nav-left cat-right
cat-right

Bhojpuri Film Nafrat Ki Chingari Muhurat Performed In Mumbai...

मुंबई में हुआ भोजपुरी फिल्‍म ‘नफरत की चिंगारी’ का मुहूर्त
अमन श्रीवास्‍तव के निर्देशन में बनने वाली भोजपुरी फिल्‍म ‘नफरत की चिंगारी’ का मुहूर्त आज मुंबई में संपन्‍न हो गया है। इस फिल्‍म का निर्माण जय अजय फिल्‍म्‍स इंटरटेंमेंट / मां पारो फिल्‍म्‍स प्रोडक्‍शन, ब्रह्मा मुनी सेवा संस्‍थान (अप्‍पू राजा शर्मा – अध्‍यक्ष), सा रे गा मा ऑडियो लैब रिकॉर्डिंग स्‍टूडियो और महाराज फिल्‍म्‍स के द्वारा किया जा रहा है और प्रस्‍तुति पी के गुप्‍ता और रंजन कुशवाहा की है। यह रीवेंज बेस्‍ड कहानी वाली फिल्‍म है। ऐसा कहना है फिल्‍म के निर्देशक अमन श्रीवास्‍तव का, जिन्‍होंने मुहूर्त के दौरान उपस्थिति सिनेमा जगत के लोगों को फिल्‍म से इंट्रोड्यूस करते हुए कही।

उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म की शूटिंग जल्‍द शुरू हो जायेगी। फिल्‍म की कहानी एस एम फैयाज ने लिखी है, जो बेहतरीन है। फिल्‍म के लिए कास्टिंग को लेकर उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म ‘नफरत की चिंगारी’ में सेराज खान, शौकत खान (मुन्‍ना भाई), रिंकू श्रीवास्‍तव, अजय श्रीवास्‍तव, अप्‍पू राजा शर्मा, प्रशांत आर्या, राहुल कुमार प्रजापति, अमित कश्‍यप, एस के त्रिपाठी, नयना यादव, किरण यादव, मीत जी, पूर्णिमा निशा यादव मुख्‍य भूमिका में हैं। फिल्‍म के खूबसूरत डायलॉग्‍स और स्‍क्रीनप्‍ले बीरेंद्र कुमार मिश्रा ने लिखे हैं। असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर प्रशांत आर्या हैं और प्रोडक्‍शन हेड विजय कुमार विश्‍वकर्मा है। फिल्‍म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।

अमन श्रीवास्‍तव ने दावा किया कि उनकी फिल्‍म ‘नफरत की चिंगारी’ दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है, क्‍योंकि यह फिल्‍म इंटरटेंमेंट के हर पैमाने पर खरे उतरने वाली है। फिल्‍म में गाने भी एक से बढ़ कर एक होंगे। अंजनी सिंह, विवेक थापा और अनिल सहनी जैसे कोरियोग्राफर इस फिल्‍म में नृत्‍य को बेहतरीन मानदंडों के साथ प्रस्‍तुत करेंगे। इसके अलावा ‘नफरत की चिंगारी’ में मेक अप रवि पगड़ी का होगा और कैमरामैन होंगे अभिषेक सिंह। ईपी दीपक पांडे और ईपी असिस्‍टेंट सुशांत आर्या हैं। फिल्‍म के डिस्‍ट्रीब्‍यूटर डी एन शेट्टी और सुरेंद्र सिंह हैं। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू की जाएगी !

——–Sanjay Bhushan Patiyala

 

Nirahua’s Next Movie Theek Hai Shooting Starts...

निरहुआ की अगली फिल्म ठीक है शूटिंग शुरू

अब निरहुआ कहेंगे ठीक है

भोजपुरी संगीत जगत में एक गाने ने पिछले साल काफ़ी धूम मचाई थी । उस गाने का बोल था ठीक है , हास्य से भरे बोल से बनी उस गाने को गाया था खेसारी लाल यादव ने । अब इसी चर्चित टाइटल ठीक है पर फ़िल्म बन रही है । हाँ फ़िल्म्ज़ प्रेज़ेंट्स ठीक है के लेखक निर्देशक हैं संतोष मिश्रा , संगीतकार हैं ओम झा , सिनेमेटोग्राफ़र हैं शत्रुघ्न तिवारी , कला निर्देशक हैं अंजनी तिवारी जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । ठीक हैं में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे की रोमांटिक जोड़ी है जबकि अन्य प्रमुख कलाकारों में रक्षा गुप्ता, प्रीति ध्यानी , नीरज निराला,  अजय सूर्यवंशी , किरण यादव , तेज़ बहादुर यादव , संतोष पहलवान , रक्षा गुप्ता , श्वेता वर्मा , माही सिंह , अखिलेश शुक्ला आदि हैं ।

लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा ने फ़िल्म के कहानी का तो ख़ुलासा नहीं किया पर उन्होंने कहा की यह एक रोमांटिक लव स्टोरी है जिसने मनोरंजन के हर रंग का मिश्रण है । संतोष मिश्रा ने बताया की फ़िल्म की शूटिंग बनारस व आसपास के इलाक़े में ही की जाएगी । आपको बता दें की निरहुआ की हालिया रिलीज़ शेर ए हिंदुस्तान इन दिनों बॉक्स ऑफ़िस पर धूम मचा रही है । निर्देशक संतोष मिश्रा ने बताया कि ठीक है कि कहानी उनकी रिलीज़ हुई सारी फ़िल्मों से अलग है । उल्लेखनीय है कि संतोष मिश्रा ने निरहुआ रिक्शा वाला सहित निरहुआ की दो दर्जन से भी अधिक हिट फ़िल्मों का लेखन किया है जबकि पिछले साल रिलीज़ हुई साल की सबसे बड़ी हिट फ़िल्म बॉर्डर का लेखन और निर्देशन भी किया था । इसके अलावा निरहुआ की सूपर हिट फ़िल्म पटना से पाकिस्तान और मोकामा ज़ीरो किलोमीटर का भी निर्देशन संतोष मिश्रा ने किया था ।

Ek Yogi Bhojpuri Film – Teaser & Poster Launched...

भोजपूरी सिनेमा का बदलता स्वरूप

फिल्म – : ” एक योगी ”  का आज बड़े धूमधाम के साथ टीजर पोस्टर लांच किया गया । इस मौके पर डायरेक्टर अमर दुबे हीरो सुबोध महतो , वंदनी , अशोक श्रीवास्तव , सोनू टांक , मुकेश तिवारी राजकुमार आर . दास  ,राइटर नंदलाल सिंह ,  कोरियोग्राफर फिरोज खान , गीत संगीत – अली फैजल , माड़ धाड़ श्रवण कुमार , कैमरामैन अनील विश्वकर्मा , एवं अन्य लोग मौजूद रहे । ये फिल्म संत के विचार को दर्शाता हैं । पार्वती प्रोडक्शन प्रा. ली. एवं महतो क्रिएशन के बैनर तले बनी फिल्म ” एक योगी ” में भगवान बुद्ध जैसे महान संतों के विचार  दिखाई देता है । अमर दुबे के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ” एक योगी ” एक साफ सुथरी भोजपूरी फिल्म मानी जा रही है ।

 

मुम्बई के अंधरी बेस्ट लोखंडवाला आदर्श नगर स्थित शंकुतला स्टूडियों में आज इस फिल्म के टीजर पोस्टर एवं गाने की लांचिंग  की गई । आज भी हमारे भारत में बहुत से ऐसे गांव है जहां शिक्षा का अभाव है , ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुकुल जैसा पाठशाला बनाकर पेड़ के नीचे बच्चो को पढ़ाया जाता है । फिल्म के मुख्य नायक भी भगवान बुद्ध के विचार एवं उपदेशों को पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर बच्चो को ज्ञान रूपी शिक्षा देता हैं । इस फिल्म के लेखक नंदलाल सिंह ने एकबार फिर भोजपूरी सिनेमा को एक नया रूप देने की कोशिश किया है । ताकी बर्षो पहले की भोजपूरी फिल्म की साफ सुथरी छवि इस फिल्म में भी दिखाई दे ।  भोजपूरी मिट्टी की खुशबू के अलावा अवधि मैथिली कल्चर दिखता है  । बहुत जल्द ये फिल्म दर्शको को देखने को मिलेगा ।

Producer Bhupendra Vijay Singh To Entertain Audience With Coming Films Commando & Mission Pakistan...

