nav-left cat-right
cat-right

देश के विख्यात एस्ट्रोलॉजर, बिज़नसमैन व सोशल वर्कर गाना श्रवण स्वामी हुए संयुक्त विकास पार्टी में शामिल।...

हम ओवैसी की तरह भड़काऊ भाषण नहीं देते, सभी धर्म के लोगों को साथ लेकर चलते हैं ; राष्ट्रीय अध्यक्ष अफरोज खान ।(एआईएमआईएम) के लीडर अकबरुद्दीन ओवैसी का नाम हमेशा विवादित बयानों से जुड़ा रहा है. एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के कई भड़काऊ बयान चर्चा में रहे हैं। अकबरुद्दीन ओवैसी पर भड़काऊ भाषण देने का कई बार आरोप लगा और मामला भी दर्ज हुआ है. उनके बयान अक्सर अपनी ही पार्टी को मुश्किल में डालते रहे हैं. एक तरह से इससे इस पार्टी की छवि मुस्लिमों की कट्टर पार्टी की इमेज के रूप में उभरती है । ऐसे में देखा जाए तो संयुक्त विकास पार्टी भी है जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अफरोज खान हैं, मगर यह पार्टी जाती धर्म की राजनीति नहीं करती यह हर मज़हब को साथ लेकर चलती है। इस पार्टी की विचारधारा बड़ी अलग है जो हर एक हिन्दुतानी को एक और नेक बनने का संदेश देती है। हमसब ही हिंदुस्तानी हैं और किसी पार्टी विशेष या नेताओं के चक्कर मे पड़कर हम आपस मे बंटेंगे नहीं।

एसवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अफरोज खान का कहना है कि अकबरुद्दीन ओवैसी के विवादित बयान से जनता अब ऊब चुकी है। मैं भी मुस्लिम हूँ, और मैं संयुक्त विकास पार्टी का नेशनल प्रेसीडेंट हू, लेकिन हमारी पार्टी किसी एक धर्म के लोगों के लिए नहीं है, यह भारत के हर इंसान के लिए है, यह देश के हर वर्ग, हर मज़हब की पार्टी है इससे हर तरह के लोग जुड़े हुए हैं।

संयुक्त विकास पार्टी की इसी साफ सुथरी इमेज और  सबके संयुक्त विकास की बात को देखते हुए आज मुम्बई के अन्धेरी इलाके में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेशनल अध्यक्ष अफरोज खान की उपस्थिति में देश के सबसे बड़े एस्ट्रोलॉजर और सोशल वर्कर गाना श्रवण स्वामी जी संयुक्त विकास पार्टी में शामिल हो गए हैं।

आपको बता दें कि गाना श्रवण स्वामीजी बेंगलौर बेस्ड एक सफल बिज़नसमैन हैं। वह बेंगलुरु में स्वामीजी ग्रुप ऑफ कम्पनीज़ के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। यह कंपनी इंडिया की सबसे बड़ी गोल्ड और डायमंड एक्सपोर्टर कम्पनी है। उन्होंने यह पार्टी जॉइन करने के बाद कहा कि संयुक्त विकास पार्टी की सोच बड़ी स्पष्ट और प्रेरणादायक है। इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अफरोज खान का व्यक्तित्व भी किसी परिचय का मोहताज नहीं है। सभी भारतवासियों को एक साथ लेकर चलने की जो पार्टी की विचारधारा है, मुझे इसी सेकुलर सोच ने प्रभावित किया। और मैंने यह पार्टी जॉइन की है।

उल्लेखनीय है कि गाना श्रवण स्वामी जी को संयुक्त विकास पार्टी (SVP) का कोर कमिटी का चेयरमैन बनाए जाने पर उन्हें चारों ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दी जा रही हैं।

 

देश के विख्यात एस्ट्रोलॉजर, बिज़नसमैन व सोशल वर्कर गाना श्रवण स्वामी  हुए संयुक्त विकास पार्टी में शामिल।

एक्ट्रेस आरती सिंह का दिखा कातिलाना अंदाज, संतोष गुप्ता की शॉर्ट फिल्म ‘”कौन ये , हां ये ” में इंडस्ट्री के इन एक्टर्स के साथ आएंगी नजर !...

