभग 17 साल पहले वह एक प्रदर्शन के लिए बोधगया में थी। उस समय एक पत्रकार से पहली बार कथक गांव के बारे में पता चला। मुझे दो या तीन ऐसे गांव मिले और बाद में, मेरे एक आईएएस सहयोगी के साथ हमने ‘‘कथक गांवों की खोज’’ करने के लिए अपनी यात्रा शुरू की और ग्रामीण क्षेत्रों में दर्जनों गांव तक गए। वहां के लोगों से मिले और आधिकारिक दस्तावेज इकट्ठे किए और इस नृत्य को लेकर गहराई से खोजबीन शुरू की।

प्राचीन कत्थक कितना प्राचीन था, इस पर अपने निष्कर्षों को साझा करते हुए शोवना ने कहा, मिथिला में कामेश्वर अभिलेख के एक एपीग्राफिस्ट द्वारा पुष्टि की गई है कि यह मौर्य काल से ईसा पूर्व की है। प्राकृत और ब्राह्मी लिपि के शिलालेख में वाराणसी के क्षेत्र का कथक का भक्तिपूर्ण नृत्य के रूप में उल्लेख है।

आज हम जो कथक नृत्य देखते हैं, वह कथक समुदाय से बहुत अलग है। आज के खड़े मंदिरों में नृत्य रूपों को दर्शाती मूर्तियां, सबसे अच्छे रूप में लगभग 1000 से 1100 वर्षों के बीच की हैं। गुप्त और मौर्य काल के मंदिर और मूर्तियां कहां हैं जो वास्तुकला और मूर्तियों से बहुत समृद्ध थे! हम भारत के छोटे संग्रहालयों और अभिलेखागार पर ध्यान नहीं देते हैं, जो पुराने जमाने की सूचनाओं का भंडार समेटे हुए है। यहीं पर हमें कत्थक नृत्य के रूप और भाव में निरंतरता को देखना और इसे ढूंढना है।

    

सत्र के अंतिम चरण में शोवना के शब्दों में, मैं अपने आप में विश्वास करती थी और कथक से कभी विचलित नहीं हुई थी। हमने कविताओं, मनोदशाओं और यहां तक कि आंदोलनों के संदर्भ में समानता पाई, लेकिन इनके दृष्टिकोण, क्षेत्र और कला में जोर काफी अलग है। मैं फ्यूजन शब्द के उपयोग के बारे में काफी सावधान हूं जिसका मतलब है कि किसी चीज में विलय करने के लिए अपनी पहचान को खो देना। इसलिए यह नृत्य पुरानी कला एवं नये पैटर्न और लयबद्ध आयामों का एक सुंदर कोलाज है, जिससे मै अपनी अलग पहचान रखती हूं।

 

वेबिनार के जरिये एक मुलाकात श्रृंखला में पूरे भारत और अन्य महाद्वीपों के कलाकार, साधक, सांस्कृतिक अफिसादो, विचारक और लेखक लोगों के साथ जुड़े हुए हैं।

Aries International Maritime Research Institute (AIMRI) Has Now Obtained Affiliation From National Council For Technology And Training (NACTET)...

AIMRI (Aries International Maritime Research Institute) has obtained affiliation from National Council for Technology and Training, registered under the Govt.of India. NACTET endeavors to provide industry-relevant education and well-crafted training and skill development programs in different technical areas through its selected affiliates.
AIMRI is a next-generation training institute that imparts high-quality education through a comprehensive, well-knit, and most advanced course structure, to equip the young aspirants with skills to enhance their personality and to realize their ambitions. With its reputed presence in the industry, AIMRI ensures Maximum placement for its trainees across various industries. The institute has a proven track record of molding ten batches of young generation students and placing 100% of them in the industry as highly skilled professionals who are in high demand. AIMRI also qualifies and guides aspirants from the industry to gain access to its Industrial Doctorate Program. The parent company of Aries Marine is Aries Group of Companies, a multinational consortium of 55 companies in 16 countries.

By attaining this affiliation from National Council for Technology and Training, AIMRI will be conducting certified Online/Offline courses in the future under various Industrial categories.

Dr Dharmendra Kumar Chairman Of RK HIV AIDS Resarch And Care Centre’s Mission Against Corona Praised By Bollywood Actor Vivek Oberoi...

