nav-left cat-right
cat-right

Parliamentarian Officer Dr Pradeep Kumar Yadav conferred the Atal National Award by the Governor Shri Bhagat Singh Koshyari at Raj Bhavan Mumbai...

Karate Sports Author Dr. Pradeep Kumar Yadav conferred the Atal National Award (in remembrance of the former Prime Minister of India, Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayjee) by His Excellency Honorable Governor of Maharashtra, Shri Bhagat Singh Koshyari, on 23rd May, 2022 at the Raj Bhawan, Mumbai, Maharashtra. Awardees in this ceremony were from Sports, Music, Social Work, Medical, Fashion Industries, Bollywood & Literature who had contributed immensely in their respective fields for upliftment of the Society.

This felicitation ceremony was conducted by the Atal Bharat Sports & Cultural Association, Bhopal in collaboration with Special Olympic Bharat, Central Christian University & Ensemble Entertainments International. This event was well supported by Uttar Pradesh Olympic Association, International Society of Diplomats, Ghana United Nations Association-GUNA, International Internship University, Indian Book of Records and Maharishi Vaghbhata Ayurveda & Yoga Shaikshik Sanstha.

Considering Prime Minister Narendra Modi as his role model, 5 World Record Holder and 10 International Awards Winner Karate book’s author Dr. Pradeep Kumar Yadav is an official of Rajya Sabha Secretariat, Parliament of India. He has been conferred with Black Belt 3rd DAN in Karate from the World Karate Federation, Spain. 

Recently, author Dr. Pradeep Kumar Yadav has written a Karate book named ‘Shotokan Karate: Easiest Way to get Black Belt.’ Its ISBN number is 978-9354273216. This book is a 5 World Record Holder for having being fully colored, coffee-table sized, and a pictorial book on Shotokan Karate and 10 International Awards Winner including :

  • Nelson Mandela Nobel Peace Award 2022
  • San Francisco Book Festival Awards 2021
  • Literary Titan Silver Award 2021
  • Hollywood Book Festival Awards 2021
  • America Book of Records 2021
  • Harvard (London) World Records 2021
  • International Book of Records 2021
  •  Asia Book of Records 2021
  • Elite Book Award 2021
  • Bluerose Book Award 2021
  • Casura Book Award 2021
  • Rabindranath Tagore International Prize for Art and Literature Award 2021
  • Sahityakosh Samman 2021
  • Literary Icon Award 2021
  • FoxClues India Prime Awards 2021 16. India Book of Records 2021
  • LiFT Award 2022
  • Firebird Book Award 2022
  • Inspiring Indians 2022
  • Sylvia Plath Memorial Literary Prize 2022
  • Honorary Doctorate Degree 2022 (Honoris Causa, from St. Mother Theresa University, Australia).

The book is available on Amazon in eBook and Paperback format in 160 countries world-wide. He attributes this success to his daughter Tanaya Yadav and wife Sudesh Yadav for encouraging and achieving this grand success at the international level.

Hon’ble Home Minister Shri Amit Shah Sir, Hon’ble Vice-President of India Shri M. Venkaiah Naidu Sir and Hon’ble Speaker Lok Sabha Shri Om Birla Sir have honored him for this great success. Shri Yadav has trained thousands of children, girls and boys in Karate sports also resulting in the success of Fit India Movement, Khelo India Movement, and Atma-Nirbhar Bharat. His Ideal is Prime-Minister Narendra Modi.

Dr. Yadav has made our country proud and united by his commitment and dedication towards popularizing Karate among the youth at the world level. Many electronic and print media have endorsed the honors of his success.

His all awards, honours, videos, and media news are available at:

Website link:

https://pradeepkarate.com/

Instagram link:

https://www.instagram.com/author_pradeep.karate/

YouTube link:

https://www.youtube.com/user/pradeep7yadav/videos

Parliamentarian Officer Dr. Pradeep Kumar Yadav conferred the Atal National Award by the Governor Shri Bhagat Singh Koshyari at Raj Bhavan, Mumbai

Cinema Aaj Tak Achievers Award 2022 ceremony concluded...

