nav-left cat-right
cat-right

निर्माता सुमित कुमार को मिला बेस्ट प्रोड्यूसर का दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फ़िल्मस...

भारतीय सिनेमा की महान हस्ती दादा साहेब फाल्के के नाम का अवार्ड हासिल करना किसी भी प्रोड्यूसर के लिए सबसे बड़ा पुरुस्कार होता है और यह ईनाम प्राप्त किया है यंग निर्माता सुमित कुमार ने।

निर्माता सुमित कुमार को दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फ़िल्मस से नवाजा गया हैं। सुमित कुमार को मुम्बई के आर्किड होटल में आयोजित “दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फ़िल्मस (DPIAF) 2021″ से बतौर बेस्ट प्रोड्यूसर सम्मानित किया गया।

सुमित कुमार को यह अवार्ड मिलने पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी जा रही है। सुमित कुमार ने सभी चाहने वालों का दिल से शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि दादा साहेब फाल्के के नाम का अवार्ड मिलना मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है। मुझे बेहद खुशी हो रही है कि मुझे इस पुरस्कार के काबिल समझा गया।”

बता दें कि निर्माता सुमित कुमार की चर्चित शार्ट फ़िल्म “गुड मॉर्निंग ईएमआई” को कई नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड्स से भी नवाजा गया और अब वह पीएसजे मीडिया विज़न के बैनर तले बन रही फिल्म “भाभी मां” को भव्य रूप से निर्मित कर रहे हैं, जिसे जयप्रकाश मिश्रा डायरेक्ट कर रहे हैं। आपको बता दें कि भाभी मां निर्माता प्रत्यूष सुमित जय की तिकड़ी द्वारा काफी भव्य रूप से बनाई जा रही है। इस फ़िल्म के हीरो प्रत्यूष मिश्रा हैं जबकि हीरोइन रानी चटर्जी और सोनालिका प्रसाद हैं।

फैमिली ड्रामा फ़िल्म “भाभी मां” पीएसजे मीडिया विज़न द्वारा निर्मित जो आल ओवर इंडिया रिलीज होगी। मधुर और कर्णप्रिय म्यूज़िक से सजी यह एक साफ सुथरी सामाजिक फ़िल्म है जिसमें दर्शकों को मनोरजंन के साथ साथ एक सन्देश भी दिया जाएगा।

सुमित कुमार ने बताया कि पीएसजे मीडिया विज़न के बैनर तले बन रही फिल्म “भाभी मां” में प्रत्यूष मिश्रा राम लक्ष्मण के किरदार को अदा कर रहे हैं। हिंदी शार्ट फ़िल्म “गुड मॉर्निंग ईएमआई” में प्रत्यूष मिश्रा की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई है। इसलिए इस फ़िल्म से सभी को उम्मीदें हैं। हम लोगों ने भाभी मां के सब्जेक्ट पर और इसकी स्क्रिप्ट लेखन पर काफी मंथन किया है। नदिया के पार जैसी फीलिंग देने वाली यह फ़िल्म होगी जिसकी स्क्रिप्ट राईटिंग पर महीनों काम हुआ है

सुमित कुमार ने आगे बताया कि लोग कमर्शियल फ़िल्म बनाने की होड़ में इंडियन कल्चर संस्कारों को भूल जाते हैं। मां के बाद परिवार में भाभी का दर्जा होता है इसलिए उन्हें भाभी मां कहा जाता है मगर कुछ रीजनल गानों और फिल्मों में भाभी के नाम पर जो कुछ हो रहा है, वह जग जाहिर है। ऐसे में हम तीनों भाइयों का पीएसजे मीडिया विज़न द्वारा भाभी मां जैसी फ़िल्म का निर्माण करना अपनी जड़ों से जुड़ने की एक कोशिश है।

निर्माता सुमित कुमार को मिला बेस्ट प्रोड्यूसर का दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फ़िल्मस

वर्सटाइल अभिनेता प्रत्यूष मिश्रा को मिला बेस्ट एक्टर का दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फ़िल्मस...

