nav-left cat-right
cat-right

GIAA 2020-21 – GENIUS INDIAN ACHIVER’S AWARD...

THEME : CELEBRATION OF 75TH AZADI KA AMRUT MAHOTSAV

ORGANIZER : PAAVAN SOLANKI – PRESIDENT – WORLD RECORDS INDIA AND GENIUS FOUNDATION

MANAGED BY : AKASH SOLANKI, SANJAY NARVEKAR AND SUSHMA NARVEKAR

VENUE : KARMAVEER SPORTS COMPLEX, ANDHERI WEST, MUMBAI

HONORED : 75 INDIA WORLD RECORD ACHIVER’S HONORED INCLUDING CORONA WARRIORS AND 25 GUEST FROM ACROSS THE WORLD.

EVENT : 15TH MAY IN AHMEDABAD AND 22ND MAY IN MUMBAI

MAIN GUEST : SANJAY SERPURIYA (CHIEF GUEST, GAZIPUR)HEMRAJ SHAH (JOURNALIST), FIROZ IRANI (GUJARATI ACTOR), PULKIT KHARE (DM PILIBHIT), K.P. SINGH (NODAL OFFICER),  KETAN RAVAL (VANITY KING, MUMBAI),  ANEEL KASHI MURARKA, ACTOR HITEN KUMAR,  ACTRESS PRATIMA T, HEMANT MAHALE (MUSICIAN)

SPECIAL PERFORMANCE BY : RAGHAV MALPANI – YOUNGEST PIANIST,  MADHUKAR KAMBLE (MAHARASHTRIAN GONDHAL DANCER),  PRATIK MOHITE (SHORTEST BODY BUILDER), RONISH WAGH ( YOUNGEST SINGER), SANAJYA SARASWATI (LEFT HAND VIOLIN PLAYER) AND GHOUSE HYDER (SINGER TELANGANA)

GIAA 2020-21 – GENIUS INDIAN ACHIVER’S AWARD

डॉ नीलम पराडिया द्वारा मिस एंड मिसेज रॉयल ग्लोबल क्वीन 2022 का भव्य आयोजन, फ़्लोरा सैनी सहित कई हस्तियां रहीं मौजूद...

इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट के साथ साथ रॉयल ग्लोबल अचीवर अवार्ड का भी सफल आयोजन

मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लोबल क्वीन 2021 के सीजन 1 की बड़ी सफलता के बाद डॉ नीलम पराडिया और द टोपाज इवेंट्स ने मिस एंड मिसेज रॉयल ग्लोबल क्वीन 2022 और रॉयल ग्लोबल अचीवर अवार्ड सीजन 2 का आयोजन 21 मई को मुम्बई के क्लब एमराल्ड में किया। यह एक भव्य और सफल आयोजन था, जिसमें देश के साथ साथ बांग्लादेश  के कंटेस्टेंट और सेलेब्रिटी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। यह एक इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट था जहां बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री फ़्लोरा सैनी भी मौजूद थीं। फ्लोरा ने इस ब्यूटी पेजेंट को जज भी किया और डॉ नीलम पराडिया की इस अनोखी पहल की सराहना की।

बॉलीवुड एक्ट्रेस फ़्लोरा सैनी ने यहां मीडिया से बात करते हुए बताया कि डॉ नीलम और उनके पति ने इतना अच्छा इवेंट ऑर्गनाइज किया, जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम होगी। मिस से लेकर मिसेज तक सभी कंटेस्टेंट्स ने खूब मेहनत की, कई राउंड्स का मुकाबला था, जिसमें उनके टैलेंट को टेस्ट किया गया, सवाल जवाब की प्रक्रिया में भी उन्होंने अपना बेस्ट दिया। यह एक फैंटास्टिक कांटेस्ट था। जज करना हमेशा टफ होता है। मेरी जर्नी भी कंटेस्टेंट के रूप में ही शुरू हुई थी। तो स्टेज पर परफॉर्म करने से लेकर जज की सीट पर बैठने तक का सफर अमेजिंग रहा है। मैं दिल खोलकर मार्क्स देती हूं। हम सभी महिलाएं मल्टिटास्कर होती हैं हम सब विनर हैं।

