nav-left cat-right
cat-right

#G20 Cheif Coordinator Meets Honourable Governor Of Maharastra...

GOVERNOR APPRECIATED HARSHA VARDHAN SHRINGLA FOR GRAND SUCCEES AND PRAISING PM EFFORTS TO UNITE WORLD UNDER VASUDEVA KUTUMBHA.

Harsha vardhan Shringla chief coordinator of #G20 India is in town for G20 financial working group meeting in Mumbai.

All G20 countries delegates are for meeting, During his meeting he paid a courtesy visit to the honorable governor at Raj bhavan.

Highness governor Ramesh bais had well received and also launched the version Hindi version of book “Yeh Safar Nahi Aasan” by the hands of honorable Governor .

Also chief coordinator hand over a state symbol of “Chatrapathi Shivaji Maharaj idol ” to Governor.The decision was very interactive about G20 achievements of Prime minister in summit getting world under one roof “Vasudeva kutambha” and also how Maharastra was so helpful in G20 meetings !

During meeting other dignitaries were Srinivasan Narayanaswamy chief strategy officer monarch group, Pratipda dash head capital market SBM bank & Dr. Khalid shaikh MD of Sai Hospitals.

 

#G20 Cheif Coordinator Meets Honourable Governor Of Maharastra

Dr Piyali Roy – A Remarkable Journey From Dentistry To The Spotlight...

In the bustling heart of Washington DC, Dr. Piyali Roy stands as a living testament to the power of passion, perseverance, and limitless potential.

With a career spanning 12 illustrious years as a Dental Surgeon, she has transcended professional boundaries, venturing into the worlds of acting, dance, and literature, authoring two published books.

The amazing voyage of Dr. Piyali Roy is a vivid illustration of Helen Keller’s wise maxim, “Life is an adventure or nothing at all.” Her relentless pursuit of excellence has garnered her a series of accolades, particularly in the realms of fashion and beauty.

From being crowned “Mrs. India Universal Petite Viewer’s Choice 2023” to achieving the title of “Mrs. Stunning” in the esteemed Mrs. India Inc pageant, and most recently, emerging victorious at “Mrs. Bharat Curvy DC 2023,”

Dr. Piyali Roy’s accolades continue to astonish and inspire.

Since its launch in 2017, the distinguished pageant Mrs. Bharat DC has served as an important platform for American women of Indian descent. It upholds inclusivity, welcoming women of various ages, heights, sizes, and marital statuses, staying true to its philosophy.

Dr. Piyali Roy, now crowned the queen of Mrs. Bharat DC, is poised to take her journey to the national stage as she competes in Mrs. Bharat Curvy USA 2023 this December, facing off against winners from various states across the country.

Originally hailing from the vibrant city of Kolkata, Dr. Piyali Roy is a graduate of New York University Dental College. Her dental practice, flourishing in the heart of Washington DC for over a decade, has served the diverse DMV population with unwavering dedication.

Beyond her professional achievements, Dr. Piyali Roy wears many hats.

She is a nurturing mother to two beautiful daughters, an avid globetrotter, a published author whose motivational works inspire others, an international fashion influencer, and a committed philanthropist. Her work with underserved children and cancer patients through UNA-UNICEF projects showcases her deep compassion and desire to make a difference.

Through her participation in Mrs. Bharat, Dr. Piyali Roy aims to amplify the voice of “Women Empowerment through Financial Freedom.” Her journey, aptly described as “Surgeries to Stilettos,” resonates with countless individuals who aspire to break barriers and explore the multifaceted facets of their identities.

Dr. Piyali Roy’s crowning moment at Mrs. Bharat DC was made even more special, as it was bestowed upon her by the illustrious Bollywood fashion designer, Rohit Verma, in the heart of Washington DC. Her unique story, characterized by resilience and unyielding determination, continues to captivate audiences on social media, where she shares her “Surgeries to Stilettos Journey.”

In an age where the pursuit of one’s dreams knows no bounds, Dr. Piyali Roy stands as a shining example of what can be achieved with unwavering dedication and an unquenchable thirst for new horizons.

Her remarkable journey from the dental chair to the spotlight serves as a beacon of inspiration, reminding us all that life is indeed an adventure to be embraced with open arms.

Byline: Ms. Sapna Shah

 

Dr Piyali Roy –  A Remarkable Journey From Dentistry To The Spotlight

तान्या मिश्रा ने बॉलीवुड में ताज़ा हवा के झोंके की तरह दी दस्तक...

