Posted by admin on Apr 29, 2022 in Awards | Comments Off on Producer and Social Activist Ms Eram Faridi was been awarded for International Icons Awards 2022
Producer and Social Activist Ms. Eram Faridi was been awadded for International Icons Awards,2022. It was held in Delhi at Radisson Blu, Dwarka 29th April,2022. It was a great honor and pride for Eram Faridi to be nominated for such a respectable award.
Eram Faridi was one among the forty-five icons selected to receive this prestigious award by Actress Lara Dutta.This show was presented by WBR corp. Eram Faridi gave an impeccable entry at the award function with her sister Amrin Faridi as she has always been her wall of support.
The whole event was a huge success.
Producer and Social Activist Ms. Eram Faridi was been awadded for International Icons Awards 2022
Posted by admin on Apr 26, 2022 in Author, Awards | Comments Off on High Flyers 50 Global Indians – Awards and Book Launch – Pooja Bedi – Aman Verma – Dr Aneel Kashi Murarka – Aanjjan Srivastav Grace the Occasion
The second edition of High Flyers 50, a prestigious award ceremony and book release function, was recently concluded at the The Westin Mumbai, Powai Lake (Marriott Group). Recognising people from various walks of life, for their outstanding contribution in the fields of Art, Culture, Entertainment, Business, Entrepreneurship, Philanthropy, Healthcare and Academics, High Flyers 50 is helmed by well-known journalist and trade analyst, Ravi Kumar. The glitterati of tinsel-town, including actors Pooja Bedi, Aman Verma and Aanjjan Srivastav, philanthropist Dr.Aneel Kashi Murarka, Dr.Chirantan Ghosh, and noted filmmaker Onir among many others, descended upon the red carpet, making the soiree a more delightful one. While the ever-so-gorgeous Pooja Bedi felicitated the awardees, actor Aman Verma was the master of ceremonies for the evening.
“High Flyers 50 is a unique platform wherein we discover people who deserve to be recognised and honoured and narrate their untold success stories. Each year, we finalise fifty people from different walks of life and felicitate them in distinguished ways. After a successful launch of the first edition of High Flyers 50 last year, this year we have taken the platform to a global level with High Flyers 50 Global Indians that recognises deserving people from India, UK, USA, UAE, Netherlands et al,” averred host Ravi Kumar.
Interestingly, besides the award felicitations, the evening also witnessed the release of the niche High Flyers 50 coffee-table book that recounts the riveting success stories of the all the heroes. The High Flyers 50 coffee-table book will be available on all the major online and e-Book platforms.
The awardees of High Flyers 50 Global Indians, include, Lord Karan Bilimoria , Dr.Aneel Kashi Murarka, Onir, Aanjjan Srivastav, Kaushik Basu, Sukhinder Singh Cassidy, Kamel Hothi OBE, Dr.Chirantan Ghosh, Abhnash Kaur Bains, Vijay Kalantri, Prabhu Guptara, Dr.Atanu Biswas, Vivek Gupta, Dr.Dinesh Dhamija, Dr.Santanu Sanyal, Ronald Silvan D’Souza, Malav Sanghavi, Bala V Sathyanarayanan, Arsh Pal, Sumit Goel, Samir Sathe, Tanveer Ghazi, K. S. Ratra, Mohan Prathiban, Dr.Mukesh Batra, Hitesh Agarwal, Dr.Anand Kumar, Sneh Mehta, Girish Pant, Dr.Ravindra Bhagwanrao Deshmukh, Rajat Singhania, Anish Maheshwari, Vasanthan Ramakrishnan, Dr.Ashok Yende, Giridhar Jha, Dr.Bhawani Rathore, Manjit Singh, Nijjar, Benzy, Abhijit Sarkar, Prachi Tantia, Pratik Gauri, Adv. Chandni Kapadia, Abhishek M Datta, Bhavesh Kumar, Indrani Dwarampudi, Srividhya Sukumar, Sachin Narwade among others.
“It’s always wonderful to recognise the achievements of those who have put time, money, and energy into doing something out of the ordinary. Awards such as High Flyers 50 motivate awardees to achieve even greater heights and inspire others to follow in their footsteps,” imparted Pooja Bedi.
Additionally, Jeet Trivedi, a 17-year-old wonder from Bhavnagar, Gujarat, known the world-over for his blindfold abilities such as painting, cycling, reading, and playing Chess, took to the stage and enthralled the audience with his unusual craft.