एक ऐसे समय मे जब दुनिया मे जंग के हालात हैं, इस तरह के इवेंट सारी दुनिया के इंसानों को इकट्ठा करते है। इसमे बंगलादेश की प्रतियोगियों ने भी अपने हुनर का जौहर दिखाया। डॉ नीलम एकदम मॉडल की तरह खूबसूरत लग रही हैं और इनका दिल बहुत अच्छा है।

डॉ नीलम पराडिया ने कहा कि जब कॉज़ अच्छा हो तो लोग भी जुड़ते हैं। जब हमने फ़्लोरा सैनी को बताया कि हम यह इवेंट एक सोशल कॉज़ के लिए कर रहे हैं, इससे हैंडीकैप्ड ट्रस्ट को लाभ होगा, तो वह तुरंत यहां आने के लिए तैयार हो गईं। मैं उनका दिल से शुक्रिया अदा करती हूं। फ़्लोरा महिला सशक्तिकरण में विश्वास रखती हैं।

बंग्लादेश और भारत की प्रतिभाओं को एक ही मंच पर लाने के अपने अनोखे कांसेप्ट पर डॉ नीलम ने कहा कि हम राष्ट्रीय एकता के साथ अंतरराष्ट्रीय एकता में विश्वास रखते हैं। हमारा यही मैसेज है कि युद्ध से नफरत की जाए और पूरी दुनिया मे अमन और शांति लाई जाए।

फ्लोरा सैनी ने बताया कि हम सब ने इस शो को खूब एन्जॉय किया। खूबसूरत चेहरे और प्यारी मुस्कान स्टेज पर नजर आई। आम तौर पर विनर्स की आंखों में हम आंसू देखते हैं मगर यहां हमने ऑर्गनाइजर डॉ नीलम को इमोशनल होते हुए देखा।

आपको बता दें कि यह कांटेस्ट आज की महिलाओं के लिए जश्न मनाने का अवसर था। यह मुकाबला नारी के रूप, ऊंचाई, उम्र, वजन आदि के बारे में नहीं है। पेजेंट दरअसल महिला शक्ति का जश्न मनाने के बारे में है। डॉ नीलम का कहना है कि हम रोल मॉडल तलाश करते हैं न कि सिर्फ मॉडल।

गौरतलब है कि 20 और 21 मई, इन दो दिनों के दौरान, यहां प्रतिभागियों ने अंतरराष्ट्रीय मेंटर्स, ग्रूमिंग पार्टनर्स, हेयर स्टाइलिस्ट के साथ बातचीत की और  फोटोशूट करवाए। यह दो दिन सभी के लिए खास रहे उन्हें बहुत कुछ सीखने समझने और खुद में विश्वास पैदा करने में मदद मिली।

हैंडीकैप्ड ट्रस्ट का सपोर्ट करने के लिए यहां फंड भी रेज़ किया गया।

इस प्रोग्राम के माध्यम से, डॉ नीलम पराडिया ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय एकता, प्रेम और सद्भाव का संदेश फैलाया क्योंकि सभी प्रतिभागी विभिन्न संस्कृतियों और धर्मों के थे।इस मंच के माध्यम से उन्होंने दरअसल अनेकता में एकता के संदेश को बढ़ावा दिया है जिसका उद्देश्य महिला सशक्तिकरण भी है क्योंकि यह मंच बहुत से लोगों की आवाज बनकर उभरा है।

यहां सेलेब्रिटी गेस्ट्स में फ्लोरा सैनी, ज्योति यादव, गौरव देशमुख और तबरेज़ खान शामिल थे। इसकी जूरी मेंबर्स मे प्रेरणा धाबरदे, डॉ रुचि बिस्वास और रीना जैन मौजूद रहीं। इंटरनेशनल मॉडल और सीजन 1 की विजेता सुजाता गवई इस शो की इंटरनेशनल शो स्टॉपर रहीं।