बॉलीवुड के फाइन एक्टर प्रत्यूष मिश्रा को दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फ़िल्मस से नवाजा गया है। प्रत्यूष मिश्रा को मुम्बई के आर्किड होटल में आयोजित “दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फ़िल्मस (DPIAF) 2021″ से बतौर बेस्ट ऎक्टर, प्रोड्यूसर सम्मानित किया गया। जहां काफी फ़िल्म और टीवी पर्सनालिटी मौजूद रहीं।

इस प्रतिष्ठित अवार्ड शो से जब प्रत्यूष मिश्रा को इस अवार्ड से नवाजा गया है, उन को बधाई और शुभकामनाएं देने का सिलसिला चल पड़ा है। प्रत्यूष मिश्रा ने अपने सभी फैन्स, चाहने वालों, दोस्तो का दिल से आभार अदा करते हुए कहा कि दादा साहेब फाल्के के नाम का अवार्ड जीतना मेरे लिए बेहद गर्व की बात है, यह लम्हा मेरे लिए यादगार रहा। मुझे बेहद खुशी हो रही है और एक रिस्पांसिबिलिटी का एहसास भी बढ़ गया है। अब हमें और बेहतर काम करना है और दर्शकों की उम्मीद पर खरे उतारना है।”

गौरतलब है कि जय प्रकाश मिश्रा के निर्देशन में बनी चर्चित शार्ट फ़िल्म “गुड मॉर्निंग ईएमआई” में प्रत्यूष मिश्रा ने अपनी बेमिसाल अदाकरी दिखाई थी। इस फ़िल्म को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरुस्कारों से भी नवाजा गया और अब वह पीएसजे मीडिया विज़न के बैनर तले बन रही फिल्म “भाभी मां” में मेन लीड रोल निभा रहे हैं। इस फ़िल्म को भव्य रूप से बनाया जा रहा हैं जिसका फर्स्ट लुक लांच होते ही सुर्खियों में आ गया है। आपको बता दें कि प्रत्यूष मिश्रा न केवल एक वर्सटाइल एक्टर हैं बल्कि एक सफल निर्माता भी हैं। भाभी मां निर्माता प्रत्यूष सुमित जय की तिकड़ी द्वारा प्रोड्युस की जा रही है। मुम्बई में प्रत्यूष मिश्रा फ़िल्म भाभी मां की शूटिंग एक भव्य सेट पर कर रहे है। इस फ़िल्म के हीरो प्रत्यूष मिश्रा हैं जबकि हीरोइन रानी चटर्जी और सोनालिका प्रसाद हैं।

फैमिली ड्रामा फ़िल्म “भाभी मां” पीएसजे मीडिया विज़न की एक ग्रैंड प्रेजेंटेशन है। बेहतरीन म्यूज़िक से सजी यह एक साफ सुथरी सामाजिक फैमिली फ़िल्म है जिसमें दर्शकों को मनोरजंन के साथ साथ एक सन्देश भी दिया जाएगा। प्रत्यूष मिश्रा इस फ़िल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं

प्रत्यूष मिश्रा का कहना है कि भाभी मां एक ऐसी फिल्म है जो दर्शकों को झिंझोड़ कर रख देगी। दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड मिलना मेरे लिए गौरवांवित होने की बात है और मैं इस सम्मान की हमेशा कद्र करुंग।

वर्सटाइल अभिनेता प्रत्यूष मिश्रा को मिला बेस्ट एक्टर का  दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फ़िल्मस

Rahul Shukla Awarded At Mumbai Halchal Achievers Award Function...

Rahul Shukla, who is the head of a leading newspaper in Mumbai has been awarded by Shri Bhagat Singh Koshiyar at Raj Bhavan. He was awarded the MAA Mumbai Halchal Achievers Award for Excellence In The Field Of Marketing for 17 years. The Mumbai Halchal Achievers Award function was presented by Patrakar Singh welfare association and sponsored by Mumbai Halchal daily newspaper.

The function was graced by Honorable Chief Guest Mr Bhagat Singh Koshyari (Governor of Maharashtra) and Mr Dilshad S. Khan (Founder of Patrakar Sangh Welfare Association).

Governor Mr Bhagat Singh Koshyari also presented the ‘Mumbai Halchal Achievers Awards’ to 50 social workers, government officers, business leaders, film personalities and journalists at a function held at Raj Bhavan, Mumbai.

