nav-left cat-right
cat-right

हिंदुओं को एकजुट करने के उद्देश्य से हनुमान सेना का गठन...

हिंदुओ को एक जुट करने में उद्देश्य से हनुमान सेना दिल्ली का गठन किया गया है। इसके साथ ही गठन के मौके पर मौजूद सदस्यों द्वारा हिंदुओं को एकजुट करने का भी संकल्प लिया गया। जगत गुरु स्वामी देवादित्यानंद सरस्वती के मार्गदर्शन में  संगठन संचालित होगी। संगठन का गठन व इसकी घोषणा के मौके पर ही  सर्वसम्मति से सेना का अध्यक्ष विपिन श्रीवास्तव को चुना गया है। विपिन श्रीवास्तव ने संगठन के विषय मे बताया कि सनातन धर्म के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ उनको एकजुट के उद्देश्य से इस सेना का गठन किया गया है।

उन्होंने आगे कहा कि इस संगठन के पीछे का मुख्य उद्देश्य हिंदुओ को हिंदू सनातन संस्कृति के प्रति जागरूक करना है, ताकि लोग अपनी संस्कृति व धर्म को समझ सके।  संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा समय समय समाजकल्याण हेतु कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम, बच्चों के लिए वैदिक शिक्षा कार्यक्र,महिलाओं के लिए रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम व युवाओं के लिए भी कई कार्यक्रमो के आयोजन करने की योजना हैं।

सर्वसम्मति से हनुमान सेना का अध्यक्ष विपीन श्रीवास्तव को चुना गया सा ही उपाध्यक्ष काजल राजपाल,सचिव विष्णु दत्त शर्मा व कोषाध्यक्ष राहुल मिश्र को नियुक्त किया गया। मौके पर रितेश एडवोकेट,पूजा शाम्बनी व कई अन्य विशिष्ट लोग उपस्थित रहें।

हिंदुओं को एकजुट करने के उद्देश्य से हनुमान सेना का गठन

All Eyes On DELHI BUS : Film’s Spectacular Launch Paves The Road To November 29 Release...

Delhi Bus: Shaping Conversations Around Gender Violence in India

Cinema has long been a medium for social change, and Delhi Bus, releasing on November 29, 2024, is poised to be a landmark film in the fight against gender violence. Directed by Sharique Minhaj, written by Amit Gupta and produced by Vipul Shah, the movie reexamines the 2012 Delhi gang rape case—a tragedy that became a rallying cry for justice and systemic reform.

With a gripping narrative and exceptional performances by Divya Singh, Neelima Azeem, Aanjjan Srivastav, and Sanjay Singh, Delhi Bus takes the audience into the heart of the emotional and legal battles faced by the victim’s family. The film goes beyond dramatization, exposing the societal attitudes and systemic inefficiencies that allow such heinous crimes to occur.

The recently released trailer has ignited conversations nationwide, offering a preview of the film’s raw emotion and intense courtroom drama. Early reviews suggest that Delhi Bus has struck a delicate balance between honoring Nirbhaya’s story and encouraging viewers to reflect on their responsibilities in addressing gender inequality.

This November, step into a theater not just to watch a movie but to engage in a conversation that India—and the world—desperately needs. Delhi Bus is a poignant reminder of the power of resilience, hope, and the collective demand for justice.

All Eyes On DELHI BUS : Film’s Spectacular Launch Paves The Road To November 29 Release

लेखक अमित गुप्ता को मिली जान से मारने की धमकी के पीछे कौन?...

राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस फिल्म की कहानी का क्रेडिट अमित गुप्ता को नहीं मिला है। इसलिए इस फिल्म के सभी निर्माताओं के खिलाफ शिकायत पुलिस स्टेशन में हो गई थी। फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, एकता कपूर, शोभा कपूर, विमल लाहोटी, अश्विन वर्दे, राजेश बहल, राज शांडिल्य और विपुल डी शाह हैं।

पुलिस स्टेशन में शिकायत के बाद अमित गुप्ता को धमकियों के फोन आने लगे, जिसमें अंतरराष्ट्रीय नंबरों से आए कॉल भी शामिल है। अमित गुप्ता का कहना है कि 5 नवंबर को करणी सेना के नेता सुरजीत सिंह राठौड़ ने एक अनजान नंबर से अमित गुप्ता को फोन किया और उनसे फिरौती मांगी और जान से मारने की धमकी दी। जबकी अमित गुप्ता का बार-बार यही कहना था, कि वो कानून के हिसाब से जा रहे हैं। जिस पर सुरजीत सिंह ने कहा कि मैं जिस जगह पर बैठा हूं, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। सुरजीत सिंह ने साफ लफ्जों में कहा कि अमित गुप्ता तुझे अगर अपनी जान बचानी है तो मुझे पैसे दे। वर्ना मैं तुझे जान से मार दूंगा। करणी सेना के नेता की इस तरह से बढ़ती गुंडागर्दी से साफ जाहिर होता है कि वो दशहत फैला रहे हैं। अमित गुप्ता को खुलेआम धमकी देने वाला ये सुरजीत सिंह राठौड़ है कौन और आखिर उसके पीछे है कौन? राजस्थान से आए ये लोग गुंडागर्दी करके बॉलीवुड में क्या यूं ही दशहत फैलाते रहेंगे। सुरजीत सिंह राठौड़ की तरफ से दी गई धमकियां सारी कॉल रिकॉर्डिंग अमित गुप्ता के पास है।

अमित गुप्ता ने जान से मारने की मिल रही धमकियों की शिकायत एक पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति, गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्मंत्री देवेंद्र फडणवीस, मुंबई पुलिस कमिश्नर, जॉइंट पुलिस कमिश्नर, एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस, डीसीपी से की है और एफआईआर दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं, उम्मीद है कि जल्दी उनकी एफआईआर दर्ज कर ली जाएगी।

अमित गुप्ता के वकील सुनील शुक्ला (एपेक्स ज्यूरिस एलएलपी के मैनेजिंग डायरेक्टर) ने बताया कि अमित गुप्ता के विवाद से संबंधित मेरा यह कहना है कि टी सीरीज ने अमित गुप्ता से सेटलमेंट के लेटर पर साइन करवाकर इस बात को माना है कि यह कहानी अमित गुप्ता द्वारा लिखी गई है। उसी कहानी पर फ़िल्म बनाकर उसे रिलीज़ करके अमित गुप्ता के साथ अन्याय किया गया है। न तो उन्हें मेहनताना दिया गया न फ़िल्म में क्रेडिट मिला।

अमित गुप्ता के कानूनी कार्रवाई शुरू करते ही उनको धमकियों के फोन आने लगे। हो सकता है ये धमकियां अमित गुप्ता को इसलिए दी जा रही हैं ताकी अमित गुप्ता कोर्ट ना जाए और अपना केस वापस ले लें। या फिर इसके पीछे कोई और मकसद है ये तो पुलिस की जांच के बाद ही पता चलेगा।

लेखक अमित गुप्ता को मिली जान से मारने की धमकी के पीछे कौन?

Disclaimer: The facts and opinions appearing in the article do not reflect the views of Our Website Or our Editors, We  does not assume any responsibility or liability for the same. It Is By News Source From PR Agency

लेखक अमित गुप्ता को मिली जान से मारने की धमकी के पीछे कौन?...

राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस फिल्म की कहानी का क्रेडिट अमित गुप्ता को नहीं मिला है। इसलिए इस फिल्म के सभी निर्माताओं के खिलाफ शिकायत पुलिस स्टेशन में हो गई थी। फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, एकता कपूर, शोभा कपूर, विमल लाहोटी, अश्विन वर्दे, राजेश बहल, राज शांडिल्य और विपुल डी शाह हैं।

पुलिस स्टेशन में शिकायत के बाद अमित गुप्ता को धमकियों के फोन आने लगे, जिसमें अंतरराष्ट्रीय नंबरों से आए कॉल भी शामिल है। अमित गुप्ता का कहना है कि 5 नवंबर को करणी सेना के नेता सुरजीत सिंह राठौड़ ने एक अनजान नंबर से अमित गुप्ता को फोन किया और उनसे फिरौती मांगी और जान से मारने की धमकी दी। जबकी अमित गुप्ता का बार-बार यही कहना था, कि वो कानून के हिसाब से जा रहे हैं। जिस पर सुरजीत सिंह ने कहा कि मैं जिस जगह पर बैठा हूं, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। सुरजीत सिंह ने साफ लफ्जों में कहा कि अमित गुप्ता तुझे अगर अपनी जान बचानी है तो मुझे पैसे दे। वर्ना मैं तुझे जान से मार दूंगा। करणी सेना के नेता की इस तरह से बढ़ती गुंडागर्दी से साफ जाहिर होता है कि वो दशहत फैला रहे हैं। अमित गुप्ता को खुलेआम धमकी देने वाला ये सुरजीत सिंह राठौड़ है कौन और आखिर उसके पीछे है कौन? राजस्थान से आए ये लोग गुंडागर्दी करके बॉलीवुड में क्या यूं ही दशहत फैलाते रहेंगे। सुरजीत सिंह राठौड़ की तरफ से दी गई धमकियां सारी कॉल रिकॉर्डिंग अमित गुप्ता के पास है।

अमित गुप्ता ने जान से मारने की मिल रही धमकियों की शिकायत एक पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति, गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्मंत्री देवेंद्र फडणवीस, मुंबई पुलिस कमिश्नर, जॉइंट पुलिस कमिश्नर, एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस, डीसीपी से की है और एफआईआर दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं, उम्मीद है कि जल्दी उनकी एफआईआर दर्ज कर ली जाएगी।

अमित गुप्ता के वकील सुनील शुक्ला (एपेक्स ज्यूरिस एलएलपी के मैनेजिंग डायरेक्टर) ने बताया कि अमित गुप्ता के विवाद से संबंधित मेरा यह कहना है कि टी सीरीज ने अमित गुप्ता से सेटलमेंट के लेटर पर साइन करवाकर इस बात को माना है कि यह कहानी अमित गुप्ता द्वारा लिखी गई है। उसी कहानी पर फ़िल्म बनाकर उसे रिलीज़ करके अमित गुप्ता के साथ अन्याय किया गया है। न तो उन्हें मेहनताना दिया गया न फ़िल्म में क्रेडिट मिला।

अमित गुप्ता के कानूनी कार्रवाई शुरू करते ही उनको धमकियों के फोन आने लगे। हो सकता है ये धमकियां अमित गुप्ता को इसलिए दी जा रही हैं ताकी अमित गुप्ता कोर्ट ना जाए और अपना केस वापस ले लें। या फिर इसके पीछे कोई और मकसद है ये तो पुलिस की जांच के बाद ही पता चलेगा।

लेखक अमित गुप्ता को मिली जान से मारने की धमकी के पीछे कौन?

Disclaimer: The facts and opinions appearing in the article do not reflect the views of Our Website Or our Editors, We  does not assume any responsibility or liability for the same. It Is By News Source From PR Agency

 

Meghal Sahni Crowned Mrs India Planet 2024, Shining As A Leader In Sustainable Fashion...

Gurugram – Meghal Sahni, a talented content creator, lifestyle influencer, and successful entrepreneur, has been crowned Mrs. India Planet 2024 at a celebrated pageant hosted at the Hyatt Regency in Gurugram. This prestigious event, held from October 25th to 27th, highlighted the unique talents of women across India who embody beauty, intelligence, and a deep sense of purpose. Meghal’s victory stands out not only for the title but also for the multiple honors she received, recognizing her as a force for positive change and her dedication to her community.