बिहार के जिला गया की 23 वर्षीय सुंदर मॉडल-अभिनेत्री तान्या मिश्रा बॉलीवुड में राज करने के लिए आई हैं। कम से कम उनके ईमानदार प्रयास तो इसी दिशा में इशारा करते हैं। तान्या के दो म्यूजिक वीडियो एल्बम नखारो
तू और मेरा हो जाएगा लोकप्रियता के शिखर पर चढ़ गए।
पूर्व IWAA मिस इंडिया फाइनलिस्ट (5वें स्थान पर), तान्या ने कुछ अच्छे विज्ञापन भी किए हैं जिनमें शामिल हैं
हिंदुस्तान पेट्रोलियम. यहाँ तान्या से लिए गए इंटरव्यू के अंश प्रस्तुत हैं, जिनका कहना है कि कुछ बड़े प्रोडक्शन हाउस से उनकी बातचीत चल रही है। “मैं जल्द ही इस बारे में घोषणा करूंगी।” वह मुस्कुराते हुए कहती हैं।

प्रश्न- हमें अपने शुरुआती दिनों के बारे में कुछ बताएं। क्या आपको बचपन से ही अभिनय में रुचि थी?
जवाब- अभिनेत्री बनना मेरा बचपन का सपना था। दरअसल, जब मैं 5 साल की थी तब से मैं स्कूल के नाटकों और नृत्य प्रतियोगिताओं में भाग लेती रही हूं। मैं एक अभिनेत्री बनने की अपनी इच्छा के बारे में दूसरों को बता रही थी लेकिन मुझे पढ़ने की सलाह दी गई।

प्र.-आप मुंबई कैसे आईं?
जवाब – ओह! यह एक दिलचस्प कहानी है. मेरा परिवार चाहता था कि मैं चार्टर्ड अकाउंटेंट बनूं और मैंने कोर्स किया..लेकिन इस दौरान मैं मुंबई आने के लिए गुंजाइश तलाश रही थी जो अंततः मुझे मिल गई और मैं मुंबई आ गई। अब मैं यहां मुंबई में हूं और बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

प्र.- बिहार से मुंबई तक का सफर कैसा रहा?
जवाब- यात्रा पूरी तरह से बढ़िया और आसान नहीं रही. उतार-चढ़ाव भी रहे हैं। लेकिन यहाँ अच्छे लोग भी है जिन्होंने मेरा अच्छा और सही मार्गदर्शन किया।
जैसा कि कहावत है, जहां चाह वहां राह। चीज़ें मेरे लिए अच्छी हो रही हैं और मैं एक सफल और मशहूर अभिनेत्री बनने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हूं।

प्रश्न- मुकाबले से उबरने के लिए आपकी क्या रणनीति है क्योंकि फिल्म जगत में बहुत सारे नए कलाकार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
जवाब- जब मैं मुंबई आई थी तो मेरे पास ऐसी कोई रणनीति नहीं थी, न ही मैं अन्य नए लोगों से डरती हूं। मैं बस पूरी ईमानदारी से मेहनत करती हूं। मैं साहसी और आत्मविश्वासी हूं. मुझे खुद पर विश्वास है और मुझमें सफल होने की इच्छाशक्ति है। हर किसी की अपनी यात्रा और किस्मत होती है।

प्र.- बॉलीवुड में आपका आदर्श कौन है और क्यों?
जवाब- प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत। दोनों की पृष्ठभूमि गैर-फिल्मी है और दोनों ने अद्भुत सफलता हासिल की है। एक दिन मैं भी उनकी तरह पहचान बनाना चाहती हूं।

प्र.- आपके शौक क्या हैं? आप अपने आप को कैसे रिलैक्स देती हैं?
जवाब- मुझे डांस करना और नए लोगों से मिलना पसंद है। मैं योग करती हूं और सुबह-सुबह मेडिटेशन करती हूं। मैं पूजा भी करती हूं जिससे मेरा मन शांत रहता है।

    

तान्या मिश्रा ने बॉलीवुड में ताज़ा हवा के झोंके की तरह दी दस्तक

लोकभाषाओं में फिल्म बनाने के लिए अपने अंदर इच्छाशक्ति का होना नितांत आवश्यक : रत्नाकर कुमार...

पटना: वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स के प्रमुख रत्नाकर कुमार ने पटना में आयोजित बिहार की भाषा और साहित्य उत्सव “आखिर बिहार उत्सव 2023” में कहा कि अपनी भाषा या लोकभाषाओं की फिल्म बनने के लिए मेकर्स के अंदर मजबूत इच्छा शक्ति का होना नितांत आवश्यक है। रत्नाकर कुमार ने कहा कि आखिर जैसा कार्यक्रम का आयोजन लोकभाषाओं को बढ़ावा देने के लिए जरूरी है। इससे बिहार की भाषाओं की समस्याओं से रूबरू होंगे और बिहार की भाषाओं को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे विमर्श का आयोजन जरूरी है। रत्नाकर कुमार ने इस मौके पर बिहार की भाषाओं को आगे बढ़ाने के लिए सभी भाषाओं में फिल्म बनाने की घोषणा की।

