nav-left cat-right
cat-right

SOME FACTS ABOUT MUSIC ” M A J A Z ” Ae Gham-E-Dil Kya Karun...

The music of the Film Ae Gham-e-Dil Kyar karun is the most attractive part which comprises the lost era of the music and the rebirth of the same. There are all together 12 songs in the film which has been purified with the collection of beautiful lyrics, and the best part is that each song reflects its own beauty with the sweetness of lyrics and the perfection of singing deeply indulge into the forum of a beautiful composition. The music director of the film is Talat Aziz. This name itself reflects the story behind the blended music, which has been soothing the hearts for years.

  

Eight (8) songs of the film are sung by Talat Aziz himself that are as follows:

  1. Husn ko Behijab Hona tha, Shauq ko Kamyab Hona tha

This song can be said as the new romantic anthem, which takes you to another level of beautification of your love. A perfect romantic number by Talat Aziz.

  1. Kuch Tujhko Khabar hai hum kiya kiya

This is another beautiful number by Talat Aziz which will take your heart away.

 

  1. Taskeen – e- dil mehzu na hui

One of the finest songs in the film. A mix of love and tears with lost memories and present happenings.

  1. Barbad Ae Tamana par atab aur zyada

A sad melancholy, which is sung by Talat Aziz that will fill your heart with the emotions and dry tears of love and distance.

  1. Dekhna jazbe mohabbat ka asar aaj ki raat

Melodious song which reminds you of the lost music in Indian Cinema. This is a party theme song again sung by Talat Aziz at his best.

  1. Saneha

A very different number that is dedicated to the death of Mahatma Gandhi. A Soulful sad number, which will bring tears in your eyes when you know the reality of our world and the freedom through the song. It is the story told in few minutes with a classic voice of Talat Aziz. This song can bring a new beginning to the chapter of freedom struggle.

  1. Yeh mera chaman hai mera chaman

This is a beautiful composition, which is also famous all over the world as it is the anthem of Aligarh University, which has been portrayed, in a different style bringing the real and new flavor sung by Talat Aziz.

  1. Ae gham-e-Dil Kya Karun

The theme song of the film, which reflects different shades of life. The composition and singing of Talat Aziz will take you to another level of music.

Note: The above where the 8 songs sung by Talat Aziz.

  1. Sufiana

The opening song of the film. The best sufi flavor anyone could get with the voice of one of the most versatile and best singer Sonu Nigam. It has been sung amazingly and will get you Goosebumps.

  1. Shadiana

The song shadiana will be heard in every marriage of today and tomorrow. A very homely song with such a refreshing flavor of the happiness in a retro style. A soothing music which will compel your legs to shake on it.

  1. Bol are O Dharti Bol

Another Revolutionary song, which will fill in extra force in the young and old blood. A freedom song that depicts the state of our country. It will definitely want you to take a step forward and bring in the county love within you. It is sung by Indian idol and Saregamapa winners in an amazing composition of Talat Aziz. This song can also be a new anthem for today.

  1. Kuch Tujhko Khabar ( Mujra )

This is sung in a beautiful voice of Alka Yagnik. It will bring you the freshness with the classic era of music. After a long period this kind of Mujra is being presented.

 

Bin Tere Oh Sathi Re – First Look Released

‘बिन तेरे ओ साथी रे’ का फर्स्ट लुक आउट।

गोपाल पाण्डेय कृत ,भोजपुरी  फ़िल्म ‘बिन तेरे ओ साथी रे’ का फर्स्ट लुक मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर जारी किया गया है.ओमांश फिल्म्स एंड क्रिएशन के बैनर तले बनी यह फ़िल्म एक प्यारी सी लव स्टोरी पर आधारित है जिसमे मुख्य भूमिका में गौरव झा और रीतू सिंह की खूबशूरत जोड़ी दिखाई देंगे।इस फ़िल्म की निर्मात्री मीना केसरी और निर्देशक गोपाल पाण्डेय है जिन्होंने एक बेहतरीन कहानी को फ़िल्म के जरिये दर्शाया है जिसे दर्शक बेहद पसंद करेंगे ।

   

इस फ़िल्म के गाने काफी प्यारे और कर्णप्रिय है जिनमे संगीत गोपाल पाण्डेय द्वारा दिए गए है और गीत लिखे है संजय पाण्डेय और अरविन्द तिवारी ने.इस फ़िल्म के गाने दर्शको के बीच  एस .आर. के म्यूजिक कंपनी के माध्यम आसानी से देख और सुन सकते है.इस फ़िल्म का फर्स्ट लुक फ़िल्म के सभी कलाकारों और बाकि क्रू मेंबर की उपस्तिथि में किया गया ।आज के युवाओ की पसंद को ध्यान में रखकर फ़िल्म का निर्माण किया गया है ,जो दर्शको के दिलो पर राज करेगी.जबकि फिल्म का प्रचार प्रसार अखिलेश सिंह को दिया गया है।फिल्म के मुख्य कलाकार है ,गौरव झा, रितु सिंह, संजय वर्मा ,,आईटम गर्ल ग्लोरी मेहनता इत्यादी हैं।

Anjana Singh Signed For Jigar

पूर्वांचल टाकीज की जिगर में अंजना

भोजपुरी फिल्मों की हॉट केक अंजना सिंह के लिए मकरसंक्रांति ख़ास तोहफा लेकर आया है। भोजपुरी पटल पर तेजी से उभरी निर्माता विकास कुमार की पूर्वांचल टाकीज ने उन्हें यह तोहफा दिया है अपनी तीसरी फिल्म जिगर के लिए उन्हें अनुबंधित कर । निर्देशक प्रेमांशु सिंह की इस फिल्म का संगीत अविनाश झा घुँघरू ने तैयार किया है तो इसके गीतकार हैं प्यारेलाल कवी जी , मनोज मतलबी, आजाद सिंह और प्रमोद शाकुंतलम ।