डॉ धर्मेन्द्र कुमार के कोरोना के विरूद्ध मिशन की सराहना की बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने

  • आर के एचआइवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर द्वारा एक करोड़ लोगों में  दवाएं, राशन, सेनेटाइजर, मास्क, थर्मल गन मुफ्त मेे वितरित किए गए
  • डॉ  धर्मेन्द्र कुमार के जन्मदिन पर 4 एंबुलेंस और एक मोबाइल वैन लॉन्च करने का ऐलान
  • आर के एचआइवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर द्वारा एक लाख लोगों का होगा कोरोना टेस्ट
  • लोगों की मदद करने से मिलने वाली दुआएं मेरे लिए जन्मदिन का सबसे बड़ा तोहफ़ा हैं : डॉ धर्मेन्द्र कुमार

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड एवं एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर आर के एचआइवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर कोरोना के विरूद्ध लड़ाई जारी रखे हुए है।

आर के एचआइवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर के चेयरमैन डॉ धर्मेन्द्र कुमार “मिशन फाइट अगेंस्ट कोरोना” को एक बड़े पैमाने पर चला रहे हैं। इस मिशन के ब्रांड एंबेसडर बॉलीवुड ऐक्टर विवेक ओबेरॉय हैं। आज डॉ धर्मेन्द्र कुमार जी का बर्थडे भी है, लेकिन अपने जन्मदिन पर भी वह इंसानियत की खिदमत में लगे हुए हैं। 66 दिनों में इस संस्था द्वारा एक करोड़ से ज़्यादा लोग लाभान्वित हो चुके हैं।

उललेखनीय है कि 24 मार्च 2020 से 1 जून 2020 तक आर के एचआइवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर के द्वारा  गुजरात, आसनसुल पश्चिम बंगाल, झारखंड मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार में चिकित्सा शिविर, स्वास्थ्य जांच और दवा वितरण की गई जिससे एक करोड़  1,00,00,000 से ज़्यादा लोगों ने मेडिसिन ली।

डॉ धर्मेंद्र कुमार के इस वर्षगांठ पर आरके एच आई वी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर की टीम ने यह निर्णय लिया है कि हिंदुस्तान के हर कोने कोने में एक लाख से अधिक लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा। इसके साथ साथ मुंबई और बंगाल में चार एंबुलेंस के साथ साथ मुंबई में एक मोबाइल वैन को लॉन्च किया जाएगा।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के होल्डर आर के एचआइवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर द्वारा 23 मार्च 2020 से अब तक लगभग 1174 गांवों को कवर किया गया। डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और 2700 वॉलंटियर्स के साथ आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर की टीम द्वारा मोबाइल मेडिकल वैन के उपयोग के साथ यह मदद की जा रही है।

डॉ धर्मेंद्र कुमार (आरके के अध्यक्ष) ने श्री विवेक ओबेरॉय जी (ब्रांड एंबेसडर) और इसकी पूरी जांच टीम को मुबारकबाद दी है और सभी का शुक्रिया अदा किया है।

आपको बता दें कि आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर ने महाराष्ट्र,  दिल्ली, गुजरात, वेस्ट बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गोवा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में एक करोड़ लोगों में होमियोपैथी, आयुर्वेदिक दवाएं, राशन किट्स, सेनेटाइजर, मास्क, थर्मल गन मुफ्त मेे वितरित किए। इन लोगों को संस्था ने बस, ट्रेन, ऑटो रिक्शा, ट्रक और कार से उनके घर पहुंचाने मेे मदद की, कुछ लोगों को सायकिल देकर उनके सफर को आसान बनाया।

डॉ धर्मेंद्र कुमार के इस नेक काम और इस बेहतरीन पहल की हर तरफ चर्चा हो रही है। उनके इस कार्य की सराहना विवेक ओबेरॉय के साथ बॉलीवुड की कई हस्तियों ने की है एवं भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री, भारत सरकार के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी होम रहे के पी बख़्शी, डाॅ ऋषिकेश रेशमा, नंदिता के साथ साथ कई हस्तियों ने इस नेक पहल की तारीफ की है और साथ में कदम से कदम मिलाकर चलने को कहा है।

इस महामारी के विरूद्ध उन्होंने जो मिशन और जो लड़ाई शुरू की है, वह बड़ी हिम्मत का काम है, उन्हें अपनी संस्था के तमाम सदस्यों और टीम पर पूरा भरोसा है कि उन्होंने मानवता की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

 

डाॅ धर्मेन्द्र कुमार का लक्ष्य है कि देश भर में इस महामारी के वायरस की एक लाख से अधिक जांच हो। उन्हें लोगों की मदद करने में जो खुशी और सुकून मिल रहा है, जो लोगों की दुआएं मिल रही हैं, वह इसे अपने जन्मदिन का सबसे अच्छा उपहार मानते हैं।

—–PR By Publish Media

Ashar Anis Khan’s Thanda Bukhaar Released Worldwide...