On this occasion, Governor Shri Bhagat Singh Koshyariji, congratulated all the people who received the honor and addressed them saying, “The work done by them in the society is commendable and other people should also come forward to contribute in the development of the society by connecting with the society in the same way.”

Rahul added, ‘I consider myself very fortunate I am unable to express in words how much I appreciate this moment. Really it brings more willingness to do my work dedicatedly. I feel very privileged to receive this award from Honorable Shri Bhagat Singh Koshyari  Ji and extend my heartfelt gratitude to Mumbai Halchal team for organising MUMBAI HALCHAL ACHIEVER’S AWARD at Raj Bhavan and making these award show a successful one’.

Rahul Shukla had also led the first ever Mid-day International Showbiz Icon Awards. The event was graced by celebrities, industry experts, sponsors like Mr Sunil Shah, the owner of B4U TV Network and Mr Suhail Galadari, the co-chairman at Khaleej Times. I’m very thankful to them for being so kind and generous with us. I’m also pleased that our choice of selecting Dubai as the host city proved to be a superb decision.”

We heartily congratulate and appreciate Rahul Shukla and the team for such fine management skills and roping in a significant audience. And yes, we wait with anticipation for Mid-day to make another appearance very soon.

Rahul Shukla Awarded At Mumbai Halchal Achievers Award Function

President Of Marwah Studios Sandeep Marwah Was Felicitated For His Contribution To Cinema Education In Mumbai...

Mumbai: Founder of Noida Film city and President of Marwah Studios Sandeep Marwah was felicitated for his untiring contribution to Cinema Education today in a grand function at Celebration club in Mumbai by the Unit of feature film Red.

Dr Sandeep Marwah who is the Chancellor of AAFT University of Media and Arts has churned out so far twenty thousand students hailing from 145 countries of the World in a span of 28 years of his involvement with media education. Most of the students are working in their chosen fields in different parts of the World informed Ashok Tyagi Director of feature film Red.

I am humbled by this award. Every award adds little more responsibility on your shoulders, which I am ready to accept with great pleasure said Sandeep Marwah.

Present on the occasion renowned director Rahul Rawail said that I have been to AAFT Noida many times and the level of education is no less than any International University.

Producer Rajeev Chaudhari of Avanti Arts and his unit of film RED appreciated the efforts of Dr. Sandeep Marwah. The trophy was handed over to Marwah by RED film crew members including Krushna Abhishek, Shakti Kapoor, Payal Ghosh and  Zeisha Nancy,

Later the dignities also released the first poster of the forthcoming 14th Global Film Festival Noida 2021 and congratulated for the same. Jagannath Waghmare, Maan Singh, Abhijeet Shwetchandra, and many more from film fraternity were present there.

  

Our Team Of Wonder Web World Congratulates Dr Sandeep Marwah For This Achievement.

Evergreen Beauty Contest Season-1 30+ Women On The Ramp Floor Deepti Joshi Bags The First Evergreen Beauty Title...

“वसई में संपन्न हुआ यूनिक ब्यूटी कॉन्टेस्ट एवरग्रीन ब्यूटी कॉन्टेस्ट”

आम तौर पर 30+ महिलाएं ये  समझती हैं कि जीवन में उनके करने के लिए कुछ नहीं बचा है। उनके सपनों की उड़ान फीकी पड़ने लगी है। लेकिन उनकी इस सोच को इस प्रतियोगिता ने गलत साबित कर दिया। अगर जुनून हो जज्बा हो तो उम्र के किसी भी पड़ाव पर हर कोई नारी अपने सपनों की उड़ान को एक नई दिशा दे सकती हैं बस जरूरत है उन्हे प्रोत्साहित करने की । न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी सौंदर्य प्रतियोगिताएं बहुत होती हैं ।लेकिन उनमें 18से 20वर्ष की लडकियां ही हिस्सा लेती हैं।क्योंकि इससे अधिक उम्र की लड़कियों के लिए वहां एंट्री नही होती। ऐसे में वरिष्ठ पत्रकार ,समाजसेवक और फिल्मकार देवेंद्र खन्ना ने 30+महिलाओं को एक ऐसा मंच प्रदान किया जिसमे 30से लेकर 67वर्ष तक की उम्र की महिलाओं ने भाग लिया और अपने टेलेंट को दिखाया । जी हां,पिछले दिनों वसई में ३० + की महिलाएं  रैंप पर उतरी ।यह एक  अनोखा कॉन्टेस्ट था। आयोजक देवेंद्र खन्ना ने बताया कि आए दिन  कई सौंदर्य प्रतियोगिताएँ  होती रहती हैं  मगर  फिर भी ऐसी लाखो महिलाएँ   हैं जो किसी न किसी कारणवश इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से वंचित रह जाती है ।  मगर कुछ कर गुजरने का जज्बा आज भी उनमें है ।ऐसी ही महिलाओं को मंच देने के लिए हमने  एवरग्रीन ब्यूटी कॉन्टेस्ट की शुरुआत कि जिसे आत्म साथ करने के लिए सुशीलनिर्मल फाउंडेशन  व लायंस क्लब ऑफ वसई भरारी ने सहयोग दिया।

