nav-left cat-right
cat-right

Anusik Pagare : Directing film on serious topics like – Child Trafficking...

चाइल्ड ट्रैफिकिंग ‘जैसे गंभीर विषय पर फिल्म बना रहे है निर्देशक अनुसिक पगारे

मुंबई।  बॉलीवुड में आजकल मसाला फिल्मों से ज़्यादा सामाजिक मुद्दों पर फिल्में बनाई और देखी भी जा रही है. इस कड़ी में निर्देशक अनुसिक पगारे की हिंदी फिल्म ‘ टपकू ‘ का नाम भी जुड़ने जा रहा है।  टपकू चाइल्ड ट्रैफिकिंग  की भेंट चढ़ने वाले कुछ मासूम बच्चों के आँसुओं से भीगी वो दर्दनाक कहानी है जिसे सुनकर खुद अनुसिक भी सहम गए थे।  शायद यही  वो पहली वजह है जिसने इस युवा डायरेक्टर को फिल्म की तरफ खींच लिया। पुणे में जन्मे अनुसिक कहते है कि वो कमर्शियल सिनेमा  से ज़्यादा समाज के मुद्दों को फिल्मों के रूप में दुनिया के सामने लाना चाहते है. फिलहाल टपकू की शूटिंग शुरू हो चुकी है. कहानी की मांग के अनुसार फिल्म को मुंबई और पालघर के आसपास शूट किया जा रहा है। अगर टपकू के कलाकरों की बात करें तो इस हिंदी फिल्म में  टाइमपास जैसी सुपरहिट फिल्म दे चुके प्रथमेश परब अहम् किरदार निभा रहे है। वहीं गौराक्ष सकपाल  टपकू का टाइटल रोल प्ले करेंगे। कौरावकी वशिष्ठ फिल्म में एक दमदार भूमिका निभा रही है।  तो वहीं  दीपशिखा नागपाल,  वीरेंद्र सक्सेना, मनोज जोशी और ज़ाकिर हुसैन  जैसे मशहूर सितारे इस फिल्म को अपने ज़बरदस्त अभिनय से और अधिक प्रभावी बना देंगे ।  राजकुमार कश्यप ने  फिल्म की कहानी को लिखा है।

फिल्म  एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट रह चुके अनुसिक पगारे  की बतौर निर्देशक ये पहली फिल्म है इसलिए वो चाहते है की टपकू में कहीं से भी कोई कमी ना रहे। अनुभव के बारे में पूछे जाने पर अनुसिक कहते है कि भले ही वो डारेक्टर की कैप पहली बार पहन रहे है लेकिन उन्होंने इससे पहले प्रकाश झा जैसे दिग्गज निर्देशक को कई फिल्मों में असिस्ट किया है।  वही अनुसिक के चाचा राहुल पगारे भी कई मराठी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके है।  बचपन से ही अपने चाचा को देखकर अनुसिक  के  कोमल मन में फिल्मो के प्रति आकर्षण पैदा हो गया था। टपकू से पहले भी वो कई वेब्सीरीज बना चुके है. फ्यूचर प्लान के बारे से जब हमने अनुसिक से पूछा तो उन्होने कहा कि फिलहाल वो टपकू पर कॉन्सेंट्रेट करना चाहते है. वो टपकू को किसी भी हाल में इसी साल रिलीज़ करना चाहते है।  लेकिन इशारों इशारो में इस फिल्म मेकर ने इतना ज़रूर बताया कि बॉलीवुड के कुछ बड़े स्टार्स के साथ एक मेगा बजट फिल्म की बातचीत चल रही है लेकिन अभी कुछ डिस्क्लोज़ करना जल्दबाज़ी होगी.  ———Uday Bhagat (PRO)

Khesarilal Yadav Sheds Weight For Coming Film Dabang Sarkar...