अंधेरी(वेस्ट)मुम्बई स्थित मुक्ति फाउंडेशन के प्रेक्षागृह में एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के बेताज बादशाह विपुल आर शाह, पंडित नरेंद्र शर्मा और पुनीत खरे द्वारा 16 मई को सिनेमा आजतक एचीवर्स अवार्ड 2022 समारोह का आयोजन किया गया।

सिनेमा व टी वी जगत के नामचीन सितारों से सजा सिनेमा आजतक एचीवर्स अवार्ड के इस पाचवें सीजन में फिल्म व टी वी जगत में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए गुंजन पंत (बेस्ट भोजपुरी एक्ट्रेस), शिल्पा गांधी (बेस्ट एक्ट्रेस टी वी), दीपा नारायण (बेस्ट प्लेबैक सिंगर), रितुपर्णा सेनगुप्ता (बेस्ट एक्ट्रेस), बीरबल (कॉमेडियन), बृजेन्द्र काला (बेस्ट एक्टर, कॉमिक रोल), साजन अग्रवाल (बेस्ट गीतकार व निर्देशक), स्वीटी शेखावत (बेस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस), हर्षदा पाटिल (बेस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस), राजसी वर्मा (बेस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस), संग्राम सिंह (युथ आइकॉन फिट इंडिया), रमाकांत मुंडे (बेस्ट फोटोग्राफर), काली दास पाण्डेय (बेस्ट जर्नलिस्ट, हिंदी), दिनेश कुमार नेमा(बेस्ट फोटोग्राफर), पुष्कर ओझा (बेस्ट जर्नलिस्ट), सुजाता मजूमदार (बेस्ट प्लेबैक सिंगर), पल्लवी मुखर्जी (बेस्ट एक्ट्रेस टेलीविजन), पायल रोहतगी (टाइग्रेस ऑफ इंडियन ओटीटी), स्नेहा पाल (बेस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस), डी जे अकबर सामी (तू मेरी सेनोरिटा, विश्वस्तरीय भारतीय प्रतिनिधित्व), मधुलग्ना दास (बेस्ट एक्ट्रेस साउथ), अंकिता खत्री (उभरती कवियत्री), गोपाल शिव प्रसाद(बेस्ट एजुकेशन परामर्शदाता व्यवसाय), रानी चटर्जी (बेस्ट एक्ट्रेस भोजपुरी), दिलीप गुलाटी( बेस्ट भोजपुरी फिल्म ‘लेडी सिंघम), आशुतोष सिंह चौहान (मॉडल,एक्टर), अनिता सिदोदिया (प्रोड्यूसर/डायरेक्टर), रोनी रोड्रिग्स (बेस्ट फिल्म मैगज़ीन सिने बस्टर 2022), सिद्धार्थ कन्नन(बेस्ट आर जे), शर्लिन चोपड़ा(बेस्ट सोशल एक्टिविस्ट), अल्ताफ खान (बेस्ट सोशल एक्टिविस्ट), सिद्धांत गिल (मैनेजिंग डायरेक्टर नारद पी आर, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लता मंगेशकर अवार्ड दिए जाने वाले इवेंट को लेकर मशहूर), राजेश कुमार कुरील (बेस्ट प्रेस फोटोग्राफर), प्रीति तोमर (एक्ट्रेस/मॉडल), संजय सिंह ककरण (डायरेक्टर), मनीषा आचार्य (एक्ट्रेस), शिरीन प्रवीण(बेस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस), चाहत खन्ना (बेस्ट एक्ट्रेस टेलीविज़न), चैतन्य पादुकोण (बेस्ट फिल्म जर्नलिस्ट), महेंद्र श्रीवास्तव (प्रमोटर रूबरू ज़िन्दगी), डॉ मनीष सिंह (बेस्ट सिंगर), मेराज अंसारी( बेस्ट सोशल वर्कर), बेस्ट कॉमेडी सीरियल ‘ भाभी जी घर पर है’ प्रोड्यूसर एडिट ¡¡,श्री संजय और श्रीमती बिनैफर कोहली), रोहिताश्व गौड़ (बेस्ट कॉमेडी एक्टर,भाभी जी घर पर है ), दीपेश भान (बेस्ट सपोर्टिंग कॉमेडी एक्टर, भाभी जी घर पर है ), चारुल मालिक (बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस,भाभी जी घर पर है), गौरव चोपड़ा (बेस्ट एक्टर टेलीविजन), निकिता छग (बेस्ट एक्ट्रेस टेलीविजन), लेस्ली लुइस(बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर), काव्या जोन्स (बेस्ट सिंगर), विपुल राय(बेस्ट एक्टर टेलीविज़न), समीर खखर (लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड), फरहीन प्रभाकर ( ए टोकन ऑफ लव), ओ पी राय (बेस्ट प्रड्यूसर), सुनील पाल (बेस्ट स्टेज परफ़ॉर्मर), विक्रम मकंकर (लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड), मिथिलेश चतुर्वेदी(मोस्ट पॉपुलर फिल्म एंड टी वी आर्टिस्ट), पप्पू खन्ना (बेस्ट कोरियोग्राफर), नीता बाजपेई (बेस्ट वर्सटाइल एक्ट्रेस), राजेश श्रृंगारपुरे (पॉपुलर टी वी स्टार, पुण्यश्लोक अहिलिया बाई), रुपाली सूरी (बेस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस ऑफ 2021,डैड होल्ड माय हैंड), सुनैना दुबे (मॉडल/एक्ट्रेस), शिरीन फरीद (बेस्ट परफ़ॉर्मर), चैताली छाया (प्लेबैक सिंगर इन डिफरेंट वॉइस), अन्नू कश्यप (बेस्ट लेजेंडरी अवार्ड), अलका भटनागर (इंटरनेशनल सिंगर), सुहास मालवीय (बेस्ट ज्वेलरी), संगीता तिवारी (बेस्ट परफ़ॉर्मर), पंकज बेरी (टी वी स्टार), हितेंद्र कपोपर (बेस्ट फैशन स्टाइलिस्ट), अमित गोयल (एक्टर), ब्रिज के गोपाल (मोस्ट पॉपुलर सोसिओ मायथोलॉजीकल शो), अमित बहल (मोस्ट वर्सटाइल फेस ऑफ इंडियन टेलीविज़न), निशा वर्मा (क्रिएटिव राइटिंग,सिने बस्टर), सुजॉय मुखर्जी (बेस्ट शार्ट फिल्म ‘अब मुझे उड़ना है), मनीषा खरे (वाईस प्रेसिडेंट मुस्कान फाउंडेशन), अश्वनी ठक्कर (बेस्ट बिजनेस मैनेजर) और अलीशा नरोने (बेस्ट एक्ट्रेस टेलीविजन) को अवार्ड दे कर सम्मानित किया गया।