टेलीविज़न के दुनिया की खूबसूरत अदाकारा, आरती सिंह जिनके अभिनय की गाथा तो छोटे पर्दे पर उजागर होते ही रहती हैं । रिएलिटी शो में भी, इस हसीना ने अपने सादगी और सच्चाई से सबका मन जीता। हर किरदार को आरती ने सिद्दत से किया और बन गयी सबको दिलो की रानी।बहुत ही जल्द आरती का कातिलाना अंदाज नजर आएगा,शार्ट फ़िल्म ‘”कौन ये , हां ये में। जिसे मेड इन इंडिया पिक्चर्स और स्काई 247 के बैनर तले बनाया गया हैं।

आरती सिंह ने टीवी की दुनिया मे एक के ऊपर एक उम्दा पारी खेली हैं , सीरिअल्स उतरन, ससुराल सिमर का, बढ़ो बहु, उड़ान,गंगा , संतोषी माँ,थोड़ा हैं थोड़े की जरूरत हैं, वारिस जैसी तमाम बड़े शो में अपने दमदार अभिनय का प्रदर्शन किया। आरती के अलावा इस शार्ट में एक्टर निखिल मालिक दिखाई देंगे जो स्प्लिट्सविला 13 में रनर अप रह चुके हैं । निखिल एक जुम्बा ट्रेनर, और मॉडल भी हैं इसके साथ ये एक फ़िल्म स्कोर कंपोजर भी हैं। वही शार्ट फ़िल्म'”कौन ये , हां ये में एक्टर अभिषेक शर्मा भी खास किरदार में नजर आएंगे। जो ऋतिक रोशन की पहली फ़िल्म “कहो न प्यार हैं” में उनके छोटे भाई के किरदार में दिख चुके हैं। इसके अलावा काफी टीवी सीरियल्स में भी अभिषेक अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके हैं । और हाल ही में एक वेबसेरिस भी अपने नाम कर चुके हैं।

शार्ट फ़िल्म ‘”कौन ये , हां ये की बात करे तो ये दो दोस्तों के बीच मस्ती, और उनके अफेयर की कहानी हैं .शॉर्ट फिल्म में एक्ट्रेस मेघा डांग भी नजर आएंगी।इस शार्ट फ़िल्म की डायरेक्टर और राइटर हैं रोशन गैरी और प्रोड्यूसर हैं संतोष गुप्ता।

अमित सिंह द्वारा छायांकन किया गया हैं। संदीप बॉम्बले और अंकित पेडनेकर द्वारा संपादन ,कार्यकारी निर्माता हैं पूजा अवधेश सिंह और मार्केटिंग हेड अभिषेक शर्मा हैं।

एक्ट्रेस आरती सिंह का दिखा कातिलाना अंदाज, संतोष गुप्ता की शॉर्ट फिल्म  ‘”कौन ये , हां ये ” में इंडस्ट्री के इन एक्टर्स के साथ आएंगी नजर !

पाखी हेगड़े ने देसीस्टार समर सिंह के साथ किया “कमरिया आटोमेटिक लेफ्ट साइड”, वीडियो हुआ वायरल...

सोशल मीडिया में एक्टिव रहने वाली स्टनिंग एक्ट्रेस पाखी हेगड़े और देसी स्टार समर सिंह का नया सांग सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बोल बड़े यूनिक हैं कमरिया ऑटोमेटिक लेफ्ट राइट। यह वीडियो सांग म्यूजिक चैनल “तड़का भोजपुरी” के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने में पहली बार पाखी हेगड़े और समर सिंह रोमांटिक जोड़ी में नजर आ रहे हैं। इस गाने को समर सिंह ने अपनी मधुर आवाज में गाया है। फीमेल सिंगर नेहा राज हैं। समर सिंह के साथ इस गाने को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

गाने के वीडियो में समर सिंह ने जैसे ही कहते हैं लेफ्ट राइट वैसे ही पाखी हेगड़े उनकी आवाज पर थिरकते हुई नजर आ रही हैं। पाखी का डांस मूवमेंट इतना गजब का है कि समर सिंह भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे हैं। पाखी के डांस को देखकर हर किसी ने दांतो तले उंगली दबा ली है, साथ ही गाने को तरह तरह के कमेंट, लाइके मिल रहे हैं और काफी तादाद में शेयर भी किए जा रहे हैं। दर्शकों को पाखी हेगड़े का नया अंदाज खूब भा रहा है। पाखी को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है। सोशल मीडिया में पाखी हेगड़े हमेशा ही अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं।

पाखी ने बताया कि यह बेहतरीन गाना है हम अपने चाहने वालों से अपील करते हैं कि आप हमारे गाने को बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद दें। हमारा गाना तडका भोजपुरिया के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। हमारी और समर सिंह की कमेस्ट्री को प्यार देने के लिए धन्यवाद। समर सिंह के साथ हमारी केमेस्ट्री लोगों को एक अवार्ड शो के समय से पसंद आ रही है। इसलिए गाने को लेकर हम काफी एक्‍साइटेड हैं।

बता दें कि ‘कमरिया ऑटोमेटिक लेफ्ट राइट’ गाने के प्रोड्यूसर जगजीत सिंह हैं। इस गाने समर सिंह और नेहा राज ने गाया है। लिरिक्‍स रवि यादव और म्‍यूजिक संजीव-अजय का है। म्‍यूजिक प्रोड्यूसर विकास यादव हैं। कोरियोग्राफर गोल्‍डी जायसवाल, बॉबी जैक्‍सन हैं। को-प्रोड्यूसर गुरनाम सिंह, हरप्रीत सिंह हैं।

इंस्ट्राग्राम  :

https://www.instagram.com/tv/CaJNnDuJgwH/

  

पाखी हेगड़े ने देसीस्टार समर सिंह के साथ किया “कमरिया आटोमेटिक लेफ्ट साइड”, वीडियो हुआ वायरल

Journalism And Issues Of Securities Discussed At 10th Global Festival Of Journalism...

