nav-left cat-right
cat-right

Gujrati Film Hoo Narendra Modi Banwa Maangu Choo  Is Childhood Struggle Story of PM Narendra  Modi says Anil Naryani...

Mumbai 18 September 2017, Struggle of our PM Narendra Modi, how he become PM where he was a simple tea seller, said Anil Naryani director of Hindi and Gujrati films, how he spend his childhood is being shown in our forthcoming Gujrati film “Hoo Narendra Modi Banwa Maangu Choo”, it is an inspiration for children. Shooting of this film is complete. Anil Naryani says this motivation film has been made keeping children and young citizens of India. film has been scripted in such a way that everyone could understand what Modi ji want to do for our country, and how he is doing it, today many children and youth are fan of Modi ji, he is hero of our country, he is doing good for India, I myself is also great fan of Narendra Modiji, so I decided to make this film which is based on total reality, no fictional.

  

There are three songs in this film which motivates you, this is made in Gujrati for specially Gujrati audience, it is being released on 17th November 2017, later on it will be dubbed in other languages.

Film has been under the banner of Kavya Movie Production and Shree Arth Production. It has been shot in Ahmedabad, Vadodra and Surat in Gujrat, where Narendra Modi ji has spent his childhood. Director Anil Naryani has made few films in Hindi also. Actors like Onkar Das, Anesha Sayyad, Karan Patel and Hiral are in main roles. Produced by Pawan Poddar and Tanya Sharma. Onkar Das (Film ‘Peepli Live’ fame, made by Aamir Khan production) is playing father of Narendra Modi. Farid Babri and Divya Kumar has rendered songs in this film which will be loved by audiences. Sanjay Bhushan Patiyala is publicist of this film.

Priyanka Chopra’s Kashi Amarnath will Clash with Ajay Devgan and Aamir Khan Starrers on Diwali...

दीवाली पर अजय देवगन और आमिर खान से टकराएगी प्रियंका चोपड़ा की यह फिल्म

लांच हुआ ट्रेलर , रवि किशन और निरहुआ में जबरदस्त भिड़ंत

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने देसी (रिजनल) फिल्मों की ओर कदम बढ़ाया तो ऐसे में वे भोजपुरी फिल्मों से कैसे दूर रह सकती थीं. बेशक उनका अधिकतर समय हॉलीवुड और विदेश में गुजरता है लेकिन वह देश को भी नहीं भूली हैं. इसीलिए वे रिजनल सिनेमा के साथ बतौर प्रोड्यूसर जुड़ी हुई हैं. उनकी अगली फिल्म ‘काशी अमरनाथ’ दीवाली पर रिलीज होगी. इसलिए इस मौके पर एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा. दिलचस्प यह है कि दीवाली पर अजय देवगन की गोलमाल अगेन,  और आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार भी रिलीज हो रही हैं. प्रियंका चोपड़ा ने अपने प्रोडक्शन हाउस पर्पल पेबल पिक्चर्स के बैनर तले ‘बम बम बोल रहा है काशी’ की घोषणा की थी. फिल्म बनी और बॉक्स ऑफिस पर कामयाब भी रही. उनकी दूसरी फिल्म ‘काशी अमरनाथ’ भी बनकर तैयार है। फ़िल्म का ट्रेलर भी एक भव्य समारोह में प्रियंका चोपड़ा की मां डॉ मधु चोपड़ा की मौजूदगी में लांच कर दिया गया है ।