बॉलीवुड के गणमान्य शख़्सियतों की उपस्थिति में सम्पन्न इस भव्य अवार्ड समारोह में एंकर सिमरन अपनी मखमली आवाज से चार चाँद लगाने में कामयाब रही।

सिनेमा आजतक एचीवर्स अवार्ड 2022 समारोह सम्पन्न

रवि किशन, पवन सिंह के साथ ‘मेरा भारत महान’ लेकर आ रहे हैं विपुल राय और देवेन्द्र तिवारी, जल्द ही होगी रिलीज...

भोजपुरी के दो दिग्गज सुपरस्टार सांसद व मेगा स्टार रवि किशन और पावर स्टार पवन सिंह स्टारर भोजपुरी की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘मेरा भारत महान’ फिल्म निर्माता विपुल राय और डीओपी व निर्देशक देवेन्द्र तिवारी लेकर दर्शकों के बीच सिनेमाघरों में लेकर आ रहे हैं. वी प्रांजल फिल्म क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत और सत्यजीत राय कृत फिल्म ‘मेरा भारत महान’ में रवि किशन और पवन सिंह की सिल्वर स्क्रीन पर लम्बे समय बाद एक साथ धमाल मचाने  आ रहे हैं, जिसको लेकर बॉक्स ऑफिस पर अभी से हलचल तेज हो गयी है.  सत्या, भोजपुरिया राजा, क्रेक फाइटर, वांटेड जैसी एक्शन पैक्ड फिल्म के बाद फिर से पवन सिंह खतरनाक एक्शन में इस फिल्म में नजर आयेंगे. इसकी एक झलक फिल्म के  ट्रेलर में देखी जा सकती है, जो बहुत तेजी से वायरल हुआ है. यह फिल्म देश के मौजूदा परिस्थितिओं पर आधारित देशभक्ति के जज्बे को और आगे बढ़ाने वाली फिल्म है. इस फिल्म में महानायक रवि किशन एक अलग अंदाज में नजर आएंगे.