रत्नाकर कुमार ने कहा कि मैं मुजफ्फरपुर से आता हूँ और जब मैंने फिल्म बनानी शुरू की थी, तब मेरे ही घर में माँ ने कहा था कि  यह तो हमारी भाषा नहीं है। इसके बाद हमने फिल्म में बदलाव लाने की सोची। आज वो टाइम आ गया, जब हम वो फिल्में बना रहे हैं, जो अपने घरों में देख सकें। उन्होंने कहा कि किसी भी बदलाव लाने के लिए पहले खुद बदलना होगा। उसके बाद अपने लोगों को बताना होगा। इसके लिए हमें मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा कि बिहार की भाषाओं के लिए दुखद ये रहा कि बिहार के बॉलीवुड के किसी कलाकार से समर्थन नहीं आया। वहीं रत्नाकर कुमार ने बताया कि अभी मेरी 9 फिल्मों की घोषणा हुई है, जिसमें हमने 1 भोजपुरी रखी है, बाकी मैंने उन फिल्मों की घोषणा की, जो आम बोल चाल की भाषा है और घरों में बोली जाती है। उसमें मगही भी है।

 

बिहार की भाषाओं को आगे बढ़ाने के लिए हर भाषा में करूंगा फिल्म : रत्नाकर कुमार

फिजियोथेरेपी चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए डॉ. राजीव सिंह को मिला गोल्ड मेडल...

पटना : देश के जाने माने फिजियोथेरेपिस्ट व साईं हेल्थ केयर वेलनेस सेंटर पटना के निदेशक डॉ राजीव कुमार सिंह को चिकित्सा के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए बिहार रेजिमेंट सेंटर द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। डॉ राजीव को ये सम्मान बिहार रेजिमेंट सेंटर दानापुर में विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान दिया गया। इस सम्मान उन्हें बिहार रेजीमेंट सेंटर दानापुर के सेंटर हेड ब्रिगेडियर जसपाल के हाथों फिजियोथेरेपी चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए मिला।

डॉ राजीव देश के जाने माने फिजियोथेरेपिस्ट हैं। फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में डॉ राजीव ने देश विदेशों सहित देश के कई अभिनेता,नेता व क्रिकेटर को अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

उक्त सम्मान से उत्साहित डॉ राजीव कुमार सिंह ने कहा छोटे से गाँव से निकल कर इस मुकाम तक पहुचना संघर्षपूर्ण रहा।इस वर्ष विश्व फिजियोथेरेपी दिवस हमारे लिए सदैव यादगार रहेगा। चिकित्सा के क्षेत्र योगदान देने पर स्वर्ण पदक प्राप्त करना हमारे और हमारे परिवार के लिए अत्यंत सौभाग्यशाली क्षण है। बिहार में फिजियोथेरेपिस्ट बनना और सैनिकों के साथ काम करना अपने आप में गौरवशाली है। मैं बिहार रेजिमेंट सेंटर, दानापुर में सैकड़ों सैनिकों का इलाज करने पर खुद को भाग्यशाली समझता हूँ की मुझे देश की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ। इस सम्मान पर डॉ. राजीव सिंह ने बिहार रेजीमेंट सेंटर दानापुर का भी दिल से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह मेरे जीवन का सबसे यादगार क्षण है जिसमें मुझे देश सेवा करने का मौका मिला। यह अवॉर्ड हमारे फील्ड और बिहार के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि मैंने सैकड़ों जवानों को अपने फिजियोथेरेपी चिकित्सा से ठीक किया है। और आगे भी देश सेवा के लिए निरंतर कार्य करता रहूँगा।

उन्होंने आगे बताया कि फिजियोथेरेपी के जरिए गठिया, रीढ़ की हड्डी में चोट जैसी बीमारियों का इलाज संभव है। इसका कोई साइड इफेक्ट भी नही होता है। आज भाग दौड़ की ज़िंदगी मे फिजियोथेरेपी आम जीवन मे अति महत्वपूर्ण हो गया है। जहाँ बिना दवा के ज्यादातर बीमारियों को जड़ से खत्म किया जा सकता है। अक्सर लोग फिजियोथेरेपी बीच मे ही छोड़ देते है। ऐसा करने से आपको पूरा लाभ नही मिल पाता। इसमे कई सेशन होते हैं जिन्हें पूरा करना जरूरी है। आप चाहते हैं कि इसका लाभ लंबे समय तक हो तो सभी सेशन को पूरा करे।

 

फिजियोथेरेपी चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए डॉ. राजीव सिंह को मिला गोल्ड मेडल

Ricaverse Academy Miss Universal 2023 Audition Held At SNDT College Juhu Mumbai...

Ricaverse Academy Miss Universal last audition was held at Usha Mittal Institute of Technology , SNDT University ,Juhu ,Mumbai on 1st of Sept, 2023 .about 60 students have participated in it out of which 22 were given the final audition. Organizers of Ricaverse Miss Universal 2023 Mr Sanjeev kumar and Mr Yusuf Shakir were also among the jury there . From college management ,principal- Dr Yogesh Nerkar, senior techers Ms Atyea Kasmani and Hansa kosavi were also there. Special thanks to Mr yashwant Kale cultural head of the institute. Make up was done by siya Make Up Mantra ,college co ordination done by Mr Rohit . Special thanks to actress and model Radhika Chowhan Audition is supported by Bright Outdoor media Ltd,  Blossom kocchar , The London School of Make up , Fashion Herald magazine, Kajal Atelier designer and Mallone Fashion World.

 

Ricaverse Academy Miss Universal 2023 Audition Held At SNDT College Juhu  Mumbai