nav-left cat-right
cat-right

इंडिया टॉप म्यूजिक चार्ट में 11वे नंबर पर शिल्पी राज और नीलम गिरी का ‘राजा जी खून कई द’, वही श्वेता महारा का ‘रेलिया रे’ ने 15 स्थान पर बनाई जगह...

इंडिया टॉप म्यूजिक वीडियोज में नंबर 1 पर पुष्पा फिल्म का श्रीवल्ली, नंबर 2 और 3 पर ओ आथिया, 4 पर सम्मी जैसे गाने के बीच में भोजपुरी इंडस्ट्री के भी गानों ने इस चार्ट बास्टर में अपनी जगह में वृद्धि करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। जहाँ पिछले सप्ताह ‘राजा जी खून कई द’ 15वे नंबर पर था, वही इस सप्ताह इस सांग ने चार पायदान की बढ़त बढ़ाते हुए ये 11वे नंबर पर आ गया है। वही इसी के साथ ‘रेलिया रे’ सांग भी छलांग लगते हुए 25वे स्थान से 15वे स्थान पर आ गया हैं। इन दोनों ही सांग में एक खास बात है कि दोनों ही गानों को भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे भरोसेमंद म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी ने रिलीज किया है और दोनों ही गानों को भोजपुरी की ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज ने गाया हैं। जहाँ ‘राजा जी खून कई द’ में ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी ने अपनी परफॉर्मस से चार चांद लगा दिके हैं, तो वही ‘रेलिया रे’ में अभिनेत्री श्वेता महारा नजर आई हैं। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से रिलीज ‘राजा जी खून कई द’ 37 मिलियन और 3 लाख 5 हजार लाइक वही, ‘रेलिया रे’ को 23 मिलियन और 2 लाख 31 हजार से ज्यादा लाइक हासिल कर चुके हैं।

इस मौके पर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकार कुमार ने कहा कि हमारी कंपनी से रिलीज शिल्पी राज के गाने  ‘राजा जी खून कई द’ और ‘रेलिया रे’ ने इंडिया टॉप म्यूजिक वीडियोज में अपनी जगह बनाई है। इससे ये पता चलता हैं कि हमारी भोजपुरी इंडस्ट्री अब बॉलीवुड सांग्स को भी टक्कर दे रही हैं। कंपनी से रिलीज हुई सांग ने म्यूजिक चार्ट बास्टर में पहुंचने पर मैं सभी बधाई देता हूँ। दोनों ही गाने जबर्दस्त परफॉर्म कर रहे हैं।

इस सफलता पर शिल्पी राज ने कहा कि मैं सभी ऑडियंस की शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने इस सांग को टॉप म्यूजिक वीडियोज के बीच में पहुंचाया हैं। और ये साबित कर दिया कि हम भोजपुरिया सिंगर भी किसी से कम नहीं हैं। बॉलीवुड सांग के बीच में मेरे सांग्स का होना भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए भी एक सकारात्मक खबर है। अब हम और भी ज्यादा मेहनत करेंगे। जिससे इसी तरह हम दुनिया की नजरों में अपनी जगह बना पाए।

   

इंडिया टॉप म्यूजिक चार्ट में 11वे नंबर पर शिल्पी राज और नीलम गिरी का ‘राजा जी खून कई द’, वही श्वेता महारा का ‘रेलिया रे’ ने 15 स्थान पर बनाई जगह

वैलेंटाइन डे पर लांच हुआ भोजपुरी का मनोरंजन टीवी चैनल ‘एम एच वन दिल से’, देख सकते हैं ऑनलाइन लाइव भी...

भोजपुरिया माटी की महक को समेटे हुए भोजपुरी भाषी लोगों के मनोरंजन के लिए टीवी चैनल एम एच वन दिल से वैलेंटाइन डे पर लॉन्च किया गया है। क्षेत्रीय भाषा भोजपुरी के अंतर्गत लॉन्च किया गया एक मनोरंजन चैनल ‘एम एच वन दिल से’ का उद्देश्य भोजपुरी भाषी जनता, चाहे वे देश हों या देश के बाहर, सबके मनोरंजन के साथ-साथ भाषा के उत्थान के क्षेत्र में भी कार्य करना है। हालांकि भोजपुरी को बोली का ही दर्जा प्राप्त है, जिसे भाषा का दर्जा दिलाने का संघर्ष जारी है। इस दिशा में चैनल “एम एच वन दिल से” का लॉन्च होना भी एक सार्थक पहल है “एम एच वन दिल से”।

