उत्तर प्रदेश भोजपुरी रत्न से सम्मानित हुए रवि किशन
पिछले दिनों उत्तर प्रदेश सरकार ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गोरखपुर में तीन दिवसीय गोरखपुर महोत्सव का आयोजन किया था जिसमे एक दिन भोजपुरी के लिए निर्धारित था । उस कार्यक्रम में रवि किशन ने अपने परफॉर्मेंस से मौजूद लोगों का खूब मनोरंजन किया था । गोरखपुर के बाद अब शनिवार को राजधानी लखनऊ में लखनऊ महोत्सव का आयोजन किया गया और इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई रवि किशन के भोजपुरी नाइट से । इस रंगारंग कार्यक्रम को लेकर भोजपुरी प्रेमियों में काफी जोश देखा गया । हजारो की तादाद में लोगो ने समारोह का लुत्फ उठाया ।
दर्शको की मांग पर रवि किशन ने भी उनका काफी मनोरंजन किया । इस मौके पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे । उन्होंने रवि किशन को उत्तर प्रदेश भोजपुरी रत्न से सम्मानित भी किया । गोरखपुर और लखनऊ के बाद अब जौनपुर महोत्सव का भी आयोजन किया जाएगा । आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में सांस्कृतिक कार्यक्रमो की परम्परा बरसो से चली आ रही है पर इन समारोह में भोजपुरी को स्थान नही मिलता था लेकिन वर्तमान योगी सरकार ने इनमे एक दिन भोजपुरी के लिए निर्धारित कर दिया है ताकि भोजपुरी प्रेमी भी इसका लुत्फ उठा सके ।