nav-left cat-right
cat-right

Soniya Choudhary is making her debut in bollywood industry. ...

In new days of this year 2017, actress and model Soniya Choudhary is making his new look to find gateway in Bollywood industry. making her debut in upcoming film of Deepak Saraswat, Soniya is getting prepare and concentrate on acting skill.

 

Soniya Choudhary is well known for many modeling assignments and events. she is now turning her career view and hoping to do best in upcoming films and shows.

350वें प्रकाशोत्सव पर दिखी पीआरओ रंजन सिन्‍हा की कार्यकुशलता...

पटना। सिख धर्म के दसवें तीर्थंकर श्री गुरू गोबिंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव समारोह में बिहार सरकार के कला संस्‍कृति विभाग की दूरदर्शिता तथा प्रबंधन स्पष्ट रूप से पूरी दुनिया को देखने को मिली। कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा राजधानी पटना में आयोजित तमाम सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों को मीडिया के जरिए लोगों के बीच ले जाने में रंजन सिन्‍हा का अहम योगदान रहा। पीआरओ रंजन सिन्‍हा ने कार्यक्रम संबंधी जानकारी और कार्यक्रम प्रबंधन के प्रचार-प्रसार के लिय एकमात्र चेहरे थे, जो परदे के पीछे से लगातार काम करते रहे और पूरे देश-दुनिया से पटना के इस उत्सव को अखबार, टीवी और इंटरनेट से जोड कर रखा।

भोजपुरी फिल्मों से बतौर पीआरओ (जनसम्पर्क अधिकारी) अपनी करियर की शुरूआत करने वाले रंजन सिन्‍हा को जब प्रदेश के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने जनसम्पर्क तथा प्रचार प्रसार का काम जिस विश्वास से सौंपा वो पूरा होता तब दिखा, जब गुरू गोविंद सिंह का पटना में हो रहे प्रकाशोत्सव का ग्लोबल रेस्‍पांस उभर कर समाने आया। इंटरनेट वेबसाइट और सोशल मीडिया में 350वें प्रकोशात्‍सव को जिस कार्यकुशलता से प्रजेंट किया गया, उसमें रंजन सिन्‍हा और उनकी टीम की प्रतिबद्धता साफ दिखी। प्रकाशोत्सव से जुड़ी हर घटनाक्रम, फोटो और वीडियो को उनकी टीम ने शानदार तरीके से प्रस्‍तुत किया।

बता दें कि रंजन सिन्‍हा मूलत: वैशाली जिला के बिरना लखन सेन के रहने वाले हैं। आज बिहार में उनके बिना पीआर और मीडिया कवरेज बड़े स्‍तर पर संभव नहीं हो पाता है। कोई भी फिल्म स्टार अगर बिहार आता है तो अपनी लोकप्रियता को भुनाने के लिय सबसे पहले रंजन सिन्‍हा से ही सम्पर्क करता है। 500 से अधिक भोजपुरी फिल्मो का पीआर का काम का अनुभव इनके बृहद कैरियर को दर्शाता है। आज रंजन सिन्‍हा किसी परिचय का मोहताज नही है। आज रंजन सिन्‍हा युवा बिहार का एक उज्जवल चेहरा है।

पवन सिंह के बर्थडे पार्टी में पहुचे भोजपुरी सितारे ...

भोजपुरी फिल्मो के गायक और सुपरस्टार एक्टर पवन सिंह का बर्थडे मुम्बई में काफी धूम-धाम से मनाया गया .इस मौके पर भोजपुरी फिल्म जगत की कई जानी मनाई हस्तियों से शिरकत की और पवन सिंह को उनके जन्मदिन के मौके पर ढेर सारी शुभकानाए दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.अपने बर्थडे का केक कटिंग करने के बाद पवन सिंह अपने सभी चाहनेवाले और दोस्तों के साथ जमकर नाचते हुए भी नजर आये.इस मौके पर दिनेश लाल यादव निरहुआ ,आम्रपाली दुबे,राकेश मिश्रा,अरविन्द अकेला कल्लू,शुभी शर्मा,स्वीटी छाबरा ,ईनुश्री ,प्रदीप सिंह,प्रेम राय,धीरेन्द्र चौबे,प्रवेश लाल यादव,जगदीश शर्मा,घुंगूरू,अमरीश सिंह,बृजेश त्रिपाठी,अरविन्द चौबे ,निशांत सिंह,दुर्गाप्रसाद ,स्वीटी सिंह सहित अन्य कई फ़िल्मी हस्तियों शामिल हुई.

