nav-left cat-right
cat-right

कविता कृष्णामूर्ति ,डॉ एल सुब्रमण्यम ,फ्रांस की वदीम रेपिन ,रूस की स्वेटलाना सेमोलिना और नॉरवे के औदुन सँडविक ने लक्ष्मीनारायण ग्लोबल म्यूजिक फेस्टीवल के २५ वें संस्करण में मुम्बई के षण्मुखनाद हॉल में लाइव परफॉर्म किया।...

संगीत के लिए दुनिया में जाने-पहचाने और अंतरराष्ट्रीय संगीत प्रतिभा का एक छत के नीचे सबसे अच्छा प्रदर्शन होगा  — जैसे कि शास्त्रीय संगीत से
जैझ तक। लक्ष्मीनारायण ग्लोबल म्यूजिक फेस्टीवल का २५ वा संस्करण मुंबई के किंग सर्कल स्थित षमुखानंद हॉल में हुआ।  यह कार्यक्रम भगवान येहुदी मेनुहिन के जन्म शताब्दी को समर्पित किया गया।  यह २०वीं सदी के सबसे अच्छे वायलिन वादक थे।

भारतरत्न एमएस सुबुलक्ष्मीइन द्वारा साल १९९२ में वायलिन लीजेंड डॉ एल सुब्रमण्यम और विजी सुब्रमण्यम ने लक्ष्मीनायारण ग्लोबल म्यूजिक फेस्टीवल (LGMF) की स्थापना की गई थी। इसमें म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े नाम शामिल है जैसे कि येहुदी मेनुहिन, बिसमिल्लाह खान, गंगुबाई हंगल, पंडीत जसराज,जॉ़र्ज डुके, स्टेनेली क्लाके, अल-जरैयू, स्टीवन सीगल और सिम्फनी आर्केस्ट्रा।

LGMF का नाम सिर्फ संगीत समारोह के लिए सीमित नहीं है, बल्कि दुनिया भर से प्रतिभा का प्रदर्शन और संगीत के असंख्य शैलियों के लिए एक मंच प्रदान करने में सक्षम हो गया है। इस संगीत में भारतीय शास्त्रीय (कर्नाटक और हिन्दुस्तानी), जैझ, रॉक, पश्चिमी शास्त्रीय संगीत,  आर्केस्ट्रा, भारतीय
लोकसंगीत, गजल, हिंदी फिल्म संगीत, पांच अलग-अलग महाद्वीपों से अलग शास्त्रीय और लोकसंगीत की शैलियां शामिल है।

कविता कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम, डॉ एल सुब्रमण्यम ,वेडिम रेपिन (वायलिन वादक और फ्रांस के सबसे प्रतिष्ठित संगीत पुरस्कार के प्राप्तकर्ता, संगीत के लिए एक जीवन भर के समर्पण के लिए – द विक्टोरियड हॉर्नर) ,स्वेटलेना स्मोलिना ( “उत्कृष्ट स्वर के साथ एक उत्कृष्ट पियानोवादक” और सहित वैश्विक चरणों पर अक्सर खिलाड़ी के रूप में लॉस एंजिल्स टाइम्स द्वारा स्वागत – कार्नेगी हॉल, साल्जबर्ग फेस्टीवल और हॉलीवुड बाउल) और
एओडिन सैन्डविक (यूरोप के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक वायलिन बजानेवाला और शिक्षक – नार्वे एकेडेमी ऑफ म्यूजिक)
ने लक्ष्मीनारायण ग्लोबल म्यूजिक फेस्टीवल के २५ वें संस्करण में मुम्बई के षण्मुखनाद हॉल में लाइव परफॉर्म किया।

टिप्पणी करते हुए संस्थापक और कलात्मक निदेशक (LGM F) डॉ एल सुब्रमण्यम ने कहा, “मेरे लिए इस अद्वितीय त्योहार का जश्न मनाने के लिए २५ वें संस्करण बहुत खुशी देता है। मैं हमेशा एक वैश्विक दर्शकों के लिए भारतीय कला और संस्कृति लेने के बारे में भावुक कर दिया गया है, जब भारतीय से
वैश्विक संगीत. हमने दो दशक के पहले इस फेस्टीवल की शुरुआत की थी, तब हमने कल्पना भी नहीं की थी कि यह कार्यक्रम वैश्विक स्तर तक पहुंच सकता है। अब इस फेस्टीवल के साथ संगीत की दुनिया के दिग्गज कलाकारों के नाम जुड़ गए है। इसलिए अपने जमाने से सबसे उत्कृष्ट संगीतकार येहुदी मेनुहिन के रजत जयंती का संस्करण मनाया जा रहा है।

