nav-left cat-right
cat-right

Poonam Dubey Coming This Dasera To Win Hearts Of Cinegoers...

दशहरा में दिल लूटने आ रही है पूनम दुबे

भोजपुरी फिल्मो में इकलौती मॉडल एक्ट्रेस पूनम दुबे इसी दशहरा पर अपने दर्शको का दिल लूटने आ रही है ।  हाल ही में लूटेरे के कई पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी किए गए हैं जिनमे पूनम यश कुमार के साथ मोटर बाइक पर रोमांटिक मुद्रा में नज़र आ रही है । पूनम के इस ग्लेमरस रूप की काफी चर्चा भी हो रही है । हालांकि पूनम बताती है कि यह एक ड्रीम सांग का दृश्य है जबकि पहली बार उन्होंने किसी फिल्म में एक आम घरेलू लड़की की भूमिका की है वह भी साधारण मेकअप के ।

 

पूनम ने बताया कि मिथिला टाकीज के बैनर तले बनी लूटेरे के निर्देशक हैं राजू । लूटेरे की सफलता को लेकर आशान्वित पूनम बताती है कि इस फ़िल्म में उनका रूप उनकी निजी जिंदगी से मेल खाता है ।

उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया की रानी कही जाने वाली पूनम की एक और फ़िल्म रंगीला भी प्रदर्शन के लिए तैयार है इस फ़िल्म के ट्रेलर में उनका ग्लेमरस अवतार पहले से ही सोशल मीडिया पर धूम मचा चुका है । बहरहाल , पूनम दुबे के दीवानों के लिए यह दोनों ही फिल्मे जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है ।   —-Uday Bhagat (PRO)

 

Mamta Khan Of Mumbai In Reaches Finals Of Mrs India Earth 2017...

“मिसेज इंडिया अर्थ” के फाइनल  में पहुंची मुंबई की ममता खान

आगामी 4 से 6 अक्टूबर तक नयी दिल्ली में चलनेवाले  “मिसेज इंडिया अर्थ” प्रतियोगिता  की अंतिम सूची में चयनित मुंबई की ममता खान के पांव आजकल जमीं पर नहीं पर रहे हैं। बला की खूबसूरत, उत्साही और कुछ कर गुजरने की ऊर्जा से भरी वाक्पटु ममता इस सौंदर्य प्रतियोगिता में मुंबई का प्रतिनिधित्व करने की तैयारी में जुट गई है। कभी मानव संसाधन सलाहकार रही ममता खान का ध्यान अब  “मिसेज इंडिया अर्थ 2017” पर है।

विवाहित नौयवनाओं के सौंदर्य, साहस, उत्साह तथा उनकी उपलब्धियों को सम्मान व प्रोत्साहन देने के लिए “मिसेज इंडिया अर्थ” जैसी सौंदर्य प्रतियोगिताओं का आयोजन एक कारगर कदम है। अपने सपने पूरे करने,  योग्यता साबित कर अपनी छाप छोड़ने हेतु यह एक  सशक्त प्लेटफार्म है। इस मंच से  हम कुछ बेहतर कार्य कर सकते हैं। हम अपनी बात जन जन तक पहुंचा सकते हैं।

ममता कहती हैं, स्त्रियों की सुरक्षा आज की सर्वाधिक चिंतनीय समस्या है। इस मंच से हम अपनी बात देश दुनिया तक पहुंचा सकते हैं। आज की जो स्थिति है, उसमें छह माह की दुधमुंही बच्ची से लेकर साठ साल की वृद्धा तक , सभी असुरक्षित हैं। इसके लिए नारियों को जागरूक और प्रत्येक को शिक्षित करना आवश्यक है। एक पढ़ी लिखी स्त्री ही कल के लिए एक बेहतर इंसान गढ़ सकती है।

इतना ही नहीं, ममता खान को पशुओं से भी बेहद लगाव है और वह उनके कल्याण के लिए भी बहुत कुछ करना चाहती हैं।वह नयी पीढ़ी को इस बाबत भी शिक्षित करना चाहती हैं ताकि आगे चलकर वो जानवरों के प्रति भी मानवीय रुख अपनाये रखें।

जो मिला बहुत ही खूब मिला, जो मिलेगा वह भी श्रेयस्कर होगा। यह ममता के विचार हैं। अपनी अब तक की जीवन यात्रा और मिली उपलब्धियों से वह संतुष्ट हैं, प्रसन्न हैं और व्यक्तिगत रूप से वह दृढ़प्रतिज्ञ स्त्री हैं। अपनी इस मजबूती से वह समाज को मजबूत करना चाहती हैं और इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए अपने परिवार के लोगों की सराहना करती हैं।  —-Uday Bhagat (PRO)