कमांडो और मिशन पाकिस्तान के साथ फिर गदर मचायेंगे भुपेन्द्र विजय सिंह

भुपेन्द्र विजय सिंह भोजपुरी फिल्मों के एक मात्र ऐसे दबंग प्रोड्युसर और प्रजेंटर हैं जो अपनी फिल्मों की स्लॉट बुकिंग पहले कर लेते हैं। और जब उनकी फिल्में रिलीज होती हैं तो खुब हंगामा होता है। इस साल भुपेन्द्र विजय सिंह प्रस्तुत तीन बड़ी  फिल्में आने वाली हैं। ये फिल्में हैं कमांडो, देवरा रिक्शावाला और मिशन पाकिस्तान। कमांडो की शुटिंग नेपाल में चल रही है जबकि देवरा रिक्शावाला का फस्ट शैड्युल पूरा हो गया है और मिशन पाकिस्तान सेंसर में गयी है। इन तीनो ही फिल्मों की स्लॉट बुंकिंग उन्होने कर लिया है जिसके बारे में वे जल्द ही घोषणा करेंगे मगर इतना तो तय है कि इसमें एक फिल्म स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी।  भुपेन्द्र विजय सिंह इन तीनो फिल्मों के अलावा एक हिन्दी की वेबसिरीज भी बना रहे हैं जिसका नाम है मिस बी। यह वेब सिरीज इस महीने के अंत तक यू ट्यूब पर आयेगी। जिसका इन दिनों पोस्ट प्रोडक्शन चल रहा है।

 

भोजपुरी में सुपरहिट फिल्म  गदर ,  जिद्दी आशिक और पाकिस्तान में जयश्रीराम सहित कई फिल्मों का निर्माण अपने बैनर राजपूत फिल्म फैक्ट्री के तहत कर चुके भुपेन्द्र विजय सिंह प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म कमांडो आॅन मिशन का निर्देशन किया है अमित शराफ ने जबकि मिशन पाकिस्तान का निर्देशन किया है रमाकांत प्रसाद ने। इस फिल्म का निर्माण मनप्रीत सिंह ने किया है। भुपेन्द्र विजय सिंह प्रस्तुत कमांडो आॅन मिशन और मिशन पाकिस्तान का  फस्ट  लुक यहां जारी किया गया तो सबने कहा कि ये फिल्में भी भुपेन्द्र विजय सिंह की दुसरी फिल्मों की तरह लीक से हटकर होंगी। भुपेन्द्र विजय सिंह फिलहाल अपनी फिल्मों के प्रमोशन प्लान में बिजी हैं और इसके फाईनल  होते ही वह अपनी तीनों फिल्मों की स्लाट बुकिंग का राज खोलेंगे।

Bhojpuri Film Boss Of Producer Prem Rai Shooting Nearing Completion...

प्रेमराय की भोजपुरी फिल्म बॉस

वे अपने व्यवहार से लोगों का दिल जीतते हैं और उनके जन्मदिन पर सितारों का जमावड़ा होता है। बनारस के ठेठ बनारसी मूहल्ले सिगरा और सोनियां पर उनका बचपन बीता और अब वे जानेमाने फिल्मकार हैं। हम बात कर रहे हैंभोजपुरी फिल्मकार प्रेम राय की जिनकी फिल्मों को साईन करने के लिये सितारों में होड़ लगती है। प्रेम राय की छठवीं फिल्म  बॉस की शुटिंग पूर्णता के करीब है। प्रेम रॉय अपनी फिल्मों के साथ साथ अपने मधुर व्यवहार के लिये भी जाने जाते हैं। उनकी फिल्म बॉस में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की मुख्य भूमिका है।

 

श्रेयस फिल्म्स में बैनर तले निर्मित की जा रही इस फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं अरविंद चौबे। आपको बतादें कि ंश्रेयस फिल्म्स के बैनर तलेही  प्रेम राय द्वारा निर्मित  भोजपुरी फिल्मेंजानेमन, हुकुमत, आशिक आवारा, आतंकवादी, सईया सुपरस्टार रुटीन से हटकर बनी फिल्म थी। अब उनकी फिल्म बॉस लोगों के सामने होगी।  फिल्म बॉस भी बड़े बजट की बहुत ही बेहतरीन फिल्म बनाई जा रही है। फिल्म के निमार्ता प्रेम राय व विशाल सिंह हैं जबकि निर्देशक अरविन्द चौबे हैं। फिल्म के लेखक वीरू ठाकुर हैं और कार्यकारी निमार्ता निशांत सिंह हैं।इस फिल्म में पहली बार भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ बॉलीवुड के नामचीन अभिनेता महेश मांजरेकर अभिनय कर रहे हैं। महेश मांजरेकर की यह पहली भोजपुरी फिल्म है। साथ में हैं अरशिया सिंह, चांदनी सिंह, अमित शुक्ला, करण पांडे, जस्सी सिंह, संजय कोरबे, कनक पांडे, गौरव कुमार, संजय वर्मा और अन्य। इस फिल्म में चार हेलीकॉप्टर, दो क्रूज, दो चैसिंग बोट, एक जलपरी, बीस फोर व्हीलर मोटरसाइकिल और बीस लाख की फ्लाइट यूज किया जा रहा है। इस फिल्म को लेकर प्रेम रॉय कहते हैं उनकी यह फिल्म लीक से हटकर बन रही है और रुटीन भोजपुरी फिल्मों से काफी अलग है। फिलहाल सबको इस फिल्म का इंतजार है। आपको बतादें कि इस फिल्म के बाद प्रेम राय तीन और फिल्म बनाने जारहे हैं जिसका नाम है बनारसी मुरब्बे, इंकलाब और भईया जी एमबीबीएस । ये फिल्में जल्द ही फ्लोर पर जायेंगी।