पवन सिंह के जन्मदिन के मौके पर पवन सिंह,अक्षरा सिंह,निरहुआ और आम्रपाली ने एक साथ मिलकर पवन सिंह के सबहि हिट गानो पर जमकर ठुमके लगाए .हाल ही में पवन सिंह का गाना ‘छलकत हमरो जवनिया ऐ राजा ‘ को यूट्यूब पर 2  करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है जिसके लिए पवन सिंह को काफी तारीफे मिल रही है और उनके जन्मदिन पर इस गाने पर सभी ने जमकर डांस किया.भोजपुरी फिल्म की पहचान बन चुकी ‘लॉलीपोप लागेलु ‘ इस गाने पर भी सभी ने जमकर डांस किया.————–SANJAY BHUSHAN PATIYALA

 ‘सक्सेस स्टोरीज – जमीन से फलक तक` के निर्माता अमोल मोंगा लेकर आए सफलता की कहानियां....

युवा और गतिशील उद्यमी अमोल मोंगा ने सफलता की कहानियों के साथ टेलीविजन उद्योग में बतौर निर्माता अपने कैरियर की शुरुआत की है। नया शो  ‘सक्सेस स्टोरीज – जमीन से फलक तक’ को भारत के सबसे बहुमुखी अभिनेता शेखर सुमन होस्ट कर रहे हैं। यह शो लोकप्रिय राष्ट्रीय चैनल ‘ज़ी बिज़नेस’ पर १ जनवरी २०१७ से हर रविवार को प्रसारित किया जा रहा है। अमोल मोंगा ने अपने कैरियर की शुरुआत ब्रांडिंग और इवेंट्स की थी और
राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तरों पर गुणवत्ता और पुरस्कार भी हासिल किए है। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए अब टेलीविजन की दुनिया में आ गए है।


इस नए वेंचर के बारे में बात करते हुए अमोल मोंगा ने बताया कि ‘सक्सेस स्टोरीज – जमीन से फलक तक’ की सबसे खास और अहम बात यह है कि इसमें आम आदमी की सफलता और उसके जीवन के यात्रा की गाथा है। इस तरह की कहानियों पर प्रकाश डाला है। हम एक बड़े पैमाने पर आम जनता के साथ जुडना चाहते थे और टेलीविजन के शिवाय कोई दूसरा रास्ता नहीं था। राष्ट्र में बड़े पैमाने पर दर्शकों का प्यार सिर्फ टेलीविजन के माध्यम से मिल सकता है।

इस शो में १३ हप्ते की लंबी श्रृंखला है, जिसमें केंद्रिय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी, फिल्म अभिनेता सोनू सूद, हॉलीवुड़ से एक छोटे से शहर का लड़के की यात्रा आकर्षक और प्रेरणादायक है, सहीत १३ व्यक्तियों की अनकही कहानियों का प्रदर्शन करेंगे। कई असाधारण से साधारण पुरुषों की कहानियां भी है, जिसे शेखर सुमन होस्ट करेंगे।

‘दूल्हा चोर ‘ का ट्रेलर हुआ रिलीज़ ...

उमा फिल्म प्रोडक्शन व् कांति फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘दूल्हा चोर’ का ट्रेलर रिलीज़ किया गया है.इस फिल्म का ट्रेलर एस आर के म्यूजिक कंपनी ने रिलीज़ किया है जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे है .’दूल्हा चोर’ इस फिल्म के टायटल से ही अंदाज लगा सकते है की फिल्म कॉमेडी होगी .इस फिल्म का निर्देशन बीरेंद्र पासवान द्वारा किया गया है जिसे आज के युवा पीढ़ी बहुत पसंद करेंगे .इस फिल्म का निर्माण नुनुकांत झा और महेश कुमार मिश्र द्वारा किया गया है.इस फिल्म का लेखन मनीष चौधरी ने किया है .

dulha-chor1 dulha-chor

मिथिला रत्न से सम्मानित अभिराज झा के लिखे गीतों को सुमधुर संगीत से सजाया है सुरेश आनंद ने। पार्श्वगायन पद्मश्री उदित नारायण, श्याम झा, पुष्प लता, अलका झा तथा सुरेश आनंद ने किया है। मिथिला की यह पहली फ़िल्म है जो रेड एपिक कैमरा पर शूटिंग की गई है। खूबसूरत वादियों को कैमरे में कैदकर खूबसूरत फ़िल्म बनाया है कैमरामैन संजय सिंह ने। जबकी फिल्म के मुख्य कलाकार हैं, कुमार घनश्याम, कल्पना शाह, प्रतिभा पाण्डेय, अरुणा गिरी, फूल सिंह, विजय झा, अवधेश सिंह, दिलावर, अरुण सिंह, उमाकान्त, अरुणा सिंह, प्रमोद गोस्वामी, कन्हैया मिश्रा, नीलेश झा, मास्टर आयुष, मनोरमा मिश्रा, वन्दना झा, ख़ुशी, रागिनी, पंकज कामति, बबलू, मुन्नी लाल, धनंजय इत्यादि हैं।