इस सैटेलाईट चैनल को आप टीवी के साथ-साथ वेबसाइट पर ऑनलाइन लाइव भी देख सकते हैं www.dilse.mhone.in  ताकि जब कोई भी शख्स घर से बाहर हैं या सफर कर रहे हैं तब भी भोजपुरी का मनोरंजन चैनल “एम एच वन दिल से” देख सकते हैं।

भोजपुरी समाज के हर उम्र, हर वर्ग के मनोरंजन का ध्यान रखते हुए अपने कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार किया गया है। यह भोजपुरी लोकगायक/लोकगायिकाओं को जोड़ते हुए  “सबेरे-सबेरे” जैसा पारिवारिक कार्यक्रम प्रस्तुत करता है, वहीं “स्कूल लाइफ” और “कॉलेज कैंटीन” जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षित युवा वर्ग को भी अपनी तरफ आकर्षित करने, अपने से जोड़ने और विद्यार्थियों में जागरूकता लाने का बेहतरीन प्रयास करता है “एम एच वन दिल से”। “आवाज भोजपुरी” जैसी संगीत-प्रतियोगिता के कार्यक्रम के माध्यम से युवा कलाकारों को अपना भविष्य संवारने के लिए मंच तो देता ही है, साथ ही लुप्त हो रही भोजपुरी लोकगायकी की विधाओं को भी संरक्षित करने का प्रशंसनीय कार्य करता है।

और सब से महत्वपूर्ण उद्देश्य यह कि भोजपुरी मनोरंजन जगत में व्याप्त हो चुकी अश्लीलता के कारण शिक्षित भोजपुरी भाषी वर्ग, जो इस से यानि कि भोजपुरी मनोरंजन जगत से स्वयं को अलग रखे हुए था, उनके सामने स्वच्छ और पारवारिक मनोरंजन कार्यक्रम प्रस्तुत कर उन्हें जोड़ना है।

   

वैलेंटाइन डे पर लांच हुआ भोजपुरी का मनोरंजन टीवी चैनल ‘एम एच वन दिल से’,  देख सकते हैं ऑनलाइन लाइव भी

“गेम ऑफ ग्लैमरस” नया रियलिटी शो का हुआ मुहूर्त, दिखेगा रेड प्राइम ओटीटी प्लेटफॉर्म पर...

“गेम ऑफ ग्लैमरस” नया रियलिटी शो का हुआ मुहूर्त, दिखेगा रेड प्राइम ओटीटी प्लेटफॉर्म पर

“गेम ऑफ ग्लैमरस” नया रियलिटी शो का हुआ मुहूर्त, शो में है इंटरटेनमेंट, टास्क और ग्लैमर

इंटरटेनमेंट, टास्क, ग्लैमर से भरपूर रियलिटी शो “गेम ऑफ ग्लैमरस” का मुहूर्त संपन्न, दिखेगा रेड प्राइम ओटीटी प्लेटफॉर्म पर

5 फरवरी 2022 को नया रियलिटी शो ‘गेम ऑफ ग्लैमरस’ का मुहूर्त संपन्न हुआ। इस शो का निर्माण अलका स्टार फिल्म प्रोडक्शन बैनर के तले किया जा रहा है। इंटरटेनमेंट, टास्क, ग्लैमर से भरपूर रियलिटी शो के डायरेक्टर सरगम पटेल हैं, जो एक फीमेल ऐड गुरु भी हैं। वे कई सारे बॉलीवुड सेलिब्रिटी को डायरेक्ट कर चुकी हैं। सरगम पटेल एडवर्टाइज इंडस्ट्री में फास्ट वर्किंग के लिए फेमस हैं। इस शो को होस्ट कर रहे हैं टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार पर्ल पुरी और अलका सिंह। इस शो के प्रोड्यूसर दीपक भाऊ और अलका सिंह हैं। को-प्रोड्यूसर रणवीर मिश्रा और प्रथमेश बेरगे हैं। यह काफी यूनिक और अब तक के टेलीकास्ट हुए रियलिटी शो से बिल्कुल अलग है। इस शो में आपको और भी सेलिब्रिटी गेस्ट देखने को मिलेंगे, जैसे पुनीत वशिष्ठ, चेतन हंसराज, और करण वीर मेहरा। इस शो में 9 ग्लैमरस मॉडल्स कंटेस्टेंट देखने को मिलेंगे, जो इंडिया से और वर्ल्ड के दूसरे कंट्री से भी इस शो का हिस्सा बनी हैं। इस शो में इंटरटेनमेंट है, अलग-अलग टास्क है और ग्लैमर भी है। “गेम ऑफ ग्लैमरस” शो आपको सिर्फ रेड प्राइम ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही देखने को मिलेगा। इस शो को लेकर प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, आर्टिस्ट सहित पूरी टीम एक्साइटेड है। यह रियलिटी शो ऑडियंस का फुल इंटरटेनमेंट करेगा।