इस मंच से डॉ नीलम ने विभिन्न क्षेत्रों में सर्वोच्च उपलब्धि हासिल करने वालों को रॉयल ग्लोबल अचीवर अवार्ड से भी सम्मानित किया।

डॉ नीलम पराडिया (कास्मेटिक डेंटल सर्जन) इस शो की डायरेक्टर और ऑर्गनाइजर थीं।

Event Dated: 20th & 21st May, 2022

ORGANISERS

  • Topaz Events

SHOW DIRECTORS

  • Dr Neelam Paradia

NGO PARTNER

  • Ganeshan Nadar, Physically Handicap Trust

HOSPITALITY PARTNER

  • Club Emerald, Chembur, Mumbai, India

HOST & ANCHOR

  • Riya Thatte

FASHION CHOREOGRAPHER

  • Farhid Munshi
  • Diya Lal

PHOTO, FILM, EDIT

  • Chandreshkawa’s Gunjan Creatives, India
  • Vishal Bhosle, Fashion Photography
  • Sumon Hossain, The Team Studio Visage

SPECIAL CHIEF GUEST

  • Smt Kamini Shewale

CHIEF GUEST

  • Dr Khalid Shaikh
  • Dr Kruti Vajir

CHIEF CELEBRITY GUEST & JURY

  • Flora Saini,
  • Jyoti Yadav (Brand Ambassador, Royal Global Queen)
  • Gaurav Deshmukh
  • Tabrez Khan
  • Jarin Tasnim Antara, Actress & Model, Mrs Globe 2019, Bangladesh
  • Sherina Mojumder Saraka, Actress & Model, Face of Lux, Bangladesh
  • Prerna Dhabarde (Season 1 Classic Winner), representing India for “Mrs Central Pacific Asia Universe 2022)
  • Dr Ruchi Biswas (Season 1 Mrs Winner)
  • Rina Jain, Mrs Cosmos India 2021 & Glamorous Eco Warrior

SHOW OPENER

  • Sujata Gawai

SHOW STOPPER

  • Monali Gaikwad

SPONSORS

  • Pan Aroma
  • Rite Bite Max Protein Keep Going
  • Dharma Chakra
  • Jewelure
  • Pal Herbal
  • Sai Hospital
  • Satu’s
  • The Bake Room
  • Blu Swan,casting 7 modelling agency
  • Dr Neelam Paradia, Family Dental Care

ROYAL GLOBAL ACHIEVER AWARD 2022

  • Dr Vijay Shukla, Vice President, Lokmat
  • Mr Pradeep Paliwal, AGM Lokmat
  • Dr Khalid Shaikh, Sai Hospital, Health Care Service
  • Dr Nita Nair, Woman Cancer Care
  • Dr Vinay Kant Shankhdhar, Plastic Surgery
  • Dr Kirti Shankhdhar, Gynaecology & Obstetrician
  • Mr Prashant Kadam, Social Activist
  • Neetu Arora, Best Makeup & Hair Expert
  • Geeta Gadkar, Social Contribution for “HAEMOPHILA”
  • Mr Abdul Ahad Bhuiyan, Mr International Top Model

HONOR & CROWNING:

  • Brinda Sampat

FASHION DESIGNER

  • Dhwani Paradia, Fashion Stylist & Celebrity Fashion Designer
  • Pooja, Zwala Celebrity Fashion Designer
  • Maksuda Silat, Need & Lifestyle
  • Tanha Chy, Tanha’s Style, International Fashion Designer, Bangladesh
  • Shilpa Panjabi, Haute Couture, International Fashion Designer

ONLINE GROMMERS:

