nav-left cat-right
cat-right

Nagapuri Film Muhaa’s Shooting Completed

नागपुरी फिल्म” महुआ” का शूटिंग सम्पन ।

शैल्ज़ा मूवीज़ के बैनर तले बन  रही नागपुरी  फ़िल्म”महुआ”की शूटिंग रांची में सम्पन हुआ, निर्माता सत्यन् श्रीवास्तव द्वारा इस फ़िल्म का निर्माण किया गया है जिसका निर्देशन संजय वर्मा किये है.इस फ़िल्म के कहानी की बात करे तो यह फ़िल्म एक महिला प्रधान है जिसमे समाज की कुरीतियो और  असामाजिक तत्वों से कैसे एक महिला लड़ती है और समाज को एक नया आयाम देती है यह इस फ़िल्म में दर्शाया गया है जो आज के युवा दर्शको के प्रेरणा देगी और दर्शक इस फ़िल्म को बेहद पसंद करेगी.इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार हैं, स्टेफी पटेल,प्रिंस सोंधी, अली खान, शक्ति सिंह, मोनिका मोंडे, दिनेश देवा, काजल सिंह,साथ ही साथ आईटम सॉन्ग में ग्लोरी मेहंता हैं।

जबकि लेखक बालाल अंसारी, ,कला निर्देशक श्याम संस्कार, और सिनेमेटोग्राफर सुमित सचदेवा है  इस फ़िल्म में कुल 6 गाने हैं . फ़िल्म में संगीत उपेन्द्र पाठक का  है और गीत लिखे है विजय प्रभाकर ने। फ़िल्म की पूरी शूटिंग रांची के खूबशूरत लोकेशनों पर की गई हैं।प्रचारक पब्लिश मीडिया अखिलेश सिंह एवं  टीम कर रही है।

Dev Upaadhyay Announces New Film Kaahe Ham Pyaar Kaeele...

देव उपाध्याय कर रहे हैं ’काहे हम प्यार कईली’ का निर्माण

जाने माने व्यवसायी व फिल्म निर्माता देव उपाध्याय सेजल सॉफ्टवेयर प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ’काहे हम प्यार कईली’ का निर्माण  उच्च तकनिकी के साथ करने कर रहे हैं। जिसका निर्देशन करेंगे फिल्म निर्देशक दीपक त्रिपाठी। अभी हाल ही में मुम्बई के सना रिकॉर्डिंग स्टूडियो में सुप्रसिद्ध पार्श्वगायिका खुशबू जैन की सुमधुर आवाज में गीत रिकॉर्ड करके संगीतमय मुहूर्त किया गया। जिसे संगीतबद्ध किया है संगीतकार  अविनाश पाठक व उमेश यादव ने। फिल्म के लेखक देव उपाध्याय हैं तथा पटकथा व संवाद मनोज पाण्डेय ने लिखा है।  गीतकार विश्वनाथ राजपुरी, दिलकेश व यादव राज हैं। कार्यकारी निर्माता अरविन्द उपाध्याय हैं।

छायांकन शिवा चैधरी, नृत्य महेश आचार्य, मयंक अशोक व अजीत, मारधाड़ सुरेन्द्र शर्मा का है। फिल्म के मुख्य कलाकार का चयन जारी है। मुहूर्त के शुभ अवसर पर गोपाल खेमानी, विनोद खेमानी, विनोद गुप्ता, नगिन वाडेल, हरिश्चन्द्र पाण्डेय, संदीप, रजनी राव, जिग्नेश वाडेल आदि फिल्म के कलाकार उपस्थित थे। —–Ram Chandra PRO

Ninad Narwankar Directs MUKKAM POST AAICHA GAAVA

The post-production work of Green Salad Entertainment’s Mukkam Post Aaicha Gaava has begun  with editing at Sound -N- Vision,Goregaon. The film is being produced by  Jayshri Rohan Mohite and is written. directed by Ninad Narwankar from his own lyrics. . A non-stop 40 days shooting stint for the film was completed on actual locales of Dapoli, Ganeshpuri, Vajreshwari, Badlapur locales and in and around Maharashtra. Cast: Vishwa and Ankita Tare in the main leads alongwith Arun Nalawade,Prafulla Samant,Prema Kiran and others. Music: Pankaj Mandalik who has recorded three songs for the film which are rendered by Anand Shinde, Abhijeet Sawant (Indian Idol) and Aadhar Shinde. DoP: Kaustubh Bhate. EP: Rohan Mohite.

Producer Sadanand Pappu Lad’s SSHHH…..TOH AALAY 90% Complete...