Power Star Pawan Singh’s Song Gets Viral, Records Two Million Views A Day...

पवन सिंह का गाना हुआ वायरल, आरा के होठलाली लगवलु को एक दिन में दो मिलियन व्यूज का रिकॉर्ड

भोजपुरी सिनेमा के गायिकी के सिरमौर व एंग्रीयंग मैन पवन सिंह की मधुर स्वर में गाया हुआ ऑडियो सांग आरा के होठलाली लगवलु वायरल हो गया है। इस गाने को मात्र एक दिन में दो मिलियन व्यूज यूट्यूब पर मिले हैं। यह गीत इस साल का सबसे बड़ा सुपरहिट साबित हुआ है। इस गाने को लिखा है ज़ाहिद अख्तर ने और संगीत दिया है छोटेबाबा बसही ने। हाल ही में पवन सिंह अभिनीत भोजपुरी फ़िल्म मैंने उनको सजन चुन लिया का ट्रेलर एवं म्यूजिक मुंबई के ट्रम्पेट स्काई लॉन्ज में धूमधाम से किया गया। फ़िल्म का ट्रेलर व गाना म्यूजिक कंपनी डीआरजे रिकार्ड्स के ऑफिसियल यू ट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। यह ट्रेलर रिलीज होते ही वायरल हो गया है, जिसे बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में केंद्रीय भूमिका में पवन सिंह हैंडसम और रोमांचक भूमिका में नज़र आ रहे हैं, उनके साथ काजल राघवानी भी अपनी अदा का जलवा बिखेर रही हैं।

उल्लेखनीय है कि अंबर खुशी फिल्म्स एंड इन्टरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित फिल्म मैंने उनको सजन चुन लिया एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें दर्शकों के फुल इंटरटेनमेंट का ध्यान रखा गया है। सम्पूर्ण परिवारिक रिश्ते को एक सूत्र में पिरोने हेतु निर्मित की इस फिल्म के निर्माता एसपी चौधरी, बुच्ची सिंह व अजय कुमार चौधरी हैं। फिल्म का निर्देशन किया है सिनेमाटोग्राफर से निर्देशक बने देवेंद्र तिवारी, वे पहली बार फिल्म का निर्देशन किये हैं। उनका अब तक का छायांकन का अनुभव फिल्म के निर्देशन में बड़ा ही कारगर साबित हुआ है। फिल्म के सह निर्माता सत्येंद्र कुमार तिवारी, विमलेश सिंह व मधुरेन्द्र सिंह हैं। कार्यकारी निर्माता निशांत सिंह हैं। लेखक सुरेन्द्र मिश्रा व प्रमोद शकुंतलम हैं। फिल्म के संगीतकार छोटे बाबा हैं। गीतकार मनोज मतलबी, सुमित सिंह चन्द्रवंशी, विनय निर्मल व जाहिद अख्तर हैं। फिल्म का गीत-संगीत बहुत कर्णप्रिय है। संकलन दीपक जऊल, नृत्य कानू मुखर्जी, मारधाड़ एस मल्लेश, कला नाजिर शेख का है। फिल्म प्रचारक सोनू निगम व रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य भूमिका में  पवन सिंह, काजल राघवानी, प्रीति विश्वास, बृजेश त्रिपाठी, जय सिंह, उमेश सिंह, बिपिन सिंह, बालेश्वर सिंह, अयाज़ खान, अमित शुक्ला, जस्सी पा जी, लोटा तिवारी, संजीव मिश्रा, सोनिया मिश्रा, आर के गोस्वामी एवं मेहमान भूमिका में आम्रपाली दूबे व अंजना सिंह  हैं।