  • Dhwani Paradia & Akshita Vivek, Fashion Stylist
  • Vartika Patil, Pagent Groomer
  • Vinodhini Krishnamoorthy, Pagent Groomer
  • Dr Ruchi Biswas, Beauty Aesthetician
  • Ashwin Singh, Fitness Groomer
  • Diya Lal & Farhid Munshi, Fashion Runway Trainer
  • Ishrath Ikram (Yoga Trainer & Nutritionist)

MAKEUP AND HAIR TEAM

  • Prettify By Neetu Arora

WINNERS

  • Mrs Platinum Winner: Kavita Kedia
  • Mrs Classic Winner: Ranjana Singh
  • Mrs Winner: Antarveena
  • Teen Winner: Aishwarya Chature
  • Miss Winner: Palama Ahmed
  • Mrs Platinum 1st Runner up: Mamta Kapadi
  • Mrs Classic 1st Runner up: Vinita Pundir
  • Mrs 1st Runner up: Dr Archana Kori,
  • Miss 1st Runner up: Pratima Mishra

SPECIAL QUEENS CROWNING

  • Mrs World Queen: Kavita Kedia
  • Queen Of India: Poonam Giri
  • Queen Of Bangladesh: Jeba Ahmed
  • Woman of Substance: Vinita Pundir
  • Noble Heart Queen: Geeta Gadkar
  • Mrs International Diva Queen: Varsha Nalawade

CONTACT DETAILS

www.thetopazevents.com, thetopazevents1@gmail.com

Contact: +91-9833915758

Facebook- GlobalQueenMissMrsIndia

Instagram-@missmrsroyalglobalqueen

डॉ नीलम पराडिया द्वारा मिस एंड मिसेज रॉयल ग्लोबल क्वीन 2022 का भव्य आयोजन, फ़्लोरा सैनी सहित कई हस्तियां रहीं मौजूद

 

Parliamentarian Officer Dr Pradeep Kumar Yadav conferred the Atal National Award by the Governor Shri Bhagat Singh Koshyari at Raj Bhavan Mumbai...

Karate Sports Author Dr. Pradeep Kumar Yadav conferred the Atal National Award (in remembrance of the former Prime Minister of India, Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayjee) by His Excellency Honorable Governor of Maharashtra, Shri Bhagat Singh Koshyari, on 23rd May, 2022 at the Raj Bhawan, Mumbai, Maharashtra. Awardees in this ceremony were from Sports, Music, Social Work, Medical, Fashion Industries, Bollywood & Literature who had contributed immensely in their respective fields for upliftment of the Society.

This felicitation ceremony was conducted by the Atal Bharat Sports & Cultural Association, Bhopal in collaboration with Special Olympic Bharat, Central Christian University & Ensemble Entertainments International. This event was well supported by Uttar Pradesh Olympic Association, International Society of Diplomats, Ghana United Nations Association-GUNA, International Internship University, Indian Book of Records and Maharishi Vaghbhata Ayurveda & Yoga Shaikshik Sanstha.

Considering Prime Minister Narendra Modi as his role model, 5 World Record Holder and 10 International Awards Winner Karate book’s author Dr. Pradeep Kumar Yadav is an official of Rajya Sabha Secretariat, Parliament of India. He has been conferred with Black Belt 3rd DAN in Karate from the World Karate Federation, Spain. 

Recently, author Dr. Pradeep Kumar Yadav has written a Karate book named ‘Shotokan Karate: Easiest Way to get Black Belt.’ Its ISBN number is 978-9354273216. This book is a 5 World Record Holder for having being fully colored, coffee-table sized, and a pictorial book on Shotokan Karate and 10 International Awards Winner including :

  • Nelson Mandela Nobel Peace Award 2022
  • San Francisco Book Festival Awards 2021
  • Literary Titan Silver Award 2021
  • Hollywood Book Festival Awards 2021
  • America Book of Records 2021
  • Harvard (London) World Records 2021
  • International Book of Records 2021
  •  Asia Book of Records 2021
  • Elite Book Award 2021
  • Bluerose Book Award 2021
  • Casura Book Award 2021
  • Rabindranath Tagore International Prize for Art and Literature Award 2021
  • Sahityakosh Samman 2021
  • Literary Icon Award 2021
  • FoxClues India Prime Awards 2021 16. India Book of Records 2021
  • LiFT Award 2022
  • Firebird Book Award 2022
  • Inspiring Indians 2022
  • Sylvia Plath Memorial Literary Prize 2022
  • Honorary Doctorate Degree 2022 (Honoris Causa, from St. Mother Theresa University, Australia).

