nav-left cat-right
cat-right

विपुल झा लेकर आ रहे है  ‘ट्रिपल तलाक ‘ ...

समाज में तीन तलाक लेने के  इस मुद्दे का विरोध पिछले कई समय से चल रहा है लेकिन अब बहुत जल्द इस मुद्दे को दर्शक एक फिल्म के माध्यम से देखने वाले है …निर्देशक विपुल झा जल्द एक शार्ट फिल्म लेकर आ रहे है जिसका नाम है ‘ट्रिपल तलाक ‘ जिसकी शूटिंग मुम्बई में की जा रही है ..ट्रिपल तलाक यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है जिसमे तलाक से जुडी कई जरुरी मुद्दे को फिल्म के माध्यम से बखूभी दर्शाया जाएगा .इस फिल्म के निर्देशक विपुल झा इस कहानी पर  पिछले एक साल से फिल्म बनाना चाहते थे और अब इस फिल्म को वे जल्द दर्शको के बिच लेकर आनेवाले है.

ऑर्चिड क्रिएशन के बैनर तले बन रही इस फिल्म को लकी मिश्रा द्वारा निर्माण किया जा रहा है.विपुल झा का कहना है ” मनोरंजन ,लव स्टोरी ,एक्शन के लिए कही फिल्मे बनती है लेकिन ट्रिपल तलाक जैसी इस गंभीर मुद्दे पर मुझे फिल्म बनाने का मौका मिला है जिसके लिए मैं काफी उत्त्साहित हूँ और मैं पूरी कोशिश करूँगा की समाज में इस प्रथा को दूर करने में मेरी फिल्म जितनी सफल साबित हो पाए .क्योंकि फिल्म समाज का आईना होता है और मेरी फिल्म में समाज से जुडी कई बातो को दर्शक देखेंगे .”

 

आशीष विद्यार्थी पहुचे खेसारी लाल यादव के सेट पर ...

बॉलीवुड से लेकर कई अन्य भाषाओ की फिल्मो में अभिनय कर चुके अभिनेता आशीष विद्यार्थी भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘बाबरी मस्जिद ‘ की शूटिंग के समय सेट पर पहुचे और खेसारी लाल सहित फिल्म से जुड़े सभी लोगो को फिल्म की सफलता के लिए ढेर सारी शुभकामनाये दी.मकर संक्राति के शुभ दिन के मौके पर मुम्बई के फिल्म सिटी में खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘बाबरी मस्जिद ‘ के आखिरी दिन की शूटिंग की जा रही थी जिसमे फिल्म का स्पेशल सांग शूट किया गया .इस मौके पर अभिनेता आशीष विद्यार्थी सेट पर पहुचे .

कई भाषाओ में अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शको का मनोरंजन करने वाले अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने यह भी कहा की अगर उन्हें कोई अच्छी कहानी मिली तो मैं भी भोजपुरी फिल्म में काम करूँगा .’बाबरी मस्जिद ‘ इस फिल्म के निर्माता धीरेन्द्र चौबे और निर्देशक देव पांडेय है .इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ काजल राघवानी ,अवधेश मिश्रा,ब्रजेश त्रिपाठी,अनूप अरोड़ा,तृषा खान,रीतू पांडेय,संभावना सेठ ,के.के.गोस्वामी,अनारा गुप्ता,अयाज़ खान ,पप्पू यादव,देव सिंह मुख्य भूमिकाओं में है .

अमरीश सिंह का जन्मदिन धूम धाम से सेलिब्रेट किया गया...

भोजपुरी फिल्मो के चहेते अभिनेता अमरीश सिंह ने मुम्बई में अपना जन्मदिन बड़ी ही धूम-धाम से सेलिब्रेट किया. 14 जनवरी  मकर संक्राति के मौके पर अमरीश हर साल अपना जन्मदिन मनाते है .और इस साल भी अमरीश ने अपना जन्मदिन अपनी करीबी दोस्तों और फ़िल्मी हस्तियों के साथ बड़े ही धूम धाम से मनाया.इस मौके पर प्रदीप सिंह ,विनय आनंद ,रितेश पांडेय,आदित्य मोह्यां,ईनुश्री ,अनारा गुप्ता,करन सिंह,अलका झा ,निशांत सिंह,अर्पिता माली ,राजू सिंह माहि ,पराग पाटिल,अरुण दुबे ,जीतेन्द्र झा ,गिरीश शर्मा ,अरुण सिंह,ऐश्वर्या चौबे ,राहुल सिंह,अनंजय रघुराज ,रजनीश मिश्रा,बबली गोश्वामी,संजय श्रीवास्तव, विष्णु शंकर बेलू,बाबु पंडित,ब्रजेश त्रिपाठी,आँचल सोनी.शत्रुघ्न सिंह , राजू चौहान ,राकेश मिश्रा,रत्नेश यादव,छोटे बाबा,दिलीप मिस्री   और संजय भूषण पटियाला सहित अन्य कई जानी मानी फ़िल्मी हस्तिया उपस्तिथ थी ,जिन्होंने अमरीश सिंह के जन्मदिन पर शामिल होकर अमरीश को ढेर सारी शुभकामनाये दी.

