nav-left cat-right
cat-right

Yusuf  Qasmi founder of Smita Patil Street Theatre To Direct Play On EPLIPSY...

Yusuf  Qasmi founder of Smita Patil Street Theatre is  assigned to script and direct street play on Eplipsy which will be shot in Nashik very soon, lyrics has been written by Kukku Prashbash and the cast is from Smita Patil Theatre.

Mainly Indroneel mallik, Suchint Singh, Sahil, Seema Bhaleker, Shweta Mishra and nikhita Agarwall  the responsibility of execution in Nashik has been taken by Amol kasliwal and Tushar Bankar the team of PERFECT PLAN

Nachania Is Already Talk Of Trade  Before Release Film Critics & Pundits Are Praising The Film...

रिलीज से पहले ही चर्चा में है नचनिया  दिग्गज बांध रहे हैं तारीफों  के पूल

भोजपुरी फ़िल्म जगत के दिग्गजो के बीच इन दिनों एक फ़िल्म की जबरदस्त चर्चा है । बिहार की लौंडा नाच संस्कृति पर आधारित फिल्म नचनिया को सेंसर ने जब यू सर्टिफिकेट दिया तो सबका ध्यान इस ओर खींच  गया । निर्माता विशाल दुबे और निर्देशक समीर रमेश सुर्वे ने बताया कि यह कॉन्सेप्ट ही अपनी तरह में अनूठा था । कभी बिहार और पश्चिमी उत्तरप्रदेश में लौंडा डांस काफी प्रसिद्ध था लेकिन अश्लेलता हावी होते ही उसकी जगह ऑर्केस्ट्रा ने ले लिया जिसमे नृत्य के नाम पर भौड़ा प्रदर्शन शुरू हो गया । फ़िल्म की कहानी उसी संस्कृति के विलुप्त होने की कहानी है । उनसे जुड़े कलाकार की व्यथा नचनिया में दर्शाई गई है।  उन्होंने बताया जब स्क्रिप्ट तैयार हो गई तो समस्या आ गई कि मुख्य किरदार में कौन हो ?  किसी नामचीन कलाकार को फ़िल्म के केंद्रीय किरदार में कास्ट करना खतरे से खाली नही था क्योंकि भोजपुरी के सारे अभिनेता की अपनी अपनी इमेज है साथ ही इस किरदार के लिए ऐसे कलाकार की जरूरत थी जो अच्छे डांसर तो हो ही साथ ही उन्हें भोजपुरिया संस्कृति की समझ भी हो।

भोजपुरी के एक डांस बेस रियलिटी शो से चमके अविनाश द्वेदी ने आखिरकार उनकी कमी पूरी कर दी । हाल ही में फ़िल्म की दो बार स्क्रीनिंग रखी गई जिनमे उन भोजपुरी फ़िल्म जगत से जुड़े सभी दिग्गजो के अलावा उन लोगो को भी फ़िल्म दिखाया गया जिनकी नजर में भोजपुरी फिल्मो में मात्र अश्लीलता भरी होती है । फ़िल्म देखने के बाद सबने मुक्त कंठ से फ़िल्म की तारीफ की । उल्लेखनीय है कि जय ओम प्रोडक्शन के बैनर तले बनी नचनिया में अविनाश द्वेदी के साथ फ़िल्म के सारे कलाकार नए है । मात्र प्रकाश जैस ही पुराने कलाकार हैं । निर्माता विशाल दुबे ने बताया कि जल्द ही फ़िल्म के प्रदर्शन की तिथि घोषित कर दी जाएगी ।   ———Uday Bhagat (PRO)

All Celebrities Danced On Tunes Of Kashi Amarnath Films Song On  Comedy Show Aired On  &TV...

कॉमेडी दंगल में काशी अमरनाथ के लेंस नीला नीला पर झूमे दिग्गज

प्रियंका चोपड़ा द्वारा निर्मित दूसरी भोजपुरी फ़िल्म काशी अमरनाथ इस दीपावली पर आगामी 18 अक्टूबर पर रिलीज हो रही है । फ़िल्म की रिलीज की तारीख ज्यों ज्यों निकट आ रही है फ़िल्म को लेकर दर्शको में उत्सुकता बढ़ गई है । यही वजह है कि रविवार को एंड टीवी पर प्रसारित होने वाले कॉमेडी शो में काशी अमरनाथ के एक गाने की गूंज सुनाई पड़ी । शो के दौरान जानी मानी अभिनेत्री नेहा पेंडसे के परफॉर्मेंस के बाद शो के जज मेगा स्टार रवि किशन स्टेज पर गए और काशी अमरनाथ के गाने लेंस नीला नीला पर परफॉर्म किया । रवि किशन का साथ दिया संगीतकार अनु मलिक और कॉमेडियन भारती ने और सभी प्रतियोगियों ने ।

सबने अपने अपने अंदाज में गाने पर ठुमका लगाया । उल्लेखनीय है कि 18 अक्टूबर को रिलीज हो रही काशी अमरनाथ का निर्माण पर्पल पेबल पिक्चर्स व रोज क्वार्ट्ज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रियंका चोपड़ा , सिद्धार्थ चोपड़ा और डॉ नेहा शांडिल्य ने किया है जबकि फ़िल्म के लेखक निर्देशक हैं   संतोष मिश्रा । फ़िल्म में रवि किशन ,  निरहुआ , आम्रपाली दुबे, सुशील सिंह , अनूप अरोरा , गौरी शंकर , सोनिया मिश्रा व नवोदित सपना गिल व तुषार मुख्य भूमिका में हैं ।     ———Uday Bhagat (PRO)

Niruhua Hindustani Creates New Record With 30 Million Views On Youtube...