All in all, an eventful evening indeed!
High Flyers 50 Global Indians – Awards and Book Launch – Pooja Bedi – Aman Verma – Dr Aneel Kashi Murarka – Aanjjan Srivastav Grace the Occasion
Posted by admin on Apr 13, 2022 in Awards | Comments Off on Actress Indranee Talukder has been Awarded the Green Cinema Award
Bollywood actress Indranee Talukder has been honored with the “Green Cinema Award,held at Shivar Garden,Mira Road,East,Mumbai on 27th March 2022.She is feeling very proud to receive this precious trophy. Congratulations to her. People have flocked.
It is worth mentioning that this magnificent award show was organized by Vijay Pandey,where apart from Indranee Talukder, TV and Bollywood’s actors and Bhojpuri actors ,singers Deepa Narayan,Pradeep Pandey,Kajal Raghawani,Bolliwood director B.N Tiwari and owner of SRK Music Roshan Kumar,director Rajkumar Pandey,actress Puja Mishra are also honored with the award.
The process of congratulating and wishing actress Indranee Talukder for this award has started. Indranee Talukder, while thanking all her viewers, fans, said that it is a matter of great pride for me to be honored with the Green Cinema Award, I feel extremely happy and a sense of responsibility has increased.
Let us tell that Indranee Talukder”s latest Music video “Choli Me zeher hain will be released very soon.
Indranee Talukder is busy shooting for her many upcoming projects these days, will be revealed very soon.
Actress Indranee Talukder has been Awarded the Green Cinema Award
Posted by admin on Apr 5, 2022 in Awards | Comments Off on अदाकारा सुजाता मेहता को मिला बेस्ट ऎक्ट्रेस व लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, फिल्म ‘मुद्दा 370 जम्मू एंड कश्मीर’ के लिए “प्राइम इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल” में हुईं सम्मानित
सिनेमा की विख्यात अदाकारा सुजाता मेहता को उनकी फिल्म ‘मुद्दा 370 जम्मू एंड कश्मीर’ के लिए “प्राइम इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल 2022″ में बेस्ट ऎक्ट्रेस के अवार्ड से नवाजा गया, साथ ही उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड भी दिया गया। राकेश सावंत के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म कश्मीर से हुए पलायन के दर्द की कहानी बड़े पर्दे पर पेश करती है। सुजाता मेहता ने बेस्ट ऎक्ट्रेस और लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्राप्त करने के बाद कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि इस फ़िल्म के लिए मुझे यह सम्मान मिला। मैं फ़िल्म के निर्देशक राकेश सावंत और पूरी टीम को धन्यवाद कहना चाहती हूँ। साथ ही इस अवार्ड के आयोजक और ज्यूरी मेम्बर्स का भी दिल से शुकिया। यह रोल मेरे लिए काफी चैलेंजिंग था और यह फ़िल्म बेहद प्रभावी बनी है।”
आपको बता दें कि सुजाता मेहता ने बॉलीवुड की ढेर सारी फिल्मों में अभिनय किया है। प्रतिघात (1987) में उन्होंने लीड रोल किया था जबकि यतीम (1988) और गुनाह (1993) में उन्होंने सपोर्टिंग रोल किया था। उन्होंने नेशनल अवार्ड विनर मलयालम फ़िल्म पुरुषार्थम (1987) में लीड रोल किया था।
उल्लेखनीय है कि हितेन तेजवानी, मोहन जोशी, जरीना वहाब और अंजली पांडे की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में राखी सावंत का एक आइटम नंबर भी है उसे बॉलीवुड की लीजेंड सिंगर आशा भोसले जी ने आवाज़ दी है. इस फिल्म की काफी शूटिंग उत्तराखण्ड में की गई थी।
फ़िल्म की स्टोरी एक कश्मीरी पंडित लड़के और एक कश्मीरी मुस्लिम लड़की की प्रेम कहानी पर आधारित है। धारा 370 की वजह से क्या असर पड़ा, फ़िल्म में यही दर्शाया गया है. फ़िल्म में जरीना वहाब कश्मीरी पंडिताइन के रोल में है. उनके पति का रोल मनोज जोशी ने अदा किया है. फिल्म में हितेन तेजवानी, अंजली पांडे, मनोज जोशी, राज जुत्शी, जरीना वहाब, पंकज धीर, अनीता राज, मोहन कपूर, सुजाता मेहता, अंजन श्रीवास्तव, शाहबाज खान, मास्टर अयान और राखी सावंत के अलावा आदिता जैन और तन्वी टंडन जैसे कई कलाकार हैं.
