nav-left cat-right
cat-right

विकनेक्टस्टार इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट द्वारा कोलकाता में आयोजित अवार्ड शो में शामिल हुई बिपाशा बासु।...

कोलकाता : गोवा के बाद एक बार फिर कोलकाता में विकनेक्टस्टार इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट ने अपना परचम लहरा दिया। कोलकाता के होटल हॉलिडे इन में ग्लोबल फेम अवार्ड 2021 का आयोजन किया गया। इस अवॉर्ड शो में डॉ श्रीदेव शास्त्री मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे ।

साथ ही इस अवॉर्ड शो को चार चांद तब लग गए जब बिपाशा बासु ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बासु मुख्य अतिथि के रूप में यहां उपस्थित हुई और उन्होंने अपने हाथों से 70 से अधिक अवॉर्डी को सम्मानित किया। इस अवॉर्ड शो में उन सभी को सम्मानित करने का प्रयास किया गया जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में कम समय में अपनी पहचान बनाई है ।

कार्यक्रम के आयोजक अमृता रॉय और श्रीधर वर्मा ने बताया की कोलकाता में इस तरह का आयोजन करना आसान काम नहीं था पर सफल टीम और मेहनत की वजह से यह कार्यक्रम मुमकिन हो पाया, वहीं बिपाशा बासु के हाथों सम्मानित होने के बाद सभी अवार्ड्स काफी खुश नजर आए ।

आयोजकों ने बताया कि इसके बाद वे मुंबई में अभिनेत्री नेहा धूपिया के साथ अपना अगला अवॉर्ड शो आयोजित करने जा रहे हैं। इससे पहले यह टीम गोवा में सोनू सूद, माधुरी दीक्षित और कोलकाता में रवीना टंडन को साथ लेकर अवार्ड शो आयोजित कर चुके हैं।

   

विकनेक्टस्टार इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट द्वारा कोलकाता में आयोजित अवार्ड शो में शामिल हुई बिपाशा बासु।

 

Shantanu Bhamare Honoured With Award At 3rd Bollywood Legend Award 2021 By The Hands Of Veteran Actor Shri Raza Muradji...

Shantanu Bhamare (शांतनु भामरे) Awarded With in 3rd Bollywood Legend Award 2021 By Krishna Chouhan Foundation at Mayor’s Hall, Andheri(W), Mumbai. Shantanu  (शांतनु भामरे) Bhamare received award by  Hands of Shri Raza Murad Ji.

Shantanu Bhamare was accompanied with gorgeous and Multi-talented Muskan Rajinder who is  Miss North India 2017, Finalist of Eva India & many national peagents, she has done cople of Telugu Movies in Lead Role.

Shantanu Bhamare is an International Award Winner in Leadership which he got at Denver, USA. He is also Awarded with Rajshree Shahu Samaj Ratana (Social Diamond) Puraskar (Award) for his significant contribution in Information Technology, Education & Social Work, prestigious Mother Teresa Award, Best Producer of Maharashtra Award, Legend Dadasaheb Phalke Award, and many more Awards….

He has stayed in 30+ countries like USA, Canada, UK, Singapore, Australia, Philippines, Japan, etc.

Shantanu Bhamare (शांतनु भामरे) is Producer & Actor, his banner Shan Se Entertainment is registered under Indian Motion Pictures Producers’ Association (IMPPA).

Shantanu Bhamare (शांतनु भामरे), who is a mix of art and commerce, he did debut in  Rajeev Choudhary and Ashok Tyagi film RED against famous Kamlesh Sawant (Drishyam fame worked with Ajay Deegan & with Amitabh Bachchan Ji in Bhoothnath Returns, etc.) Kamlesh all praises Shantanu’s work in RED, This significant role of a Jailer is portrayed by Shantanu is coming up as highlight of the film – RED !  Shantanu, being a stage & theatre artist was able to enact this powerful role of a jailer in front of veteran actor Kamlesh Sawant without any retake!

Now in upcoming Romantic Hindi Video Song  Album Teri Aashiqui Mein you will see him in a Lead Role & in different mood and doing romance and doing sensational scenes with gorgeous Elena Tuteja. He is all up to doing different roles let it be serious ones, romantic ones, comedy ones as he trained and multi-talented actor ! Shantanu Bhamare is Sole Producer & Actor of this romantic hindi video album song.