बताते चलें कि इन दिनों जो हो हल्ला मचा हुआ है कि भोजपुरी फ़िल्में थियेटर में नहीं चल रही हैं, उसे रवि किशन और पवन सिंह की जोड़ी वाली फिल्म ‘मेरा भारत महान’ गलत साबित करने वाली है.  क्यूंकि फिल्म ‘मेरा भारत महान’ थियेटर में ही चलने वाली फिल्म है. इसमें एक्शन, इमोशन, ड्रामा, गीत – संगीत ऐसे हैं, जिसका आनंद थियेटर में ही ज्यादा मिल सकेगा. इसका संकेत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड भोजपुरी से जारी फिल्म के ट्रेलर ने दे दिया है. इसमें एक से बढ़कर एक डायलोग के साथ रवि किशन और पवन सिंह की अदाकारी फिल्म की ओर आकर्षित करती है. तो फिल्म ‘मेरा भारत महान’ में भोजपुरी इंडस्ट्री की तीन खूबसूरत एक्ट्रेसस अंजना सिंह, गरिमा परिहार और मणि भट्टाचार्य भी मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं. गरिमा परिहार इस फिल्म में न्यू फेस हैं, लेकिन उनकी अदाकारी किसी मंझे हुए कलाकार से कम नहीं है.

फिल्म ‘मेरा भारत महान’ का रिलीज डेट अभी आउट नहीं हुआ है, मगर इस बारे में फिल्म के देवेन्द्र तिवारी का कहना है कि फिल्म को जल्द ही रिलीज किया जायेगा. वे कहते हैं कि फिल्म ‘मेरा भारत महान’ दो महान कलाकारों के अद्भुत संगम के साथ देशभक्ति के जज्बे को और भी पुख्ता करने वाली है. इसलिए इस फिल्म को सभी अपने दोस्तों और परिजनों के साथ थियेटर में जाकर जरुर देखें.

बात की जाय पावर स्टार पवन सिंह और डीओपी निर्देशक देवेन्द्र तिवारी ने फ़िल्म “मेरा भारत महान” के पहले पवन सिंह ने फ़िल्म निर्देशक व सिनेमाटोग्राफर देवेन्द्र तिवारी के निर्देशन में सुपरहिट फिल्म ‘मैंने उनको सजन चुन लिया’ कर चुके हैं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट रही है. इसके बाद दो फिल्में ‘साइको सइयां’, ‘मैंने उनको सजन चुन लिया 2’ का भव्य मुहूर्त किया जा चुका है.

उल्लेखनीय है कि वी प्रांजल फिल्म क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत और सत्यजीत राय कृत भोजपुरी की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘मेरा भारत महान’ के निर्माता बिपुल सत्यजीत राय और सत्यजीत राय हैं. फिल्म का वितरण रेणु विजय फ़िल्म इंटरटेनमेंट निशांत उज्जवल कर रहे हैं. निर्देशक व डीओपी देवेन्द्र तिवारी हैं. फिल्म में रवि किशन, पवन सिंह, अंजना सिंह, मणि भट्टाचार्य, गरिमा परिहार, कमांडो अर्जुन यादव , अवकाश यादव और बीना यादव मुख्य भूमिका में हैं. लेखक अरविद तिवारी हैं. संगीतकार छोटे बाबा बसही हैं. गीतकार अरुण बिहारी, अरविन्द तिवारी, प्रकाश बारूद, राजेश मिश्रा और विनय निर्मल हैं.

रवि किशन, पवन सिंह के साथ ‘मेरा भारत महान’ लेकर आ रहे हैं विपुल राय और देवेन्द्र तिवारी, जल्द ही होगी रिलीज

Mrs D Ledia Awomi from Nagaland received Woman Entrepreneur of the year 2021...

Mrs.D Ledia Awomi, Founder of “LA Creations and Enterprises”from Nagaland awarded “Woman Entrepreneur of the year 2021. She contributes to uplift women economic growth and prosperity, With her visionary ideas and relentless spirit.