The book is available on Amazon in eBook and Paperback format in 160 countries world-wide. He attributes this success to his daughter Tanaya Yadav and wife Sudesh Yadav for encouraging and achieving this grand success at the international level.

Hon’ble Home Minister Shri Amit Shah Sir, Hon’ble Vice-President of India Shri M. Venkaiah Naidu Sir and Hon’ble Speaker Lok Sabha Shri Om Birla Sir have honored him for this great success. Shri Yadav has trained thousands of children, girls and boys in Karate sports also resulting in the success of Fit India Movement, Khelo India Movement, and Atma-Nirbhar Bharat. His Ideal is Prime-Minister Narendra Modi.

Dr. Yadav has made our country proud and united by his commitment and dedication towards popularizing Karate among the youth at the world level. Many electronic and print media have endorsed the honors of his success.

His all awards, honours, videos, and media news are available at:

Website link:

https://pradeepkarate.com/

Instagram link:

https://www.instagram.com/author_pradeep.karate/

YouTube link:

https://www.youtube.com/user/pradeep7yadav/videos

Parliamentarian Officer Dr. Pradeep Kumar Yadav conferred the Atal National Award by the Governor Shri Bhagat Singh Koshyari at Raj Bhavan, Mumbai

Cinema Aaj Tak Achievers Award 2022 ceremony concluded...

अंधेरी(वेस्ट)मुम्बई स्थित मुक्ति फाउंडेशन के प्रेक्षागृह में एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के बेताज बादशाह विपुल आर शाह, पंडित नरेंद्र शर्मा और पुनीत खरे द्वारा 16 मई को सिनेमा आजतक एचीवर्स अवार्ड 2022 समारोह का आयोजन किया गया।

