nav-left cat-right
cat-right

Bhojpuri Top Stars  will be seen on Drama Company TV Show...

ड्रामा कंपनी में लगेगा भोजपुरिया तड़का

भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ , भोजपुरिया क्वीन रानी चटर्जी , लकी अदाकारा आम्रपाली दुबे व विनय आनंद सोनी टीवी के चर्चित शो ड्रामा कम्पनी में भोजपुरिया तड़का लगाते जल्द ही दिखेंगे । सारे कलाकारों ने सोमवार को फिल्मिस्तान स्टूडियो में इसकी शूटिंग पूरी की है । उल्लेखनीय है कि कॉमेडी शो में भोजपुरी फिल्मो से जुड़े कलाकारों की जबरदस्त डिमांड रही है और उन्हें टी आर पी पूलर कहा जाता है । शूटिंग के बाद निरहुआ , रानी चटर्जी और आम्रपाली दुबे ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की और कुछ फोटो भी शेयर किए ।

निरहुआ ने शो के जज मिथुन चक्रवर्ती के साथ अपना फोटो शेयर करते हुए कहा कि उनके साथ स्क्रीन शेयर करना खुशी का पल था क्योंकि बचपन से ही उनकी फिल्मो को देखा करते थे । आम्रपाली दुबे ने स्टैंडअप कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा की तारीफ करते हुए कहा कि उनमें काफी टेलेंट हैं । रानी और आम्रपाली ने कभी भोजपुरी फिल्मो में एक साथ स्क्रीन शेयर नही किया है । ड्रामा कंपनी में पहली बार दोनों साथ दिखेंगे ।—-Uday Bhagat (PRO)

Cinestars & Its Union CINTA  Starts Swaach Abhiyan In Mumbai...

कलाकारों ने चलाया  स्वच्छ्ता अभियान

फिल्मी कलाकारों के संगठन सिंटा ने भारत सरकार की सफाई को लेकर चलाये गए अभियान स्वच्छ्ता ही सेवा के तहत स्वच्छ्ता अभियान चलाया ।

सिंटा के अध्यक्ष विक्रम गोखले की अगुआई में अभिनेता सुशांत सिंह, अमित बहल , मनीष चतुर्वेदी , सोनम अरोरा , नीता झांझी , प्रीति सहाय , विपुल देशपांडे , वरुणा जैन , ममता राय , विक्रम शर्मा , विवेक श्रीवास्तव , पूजा घोष , मुकेश गोयल सहित दर्जनों कलाकारों ने अंधेरी के इन्फिनिटी मॉल के आसपास के इलाकों में सफाई अभियान चलाया । कलाकारों ने एक सुर में प्रधानमंत्री के स्वच्छ्ता ही सेवा अभियान की सराहना की और कहा सारे कलाकार इस अभियान के साथ हैं ।

Little Known Facts About Welknown Ashish Rai

“Coming together is a beginning, Keeping together is progress, Working together is Success.”

Ashish Rai (born in Azamgarh, 1992) is a World’s Youngest Indian film producer & Founder/Chairman of A R ENTERTAINMENT GROUP incorporated in 2005, best known for his work on BOLLYWOOD & REGIONAL movies in various languages such as BENGALI, TAMIL, GUJARATI, & PUNJABI etc. In a decade’s time, they have created a niche for themselves in the ENTERTAINMENT INDUSTRY.

Ashish Rai believes in providing the best in entertainment to the MASSES & CLASS GENTRY, using their appeal & appreciation bringing the hidden talent that this industry has to offer. He believes in commitment, accomplishing the job within the stipulated time but above what matters most is the bonding with the clients & gaining their faith.

VISION AND MISSION : As a premier resource for entertainment, we will help you get the perfect performance & to bring your global market for entertainment content across all platforms to life! Maintaining high levels of POTENTIAL & CONSISTENCY has been the Motto of our Vision & Providing Entertainment for the Viewers. Today at this stage, through our continuous efforts & a whole team approach of our production team, we have been able to float our Production house & we are proud to be ahead, which is an important segment of BOLLYWOOD INDUSTRY also known as “THE ULTIMATE KEY TO ENTERTAINMENT.”

Group oF Companies:

A R Advertising

Marketing to consumers and the creative world.

A R Infra Pvt. Ltd.

One of the fastest growing infrastructure enterprises in the country.

A. R. Charter

Looking for fast, reliable & affordable business internet?

Yes Kitchen

Eat to Live, Not Live to Eat.

Viscera

Integrated event Management Company known for delivering outstanding events.

A.R. Cinema

Organized and Annotated by a film industry professional.

A.R. Education Foundation

Building strong communities through education for the economic growth of country.

A R Motion Picture

Distributing a variety of quality commercial feature films ranging from budgets.

Entrepreneur Pvt. Ltd.

Leading provider of quality professional, usually with considerable initiative and risk.

Balika Inter College

Offers a range of academic programs of study & providing professional skills with life values.

Rai Events

One-stop destination that incorporates everything in Events.

       

S. J. Convent School

Century of Excellence & benefit of the admission to any child without having to furnish a reason.

Sun Cellular

Experience superfast Service Anywhere, Anytime!

Y.F. C.

Taste That You Like!

Rai Event & A R Miss India

Contact Details: +91 – 22 – 26782308

+91 – 22 – 26778945

Email: info@ashish-rai.com

Website: www.ashish-rai.com

Versatile Singer Kalpana Patwari To Sing At Paddy Field Mahotsav At Goregaon...