साढ़े 3 मिनट के इस ट्रेलर में मेगा स्टार रवि किशन व जुबली स्टार निरहुआ की जबरदस्त टक्कर तो दिखाई ही गई है , साथ ही कर्णप्रिय गानो की झलक और काफी अच्छे एक्शन शॉट की झलक भी देखने को मिली है । उल्लेखनीय है कि पर्पल पेबल पिक्चर्स और रोज क्वार्ट्ज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी ‘काशी अमरनाथ’ के निर्माता है प्रियंका चोपड़ा , सिद्धार्थ चोपड़ा व डॉ नेहा शांडिल्य जबकि लेखक निर्देशक हैं संतोष मिश्रा ।  ‘काशी अमरनाथ’ में मेगा स्टार रवि किशन, जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ,  आम्रपाली दुबे,  सुशील सिंह,  अनूप अरोरा , गौरी शंकर , सोनिया मिश्रा , हीरा यादव और नवोदित सपना गिल व तुषार  मुख्य भूमिका में हैं । काशी अमरनाथ के एसोसिएट प्रोड्यूसर हैं रवि शंकर जायसवाल , को प्रोड्यूसर हैं डॉ नीला अखौरी , संगीतकार हैं मधुकर आनंद , गीतकार हैं प्यारेलाल कवि , आजाद सिंह , श्याम देहाती जबकि प्रचारक है उदय भगत – रंजन सिन्हा । काशी अमरनाथ के सिनेमेटोग्राफर हैं राकेश रोशन सिंह । डायरेक्टर संतोष मिश्रा ने बताया कि 18 अक्टूबर को दीवाली के मौक पर रिलीज होगी. फिल्म के पोस्टर से इशारा मिल जाता है कि फिल्म में भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा, और भोजपुरी के सुपरस्टार इसमें अपने जौहर दिखाएंगे.  ——Uday Bhagat (PRO)

Alka Arya Becomes Winner Mrs Univers Creative 2017 Makes India Proud...

मिसेज यूनिवर्स क्रिएटिव 2017 की विजेता बनी अलका आर्या |

84  देशो की सुंदरियों को पछाड़कर अलका बनी विजेता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का असर अब बड़े बड़े शहरों के साथ साथ छोटे छोटे कस्बों में भी दिख रहा है। अभी ओलम्पिक में जहाँ बेटियों ने मैडल जीतकर देश का नाम रोशन किया। महिला क्रिकेट में जैसे टीम में जीत हांसिल की है

वहीँ चंदौसी के छोटे से कस्बे  की एक बेटी ने विश्व पटल प्रितियोगिता में ८४ देशो की  सुंदरियों को पछाड़कर  अपने शहर चंदौसी के साथ साथ अपने देश का भी नाम रोशन किया है ।

कस्बे की बेटी की इस उपलब्धि से परिवार अपने आप को गौरबंबित महसूस कर रहा है। इस मुकाम को हांसिल करने पर  लोगों ने बधाई दी और साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना भी की।

लोग भले ही लड़कों पर नाज करते हो लेकिन आज देश की बेटियाँ लगातार हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं हैं। अपने परिवार के साथ साथ देश का गौरव बन रही हैं।

हाल ही में जहां ओलम्पिक में बेटियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है वहीं एक प्रतिभा  उत्तरप्रदेश के  चंदौसी   क़स्बा  में चमकी है। ८४ देशो की प्रतियोगिता में अलका आर्या ने १५वा स्थान हांसिल किया और मिसेस यूनिवर्स क्रिएटिव विजेता का भी ख़िताब हांसिल किया | अंजली ने बताया की प्रितियोगिता में टैलेंट ,रेड कॉरपेट सहित नेशनल कॉस्टम राउंड भी हुए | साथ ही डोमेस्टिक वायलेंस पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुआ जिसका अलका ने बेबाकी से जवाब दिया | अलका आर्या मिसेज वोग विनर के साथ साथ सुपर मॉडल भी है

अलका ने   बताया कि वो इस कामयाबी का श्रेय अपने परिवार वालो को देना चाहती हूँ | साथ ही वो अपना ख़िताब देश की तमाम उन लड़कियों को समर्पित करना चाहती है जो छोटे शहरो से निकलकर बड़े सपने और कारनामे पूरा करती है | अलका ने अपनी रोल मॉडल और प्रेरणा  कल्पना चावला को मानती है |  इसी क्षेत्र में काम कर माता पिता व देश का नाम रौशन करेंगी।   ——Uday Bhagat (PRO)

Sunny Singh With Super Star Pawan Singh In New Bhojpuri Film Chor Machaya Shor...