अमरीश सिंह अभी तक कई भोजपुरी फिल्मे कर चुके है जैसे फिल्म ”हम से बढ़ कर कौन”, ‘रॉवड़ी रानी”,”विजय पथ एगो जंग” ,”ज्वाला” आदि है अमरीश सिंह की आने वाली फ़िमो में ”टकराव” ,”वीर अर्जुन”, ”ओम हर हर महादेव” ,”राधे रंगीला” है .

16 फरवरी से ‘बोधिसत्त्व फिल्म  फेस्टिवल 2017 : गंगा कुमार...

पटना। ‘बोधिसत्त्व फिल्मव फेस्टिवल 2017 बिहार के सिने प्रेमियों के लिए महत्व पूर्ण आयोजन है। 16 फरवरी 2017 से 23 फरवरी 2017 तक चलने वाले इस फेस्टिवल में करीब 100 फिल्में दिखायी जायेंगी जिनमें हिंदी के अलावा लघु ,वृतचित्र समेत अंतर्राष्ट्रीय स्तर की फिल्में भी शामिल है।‘  ये जानकारी आज पटना के बीआईए सभागार में ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन की ओर से आयोजित संवाददाता सम्मेभलन में फाउंडेशन के सचिव श्री गंगा कुमार ने दी।

श्री कुमार ने संवाददाता सम्मेफलन को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की धरती हमेशा से ही अतिथि देवो भव: के जज्बे को बुलंद करती है। क्षेत्रीय फिल्म महोत्सव , पटना फिल्म महोत्सव और गुरु गोविंद सिंहजी की 350वें प्रकाशोत्सव के जरिए बिहार ने अपनी मेजबानी का शानदार उदाहरण पेश किया। उन्होंने कहा कि ऋतुओं के राजा वसंत केआगमन के मौके पर बोधिसत्त्व फिल्म महोत्सव का आयोजन होना सोने पर सुहागा होने के समान है।

उन्होंवने बताया कि महोत्सव का आयोजन राजधानी के अधिवेशन भवन में किया जा रहा है, जहां दर्शक बेहतरीन साउंड इफेक्ट्स के साथ फिल्मों को मजा ले सकेंगे। महोत्सव में उन्होंने आशा जताई कि सिने प्रेमियों ने जिस तरह पटना और क्षेत्रीय महोत्सव को अपना प्यार दिया है उसी तरह का प्यार इस महोत्सव को भी मिलेगा।

बोधिसत्त्व फिल्म  फेस्टिवल 2017 कार्यक्रम के प्रारूपों पर चर्चा करते हुए श्री कुमार ने कहा कि फिल्मम फेस्टिवल के  दौरान दिवंगत फिल्म अभिनेता ओमपुरी को श्रद्धांजलि दीजायेगी । उन्होंीने बताया कि महोत्सव में शिरकत करने वाले संभावित प्रमुख लोगों में प्रख्यात नृत्यांगना पद्मविभूषण सोनल मान सिंह , प्रख्यात फिल्मकार अदूर गोपालाकृष्णन,श्याम बेनेगल ,केतन मेहता, अनुराग कश्यप, बुद्धदेव दास गुप्ता, चंद्र प्रकाश द्विवेदी, गौतम घोष आदि शामिल हैं । वहीं, महोत्सव में जाने-माने फिल्म अभिनेता और सांसद शत्रुध्नसिन्हा, प्रियंका चोपड़ा, मनीषा कोईराला, इरफान खान, सुशांत सिंह राजपूत, स्वरा भास्कर, सौरभ शुक्ला समेत कई अन्य कलाकार भी शिरकत कर सकते हैं।