इस अवसर पर पार्श्वगायिका और निदेशक (LGMF) कविता कृष्णमूर्ति ने कहा,”पिछले कुछ वर्षों से इस फेस्टीवल को भारी तादाद में सोशल मीडिया
प्लेटफार्मों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और यह सबकुछ एक ही मंच पर हो रहा है। इस अकेले इवेंट के लिए २ लाख से अधिक लोग आ रहे है। इस संगीत प्रतिभा की एक शाम का आनंद लुभाने के लिए हर किसी को आमंत्रित करते हैं।

आज तक इस उत्सव का२२ देशों के ५५ शहरों में आयोजन किया गया है। इस साल बैंगलोर, मुंबई, सैन डिएगो, शिकागो और न्यूयॉर्क के साथ यह फेस्टीवल यूके और जर्मनी में पहली बार आयोजित किया जाएगा। संगीत के प्रति उत्साही और इस शो का आनंद लेने के लिए मुफ्त है।

मुंबई के कलाकारों में – अतुल रानींगा (कीबोर्ड), रवि अय्यर (गिटार),जयंती (गिटार),  वी.वी. रामनामूर्ती (मृदंगम), गिरीश विश्व (ढोलक), आशीष
झा (तबला) और सत्य साईं जी (मोर्सिंग)।

LITTLE KNOWN FACTS ABOUT ” M A J A Z ” BY THE PRODUCER SHAKEEL AKHTAR ....

Majaz (Ae Gham-E-Dil Kya Karun) is a BIOPIC film and a true story about an illustrious poet of 20th century “Asrarul Haq Majaz Lakhnavi” and his struggle for existence in his life. This film has been Produced by Dream Merchant Films and has three producers Dr. Madih, Ghazala Parveen and Shakeel Akhtar.

This film has been made with the intention to glorify the beauty and significance of the tradition, which has been castaway with the capricious taste of the masses and to promote language, culture and heritage. Through this film, we have tried to show the simplicity of relationships and the process of tackling the failure in life with the positivity of the situation. You will get to see the pure essence of love, compromise, failure, betrayal and life in this film. With a great effort and teamwork, this project is ready to take a race within the multitude of films. We did our best to bring the original ambience related to the characters, costumes, locations and the making.

The Director, Ravindra Singh has done a kudos job with the making. Having so much field pressure, tough script language, different period and culture, periodical locations but he still held his nerves and have done justice to the script. The characters in the film have a very close resemblance to the real characters that existed.

The film has been shot in Agra, Fatehpur Sikri, Lucknow, Aligarh, Delhi, and Mumbai.

The main attraction, which will play an important role in the film, is its music. After a long period, this type of music is being presented which will refurbish the mind with every single track. Every song has its own style and passion, which reflects the emotion of the sequence.

The famous Ghazal maestro Talat Aziz has given the music as well as given his golden voice in the film accompanied by Sonu Nigam and Alka Yagnik. It was a stupendous experience during the production of the film. The main reason behind the accomplishment of this project is the perception that we carried in the team.

Dream Merchant Films’ Majaz Ae Gham-E-Dil Kya Karun’ Music Launch by Khayyam Saab

Actress Amrapali Dubey’s Birthday Celebrated In Mumbai...

आम्रपाली दुबे के जन्मदिन पर झूमे सितारे

भोजपुरी फिल्मों की सुपर हिट अदाकारा आम्रपाली दुबे का जन्मदिन मुम्बई के एक लाउंज में धूमधाम से मनाया गया । भोजपुरी फिल्मों के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने भुज में शूट कर रही आम्रपाली दुबे के लिए इस सरप्राइज़ बर्थडे का आयोजन किया था । जुहू के शी शा लाउंज में मेगा स्टार रवि किशन ,  विनय आनंद, विक्रांत सिंह राजपूत, प्रवेश लाल यादव , आदित्य ओझा , हॉट केक अंजना सिंह, ड्रीम गर्ल शुभी शर्मा सहित भोजपुरी फिल्म जगत से जुड़े लोगो की मौजूदगी में आम्रपाली दुबे ने  अपने जन्मदिन का केक काटा । आम्रपाली दुबे के जन्मदिन में हिस्सा लेने उनके माता पिता ख़ास तौर पर गोरखपुर से आये थे । उल्लेखनीय है कि  आम्रपाली दुबे का इस साल का जन्मदिन ख़ास रहा है । जन्मदिन वाले ही दिन उनकी फिल्म मोकामा ज़ीरो किलोमीटर के दो गानो ने यु ट्यूब पर एक करोड़ लोगो द्वारा देखे जाने का रिकॉर्ड बनाया है ।

 

आम्रपाली दुबे ने अपने साथी कलाकारों सहित निर्माता अभय सिन्हा, आलोक कुमार, अनंजय रघुराज, विकास कुमार, राहुल खान , रत्नाकर कुमार , धीरज सिंह , मधुवेंद्र राय सहित जन्मदिन में शामिल हुए सभी लोगो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी बदौलत ही उनका जन्मदिन यादगार बन गया । देर रात तक चली इस पार्टी में सबने लुत्फ़ उठाया ।  Akhelesh Singh PRO

रवि किशन, निरहुआ, खेसारी लाल ने मधुवेन्द्र राय के जन्मदिन को बनाया यादगार...