अब शोर मचाएगी भोजपुरी की सनी

सुपर स्टार पवन सिंह के साथ भोजपुरिया परदे पर कदम रखने वाली अभिनेत्री सनी सिंह अब शोर मचाएगी । पढ़ने में और सुनने में यह भले ही अटपटा लग रहा हो पर हकीकत है क्योंकि सनी ने हाल ही में जिस फ़िल्म की शूटिंग पूरी की है उसका नाम है चोर मचाये शोर । निर्देशक अनिकेत मिश्रा की इस फ़िल्म में सनी भोजपुरी फ़िल्म जगत की दो बड़ी अदाकारा रानी चटर्जी और अंजना सिंह के साथ नजर आएंगी ।  सनी लियोनी की तरह दिखने वाली सनी ने उनके ऑनर में न सिर्फ अपना नाम बदलकर सनी रख लिया, बल्कि उनकी हर एक अदा को भी कॉपी करती हैं। उनकी  पॉपुलैरिटी भी इसी नाम से थी इसिलिये तीन फिल्मो के बाद उन्होंने अपना असली नाम पल्लवी सिंह से बदल कर सनी सिंह रख लिया ।

भोजपुरी फिल्मों में काम करने वाली इस एक्ट्रेस  को उनके फ्रेंड हमेशा ही कहते थे कि उनका फेस काफी हद तक सनी लियोनी से मिलता-जुलता है। इतना ही नहीं पल्लवी का फिगर भी सनी लियोनी जैसा ही है।  सनी के मुताबिक, जब मैंने फिल्मों में काम करने का फैसला किया तो मेरे पेरेंट्स बोले- फिल्म में काम करने की जगह कोई नौकरी कर लो। हालांकि मेरी जिद के बाद दोनों झुक गए और बोले ठीक है काम करो, लेकिन जरा संभलकर रहना। उन्होंने बताया कि आज पूरी फिल्म इंडस्ट्रीज उनके घर जैसा है । चोर मचाये शोर में अपने किरदार के बारे में सनी ने कहा कि उनकी भूमिका एक सशक्त लड़की की है । सनी ने हाल ही में एक और फ़िल्म ग़दर 2 की शूटिंग पूरी की है और सुब्बा राव की फ़िल्म सुनो ससुर जी मे एक प्रोमोशनल सांग किया है । ——Uday Bhagat (PRO)

Maa Ki Mamta Devi Geet Album Of Rajan Sharmila Released...

राजन शर्मिला यादव का देवी गीत माँ की ममता हुआ रिलीज

संगीत जगत में अपनी अलग जगह बना रहे गायक राजन शर्मीला यादव का नया देवी गीत माँ की ममता देवी ग्रीन चिली फ़िल्म्स इंटरप्राइजेज के माध्यम से  रिलीज किया गया है। सिंगर राजन शर्मिला यादव ने बहुत ही मधुर स्वर गाया हैं, जो बहुत ही कर्णप्रिय है। इस देसी गीत को बहुत प्यार व आशीर्वाद मिल रहा है।

इस देवी गीत एल्बम के निर्माता फारूख खान तथा निर्देशक लकी शेख हैं। निर्माण व रिलीज में विशेष सहयोग सकलैन खान और नियाज़ हंटर, मनोज तिवारी बक्सर ने दिया है। माँ की ममता देवी के अलावा   ग्रीन चिली फ़िल्म्स इंटरप्राइजेज से भुकुर भुकुर लाईट बारा त, बटईया मरद सहित कई म्यूजिक वीडियो आ चुका है। इसके अलावा बहुत से गाने  वाले हैं और उन सबमें राजन शर्मिला यादव की आवाज़ सुनने को मिलेगा।