 

जिगर में अंजना सिंह भोजपुरी के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के अपोजिट हैं । वैसे तो निरहुआ के साथ अंजना सिंह साल 2016 में भी दो फिल्मो पूर्वांचल टाकीज की ही बेटा और सी पी आई मूवीज की मोकामा जीरो किलोमीटर में काम कर चुकी है पर जिगर में दोनों की जोड़ी का अंदाज़ अनूठा होगा । जिगर में अन्य मुख्य कलाकारों में सुशील सिंह, मनोज टाईगर,  रितु सिंह, रीना रानी,  गौरी शंकर, गौरव झा , देव सिंह आदि भी होंगे । फिल्म के प्रचारक हैं उदय भगत जबकि अन्य कलाकारों और तकनीशियनों का चयन शीघ्र ही किया जाएगा . —Uday Bhagat PRO

 Dilip Gulati’s MAFIA BIGG BOSS DUE ON 10th or 17th February...

Writer-producer-director and editor Dilip Gulati and Studio DG Production House’s  9’s MAFIA BIGG BOS is slated for release on  10th or 17th February all over. Dilip Gulati is also the Bombay Territory distributer of the film.

The film is a drama of the underworld from 1960 till date and introduces Dilip Gulati himself in the fiery role of the most wanted Don. Also in the cast  of the film are Raj Chauhan, Sagar Pandey,Salim Gaud,Ashfaque Khopikar,Hans Kishan,Aayush Jadeja and item girl dancers Archana,Moon Mon Guha,Tania Talwani,SanaKhan and Poonam Chopra.Lyrics: Dilip Gulati andSunil Jha. Music: Bappi Lahiri.DoP: Hemant. Action: Mohd. Bhai.EP: Komal Gulati.

२० जनवरी से ”मेहरारू चाहि मिल्की वाइट”...

भोजपुरी सिनेमा ”मेहरारू चाहि मिल्की वाइट” २० जनवरी को पुरे बिहार-झारखण्ड में एक साथ रिलीज होने जा रही है।

अपनी एंकरिंग से में धूम मचाने वाले अभिनेता प्रियेश सिन्हा इस बार बड़े पर्दे पर छाने को तैयार हैं। उनकी एक्शन कॉमेडी फ़िल्म मेहरारू चाही मिल्की व्हाइट का पोस्टर व ट्रेलर सोशल साईट पर रिलीज कर दिया गया है। प्रशंसकों की तरफ से हज़ारों की संख्यां में लाइक्स इस पोस्टर और ट्रेलर को अबतक मिल चुके हैं। ब्लू फॉक्स मोशन पिक्चर्स प्रेजेंटस व मनोहर एस झा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी अभिनेता प्रियेश सिन्हा की यह पहली फिल्म है।

फिल्म का निर्देशन मिथिलेश अविनाश ने किया है। शनिवार को फ़िल्म की पूरी टीम ने भव्य कार्यक्रम आयोजित कर धमाकेदार पोस्टर व ट्रेलर को रिलीज किया। पोस्टर में अभिनेता प्रियेश सिन्हा भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी के साथ नजर आ रहे हैं। एक पोस्टर में दूल्हे की यूनिफार्म में नजर आ रहे प्रियेश ने पोस्टर से ही लोगों का दिल जीत लिया है। फिल्म का पायलट एक्शन कॉमेडी है और इसी महीने 20 जनवरी को यह फिल्म भी रिलीज़ होने वाली है। इस पोस्टर को सोशल मीडिया पे खूब तारीफ़ मिल रही है।
प्रियेश सिन्हा और रानी चटर्जी की जोड़ी मिथिलेश अविनाश के निर्देशन में बनी यह पहली फिल्म हैं,मिथिलेश द्वारा कैमरे के पीछे बहुत कुशलता से कार्य किया गया है।
बहुप्रतीक्षित एक्शन कॉमेडी फ़िल्म मेहरारू चाही मिल्की व्हाइट अब रिलीज को तैयार है,20 जनवरी को ये फ़िल्म पुरे बिहार और झारखण्ड मे एक साथ रिलीज़ होने वाली है। इसे देखने वाले दर्शक अपने आप में एक बदलाव महसूस करेंगे। प्रियेश के मुताबिक भोजपुरी सिने उद्योग में मनोरंजक फिल्मों को बेचना अब पहले से आसान हो गया है, वैसे कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिन्हें बेचने से ज्यादा आप चाहते हैं कि लोग इसे देखें,यह ऐसी ही फिल्म है, आप चाहेंगे कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को देखें.”।
इस मौके पर फ़िल्म की पूरी टीम काफी उत्साहित हैं। प्रियेश के अनुसार मेहनत का कोई विकल्प नही होता,वैसे मेरा करियर बहुत ही दिलचस्प और चैलेंजिंग रहा है। लगातार 2009 से अब तक टेलीविजन शोज करते हुए चार बार बेस्ट एंकर का अवार्ड और अब साथ साथ रानी चटर्जी के साथ ‘मेहरारू चाही मिल्की व्हाइट’ फिल्म जो अब रिलीज को तैयार है,शुद्ध मनोरंजक फिल्म  है। इसके अलावे भी प्रियेश कई दिलचस्प फिल्में कर रहे हैं। सर्वशक्तिशाली महादेव और वीर अर्जुन उनकी आने वाली फिल्में होंगी।  Sarvesh Kashyaph PRO