Noida: “Promoting the safety of journalists and combatting impunity for those who attack them are central elements within UNESCO’s support for press freedom on all media platforms. On average, every five days a journalist is killed for bringing information to the public. Attacks on media professionals are often perpetrated in non-conflict situations by organised crime groups,” initiated Dr. Sandeep Marwah President of International Journalism Centre in the webinar titled Journalism and Issues of Security at 10th Global Festival of Journalism Noida 2022.

The program started with an exhibition of still photographs   by H.E. Muhamed Cengic Ambassador of   Bosnia and Herzegovina to India who very well explained the pictures clicked by him related to nature. He also gave his point of view on the security for the truthful journalists and the tough face they go through during their service towards journalism.

“Reporting should be more positive and constructive. Manipulating and wrong news can bring confusion and restlessness in the society. Positive news is needed in India today. We are growing country and news should be motivating rather than depressing,” added Jagannath Sarkar Member Parliament.

“Impunity for crimes against the media fuels and perpetuates the cycle of violence and the resulting self-censorship deprives society of information and further affects press freedom. It directly impacts the United Nations’ human rights based efforts to promote peace, security, and sustainable development,” said Renzu Shah Author and Journalist from Kashmir.

“Need not to forget that journalism is a daring profession, you have to learn to face and deal with situations,” said Prof. K.G. Suresh Vice Chancellor MCNUJ. He suggested the need of social security Scheme in India for the journalists to raise the level of confidence.

Suresh Chavhanke spoke about the international threats and international security which is related to journalism giving his own example. Anil Pandey senior journalist emphasized on the security subject because of the change in political, economic and social scenario. He also suggested the requirements of prerequisites to be called journalist.  Ganesh Shankar Vidyarthi forum released the poster of this great journalist and Sushil Bharti of Radio Noida spoke about his works and sacrifices. A Cover of book ‘Celestial Bonds’ by  Avinash Pushkarna was also released.

Vipin Gaur Secretary General News Paper of India, Arvind Kumar Singh Senior Journalist, , Ashok Tyagi Secretary General International Chamber of Media and Entertainment Industry, Somnath Sahoo Professor from AAFT University also spoke on the occasion. Akanksha conducted the program.

The program was supported by voluntary organizations like Asian Unity Alliance, Koshish-Sahyog, Radio Raipur, Radio Mumbai, International Public Broadcasting Forum, World Peace Development and Research Foundation and International Film and Television Research Centre.

 

Journalism And Issues Of Securities Discussed At 10th Global Festival Of Journalism

Actress Vandana Gautam Great Grand Daughter of Dadasaheb Phalke Reached For Tribute on His Memorial Day...

Vandana Gautam Great Grand daughter of dadasaheb Phalke..Who is the father of Indian CINEMA …reached to Mumbai for tribute on her Great Grand father’s memorial day. On this day Vandana Gautam’s Father Dr. ChandraShekhar Pushkar..and mother Pushpa Pushkar also reached to tribute..they spoted at Dadasaheb Phalke statue at Goregaon Filmcity Mumbai.

Dhundiraj Govind Phalke  popularly known as Dadasaheb Phalke  (30 April 1870 – 16 February 1944), was an Indian producer-director-screenwriter, known as “the Father of Indian Cinema”.[1] His debut film, Raja Harishchandra, was the first Indian movie released in 1913, and is now known as India’s first full-length feature film. He made 95 feature-length films and 27 short films in his career, spanning 19 years, until 1937, including his most noted works: Mohini Bhasmasur (1913), Satyavan Savitri (1914), Lanka Dahan (1917), Shri Krishna Janma (1918) and Kaliya Mardan (1919).

Dadasaheb Phalke father of Indian CINEMA


Vandana Gautam Great Granddaughter of Dadasaheb Phalke


Vandana Gautam with Dad ChandraShekhar Pushkar and Mother Pushpa Pushkar


Vandana Gautam with Dad ChandraShekhar Pushkar


 On this occasion Artist Ishwar Kumar gifted to the Vandana Gautam  a self made painting of Dadasaheb Phalke… Actress Vandana Gautam ( Great Granddaughter of Dadasaheb Phalke) become so happy and Same presented to her Father( Chandra Shekhar Pushkar) and Mother ( Pushpa Pushkar)..after receiving that gift parents become happy and announced to everyone that every daughter should gift something to her Father for making him happy …

 

Actress Vandana Gautam Great Grand  Daughter of Dadasaheb Phalke Reached For Tribute on His Memorial Day