The shooting of  Producer Sadanand Pappu Lad and L.G. Productions’ presentation of Ankur Films’ SSHHH….TOH AALAY is now 90% complete on 12th January at Sai Vandana Studios, Virar Highway,Thane district in a 8-day shooting stint. Earlier, the film was shot in Lavassa locales, near  Lonavala for 5 days. The last 4 days shooting will be held for the songs picturisation in Madh Island area from 15th to 18th Jan. and the entire film will be then complete. The post-production work of the film will begin  for 24 hours daily from from 19th Jan.for 15 days  and will be completed in the first week of February. The film will be shown to censors during the mid-week of February and it  is all set for release on 24th February alongwith 11 more films of the same producer Sadanand Pappu Lad who is all set to make a Guiness Book Of World Records. Balasaheb Gore directs the film which stars Ankur Lad( son of Producer Sadanand Pappu Lad), Ashutosh Gore( son of director Balasaheb Gore),Priyanka Gosavi, Aarohi G.Dike, Priya Bansode(Nivdung fame),Prashant Belande, Archana Gurav, Datta Patil,Meena Shirsagar and others. DoP: Jai Tari.Writer: Dinkar Pande( of MAAI BAAP and CHAL DHAKKAL and SAAMAAN HAATHATH GHYA fame).  Sound: Anil Vasantrao Nikam ( of Mahesh Kothare’s 11 films and ZAPATLELA 2 fame).Co-producer Ankita Aniket( daughter of Sadanand Pappu Laad).

       

On the sets of Producer Sadanand Pappu Laad’s SSHH …TOH AALAY at Sai Vandana Studios, VIRAR

Shweta Yadav’s Mohabbat Ke Saugat Ready For Release...

स्वेता यादव की फिल्म  ‘मोहब्बत के सौगात ‘ बन कर तैयार !

पल्लवी प्रकाश इंटरनेशनल के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘मोहब्बत के सौगात ‘ बन कर तैयार हो गया है जल्द ही इस फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर लॉन्च किया जायेगा ! ऐसे तो स्वेता यादव ने कई फिल्मे की है ये फिल्म उन का ड्रीम प्रोजेक्ट है इस तरह की फिल्मे बार बार नहे बनती है कुछ फिल्मे ही इतिहास बना पाती है ऐसे फिल्मो को सरकार टैक्स फ्री कर देना चाहिए ! मैं स्वेता यादव मूलतः बिहार की रहने वाली हूँ और मैं बिहार का नाम और रोशन करना चाहती हूँ महिलाओ को अपना हक़ लेन के लिए हमेशा बहुत ज्यादा संघर्ष करना पड़ता है ! उसी तरह मैं भी फ़िल्मी दुनिया में  संघर्ष  कर रही हूँ ! मैं इस फिल्म में बहुत ही अच्छा किरदार की हूँ ! किरण बेदी को आदर्श मानने वाली स्वेता एक दिन बहुत बड़ा देश की समाजसेविका बनाना चाहती है !  इस फिल्म में  भोजपुरी फिल्मो के जाने-माने निर्देशक ब्रज भूषण ने इस फिल्म का निर्देशन किया है ! निर्मात्री पल्लवी प्रकाश ने समाज में औरतो को उंनके सम्मान के लिए मिलने वाले अधिकार को इस फिल्म में दर्शाया है , समाज में किस तरह औरतो को दबा कर रखा जाता है और किस प्रकार उनका हक़ उन्हें नहीं दिया जाता , यह इस फिल्म में बखूभी दर्शाया गया है साथ ही इस मुद्दे से बाहर कैसे निकलना है यह सन्देश भी फिल्म में बखूभी दिखाया गया है !

 

इस फिल्म के कलाकारों में  आदित्य मोहन ,स्वेता यादव ,उदय श्रीवास्तव,स्मिता दुबे जैसे भोजपुरी फिल्मो के जाने -माने चेहरे इस फिल्म में नजर आएँगे ! इस फिल्म के सभी गाने काफी मनोरंजक और कर्णप्रिय है जिसमे संगीत  छोटे बाबा, पंकज , प्रीतम और मनीष सिन्हा ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिया है और गानो में अपनी सुरीली आवाज़ दी है  नीलेश उपाध्याय, पुष्पलता, प्रियंका सिंह, खुशबू जैन और शेखर गोस्वामी ने  जिसे दर्शक बहुत पसंद करेंगे .इस फिल्म में  फूहड़तापन और अश्लीलता बिलकुल भी नहीं है यही कारण है की यह फिल्म दर्शक अपने पुरे परिवार के साथ देख सकते है ! ——SANJAY BHUSHAN PATIYALA