Shantanu has just entered in Bollywood i.e Hindi Film Industry in the first inning only he has following 3 projects in his hand, which is incredible. Many top production houses / banners are inviting him and welcoming him as an Actor / Producer / Co-Producer in their upcoming Hindi Feature Films.

Current Projects in Hand:

1) RED Hindi Feature Film with Shakti Kapoor, Krushna Abhishek and Payal Ghosh, He is Co-Producer & Actor, he is playing significant role against famous Kamlesh Sawant who has worked with Ajay Deegan in Drishyam and worked with Amitabh Bachchan in Bhoothnath Returns.

2) Half Satya i.e. Half Truth – A Hindi Feature Film, in which he will play very significant role.

3) Teri Aashiqui Mein – Romantic Video Song Album, Romantic and most Sensational ever sung by famous Bollywood singer Aaman Trikha. He is Sole Producer & Actor he is acting against famous Elena Tuteja (Bollywood and TV actress, born and raised in Moscow, Russia).  Under banner of Shan Se Entertainment.

       

It clearly indicates that Shantanu is a rising star in Bollywood who is both Producer and an Actor and he is among discussions in Bollywood.

निर्माता सुमित कुमार को मिला बेस्ट प्रोड्यूसर का दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फ़िल्मस...

भारतीय सिनेमा की महान हस्ती दादा साहेब फाल्के के नाम का अवार्ड हासिल करना किसी भी प्रोड्यूसर के लिए सबसे बड़ा पुरुस्कार होता है और यह ईनाम प्राप्त किया है यंग निर्माता सुमित कुमार ने।

निर्माता सुमित कुमार को दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फ़िल्मस से नवाजा गया हैं। सुमित कुमार को मुम्बई के आर्किड होटल में आयोजित “दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फ़िल्मस (DPIAF) 2021″ से बतौर बेस्ट प्रोड्यूसर सम्मानित किया गया।

सुमित कुमार को यह अवार्ड मिलने पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी जा रही है। सुमित कुमार ने सभी चाहने वालों का दिल से शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि दादा साहेब फाल्के के नाम का अवार्ड मिलना मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है। मुझे बेहद खुशी हो रही है कि मुझे इस पुरस्कार के काबिल समझा गया।”

बता दें कि निर्माता सुमित कुमार की चर्चित शार्ट फ़िल्म “गुड मॉर्निंग ईएमआई” को कई नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड्स से भी नवाजा गया और अब वह पीएसजे मीडिया विज़न के बैनर तले बन रही फिल्म “भाभी मां” को भव्य रूप से निर्मित कर रहे हैं, जिसे जयप्रकाश मिश्रा डायरेक्ट कर रहे हैं। आपको बता दें कि भाभी मां निर्माता प्रत्यूष सुमित जय की तिकड़ी द्वारा काफी भव्य रूप से बनाई जा रही है। इस फ़िल्म के हीरो प्रत्यूष मिश्रा हैं जबकि हीरोइन रानी चटर्जी और सोनालिका प्रसाद हैं।

फैमिली ड्रामा फ़िल्म “भाभी मां” पीएसजे मीडिया विज़न द्वारा निर्मित जो आल ओवर इंडिया रिलीज होगी। मधुर और कर्णप्रिय म्यूज़िक से सजी यह एक साफ सुथरी सामाजिक फ़िल्म है जिसमें दर्शकों को मनोरजंन के साथ साथ एक सन्देश भी दिया जाएगा।

सुमित कुमार ने बताया कि पीएसजे मीडिया विज़न के बैनर तले बन रही फिल्म “भाभी मां” में प्रत्यूष मिश्रा राम लक्ष्मण के किरदार को अदा कर रहे हैं। हिंदी शार्ट फ़िल्म “गुड मॉर्निंग ईएमआई” में प्रत्यूष मिश्रा की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई है। इसलिए इस फ़िल्म से सभी को उम्मीदें हैं। हम लोगों ने भाभी मां के सब्जेक्ट पर और इसकी स्क्रिप्ट लेखन पर काफी मंथन किया है। नदिया के पार जैसी फीलिंग देने वाली यह फ़िल्म होगी जिसकी स्क्रिप्ट राईटिंग पर महीनों काम हुआ है