’जीविका फिल्म्स’ के फिल्म निर्माता मधुवेन्द्र राय का जन्मदिन मुंबई ड्रिंकिंग कल्चर पब में फिल्मी सितारों के बीच बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस शुभ दिन पर भोजपुरी सिनेमा के शहंशाह रवि किशन, जुबली स्टार दिनेश लाल यादव ’निरहुआ’ और सुपर स्टार खेसारी लाल यादव ने पहुंचकर मधुवेन्द्र राय के जन्मदिन को यादगार बना दिये। इनके साथ ही भोजपुरी सिनेमा के महानायक कुणाल सिंह, अरविन्द अकेला कल्लू, प्रवेश लाल यादव, यश कुमार, राकेश मिश्रा, सुशील सिंह, संजय पाण्डेय, प्रकाश जैस, विकास सिंह वीरप्पन, करन पाण्डेय, कुणाल आदित्य, अभय सिन्हा, रत्नाकर कुमार, विकास सिंह, दिनेश यादव, मधुकर आनंद, शिवनारायण सिंह, नागेश मिश्रा, संतोष मिश्रा, राहुल खान, प्यारेलाल यादव कवि, आजाद सिंह तथा अभिनेत्रियों में आम्रपाली दूबे, काजल राघवानी, अंजना सिंह, अनारा गुप्ता, सीमा सिंह, पूनम दूबे, ऋतू सिंह, प्रियंका पंडित, निशा दूबे, पुष्प शुक्ला, प्रियंका महाराज, पार्श्वगायिका इंदु सोनाली, प्रियंका सिंह सहित फिल्म जगत की बहुत सी फिल्मी हस्तियाँ एवं गणमान्य जनों ने खुलेदिल से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें देते हुए ढ़ेर सारी दुआएं दी और कामयाबी के शिखर पर निरन्तर बढ़ते रहने की कामना की। इस शुभ मौके पर मधुवेन्द्र राय ने तीनों सुपरस्टार सहित आये हुए सभी अतिथयों का तहेदिल से आभार व्यक्त करते हुए शुक्रिया अदा की और हमेशा ऐसे ही प्यार देते रहने की आग्रह की।

  

उल्लेखनीय है कि मधुवेंद्र राय ने रत्नाकर कुमार के साथ मिलकर बीआईपीएल की क्रिकेट टीम मनोज तिवारी इलेवन को खरीद लिया है। इनका कहना है कि ’बीआईपीएल’ भोजपुरी फिल्म उद्योग के लिए एक परिवार की तरह है पर साथ ही यह एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहाँ परिवार के सभी स्टार एक साथ खेलते हैं। बीआईपीएल का यह दूसरा साल काफी लोकप्रिय हो चुका है और अब हम सब को मिलकर इसे अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड के रूप में स्थापित करना है, जिससे भोजपुरी सिनेमा का विकास एवं प्रचार-प्रसार हो और हर तरह से भोजपुरी फिल्मों के क्षेत्र का विकास हो सके, इन्हें समृद्ध किया जा सके।  —–Ram Chandra PRO

Ravi Kishen’s Varanasi 2006 Om Puri’s Last Film Not Salman Khans Tubelight...

सलमान की ट्यूबलाइट नहीं रवि किशन की वाराणसी 2006 होगी ओम पुरी की आखिरी फिल्म

प्रख्यात अभिनेता ओम पुरी के निधन के बाद से ही मीडिया में लगातार खबर आ रही है कि सलमान खान की ट्यूबलाइट उनकी आखिरी फिल्म है लेकिन हकीकत यह है कि ओम पुरी की आखिरी फिल्म सलमान खान के साथ नहीं बल्कि भोजपुरी के मेगा स्टार रवि किशन के साथ होगी । वाराणसी 2006 नाम की यह फिल्म बनारस में हुए सिरियल ब्लास्ट पर आधारित है जिसमे ओम पुरी रवि किशन, रायमा सेन, राहुल देव , मुकुल देव , कमलेश सावंत आदि के साथ स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे । मनीष पॉल के साथ रणबंका का निर्देशन कर चुके अभिनेता से निर्देशक बने आर्यमान रामसे इस फिल्म के निर्देशक हैं । फिल्म की शूटिंग पिछले दिनों बनारस में हुई थी और संभवतः यह फिल्म जून या जुलाई में प्रदर्शित होगी ।—-Uday Bhagat PRO