ब्रज भूषण की फिल्म ”बेपरवाह” की शूटिंग मार्च से लखनऊ में
साहिन कलर स्कोप फिल्म्स के बैनर तले बन रही निर्देशक ब्रज भूषण की हिंदी फिल्म ”बेपरवाह” की शूटिंग मार्च 2018 से लखनऊ और मुंबई में किया जायेगा ! फिल्म के लगभग सभी कलाकारों का चयन किया जा चूका है फ़िलहाल मुंबई में फिल्म के गाने की रिकॉडिंग चल रही है ! इस फिल्म के निर्माता आज़ाद खान और मुख़्तार अहमद है ,लेखक -निर्देशक ब्रज भूषण,संगीत सिकंदर शाह ,ई.पी.विजय प्रसाद,प्रचारक संजय भूषण पटियाला है !
फिल्म के स्टारकास्ट में अक्रम भट्ट,गुंजन कपूर सिन्हा,तृषा खान,अंशु द्धिवेदी,सगुफ्त अली ,अजय यादव ,के.के .गोस्वामी ,संजा वर्मा,मुस्ताक खान,राजू खेर और गजेंदर चौहान है ! -Sanjay Bhushan Pataialya (PRO)