Composer & Producer Ashar Anis Khan’s 3rd Original “Thanda Bukhaar” released worldwide on TIPS – Volume Channel. An Independent Music Composer & Producer Ashar has also sung the song & penned the lyrics. Video Features Nishhani Borule a Marathi Industry Actress finally debut with this music album.

Producer Lalita Mishra, her first venture as a Producer. She has vision of making creative and entertaining content. Video done by Dipanshu Saini Films Team.

Ashar has done many Independent Work including labels like, Zee, Tips & Volume. He is currently working on a Feature Film and is very excited for his upcoming ventures and promise to gave best of music and content.

Thanda Bukhaar is a very entertaining, visually packed video. Shot in tough times In Corona, Heavy Rains & Fog. Song is promising and loved by  every age group.

   

अशर अनिस खान का नया गाना ठंडा बुखार हुआ रिलीज । टिप्स म्यूज़िक वॉल्यूम ने किया लॉन्च ।

संगीतकार एवं निर्माता अशर अनिस खान का नया गाना ठंडा बुखार आज टिप्स वॉल्यूम द्वारा रिलीज किया गया, अशर का ये तीसरा इंडिपेंडेंट प्रोजेक्ट है, इस गाने में अशर ने संगीत के साथ अपनी आवाज़ भी दी,एवं इसे लिखा भी । ललिता मिश्रा ने इस गाने में बतौर निर्माता अपना योगदान दिया, ललिता का यह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पहला कदम है। मराठी फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री निशानी बोरुले ने इस गाने से हिंदी फिल्म एवं म्यूज़िक इंडस्ट्री में कदम रखा, जहा हर कोई इनके काम की सरहना कर रहा है।

अशर का ये तीसरा म्यूज़िक एल्बम है। बतौर संगीतकार इनके गाने कई जाने माने म्यूज़िक लेबल से आ चुके है। ज़ी म्यूज़िक,टिप्स एवं वॉल्यूम जैसी बड़ी कंपनियों में अपने गानों से सबका दिल लुभाने के बाद, अशर इस वक़्त अपनी पहली हिंदी फिल्म पर बतौर संगीतकार काम कर रहे है, इसके अलावा उनके तीन और म्यूज़िक एल्बम इस साल आने वाले है ।

ठंडा बुखार एक बोहोत ही खूबसूरत गाना है, आज की नई पीढ़ी के साथ साथ हर वर्ष के लोगो को आकर्षित कर रहा है। कोरोना संक्रमण एवं भारी बारिश और घने कोहरे के बीच इस गाने को शूट करके, एक बेहतरीन कंटेंट इन सभी कलाकारों ने दिया है।

ठंडा बुखार, टिप्स के वॉल्यूम चैनल पर उपलब्ध है, साथ ही ये सारी ऑडियो साइट्स पर भी मौजूद है। अशर अनिस खान ने दीपांशु सैनी फिल्म्स, अश्विन तिवारी जी,दर्शाना सैनी जी,एवं अपने माता पिता का धन्यवाद किया है।

——————- Fame Media

Prominent Kayasthas – List Of Some Popular Kayastha Personalities In India From Various Sectors...

Prominent Kayasthas

Dr Rajendra Prasad rose to become the first President of the Republic of India. Dr Sampurnanand was the first Chief Minister of U.P. and Governor of Rajasthan, besides being a literary figure. Jayaprakash Narayan brought down Indira Gandhi, Subhas Chandra Bose fought the British rule militarily. Shanti Swarup Bhatnagar, Satyendra Nath Bose and Jagdish Chandra Bose were eminent scientists. Munshi Prem Chand, Harivansh Rai Bachchan, Satyendra Chandra Mitra a freedom fighter, Raghupat Sahai “Firaque” Gorakhpuri, Dr Vrindavan Lal Verma, Dr. Ram Kumar Verma, Mahadevi Varma, Kamla Chaudhury, Dr Dharm Vir Bharti and Bhagavati Charan Verma have been men of letters. Swami Vivekanand and Maharishi Mahesh Yogi were philosophers. Alakh Kumar Sinha was the first Indian Inspector-General of Police. S.K. Sinha, PVSM, has served as Indian Ambassador to Nepal, Governor of Assam and Governor of Jammu & Kashmir. Amitabh Bachchan and Shatrughan Sinha have excelled in the film world, Raju Srivastava have done best in the field of Comedy, Mukesh, Sonu Nigam in the world of music, Alok Shrivastava in the film film production & distribution and  Ambarish Srivastava in the field of Architectural engineering and Literature .