संवाददाता सम्मे्लन को संबोधित करते हुए  बॉलीवुड और टीवी की दुनिया के जाने-माने अभिनेता विनीत कुमार ने कहा कि मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता हैऔर वह अपने कलम की ताकत से किसी भी कार्यक्रम को सफल बनाती है। बिहार की पावन धरती पर बोधिसत्त्व इंटरनेशनल फिल्म् फेस्टिवल का आयोजन किये जाने से मुझेबेहद खुशी मिल रही है जिसे शब्दों में बयां नही किया जा सकता । उन्होंडने कहा कि फिल्म महोत्सव का आयोजन केवल मनोरंजन के उद्देश्य से नही किया जाता है। फिल्ममहोत्सव के आयोजन से दर्शकों को अलग-अलग भाषा और संस्कृति के बारे में जानने का अवसर मिलता है। बिहार में इस तरह के आयोजन किये जाने से एक दिन ऐसा दिनजरूर आयेगा, जब हमारी फिल्में वैश्विक स्तर पर प्रतिनिधित्व कर सकेगी।

महोत्सव के निदेशक पंकज श्रेयसकर ने बताया कि फिल्म महोत्सव के लिये 122 देशों की करीब 3500 फिल्मों के ऑनलाइन आवदेन प्राप्तय हुए हैं । इनमें भारत के अलावाईरान, अमेरिका, फ्रांस, इटली, स्पेन, तुर्की, रूस, ब्राजील समेत कई देशों की फिल्में शामिल हैं। चयनित सभी फिल्म एक निर्धारित चयन प्रक्रिया के तहत ही चुनी जायेगी, जोपूरी तरह पारदर्शी होगी। उन्होंरने बताया कि नौ सदस्यीय जूरी समिति शीघ्र ही महोत्सव में दिखायी जानी वाली फिल्मों का अंतिम चयन कर इसे आयोजकों को सौंपेगी।महोत्सव में फिल्मों का आनंद उठाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई गयी है। इस प्रक्रिया के माध्यम से सिने प्रेमी आनलाईन रजिस्ट्रेशन करा सकते है। यह पूरी तरह नि:शुल्क होगा।

इस अवसर पर जानीमानी फिल्म और टीवी अभिनेत्री सादिया सिद्दिकी ने बताया कि अभी तक महाराष्ट्र और देश के अन्य प्रांतो में फिल्म फेस्टिवल आयोजित किये जाते हैं । अब बिहार में बड़े पैमाने पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर महोत्सव किया जाना एक अच्छी और प्रशंसनीय शुरूआत है । इसलिए मैं इस महोत्सव के सफल आयोजन की कामना करतीहूँ ।

कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी रंजन सिन्हाल ने बताया कि आयोजन स्थल पर अलग-अलग तरह की श्रेणी की फिल्मों के लिये तीन स्क्रीन्स लगायी गयी हैं। प्रत्येक दिन करीब 15फिल्में दिखायी जायेंगी । महोत्सव में फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद फिल्म से जुड़े हस्तियों के साथ सवाल-जवाब सत्र का भी आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि महोत्सव कोसफल बनाने के लिये 05 फरवरी से 15 फरवरी तक रोड शो भी किया जायेगा ।

गौरतलब है कि आठ दिवसीय बोधिसत्त्व इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2017 राजधानी पटना में  गैर सरकारी संगठन ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन की ओर से 16 फरवरी सेआयोजित किया जा रहा है।

द रिटर्न ऑफ बेंडिट क्वीबन का मुहूर्त पटना में संपन्नं रियल लाइफ को रील लाइफ में उतारना चुनौतीपूर्ण : शकुंतला...

पटना। बिहार की  दस्यु सुंदरी शकुंतला की जीवन पर आधारित फिल्मू शकुंतला: द रिटर्न ऑफ बेंडिट क्वीीन का मुहूर्त रविवार को यूथ हॉस्टेल, पटना में संपन्नज हुआ। इस दौरान फिल्मि की नायिका शकुंतला ने बताया कि अपनी रियल लाइफ को रील लाइफ पर उतारना उनके लिये बेहद चुनौतीपूर्ण के साथ ही रोमांचित करने वाला भी है। साथ ही शकुतंला फिल्म में काम करने कोलेकर बेहद रोमांचित है। शकुंतला ने अपने जीवन की चर्चा करते हुये कहा कि करीब 20 वर्ष पहले उसके साथ कुछ ऐसा हादसा हुआ जिसकी वजह से उसने हाथो में कलम की जगह बंदूक उठाली । उसने बताया कि पहले उसके पिता की हत्या की गयी और बाद में दुष्कर्म किया गया ।