ये प्रतियोगिता 10 अक्टूबर 2021 को वसई (पश्चिम) स्थित पी पी पैराडाइज हाॅल  में संपन्न हुई ,जिसमे 14 कंटेस्टेड ने भाग लिया ,जिसमे दीप्ति जोशी विनर रही ।फर्स्ट रनर अप वर्षा पाटिल और सेकंड रनर अप रीता इस्सर रही ।

विजेताओं को जहां क्राउन  पहनाया गया वही उन्हें  कुछ स्पॉन्सर की तरफ से गिफ्ट दिए गए, साथ ही उन्हें वेब श्रृंखला में काम करने का सुनहरा अवसर भी मिलेगा । विनर्स की घोषणा पाटिल एंड पवार ज्वेलर्स के हरीश पवार जी ने की। इस इवेंट में साउथ व हिंदी अभिनेत्री तृष्णा प्रीतम , जाने माने डायरेक्टर आलोक नाथ दीक्षित, डायरेक्टर अतुल गुप्ता, अभिनेता वीरेन्द्र मिश्र, ब्यूटी कॉन्टेस्ट विजेता वीना अलमिडा, दिव्या शिवदास व लेखिका सुचिता पाटिल जज के रूप में मौजूद थे। इस पूरे इवेंट को अपनी गायकी व एंकरिंग के हूनर से दर्शकों को बांधे रखने का काम ग्वेन लॉरेंस ने अपनी टीम के साथ बखूबी निभाया।

इवेंट में कोरियोग्राफी सदानंद दास व ज्योति की थी।

   

Our Team Congrtulates Winners  of Evergreen Beauty Contest Season-1

 

Aaj Ka Karmveer Awards Happening On 17th October 2021 In Mumbai...

As the name refers “AAJ KA KARMVEER” glorifies the most diligent and deserving personalities around us. By doing so, it extends its gratitude to recognize and honour prominent personalities, role models, Social reformers and many more in their respective fields. With the idea of acknowledgement and recognition we at Aaj Ka Karmveer look forward to predominately work in upholding the socio-cultural spectrum of the community by giving “Aaj Ka Karmveer Award 2021″ on 17th October 2021.

The launch of the Awards was done last week with a Media Press conference alongside the Founder R.P. Singh, Co-founder Anupama Singh and CEO & Producer Pancham Singh. They shared their vision for the awards and are extremely delighted to bring the same on the 17th October 2021.

Founder R.P. Singh shares that, “This is our humble attempt to recognize the work done by the Upcoming Karmveers by the establishment Karmveers of the same field. It gives them a motivation that yes though they are Upcoming their work is seen and noticed by the stalwarts of their industry only.”

Pancham Singh adds that “I feel extremely blessed to be a part of this award. As this is our first year, we are doing our best to reach the right Karmveers and Aaj Ke Karmveers too but every year we promise that it will be bigger and better than the previous year.”

“There are many stalwarts who will be attending the awards like Kripashankar Singh ji, Yashomati Thakur ji, Aditi Tatkare ji, M.S. Bitta ji, Ashok Chavan ji and many more”, says Anupama Singh. Actress Aditi Govitrikar will be the host of the ceremony.

  

Magic FM is the Official Radio Partner for this event.