सुमित कुमार ने आगे बताया कि लोग कमर्शियल फ़िल्म बनाने की होड़ में इंडियन कल्चर संस्कारों को भूल जाते हैं। मां के बाद परिवार में भाभी का दर्जा होता है इसलिए उन्हें भाभी मां कहा जाता है मगर कुछ रीजनल गानों और फिल्मों में भाभी के नाम पर जो कुछ हो रहा है, वह जग जाहिर है। ऐसे में हम तीनों भाइयों का पीएसजे मीडिया विज़न द्वारा भाभी मां जैसी फ़िल्म का निर्माण करना अपनी जड़ों से जुड़ने की एक कोशिश है।

निर्माता सुमित कुमार को मिला बेस्ट प्रोड्यूसर का दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फ़िल्मस

वर्सटाइल अभिनेता प्रत्यूष मिश्रा को मिला बेस्ट एक्टर का दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फ़िल्मस...

बॉलीवुड के फाइन एक्टर प्रत्यूष मिश्रा को दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फ़िल्मस से नवाजा गया है। प्रत्यूष मिश्रा को मुम्बई के आर्किड होटल में आयोजित “दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फ़िल्मस (DPIAF) 2021″ से बतौर बेस्ट ऎक्टर, प्रोड्यूसर सम्मानित किया गया। जहां काफी फ़िल्म और टीवी पर्सनालिटी मौजूद रहीं।

इस प्रतिष्ठित अवार्ड शो से जब प्रत्यूष मिश्रा को इस अवार्ड से नवाजा गया है, उन को बधाई और शुभकामनाएं देने का सिलसिला चल पड़ा है। प्रत्यूष मिश्रा ने अपने सभी फैन्स, चाहने वालों, दोस्तो का दिल से आभार अदा करते हुए कहा कि दादा साहेब फाल्के के नाम का अवार्ड जीतना मेरे लिए बेहद गर्व की बात है, यह लम्हा मेरे लिए यादगार रहा। मुझे बेहद खुशी हो रही है और एक रिस्पांसिबिलिटी का एहसास भी बढ़ गया है। अब हमें और बेहतर काम करना है और दर्शकों की उम्मीद पर खरे उतारना है।”

गौरतलब है कि जय प्रकाश मिश्रा के निर्देशन में बनी चर्चित शार्ट फ़िल्म “गुड मॉर्निंग ईएमआई” में प्रत्यूष मिश्रा ने अपनी बेमिसाल अदाकरी दिखाई थी। इस फ़िल्म को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरुस्कारों से भी नवाजा गया और अब वह पीएसजे मीडिया विज़न के बैनर तले बन रही फिल्म “भाभी मां” में मेन लीड रोल निभा रहे हैं। इस फ़िल्म को भव्य रूप से बनाया जा रहा हैं जिसका फर्स्ट लुक लांच होते ही सुर्खियों में आ गया है। आपको बता दें कि प्रत्यूष मिश्रा न केवल एक वर्सटाइल एक्टर हैं बल्कि एक सफल निर्माता भी हैं। भाभी मां निर्माता प्रत्यूष सुमित जय की तिकड़ी द्वारा प्रोड्युस की जा रही है। मुम्बई में प्रत्यूष मिश्रा फ़िल्म भाभी मां की शूटिंग एक भव्य सेट पर कर रहे है। इस फ़िल्म के हीरो प्रत्यूष मिश्रा हैं जबकि हीरोइन रानी चटर्जी और सोनालिका प्रसाद हैं।

फैमिली ड्रामा फ़िल्म “भाभी मां” पीएसजे मीडिया विज़न की एक ग्रैंड प्रेजेंटेशन है। बेहतरीन म्यूज़िक से सजी यह एक साफ सुथरी सामाजिक फैमिली फ़िल्म है जिसमें दर्शकों को मनोरजंन के साथ साथ एक सन्देश भी दिया जाएगा। प्रत्यूष मिश्रा इस फ़िल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं

प्रत्यूष मिश्रा का कहना है कि भाभी मां एक ऐसी फिल्म है जो दर्शकों को झिंझोड़ कर रख देगी। दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड मिलना मेरे लिए गौरवांवित होने की बात है और मैं इस सम्मान की हमेशा कद्र करुंग।

वर्सटाइल अभिनेता प्रत्यूष मिश्रा को मिला बेस्ट एक्टर का  दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फ़िल्मस

Rahul Shukla Awarded At Mumbai Halchal Achievers Award Function...