सिनेमा व टी वी जगत के नामचीन सितारों से सजा सिनेमा आजतक एचीवर्स अवार्ड के इस पाचवें सीजन में फिल्म व टी वी जगत में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए गुंजन पंत (बेस्ट भोजपुरी एक्ट्रेस), शिल्पा गांधी (बेस्ट एक्ट्रेस टी वी), दीपा नारायण (बेस्ट प्लेबैक सिंगर), रितुपर्णा सेनगुप्ता (बेस्ट एक्ट्रेस), बीरबल (कॉमेडियन), बृजेन्द्र काला (बेस्ट एक्टर, कॉमिक रोल), साजन अग्रवाल (बेस्ट गीतकार व निर्देशक), स्वीटी शेखावत (बेस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस), हर्षदा पाटिल (बेस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस), राजसी वर्मा (बेस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस), संग्राम सिंह (युथ आइकॉन फिट इंडिया), रमाकांत मुंडे (बेस्ट फोटोग्राफर), काली दास पाण्डेय (बेस्ट जर्नलिस्ट, हिंदी), दिनेश कुमार नेमा(बेस्ट फोटोग्राफर), पुष्कर ओझा (बेस्ट जर्नलिस्ट), सुजाता मजूमदार (बेस्ट प्लेबैक सिंगर), पल्लवी मुखर्जी (बेस्ट एक्ट्रेस टेलीविजन), पायल रोहतगी (टाइग्रेस ऑफ इंडियन ओटीटी), स्नेहा पाल (बेस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस), डी जे अकबर सामी (तू मेरी सेनोरिटा, विश्वस्तरीय भारतीय प्रतिनिधित्व), मधुलग्ना दास (बेस्ट एक्ट्रेस साउथ), अंकिता खत्री (उभरती कवियत्री), गोपाल शिव प्रसाद(बेस्ट एजुकेशन परामर्शदाता व्यवसाय), रानी चटर्जी (बेस्ट एक्ट्रेस भोजपुरी), दिलीप गुलाटी( बेस्ट भोजपुरी फिल्म ‘लेडी सिंघम), आशुतोष सिंह चौहान (मॉडल,एक्टर), अनिता सिदोदिया (प्रोड्यूसर/डायरेक्टर), रोनी रोड्रिग्स (बेस्ट फिल्म मैगज़ीन सिने बस्टर 2022), सिद्धार्थ कन्नन(बेस्ट आर जे), शर्लिन चोपड़ा(बेस्ट सोशल एक्टिविस्ट), अल्ताफ खान (बेस्ट सोशल एक्टिविस्ट), सिद्धांत गिल (मैनेजिंग डायरेक्टर नारद पी आर, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लता मंगेशकर अवार्ड दिए जाने वाले इवेंट को लेकर मशहूर), राजेश कुमार कुरील (बेस्ट प्रेस फोटोग्राफर), प्रीति तोमर (एक्ट्रेस/मॉडल), संजय सिंह ककरण (डायरेक्टर), मनीषा आचार्य (एक्ट्रेस), शिरीन प्रवीण(बेस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस), चाहत खन्ना (बेस्ट एक्ट्रेस टेलीविज़न), चैतन्य पादुकोण (बेस्ट फिल्म जर्नलिस्ट), महेंद्र श्रीवास्तव (प्रमोटर रूबरू ज़िन्दगी), डॉ मनीष सिंह (बेस्ट सिंगर), मेराज अंसारी( बेस्ट सोशल वर्कर), बेस्ट कॉमेडी सीरियल ‘ भाभी जी घर पर है’ प्रोड्यूसर एडिट ¡¡,श्री संजय और श्रीमती बिनैफर कोहली), रोहिताश्व गौड़ (बेस्ट कॉमेडी एक्टर,भाभी जी घर पर है ), दीपेश भान (बेस्ट सपोर्टिंग कॉमेडी एक्टर, भाभी जी घर पर है ), चारुल मालिक (बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस,भाभी जी घर पर है), गौरव चोपड़ा (बेस्ट एक्टर टेलीविजन), निकिता छग (बेस्ट एक्ट्रेस टेलीविजन), लेस्ली लुइस(बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर), काव्या जोन्स (बेस्ट सिंगर), विपुल राय(बेस्ट एक्टर टेलीविज़न), समीर खखर (लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड), फरहीन प्रभाकर ( ए टोकन ऑफ लव), ओ पी राय (बेस्ट प्रड्यूसर), सुनील पाल (बेस्ट स्टेज परफ़ॉर्मर), विक्रम मकंकर (लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड), मिथिलेश चतुर्वेदी(मोस्ट पॉपुलर फिल्म एंड टी वी आर्टिस्ट), पप्पू खन्ना (बेस्ट कोरियोग्राफर), नीता बाजपेई (बेस्ट वर्सटाइल एक्ट्रेस), राजेश श्रृंगारपुरे (पॉपुलर टी वी स्टार, पुण्यश्लोक अहिलिया बाई), रुपाली सूरी (बेस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस ऑफ 2021,डैड होल्ड माय हैंड), सुनैना दुबे (मॉडल/एक्ट्रेस), शिरीन फरीद (बेस्ट परफ़ॉर्मर), चैताली छाया (प्लेबैक सिंगर इन डिफरेंट वॉइस), अन्नू कश्यप (बेस्ट लेजेंडरी अवार्ड), अलका भटनागर (इंटरनेशनल सिंगर), सुहास मालवीय (बेस्ट ज्वेलरी), संगीता तिवारी (बेस्ट परफ़ॉर्मर), पंकज बेरी (टी वी स्टार), हितेंद्र कपोपर (बेस्ट फैशन स्टाइलिस्ट), अमित गोयल (एक्टर), ब्रिज के गोपाल (मोस्ट पॉपुलर सोसिओ मायथोलॉजीकल शो), अमित बहल (मोस्ट वर्सटाइल फेस ऑफ इंडियन टेलीविज़न), निशा वर्मा (क्रिएटिव राइटिंग,सिने बस्टर), सुजॉय मुखर्जी (बेस्ट शार्ट फिल्म ‘अब मुझे उड़ना है), मनीषा खरे (वाईस प्रेसिडेंट मुस्कान फाउंडेशन), अश्वनी ठक्कर (बेस्ट बिजनेस मैनेजर) और अलीशा नरोने (बेस्ट एक्ट्रेस टेलीविजन) को अवार्ड दे कर सम्मानित किया गया।