Zulmi Sang Naina Lage Re Films Muhurat Performed

ज़ुल्मी संग नैना लागा रे  का भव्य मुहूर्त संपन्न

मुन्ना एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म ’ज़ुल्मी संग नैना लागा रे’  का भव्य मुहूर्त मुंबई में धूमधाम से संपन्न किया गया। माँ कृष्णा फिल्म्स प्रस्तुत इस फिल्म के निर्माता मुन्ना यादव हैं। लेखक निर्देशक ओम प्रकाश यादव हैं। सिनेमेटोग्राफर विनोद के शर्मा हैं। कोरियोग्राफर अजीत दास व संजय सुमन हैं। कला हरी, मारधाड़ दिलीप यादव, संगीतकार ओम झा तथा गीतकार आजाद सिंह, सागर परदेशी हैं। संकलन कुमार प्रभु द्वारा पोस्ट प्रोडक्शन पार्क विजन में किया जाएगा। मुख्य कलाकार प्रमोद प्रेमी यादव, ऋतू सिंह, प्रियंका महाराज, अनिल यादव,  हीरालाल यादव, धर्मन्द्र सिंह, विवेक कुमार आदि हैं।

इस फिल्म में मुहूर्त के शुभ अवसर पर भोजपुरी फिल्म जगत के जाने माने दिग्गज अमिताभ गुंजन ’चुन्नू भईया’ सहित बहुत से गणमान्य जन मौजूद थे। सभी ने फिल्म की सफलता के लिए कामना की और ढ़ेर सारी शुभकामनाएँ दी। इस फिल्म की शूटिंग शीघ्र ही छपरा और झारखण्ड के खूबसूरत स्थलों पर की जायेगी।  ————–Ramchandra Yadav(PRO)

Preeti Singh’s Debut In Bhojpuri Cinema With Film Balwan...

प्रीति सिंह का भोजपुरी सिनेमा में पदार्पण बलवान से

सादगी की प्रतिमूर्ति, मधुर व आकर्षक व्यक्तित्व की मल्लिका अदाकारा प्रीति सिंह भोजपुरी सिनेमा में बतौर नायिका पदार्पण कर रही हैं। भोजपुरी सिनेमा में यूँ तो नए प्रतिभावान कलाकार का आगमन होता रहता है। किस्मत व कड़े संघर्ष की बदौलत उन्हें कामयाबी मिल जाती है और उनका सपना साकार हो ही जाता है। बात करें प्रीति सिंह की तो वे बहुत ही संघर्षशील अदाकारा हैं। अभिनय उनका बचपन का सपना है, जो कामयाबी के साथ साकार हो रहा है। उन्होंने अब तक थियेटर व छोटे परदे पर अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है। अब वे भोजपुरी सिनेमा में भी बतौर नायिका नई पारी शुरू कर दी हैं। फिल्म बलवान के अलावा प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ भोजपुरी फिल्म माई रे माई हमका उहे लईकी चाही में भी नज़र आने वाली हैं।

  

गौरतलब है कि कुमार नीरज फिल्म्स के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म बलवान के निर्माता निर्माता मुन्नी सिंह व खुशबू सिंह हैं। इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों बिहार के कई मनोरम स्थलों पर जोर शोर से की जा रही है। फिल्म के निर्देशक विनय तिवारी हैं। संगीतकार छोटेबाबा हैं, जिन्होंने बहुत ही मधुर संगीत तैयार किया है। मारधाड़ शाबुद्दीन, नृत्य अशोक मयंक का है। फिल्म में मुख्य भूमिका में प्रीति सिंह के साथ में विराज भट्ट, राजवीर सिंह, प्रकाश जैस, अनूप अरोरा, नीरज सिंह आदि हैं।  इस फिल्म में आदर्श भाई-बहन का प्यार दिखाया गया है। फिल्म की बहुत ही प्यारी लव स्टोरी है। नवोदित राजवीर सिंह और प्रीति सिंह की रोमांटिक जोड़ी दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाली है। —Ramchandr5a Yadav (PRO)

Star Dust Achiever Awards Global Advertisers – Sanjeev Gupta...

Sonu Sood awards Global Advertisers (Sanjeev Gupta) Best Achievers Award for Business of the Year.

I would like to thank my Guru Maa Shree Radhe Maa ji for guiding me to this success.

And Also great thanks to Sonu Sood for the noble cause that he has taken to help the acid attacks Female victims, which i saw for the first time how difficult in life it is for them.

Global Advertisers promises to be with him Lifelong and provide him Outdoor Media that is Hoardings spread across Mumbai FREE OF COST for the Great Noble Cause.

The event was attended by some of Famous Bollywood superstars, politicians and sports personalities like, Sonu Sood, Farah Khan, Kareen Kapoor, Sajid Khan, Huma Qureshi, Nari Hira, Jayaprada, Pankaj Advani , Amar Singh and Great Khali, Soheb Malik and many more.