इस फिल्म के संगीतकार सय्यद अहमद, साहिल मल्टी खान और राहुल भट्ट हैं जबकि गीत लिखे हैं निसार अख्तर, सीमा भट्ट, शाहिद अंजुम ने. फिल्म में आशा भोसले, शान, पलक मुछाल, असीस कौर, शाहिद माल्या, मुद्दसर अली जैसे सिंगर्स हैं.
यह फिल्म उन विस्थापित कश्मीरी पंडितों की दास्तां कहती है, उनके जख्मों, उनके दर्द और उनकी पीड़ा को दिखाती है जो अपनी ही जमीन पे शरणार्थी जैसे बन गए थे।
अदाकारा सुजाता मेहता को मिला बेस्ट ऎक्ट्रेस व लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, फिल्म ‘मुद्दा 370 जम्मू एंड कश्मीर’ के लिए “प्राइम इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल” में हुईं सम्मानित
Posted by admin on Apr 5, 2022 in Awards | Comments Off on डायरेक्टर राकेश सावंत को फिल्म ‘मुद्दा 370 जेएंडके’ के लिए “प्राइम इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल 2022” में मिला बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर राकेश सावंत को उनकी फिल्म ‘मुद्दा 370 जेएंड के’ के लिए “प्राइम इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल 2022” में बेस्ट डायरेक्टर के अवार्ड से नवाजा गया। यह फिल्म कश्मीर के ज्वलंत मुद्दों और कश्मीर से हुए पलायन के दर्द की दास्ताँ बयान करती है। राकेश सावंत ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कहा कि मैं इस अवार्ड के लिए इस शो के सभी आयोजकों का शुक्रिया अदा करता हूँ। यह फ़िल्म दरअसल टीम वर्क का नतीजा है। बड़ी मुश्किलों से हमने कश्मीर के मुद्दे पर यह फ़िल्म बनाई थी और रिलीज की थी जिसे दर्शकों ने सराहा और आज इस फ़िल्म के लिए अवार्ड मिलना मेरे लिए प्राउड मोमेंट है। मेरे सभी कलाकार, टेक्नीशियन टीम का धन्यवाद, जिन्होंने इसे बनाने में अहम योगदान दिया है। मै खुद को बेहद भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे फ़िल्म इंडस्ट्री में राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार के साथ काम करने का मौका मिला, उन्हें डायरेक्ट करने का अवसर मिला।
इस फ़िल्म में भी मुझे हितेन तेजवानी, मोहन जोशी, जरीना वहाब जैसे कलाकारों के साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
गौरतलब है कि हितेन तेजवानी, मोहन जोशी, जरीना वहाब और अंजली पांडे की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में राखी सावंत का एक स्पेशल सॉन्ग भी है जिसे आशा भोसले ने गाया है. इस फिल्म की 50 प्रतिशत शूटिंग उत्तराखण्ड में की गई है।
राकेश सावंत का कहना है कि एक कश्मीरी पंडित लड़के और एक कश्मीरी मुस्लिम लड़की की प्रेम कहानी का अनुच्छेद 370 की वजह से क्या हुआ? फिल्म में यह दर्शाने का प्रयास किया गया है. इस फिल्म में अनुच्छेद 370 के लगने की वजह और उसके असर को भी दिखाया गया है. फ़िल्म में जरीना वहाब ने पहली बार एक कश्मीरी पंडिताइन की भूमिका निभाई है. उनके पति का रोल मनोज जोशी ने अदा किया है. फिल्म में हितेन तेजवानी, अंजली पांडे, मनोज जोशी, राज जुत्शी, जरीना वहाब, पंकज धीर, अनीता राज, मोहन कपूर, सुजाता मेहता, अंजन श्रीवास्तव, शाहबाज खान, मास्टर अयान और राखी सावंत के अलावा आदिता जैन और तन्वी टंडन जैसे कई कलाकार हैं.
कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करती यह एक बेहद गंभीर और संवेदनशील फिल्म है. फिल्म में आशा भोंसले ने एक आइटम सॉन्ग गाया है जिसे राखी सावंत पर फिल्माया गया है. इस फिल्म के संगीतकार सय्यद अहमद, साहिल मल्टी खान और राहुल भट्ट हैं जबकि गीत लिखे हैं निसार अख्तर, सीमा भट्ट, शाहिद अंजुम ने. फिल्म में आशा भोसले, शान, पलक मुछाल, असीस कौर, शाहिद माल्या, मुद्दसर अली जैसे सिंगर्स हैं.