बॉलीवुड के गणमान्य शख़्सियतों की उपस्थिति में सम्पन्न इस भव्य अवार्ड समारोह में एंकर सिमरन अपनी मखमली आवाज से चार चाँद लगाने में कामयाब रही।

सिनेमा आजतक एचीवर्स अवार्ड 2022 समारोह सम्पन्न

रवि किशन, पवन सिंह के साथ ‘मेरा भारत महान’ लेकर आ रहे हैं विपुल राय और देवेन्द्र तिवारी, जल्द ही होगी रिलीज...

भोजपुरी के दो दिग्गज सुपरस्टार सांसद व मेगा स्टार रवि किशन और पावर स्टार पवन सिंह स्टारर भोजपुरी की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘मेरा भारत महान’ फिल्म निर्माता विपुल राय और डीओपी व निर्देशक देवेन्द्र तिवारी लेकर दर्शकों के बीच सिनेमाघरों में लेकर आ रहे हैं. वी प्रांजल फिल्म क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत और सत्यजीत राय कृत फिल्म ‘मेरा भारत महान’ में रवि किशन और पवन सिंह की सिल्वर स्क्रीन पर लम्बे समय बाद एक साथ धमाल मचाने  आ रहे हैं, जिसको लेकर बॉक्स ऑफिस पर अभी से हलचल तेज हो गयी है.  सत्या, भोजपुरिया राजा, क्रेक फाइटर, वांटेड जैसी एक्शन पैक्ड फिल्म के बाद फिर से पवन सिंह खतरनाक एक्शन में इस फिल्म में नजर आयेंगे. इसकी एक झलक फिल्म के  ट्रेलर में देखी जा सकती है, जो बहुत तेजी से वायरल हुआ है. यह फिल्म देश के मौजूदा परिस्थितिओं पर आधारित देशभक्ति के जज्बे को और आगे बढ़ाने वाली फिल्म है. इस फिल्म में महानायक रवि किशन एक अलग अंदाज में नजर आएंगे.

बताते चलें कि इन दिनों जो हो हल्ला मचा हुआ है कि भोजपुरी फ़िल्में थियेटर में नहीं चल रही हैं, उसे रवि किशन और पवन सिंह की जोड़ी वाली फिल्म ‘मेरा भारत महान’ गलत साबित करने वाली है.  क्यूंकि फिल्म ‘मेरा भारत महान’ थियेटर में ही चलने वाली फिल्म है. इसमें एक्शन, इमोशन, ड्रामा, गीत – संगीत ऐसे हैं, जिसका आनंद थियेटर में ही ज्यादा मिल सकेगा. इसका संकेत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड भोजपुरी से जारी फिल्म के ट्रेलर ने दे दिया है. इसमें एक से बढ़कर एक डायलोग के साथ रवि किशन और पवन सिंह की अदाकारी फिल्म की ओर आकर्षित करती है. तो फिल्म ‘मेरा भारत महान’ में भोजपुरी इंडस्ट्री की तीन खूबसूरत एक्ट्रेसस अंजना सिंह, गरिमा परिहार और मणि भट्टाचार्य भी मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं. गरिमा परिहार इस फिल्म में न्यू फेस हैं, लेकिन उनकी अदाकारी किसी मंझे हुए कलाकार से कम नहीं है.