Event Hosted by  FIND STUDIOZ IN ASSOCIATED with Indian Chamber of Commerce for affirmative Action on 12/05/22 at Bombay Stock Exchange in Mumbai.  All together 32 Unsung heroes  and 14 Special Awards categories from 14 states of India were felicitated for their silent contribution for the society, in the field of Sports, Entertainment, Entrepreneur, Social, Art & Culture, Education & Literature, Frontline Heroes, while Women-Empowerment, Frontline Heroes, friends of Northeast India, were the categories for Special award.

Guest of Honour Vice Chairman, National Commission for Scheduled Cast. Government of India, Shri.Arun Halder, and Shri. Ashish Kumar Chauhan MD / CEO Bombay Stock Exchange (BSE) Speaker, Meghalaya Legislative Assembly, Metbah Lyngdoh, Shri.Sunil Zode Chairman at Indian Chamber of Commerce for affirmative Action and Bollywood Queen Mahima Chaudhary. were the guest of honour for the award ceremony, while governor of Maharashtra Bhagat Singh, hosted dinner for the North East awardees at Raj Bhavan.

Mrs D Ledia Awomi from Nagaland received Woman Entrepreneur of the year 2021

Miss & Mrs Royal Global Queen 2022 & Royal Global Achiever Award Season 2 To Be Held In Mumbai On 20-21 May 2022 at Club Emerald Chembur Mumbai...

Bangladesh Meets India-International Beauty Pageant happening in Mumbai, Maharashtra India.

After Major Success of Season 1 of Miss & Mrs India Global Queen 2021 Dr Neelam Paradia & The  Topaz Events  Presents,

Miss & Mrs Royal Global Queen 2022 & Royal Global Achiever Award Season 2 on 20,21 May at Club Emerald ,Chembur ,Mumbai, India.

A Pageant for today’s Women.

This not about your looks, height, age, weight etc. . The pageant is about celebrating womanhood. We are looking out for ROLE MODELS and not for only models.

During these two days, the participants will witness and interact with the international mentors, grooming partners, hairstylists and get protfolios and photoshoots.

The participants will not only be from India but neighbouring countries like bangladesh too.

Bangladesh designers ,fashion organisers photography team and bangladesh celebrity actress and models will also be part of this grandeur event.

The funds are being raised to support physically handicapped trust!!

Through this event,Dr neelam paradia wants to spread message of love and harmony for both national and international integration as participants are from all different cultures and religions.

Message of unity in diversity is being promoted through this platform aiming also at woman empowerment as this platform gives a voice to so many!!

Our Special Chief guests are Bollywood actor Raza Murad Ji, Smt. Kamini Shewale and Dr. Kruti Vajir.

Our Bollywood & Tollywood Celebrities include Flora Saini, Jyoti Yadav, Sharhaan Singh, Gaurav Deshmukh and Tabrez Khan.

Our other eminent jury are Prerna Dhabarde, Dr. Ruchi Biswas and Rina Jain.

International Model and Season 1 Winner Sujata Gawai will be International Show stopper for the show.

The event is organised to support the physically handicap trust.

This platform will also felicitate top most achievers from different fields with Royal Global Achiever Award.

Looking forward to your support to make our event a grand success.

Our Website- www.thetopazevents.com

Contact us- 8779621830/9833915758

Miss & Mrs Royal Global Queen 2022 Bangladesh Meets India-International Beauty Pageant happening in Mumbai

सिंटा वार्षिक जनरल मीटिंग में दिग्गज अभिनेता अनिल धवन, एरोन बाली, किरण कुमार, पंकज धीर, रत्ना पाठक शाह, स्मिता जयकर, नीना कुलकर्णी, अनीता कंवल को द सिंटा हॉल ऑफ फेम अवार्ड से सम्मानित किया गया।...

दिग्गज अभिनेता अनिल धवन, अरोन बाली, किरण कुमार, पंकज धीर, रत्ना पाठक शाह, स्मिता जयकर, नीना कुलकर्णी, अनीता कंवल को हाल ही में अपनी 62वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में सिंटा हॉल ऑफ फेम पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) भारत में कलाकारों के समुदाय के लिए अग्रणी और सबसे अधिक मान्यता प्राप्त संघों में से एक है और इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एक्टर्स (FIA) का एक सहयोगी है।  मंच पर उपस्थित सदस्यों में दर्शन जरीवाला (उपाध्यक्ष), अमित बहल (माननीय महासचिव), राजेश्वरी सचदेव (वरिष्ठ संयुक्त सचिव), अभय भार्गव (कोषाध्यक्ष) संजय भाटिया (संयुक्त सचिव) और अन्य चुनाव आयोग सदस्य टीना घई थे।  जया भट्टाचार्य, हेतल परमार, रवि झंकल, दीपक काज़ीर, राशिद मेहता, घनश्याम श्रीवास्तव और विकास वर्मा।