यह फिल्म जम्मू और कश्मीर की पृष्ठभूमि पर बेस्ड है। यह फिल्म उन विस्थापित कश्मीरी पंडितों की दास्तां कहती है, उनके जख्मों, उनके दर्द और उनकी पीड़ा को बयां करती है जो अपनी ही जमीन पे शरणार्थी जैसे बन गए थे।
डायरेक्टर राकेश सावंत को फिल्म ‘मुद्दा 370 जेएंडके’ के लिए “प्राइम इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल 2022” में मिला बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड
Posted by admin on Apr 5, 2022 in Awards | Comments Off on राखी सावंत को मिला बेस्ट आइटम डांसर का अवार्ड, फिल्म ‘मुद्दा 370 जेएंडके’ के लिए “प्राइम इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल 2022” में हुईं सम्मानित
बॉलीवुड की सबसे चर्चित आइटम क्वीन राखी सावंत को उनकी फिल्म ‘मुद्दा 370 जेएंड के’ के लिए “प्राइम इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल 2022″ में बेस्ट आइटम सॉन्ग के अवार्ड से नवाजा गया। राकेश सावंत के निर्देशन में बनी यह फिल्म कश्मीर से हुए पलायन के दर्द की कहानी बयान करती है। राखी सावंत ने सर्वश्रेष्ठ आइटम डांसर का पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि इस फ़िल्म के सांग के लिए मुझे अवार्ड मिला और सबसे खास बात यह है कि मैंने जिस गीत पर डांस किया उसे आशा भोंसले ने गाया है। मैं फ़िल्म के निर्देशक राकेश सावंत का शुक्रिया अदा करती हूँ। यह फ़िल्म बहुत बड़ा मैसेज देती है और कड़वी सच्चाई बयान करती है।”
आपको बता दें कि हितेन तेजवानी, मोहन जोशी, जरीना वहाब और अंजली पांडे की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में राखी सावंत ने जिस स्पेशल सॉन्ग पर परफॉर्मेंस पेश की है उसे बॉलीवुड की लीजेंड सिंगर आशा भोसले जी ने आवाज़ दी है. इस फिल्म की काफी शूटिंग उत्तराखण्ड में की गई थी।
फ़िल्म की स्टोरी एक कश्मीरी पंडित लड़के और एक कश्मीरी मुस्लिम लड़की की प्रेम कहानी पर बेस्ड है। अनुच्छेद 370 की वजह से क्या असर पड़ा, फ़िल्म में यही प्रभावी रूप से दिखाया गया है. फ़िल्म में जरीना वहाब ने पहली बार एक कश्मीरी पंडिताइन की भूमिका निभाई है. उनके पति का रोल मनोज जोशी ने अदा किया है. फिल्म में हितेन तेजवानी, अंजली पांडे, मनोज जोशी, राज जुत्शी, जरीना वहाब, पंकज धीर, अनीता राज, मोहन कपूर, सुजाता मेहता, अंजन श्रीवास्तव, शाहबाज खान, मास्टर अयान और राखी सावंत के अलावा आदिता जैन और तन्वी टंडन जैसे कई कलाकार हैं.
कश्मीरी पंडितों की तकलीफ और दुखों को दिखाती यह एक काफी गंभीर और संवेदनशील फिल्म है.
इस फिल्म के संगीतकार सय्यद अहमद, साहिल मल्टी खान और राहुल भट्ट हैं जबकि गीत लिखे हैं निसार अख्तर, सीमा भट्ट, शाहिद अंजुम ने. फिल्म में आशा भोसले, शान, पलक मुछाल, असीस कौर, शाहिद माल्या, मुद्दसर अली जैसे सिंगर्स हैं.
यह फिल्म उन विस्थापित कश्मीरी पंडितों की दास्तां कहती है, उनके जख्मों, उनके दर्द और उनकी पीड़ा को दिखाती है जो अपनी ही जमीन पे शरणार्थी जैसे बन गए थे।
राखी सावंत को मिला बेस्ट आइटम डांसर का अवार्ड, फिल्म ‘मुद्दा 370 जेएंडके’ के लिए “प्राइम इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल 2022” में हुईं सम्मानित