पैड़ी फील्ड महोत्सव में भोजपुरिया बयार बहायेगी कल्पना

देश के अलग अलग भाषाओं की  सुर स्वर साधिकाओं के कला प्रदर्शन का अद्भुत मंच “पैडी फील्ड्स” में भोजपुरी की स्वर कोकिला कल्पना भोजपुरिया बयार बहाने की तैयारी में है । संगीत का यह महाकुंभ आगामी 8 और 9 अक्टूबर को गोरेगाव के नेस्को में आयोजित किया जा रहा है । भोजपुरी के शेक्सपियर कहे जाने वाले स्वर्गीय भिखारी ठाकुर के गानो के संग्रह को लिगेसी ऑफ भिखारी ठाकुर जैसे एलबम में समाहित कर उनकी कृति को दुनिया के कोने कोने में पहुचाने वाली और एम टीवी के कोक स्टूडियो में भोजपुरी फोक से संगीत जगत को चकाचौंध करने वाली कल्पना शुभा मुद्गल, सोना महापात्रा, नूरा सिस्टर्स (पंजाबी सूफी), तिपरिति (ब्लूज), सोनम कालरा, सुनीता भुईयां(वायलिन)

के साथ इस महोत्सव का हिस्सा होंगी ।  पैडी फील्ड्स यानि धान के खेत इस बात का द्योतक है कि यह सांगितिक कार्यक्रम अपनी आंचलिक कलाधर्मिता से संपृक्त है। ज़मीन से जुड़ी इस प्रस्तुति में सभी प्रतिभागी अपने क्षेत्र विशेष के लोक शास्त्रीय गायन – वादन प्रस्तुत करेंगी। इसका विशेष आकर्षण है “फोक विद फ्यूजन” अर्थात् लोक गायन में आधुनिक व पाश्चात्य संगीत का सुंदर संयोग। क्षेत्रीयता को राष्ट्रीय स्तर पर समायोजित करना भी एक बड़ा उद्देश्य है “पैडी फील्ड्स” का।लेकिन, इस आयोजन का सरप्राइज़ पैक है  कल्पना पटवारी का भोजपुरी गायन।  आज जहाँ अधिकांश लोग भोजपुरी फिल्मों को दूहने में लगे हैं, वहीं असम में जन्मी, पली बढ़ी कल्पना भोजपुरी गीत, संगीत, साहित्य को न सिर्फ समृद्ध करने में जुटी हैं बल्कि उसे एक वैश्विक मंच दिलाने हेतु जी जान से लगी हैं। भोजपुरी की आंचलिक मिठास से जहाँ भोजपुरी के तथाकथित पुरोधा लोग अनभिज्ञ  हैं, कल्पना उसी को पुनर्जीवित करने के लिए प्रयत्नशील हैं। आदि रचनाकार के रूप में कभी कबीर दास जैसे संत कवि जिस बोली भाषा को समृद्ध किया, भिखारी ठाकुर ने महिमामंडित किया, उसकी प्रतिष्ठा वापस दिलाने के निमित कल्पना अपने मिशन पर अटूट आस्था के साथ भिड़ी हुई हैं। “छपरहिया पूर्वी” पर पुरूष लोकगायकों के एकाधिकार को कल्पना ने ही चुनौती दी और पूर्वी को रिकॉर्ड करनेवाली वह पहली गायिका बनी। “ओ रे कहारो..” (बेगम जान), गंदी बात ( आर राजकुमार ) जैसे हिट बॉलीवुड गाने गा चुकी कल्पना  द्वारा इस आयोजन में भोजपुरी के संस्कार गीत गायेंगी। छठ गीत, विछोह गीत, विद्रोह गीत सब रहेगा। भिखारी ठाकुर और संत कबीर की रचनाएं नये फ्यूजन फोक शैली में सुनने को मिलेगा। संगीत विशारदा कल्पना पटवारी भोजपुरी को अंतरराष्ट्रीय मंच पर कुछ उसी प्रकार स्थापित करने की आकांक्षिणी हैं, जैसा कमाल सितार के लिए पंडित रविशंकर, संतूर के लिए पंडित शिवकुमार शर्मा, सरोद के लिए उस्ताद अमजद अली खान और तबला के लिए ज़ाकिर हुसैन ने किया। इन्हीं विशेषताओं  के कारण ही तीस भाषाओं मेंं गा चुकी पूर्वोत्तर की यह सिद्धहस्त गायिका पूर्वांचल की चहेती बन गयी है।

Ravi Kishen & Shubhi Sharma Visits Maa Vindiyachal Devi Mandir...

माँ विंध्याचल के दरबार मे पहुचे रवि किशन शुभी शर्मा

भोजपुरी फिल्मो के मेगास्टार रवि किशन और ड्रीम गर्ल शुभी शर्मा के लिए यह विजयादशमी यादगार हो गया क्योंकि इस दिन दोनों ने माता विन्धयाचल के दरबार मे पूजा अर्चना की । आपको बता दे कि रवि किशन और शुभी शर्मा दोनों ही उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में भोजपुरी फ़िल्म बैरी कंगना 2 की शूटिंग कर रहे हैं । देश की सबसे बड़ी रामलीला महोत्सव में माता सीता का किरदार निभा रही शुभी ने रामलीला की समाप्ति के बाद इस शूटिंग की शुरुआत की ।

दशहरा के दिन शूटिंग की समाप्ति के बाद वे रवि किशन के साथ माता विंध्याचल के दरबार मे पहुची । उल्लेखनीय है कि शुभी शर्मा ने रवि किशन के साथ संतान , धर्म के सौदागर , कट्टा तनल दुपट्टा पर सहित कई फिल्मो में काम किया है । वैरी कंगना 2 में भी वह एक चैलेंजिंग रोल में है । शुभी ने बताया कि दशहरा के दिन माता का दर्शन कर उन्हें अप्रितम सुख की प्राप्ति हुई है ।  —–Uday Bhagat (PRO)