       

This is a list of noteworthy people of the Kayastha caste of India.

1-NEEL NITIN MUKESH- ACTOR

2- AADESH SHRIVASTAVA – MUSIC DIRECTOR

3- AMITABH BACHHAN – ACTOR

4- ADITYA SHRIVASTAVA – ACTOR (CID SONY, GULAAL)

5- ANUJ SAXENA – ACTOR (CHASE)

6- SHATRUGHAN SINHA – ACTOR

7- ANJAN SHRIVASTAVA – ACTOR

8- VIRENDRA SHRIVASTAVA- ACTOR

9- SONU NIGAM- SINGER

10- SHARAT SAXENA – ACTOR (BODYGUARD)

11- SWAMI VIVEKANAND SHRIVASTAVA – GREAT MAN AND LEADER OF INDIA

12- MUKESH KAYASHTHYA – LEADING PLAYBACK SINGER

13- DR. HARIVANSH RAI SHRIVASTAVA “BACHHAN” – LEADING WRITER,POETER

14- RAJU SHRIVASTAVA – ACTOR/COMEDIAN (GREAT INDIAN LAUGHTER CHALANGE)

15- AMIT SAXENA BOLLYWOOD D.J. COMPOSER

16- DR. RAJENDRA PRASAD – 1 ST PRESIDENT OF INDIA

17- C.P. SHRIVASTAVA = RETIRED IAS INDIAN DEPLOMENT

18- LAL BAHADUR SHASTRI – GREAT MAN OF INDIA

19- ANAND SAXENA – DIRECTOR

20-MAHARSHI MAHESH YOGI – LEADER

21-SANJEEV SHRIVASTAVA- JOURNALIST IN BBC NEWS

22- ASHUTOSH SHRIVASTAVA- Indiantelevision.com’s HR WITH GROUP SOUTH ASIA CEO (SET MAX)

23- SONALI KHARE – ACTRESS

24- ALOK SHRIVASTAVA – PRODUCER-DIRECTOR

25- ASHOK SHRIVASTAVA – SCIENTIST IN NASA

26- MUNSI PREMCHAND – POETER, AND GREAT WRITER

27- NITIN MUKESH – PLAYBACK SINGER BOLLYWOOD

28- AMITABH SHRIVASTAVA – MEDIA PERSON

29- HARISH KHARE – MEDIA ADVISER OF P.M. OF INDIA

30- JAI PRAKASH NARAYAN – REVOLUSTIONARY FIGHTER “EMERGENCY”

31-R.C. SHRIVASTAVA – STATE SECURITY INCHARGE

32- RAHUL SAXENA – SA RE GA MA PA ZEE TV

33- HARSHIT SAXENA- ACTOR/ WINNER OF BIG STAR ENTERTAINMENT AWARD

34- CHANDRA SEKHAR KHARE – METHMETICAL SCIENTIST

35- SNIGHDHA SHRIVASTAVA – ACTRESS (SHOR ZEE TV, KANKU)

36- GAZAL SHRIVASTVA – ACTRESS

37- ANANYA KHARE PUNARVIVAAH (ZEE TV)

38- SAURYA KHARE – ACTOR

39- KAAJAL SHRIVASTAVA – ACTRESS

40- ALANKRITA SHRIVASTAVA – DIRECTOR (TURNING 30, RAKHTCHARITRA)

41- AISHWARYA RAI SHRIVASTAVA “BACHHAN” – MIISSWORD /ACTRESS

42- SONAKSHI SINHA – ACTRESS

43- SEFALI SAXENA – ACTRESS / SINGER

44- MANISHA KHARE – COORDINATOR for Films, Serials,Adv.films, Music album.

45- SONALI KHARE – ACTRESS

46- SANYA SHRIVASTAVA – ACTRESS TOLLYEOOD

47- NEHA SAXENA – ACTRESS (SAJAN GHAR JAANA HAI)

48- MANAS SHRIVASAVA – ACTOR (RAKHTBEEJ)

49- SWINI KHARE – CHILD ACTRESS