फिल्म ‘मेरा भारत महान’ का रिलीज डेट अभी आउट नहीं हुआ है, मगर इस बारे में फिल्म के देवेन्द्र तिवारी का कहना है कि फिल्म को जल्द ही रिलीज किया जायेगा. वे कहते हैं कि फिल्म ‘मेरा भारत महान’ दो महान कलाकारों के अद्भुत संगम के साथ देशभक्ति के जज्बे को और भी पुख्ता करने वाली है. इसलिए इस फिल्म को सभी अपने दोस्तों और परिजनों के साथ थियेटर में जाकर जरुर देखें.

बात की जाय पावर स्टार पवन सिंह और डीओपी निर्देशक देवेन्द्र तिवारी ने फ़िल्म “मेरा भारत महान” के पहले पवन सिंह ने फ़िल्म निर्देशक व सिनेमाटोग्राफर देवेन्द्र तिवारी के निर्देशन में सुपरहिट फिल्म ‘मैंने उनको सजन चुन लिया’ कर चुके हैं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट रही है. इसके बाद दो फिल्में ‘साइको सइयां’, ‘मैंने उनको सजन चुन लिया 2’ का भव्य मुहूर्त किया जा चुका है.

उल्लेखनीय है कि वी प्रांजल फिल्म क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत और सत्यजीत राय कृत भोजपुरी की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘मेरा भारत महान’ के निर्माता बिपुल सत्यजीत राय और सत्यजीत राय हैं. फिल्म का वितरण रेणु विजय फ़िल्म इंटरटेनमेंट निशांत उज्जवल कर रहे हैं. निर्देशक व डीओपी देवेन्द्र तिवारी हैं. फिल्म में रवि किशन, पवन सिंह, अंजना सिंह, मणि भट्टाचार्य, गरिमा परिहार, कमांडो अर्जुन यादव , अवकाश यादव और बीना यादव मुख्य भूमिका में हैं. लेखक अरविद तिवारी हैं. संगीतकार छोटे बाबा बसही हैं. गीतकार अरुण बिहारी, अरविन्द तिवारी, प्रकाश बारूद, राजेश मिश्रा और विनय निर्मल हैं.

रवि किशन, पवन सिंह के साथ ‘मेरा भारत महान’ लेकर आ रहे हैं विपुल राय और देवेन्द्र तिवारी, जल्द ही होगी रिलीज

Mrs D Ledia Awomi from Nagaland received Woman Entrepreneur of the year 2021...

Mrs.D Ledia Awomi, Founder of “LA Creations and Enterprises”from Nagaland awarded “Woman Entrepreneur of the year 2021. She contributes to uplift women economic growth and prosperity, With her visionary ideas and relentless spirit.

Event Hosted by  FIND STUDIOZ IN ASSOCIATED with Indian Chamber of Commerce for affirmative Action on 12/05/22 at Bombay Stock Exchange in Mumbai.  All together 32 Unsung heroes  and 14 Special Awards categories from 14 states of India were felicitated for their silent contribution for the society, in the field of Sports, Entertainment, Entrepreneur, Social, Art & Culture, Education & Literature, Frontline Heroes, while Women-Empowerment, Frontline Heroes, friends of Northeast India, were the categories for Special award.

Guest of Honour Vice Chairman, National Commission for Scheduled Cast. Government of India, Shri.Arun Halder, and Shri. Ashish Kumar Chauhan MD / CEO Bombay Stock Exchange (BSE) Speaker, Meghalaya Legislative Assembly, Metbah Lyngdoh, Shri.Sunil Zode Chairman at Indian Chamber of Commerce for affirmative Action and Bollywood Queen Mahima Chaudhary. were the guest of honour for the award ceremony, while governor of Maharashtra Bhagat Singh, hosted dinner for the North East awardees at Raj Bhavan.

Mrs D Ledia Awomi from Nagaland received Woman Entrepreneur of the year 2021