30 मिलियन व्यू के साथ  निरहुआ हिंदुस्तानी ने बनाया रिकॉर्ड

2014 भोजपुरी फ़िल्म जगत के लिए एक स्वर्णिम साल बन कर आया । बुरे दौर से गुजर रही इस फ़िल्म जगत में जब आम फिल्मो की तरह जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ की  निरहुआ हिंदुस्तानी भी रिलीज हुई तो किसी ने कोई प्रतिक्रिया नही दी । यहां तक कि फ़िल्म को अच्छी शुरुआत भी नही मिली लेकिन 3 दिन बाद से अचानक से इस फ़िल्म को मिलने वाले दर्शको की तादात में बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई । निरहुआ हिंदुस्तानी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई और भोजपुरी पटल पर एक नई अदाकारा आम्रपाली दुबे का उदय हुआ । भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार निरहुआ के साथ निरहुआ हिंदुस्तानी में उनकी जोड़ी को दर्शको ने काफी सराहा । निरहुआ हिंदुस्तानी ने उस मिथक को भी तोड़ दिया कि भोजपुरी में साफ सुथरी फ़िल्म को दर्शक नही मिल पाते हैं । निरहुआ हिंदुस्तानी के संगीत को भी काफी पसंद किया गया । निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड ने  फ़िल्म को डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज किया । यहां भी दर्शको ने उसे हाथों हाथ उठा लिया ।

यू ट्यूब पर अभी तक इस फ़िल्म को 30 मिलियन यानी 3 करोड़ से भी अधिक लोगो ने देखा है और अभी भी इसे देखने वालों की संख्या में रोजाना लाखों लोगों की बढ़ोतरी हो रही है ।उल्लेखनीय है की निरहुआ हिंदुस्तानी का निर्माण आदि शक्ति एंटरटेनमेंट ,  निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और राहुल खान प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया था जिसके निर्माता थे प्रवेश लाल यादव व राहुल खान जबकि निर्देशन की कमान थामी थी  सतीश जैन ने । सबसे दिलचस्प बात तो यह थी कि 8 साल से बॉक्स ऑफिस पर बादशाहत कायम रखने वाले निरहुआ की यह पचासवीं फ़िल्म थी । निर्माता प्रवेश लाल यादव व राहुल खान ने बताया कि निरहुआ हिंदुस्तानी को हर वर्ग के दर्शको ने पसंद किया जिनमे महिलाओं की तादात अधिक रही । बहरहाल , निरहुआ हिंदुस्तानी के नाम एक नया रिकार्ड तो जुड़ा ही है साथ ही इस फ़िल्म ने इस धारणा को भी गलत साबित किया है कि यू ट्यूब पर अश्लीलता को ही दर्शक ज्यादा पसंद करते हैं ।   ———Uday Bhagat (PRO)

UCB’s Season 2 Will Be Exciting

रोमांचक होगा यूसीबी का सीज़न-2

क्रिकेट का अपना अलग ही रोमांच है और दर्शकों में जबरदस्त क्रेज़ भी इसलिएहर क्षेत्र में इसे बढ़ावा दिया जा रहा है। बॉलीवुड में भी क्रिकेट का जलवा है औरअब तो यूनाइटेड क्रिकेट बैश यानी यूसीबी ने भी इस खेल को अपनाकर इसे एकरोमांचक स्तर पर पहुंचा दिया है। पिछले दिनों एक पंचतारा होटल में यूसीबी केआगामी सीज़न के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हुई। इस बार यूसीबी में कई औरटीमें जुड़ने जा रही हैं और कई नये नियम तैयार हुए हैं और साथ ही खिलाड़ियोंकी सपोर्ट के लिए आगे आए हैं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जॉन्टी रोड्स,इसलिए दूसरे सीज़न में अपेक्षाकृत ज्यादा थ्रिल होगा। इस बार बाबा सिद्दीकी केबेटे जीशान सिद्दीकी के स्वामित्व वाली टीम ऑल स्टार्स आकर्षण का केंद्र होगी।

अन्य पांच टीमें एन बार इन ग्रिल, टर्फ एडिक्ट्स, मुंबई ड्रीम्स, सेलर्स औरएनबीएस स्टार्स भी मुंबई के जुहू पीवीआर के सामने 70000 वर्गफुट वाले मैदानहोमटर्फ में अपना जौहर दिखाने के लिए उतरेंगी। कुल 16 टीमें हैं, जिनके बीच23 दिन तक जीत हासिल करने के लिए जोरआजमाइश चलेगी। शुरूआत दसअक्टूबर से होगी। सिमका एडवरटाइज़िंग के फहीम बाटलीवाला, फेयरमोर्टकंस्ट्रक्शन के आरिफ चूनावाला, बालपार्क एंटरटेन्मेंट के अकबर खान और करणटंडन यूसीबी के प्रमोटर हैं। यूसीबी के दो चैनल्स से 15 लाख सब्स्क्राइबर्स जुड़ेहैं। यूसीबी सीज़न 2 का प्रचारक नगमा खान शाज मिडीया है

———Uday Bhagat (PRO)