As the newly crowned Mrs. World Queen 2024, Meghal will represent India on international platforms. Her advocacy goes beyond pageantry; she’s a powerful voice for sustainable fashion and environmental awareness, which earned her the title of Mrs. Diva with a Purpose. Her impact as an influential personality from her region was also celebrated with the title Mrs. India Planet Face of North.

Meghal’s commitment to sustainability extends to her professional life, where she runs Aartex Fashions, a brand devoted to eco-friendly lifestyle and fashion choices. Through Aartex, she promotes mindful consumption, aligning her business with her mission to inspire sustainable living. Her journey as a sustainable fashion advocate resonates with her vision for a more conscious world.

Known online as @mummyontheroll, Meghal’s digital influence reaches a wide audience, where she shares her journey as a mother, entrepreneur, and advocate for green living. Her posts inspire followers to make eco-conscious choices, balancing family life with social responsibility and ambition.

Stepping onto the global stage with her titles, Meghal Sahni is setting a new standard for empowered women. Her story is a blend of grace, purpose, and dedication, offering an inspiring path for others who wish to embrace sustainability and impactful living.

 

Meghal Sahni Crowned Mrs India Planet 2024, Shining As A Leader In Sustainable Fashion

Gleamdiva Presents Miss & Mrs India Planet 2024: A Celebration Of Elegance, Talent, And Empowerment...

Gurugram – The Miss & Mrs. India Planet 2024 pageant, presented by Gleamdiva, concluded with a spectacular finale at the Hyatt Regency in Sector 83, Gurugram. Held from October 25th to 27th, this prestigious event combined pageantry, fashion, and advocacy, showcasing the grace and commitment of India’s finest contestants.

Since its inception in 2017 by Preeti Vashisht Joshi, Gleamdiva has elevated Indian pageantry with a focus on empowering women through beauty and purpose. This year’s event highlighted the contestants’ social responsibility, particularly through a Social Cause Drive where participants championed initiatives such as environmental cleanliness and tree-planting. The Gleamdiva Fashion Show brought an extra flair to the event, featuring designs from acclaimed designers Nelly Karoung and Ashfaque Ahmad.

Winners of Miss & Mrs. India Planet 2024

The event reached its peak with the crowning of winners across multiple categories:

Miss India Planet 2024

Winner: Sreeansi Bhaumik

1st Runner-Up: Pakhi Kumar

2nd Runner-Up: Dhatri Pandey

Mrs. India Planet 2024 (Regular Category)

Winner: Meghal Sahni

1st Runner-Up: Mahima Purushotham

2nd Runner-Up: Priya Agarwal

Mrs. India Planet 2024 (Classic Category)

Winner: Nitika Srivastava

1st Runner-Up: Gurpreet Kaur

2nd Runner-Up: Dipika Kapoor

Esteemed Judges and Special Guests

The event’s judging panel featured prominent personalities, including Major General Vikram Dev Dogra, AVSM; Yukti Arya of Yes Madam; Manveen Ssharma, founder of PinQ Polka; Tasneem Riyaz, Mrs. World Queen 2023; and Dr. Amit Gupta of Divine Aesthetics. Show directors Khizar Hussain and Nick Mahal ensured a seamless event, while special guests Lucinda Parti, Gurbani Kaur, Samiksha Singh, and Adete Roshini added prestige to the occasion.

With photography and videography by DCOP, led by Prateek Dhawan, the event was visually stunning, capturing each memorable moment of the evening.

Gleamdiva’s Miss & Mrs. India Planet 2024 exemplifies its dedication to empowering women, celebrating their talents, and raising standards in Indian pageantry. This event stands as a powerful reminder of the grace, intelligence, and purpose that Indian women bring to both national and global stages.

Gleamdiva Presents Miss & Mrs India Planet 2024: A Celebration Of Elegance, Talent, And Empowerment