  

“गेम ऑफ ग्लैमरस” नया रियलिटी शो का हुआ मुहूर्त, दिखेगा रेड प्राइम ओटीटी प्लेटफॉर्म पर

Habib Mithiborwala as National head of Panache makes a big mark in the event industry...

An actor, a celebrity anchor and an Emcee who has hosted more than 300+ live shows, Habib Mithiborwal is now a National Head of Panache Runway, a brand by fashion designer Vishal Kapoor VK that is synonymous with nothing but fashion, glamour, talent and brilliance!

Being an advisory board member since 2020 and also a Panache Image Awards winner, Habib was bestowed with the role and title of National Head of Panache Runways in 2021 after which the annual event of Mr. Miss and Mrs. Face of Panache Runway and Panache Image Awards happened. And what an event it was full of Bollywood actors, TV stars, glamorous talented contestants across India, media partners and more.

Habib is thrilled to take the role and is thankful to Vishal Kapoor VK, the founder and director of Panache Runways whose flagship annual event Mr. Miss and Mrs. Face of Panache Runway, Queen’s League Golden Awards and Panache Image Awards is talk of the glitzy town, always! No wonder, the talented and powerful combination of Vishal Kapoor and Habib Mithiborwala makes a big mark in the event industry!

Habib Mithiborwala is a prominent face not just in events but Theatre, TV and Bollywood industry. Remember the famous TV show Remix on Star One? Well, Habib entered the TV industry with Remix where he played the role of the fun guy ‘Nakul’ and was later also seen along with Heena Khan and Karan Mehra in Star Plus’ Yeh Rishta Kya Kehlata Hai. Over the years, Habib has done several TV shows including CID, Madhubala…Ek Ishq Ek Junoon, Shh..Phir Koi Hai, Yes Boss, Star One Horror Nights, Jeet etc. Recently, he also started doing web series as well and has completed two so far – Detective Ragini 2, Crime and Justice.

Quite a prominent face on the TV, Habib has been a guest in many TV reality shows including the famous Khulja Sim Sim and of course the much-admired Dus Ka Dum where he shook his leg with none other than Bollywood’s favourite Salman Khan. Interestingly, he has been part of many Bollywood films too like Tango Charlie, Raaz 2 and Boy in Bollywood along with YRF TV’s Seven. Currently, Habib is shooting for Zee TV’s serial ‘Meet’ where he will be seen playing the role of an anchor for Valentine’s special episode.

The talented actor is quite versatile and so have collected several awards in his kitty over the years – the prestigious ITA Award, Dadasaheb Phalke Award,Giants group Award, MCA Award WOW Awards, GB Awards, Iktara NGO Award, Panache Image Awards and Partra award in the field of Acting, Anchoring and as Influencer. Nevertheless, Habib has been in the industry from 1999 where he got his first break in a Britannia ad with none other than India’s favourite, Sachin Tendulkar and Rahul Dravid!

It’s been 2 years since Habib started ‘The Habib Show’ but in a very short span the brilliant host interviewed 100+ celebrities on his show – from TV stars, to comedians, to Bollywood actors and eminent personalities. The man is nothing but a people’s magnet and now that he is actively participating in the events industry except nothing but fun and blast!

Habib Mithiborwala as National head of Panache makes a big mark in the event industry

VISHAL KAPOOR VK Bags Dadasaheb Phalke Indian Television Award...

Ace Fashion Designer & Fashionista Vishal Kapoor VK Received The Most Prestigious Award For His Expertise In Fashion Industry As A Designer & Stylist, Last Evening Along With Television Actors Erica Fernandes, Sharad Malhotra, Zeeshaan Khan, Avinesh Rekhi, Anisha Hinduja & Many More At Hotel Sea Princess, Juhu, Mumbai.

  

VISHAL KAPOOR VK  Bags Dadasaheb Phalke Indian Television Award