मृतक सिंटा सदस्य सिद्धार्थ शुक्ला, घनश्याम नायक, अरविंद त्रिवेदी, नितिन मल्होत्रा, बलदेव त्रेहन, माधवी गोगटे-बर्वे, मुश्ताक मर्चेंट, अरुण वर्मा, रमेश देव, संजय कुमार, अजय कुमार शर्मा, आकाश नाथ, शिव सुब्रमण्यम ,मंजू सिंह, अरुण खन्ना और सलीम घोष को श्रद्धांजलि दी गई।

सिने आर्टिस्ट वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन पंकज धीर ने सिंटा टावर बिल्डिंग का फाइनल ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट मिलने की खुशखबरी साझा की।  उन्होंने यह भी कहा कि अन्य सुविधाओं के अलावा एक अत्याधुनिक सभागार और एक कैफेटेरिया बनाने पर भी काम किया जा रहा है।  बोली, भवन और पट्टे से अधिकतम आय उत्पन्न करने के लिए थी, और किराया CINTAA सदस्यों के कल्याण और कल्याण के लिए होगा, जिसका खुलासा भी उन्होंने किया।

बैठक के दौरान, सिंटा के सदस्यों द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब देने में लगभग एक घंटे का समय लगा।  कास्टिंग मुद्दों से, अभिनेताओं को गैर-समय पर भुगतान, स्वास्थ्य और सुरक्षा से लेकर स्वच्छता प्रोटोकॉल तक, सेट पर परोसे जाने वाले घटिया भोजन से लेकर परिवहन सुविधाओं की कमी तक, प्रत्येक शिकायत को माननीय महासचिव अमित बहल ने सबसे ईमानदार और स्वस्थ तरीके से लिया।

यह सुनिश्चित करते हुए कि कार्यकारी समिति की अभिनेताओं द्वारा सहन की गई कई चुनौतियों की मान्यता सदस्यों द्वारा महसूस की गई थी और यह कि वे गड़बड़ियों को दूर करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।  उन्होंने यह भी स्पष्ट रूप से कहा कि एकता ही ताकत है और संघ को सामूहिक लड़ाई लड़नी चाहिए।

जबकि सिंटा ने हमेशा चैनल्स, प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन और प्रोड्यूसर्स से संपर्क किया है ताकि वे अपने सदस्यों की परेशानियों को कम करने के तरीके खोज सकें, लेकिन बहुत अधिक उत्साहजनक प्रतिक्रियाएं नहीं मिली हैं।  एसोसिएशन हर मुद्दे से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। ओटीटी अभिनेताओं के लिए काम पाने के लिए एक बढ़ता हुआ मंच है और हालांकि सिंटा अपने शासी कानूनों के तहत कास्टिंग एजेंट के रूप में कार्य नहीं कर सकता है, वे निश्चित रूप से एक सुविधाकर्ता के रूप में विकल्प तलाशेंगे।  उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि CINTAA अपने सदस्यों के लिए अवशिष्ट और रॉयल्टी के लिए लड़ने के लिए तैयार है।

सरकार तक पहुंचना चाहे वह I & B हो, श्रम, सांस्कृतिक या यहां तक कि वित्त भी एक सतत प्रक्रिया होगी, FIA से समर्थन और सहायता मांगना एक अतिरिक्त प्रयास होगा।  चूंकि CINTAA का FWICE के साथ समझौता है, इसलिए वे संयुक्त और सामान्य मुद्दों पर FWICE का समर्थन भी लेंगे।

वार्षिक आम बैठक ने एजेंडे के सभी प्रस्तावों को मंजूरी दी।

 

सिंटा वार्षिक जनरल मीटिंग में दिग्गज अभिनेता अनिल धवन, एरोन बाली, किरण कुमार, पंकज धीर, रत्ना पाठक शाह, स्मिता जयकर, नीना कुलकर्णी, अनीता कंवल को द सिंटा हॉल ऑफ फेम अवार्ड से सम्मानित किया गया।