शकुंतला ने बताया कि दस वर्ष कई लोगों के कहने पर वह समाज की मुख्य धारा के साथ जुट गयी और आत्मसमपर्ण कर दिया । शकुंतला ने बताया कि उनकी गाने में भी काफी रूचि है। करीबपांच वर्ष पूर्व वह वह फिल्म के निर्माता पी राजकुमार के पास अपने गाने का एलबम निकलवाने के लिये गयी थी, जहां फिल्मकार ने उन्हें उनकी जीवनी पर फिल्म बनाने का प्रस्ताव दिया जिसेउसने सहर्ष स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा रियल जिंदगी में मैंने दस्यु सुंदरी का किरदार निभाया था लेकिन अब रील जिंदगी में दस्यु सुंदरी का किरदार निभाना मेरे लिये काफी महत्वपूर्ण होगा।

शकुंतला ने कहा कि सीमा विश्वास ने बैंडिट क्वीन ने बेहतरीन काम किया था, लेकिन उन्होंने फिल्म में अभिनेत्री के तौर पर काम किया था। जबकि मैं शकुंतला में खुद अभिनेत्री के तौर पर कामकर रही हूँ इसलिये दर्शकों के साथ अधिक अच्छे तरीके से जुड़ सकूंगी । मुझे लगता है कि मेरे जीवन पर बनी फिल्म में मुझसे बेहतर किरदार कोई अन्य अभिनेत्री नही निभा सकती । फिल्म केनिर्माता-निर्देशक पी राजकुमार ने मुझ पर जो भरोसा जताया है उम्मीद करती हूँ कि अपना शत प्रतिशत देकर उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगी। गौरतलब है कि शेखर कपूर के निर्देशन में वर्ष1994 में प्रदर्शित दस्यु सुंदरी फूलन देवी के जीवन पर बैंडिट क्वीन बनायी गयी थी, जिसे अंतर्राष्ट्रीय ख्याति मिली । फिल्म में फूलन देवी का किरदार प्रख्यात अभिनेत्री सीमा विश्वास ने निभायाथा ।

वहीं, फिल्मे की चर्चा करते हुए  फिल्मर के निर्माता निर्देशक पी. राजकुमार ने बताया कि शकुंतला के जीवन की कहानी ने मुझे काफी प्रेरित किया । मुझे करीब पांच साल पहले शकुंतला के साथमिलने का अवसर मिला। उसी समय मैंने निश्चय कर लिया था कि मैं उनके जीवन पर फिल्म बनाउंगा । फिल्म के लिये मैंने काफी रिसर्च किया और स्क्रिप्ट पर काम किया । मैंने पूर्व में दोभोजपुरी फिल्म बनायी है, मैं इस फिल्म को हिंदी में इसलिए बना रहा हूँ कि यह अधिक से अधिक दर्शकों के पास पहुंच सके। फिल्म की अधिकाशं शूटिंग मधुबनी में की जायेगी । यह फिल्म बड़ेबजट में बनायी जा रही है और उम्मीद है दर्शकों को बेहद पसंद आयेगी ।

भोजपुरी फिल्मकार पी.राजकुमार कोसी का आंतक शकुंतला के जीवन पर ‘शकुंतला: द रिटर्न ऑफ बेंडिट क्वीरन’ बनाने जा रहे हैं । फिल्म में शकुंतला का किरदार खुद शकुंतलानिभा रही हैं। पराग फिल्मस के बैनर तले बनी रही इस फिल्म  में दस्यु सुंदरी शकुंतला के अलावा बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता रजा मुराद , शिवाजी सिंद और भोजपुरी की आइटम गर्ल सीमासिंह की भी अहम भूमिका है। वहीं, मुहूर्त के अवसर पर विधायक पूनम पासवान, बंटी चौधरी, बिहार प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्य।क्ष कुमार संजय सिन्हा, जीतेन्द्र सहाय,रवीन्द्र नाहटा, जिला पार्षद मिराज आलम, पटना की उप महापौर अमरावती देवी समेत कई  गणमान्यय लोग उपस्थित थे।