Rahul Shukla, who is the head of a leading newspaper in Mumbai has been awarded by Shri Bhagat Singh Koshiyar at Raj Bhavan. He was awarded the MAA Mumbai Halchal Achievers Award for Excellence In The Field Of Marketing for 17 years. The Mumbai Halchal Achievers Award function was presented by Patrakar Singh welfare association and sponsored by Mumbai Halchal daily newspaper.

The function was graced by Honorable Chief Guest Mr Bhagat Singh Koshyari (Governor of Maharashtra) and Mr Dilshad S. Khan (Founder of Patrakar Sangh Welfare Association).

Governor Mr Bhagat Singh Koshyari also presented the ‘Mumbai Halchal Achievers Awards’ to 50 social workers, government officers, business leaders, film personalities and journalists at a function held at Raj Bhavan, Mumbai.

On this occasion, Governor Shri Bhagat Singh Koshyariji, congratulated all the people who received the honor and addressed them saying, “The work done by them in the society is commendable and other people should also come forward to contribute in the development of the society by connecting with the society in the same way.”

Rahul added, ‘I consider myself very fortunate I am unable to express in words how much I appreciate this moment. Really it brings more willingness to do my work dedicatedly. I feel very privileged to receive this award from Honorable Shri Bhagat Singh Koshyari  Ji and extend my heartfelt gratitude to Mumbai Halchal team for organising MUMBAI HALCHAL ACHIEVER’S AWARD at Raj Bhavan and making these award show a successful one’.

Rahul Shukla had also led the first ever Mid-day International Showbiz Icon Awards. The event was graced by celebrities, industry experts, sponsors like Mr Sunil Shah, the owner of B4U TV Network and Mr Suhail Galadari, the co-chairman at Khaleej Times. I’m very thankful to them for being so kind and generous with us. I’m also pleased that our choice of selecting Dubai as the host city proved to be a superb decision.”

We heartily congratulate and appreciate Rahul Shukla and the team for such fine management skills and roping in a significant audience. And yes, we wait with anticipation for Mid-day to make another appearance very soon.

Rahul Shukla Awarded At Mumbai Halchal Achievers Award Function

President Of Marwah Studios Sandeep Marwah Was Felicitated For His Contribution To Cinema Education In Mumbai...

Mumbai: Founder of Noida Film city and President of Marwah Studios Sandeep Marwah was felicitated for his untiring contribution to Cinema Education today in a grand function at Celebration club in Mumbai by the Unit of feature film Red.

Dr Sandeep Marwah who is the Chancellor of AAFT University of Media and Arts has churned out so far twenty thousand students hailing from 145 countries of the World in a span of 28 years of his involvement with media education. Most of the students are working in their chosen fields in different parts of the World informed Ashok Tyagi Director of feature film Red.

I am humbled by this award. Every award adds little more responsibility on your shoulders, which I am ready to accept with great pleasure said Sandeep Marwah.

Present on the occasion renowned director Rahul Rawail said that I have been to AAFT Noida many times and the level of education is no less than any International University.

Producer Rajeev Chaudhari of Avanti Arts and his unit of film RED appreciated the efforts of Dr. Sandeep Marwah. The trophy was handed over to Marwah by RED film crew members including Krushna Abhishek, Shakti Kapoor, Payal Ghosh and  Zeisha Nancy,

Later the dignities also released the first poster of the forthcoming 14th Global Film Festival Noida 2021 and congratulated for the same. Jagannath Waghmare, Maan Singh, Abhijeet Shwetchandra, and many more from film fraternity were present there.

  

Our Team Of Wonder Web World Congratulates Dr Sandeep Marwah For This Achievement.