फिल्म ”दबंग सरकार” के लिए अपना वजन कम किया खेसारी लाल ने

भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव को लेकर बन रही अब तक की सब से महँगी भोजपुरी फिल्म ”दबंग सरकार” की शूटिंग 10 फरवरी 2018 से लखनऊ में शुरू की जायेगा ! जिस की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है फिल्म में एक्शन और गाने के ऊपर बहुत ध्यान दिया जा रहा है फिल्म को भव्य बनाने के लिए ! इस फिल्म के निर्देशक योगेश राज मिश्रा ने बताया की मै इस फिल्म की कहानी पर लगभग एक साल से मै तैयारी कर रहा था जो अब जा कर पूरा हो चूका है फिल्म में थोड़ी सी भी चूक न हो जाये इस लिए फिल्म के संवाद ,डायलॉग ,ड्रेस,गीत ,संगीत ,आर्ट,फाइट ,पर बारीकी से काम किया जा रहा है फिल्म का डेमो ट्रेलर तो आप लोग तो देख ही चुके है जिस को यूटुब पर बहुत सारे लोगो ने अपना प्यार और दुलार दिया है ! इस फिल्म को लेकर खेसारी लाल यादव भी बहुत उत्साहित है जो अपने बॉडी पर आज कल बहुत मेहनत कर रहें है सिक्स पैक बनाने में ! अभी तक खेसारी लाल यादव अपना 10 केजी वजन काम कर चुके है अभी खेसारी लाल यादव का वजन 72 केजी का है इस फिल्म में खेसारी लाल यादव पुलिस ऑफसर की भूमिका में नजर आने वाले है !

इस फिल्म का निर्माड़ सी व्यू फिल्म्स और क्रिएटर्स लैब के बैनर तले की जा रही है ! इस फिल्‍म के निर्माता दीपक कुमार व राहुल वोहरा है लेखक मनोज पांडेय ,संगीत धनंजय मिश्रा ,गीत प्यारे लाल यादव,श्याम देहाती ,पवन पांडेय और आज़ाद सिंह के है और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है है।

फिल्म के स्टारकास्ट में खेसारी लाल यादव के साथ आकांशा अवस्थी,संजय पांडेय ,समर्थ चतुर्वेदी ,जीत रस्तोगी ,अनूप अरोरा ,कृष्णा कुमार ,सी.पी. भट्ट ,संतोष श्रीवास्तव ,जय शंकर पांडेय,विनीत विशाल आदि है !  —–Sanjay Bhushan Patiayala(PRO)

Relation Films Trailers A  Dipti Entertainment Presents Bengali Film...

Dipti Entertainment Presents Bengali Film Relation film has been selected for 5th Noida Film Festival. The film as title describes  is made on a very complicated subject well handled by director Shri Sushovan Bhandari, he has depicted many family and friends relation very nicely, a must see film for all genres.

The Film Is produced by Avijit Mukherjee, directed by Sushovan Bhandari, story and screenplay by Partha Mitra, Asst.  Directors Beauty Biswas, Sun Das, Rajsekhar, Starring Arun Bannerjee, Pritha Bhu, Monisha Das, Sharmistha Gayen, Dona Saha, Rajsekhar Das  and others.

Bigg Boss Fame Sapna Chaudhary Gets Tremendous Fans Following Her During Show In Chambal Ghati Madhya Pradesh...

इस सेलेब्रिटी को देखने आई भीड़ ने किया हंगामा, जल्‍द नजर आने वाली हैं भोजपुरी पर्दे पर

बिग बॉस फेम हरियाणवी डांस सपना चौधरी को देखने आई भीड़ ने उस वक्‍त जमकर हंगामा कर दिया, जब वे चंबल घाटी (मध्‍यप्रदेश) के मुरैना में बुधवार को एक शो के लिए पहुंची थी। सपना के शो के लिए स्‍थानीय दुबे मैरेज गार्डन में जब ज्‍यादा भीड़ होने की वजह से लोगों को रोका गया, तब भीड़ ने जमकर बवाल काटा और पत्‍थरबाजी भी की। बाद में प्रशासन ने हल्‍का बल प्रयोग कर सपना के शो को रोक दिया। बता दें कि सपना चौधरी बिग बॉस सीजन 11 की कंटेस्‍टेंट हैं, जिन्‍होंने अभी हाल ही में एक भोजपुरी फिल्‍म ‘बैरी कंगना – 2’ के लिए एक गाना शूट किया था। यह फिल्‍म होली के बाद रिलीज होगी।

सपना चौधरी की लोकप्रियता बिग बॉस के बाद देशभर में बढ़ी और रही – सही कमी पूरी कर दी, उनके भोजपुरी पर्दे पर इंट्री की खबर ने, जो सनसनी की तरह सुर्खियां बटोरी। सपना ने भोजपुरी सिनेमा में इट्री को लेकर काफी उत्‍साहित नजर आयीं और कहा कि मेरे लिए हर ऑडियंस और स्‍टेज बराबर है। बिग बॉस के बाद मेरे फैंस और बढ़े है, तो मुझ पर जिम्‍मेवारियां भी बढ़ी है। मेरे पास फिल्‍मों के ऑफर भी हैं। मैं हर फिल्‍में करूंगी, लेकिन थोड़ी मर्यादा में रहकर। मेरे लिए कोई भी किरदार बराबर है। इसलिए मैं किसी को छोट़ी या बड़ी नहीं मानती। एक कलाकार के नाते मेरा विश्‍वास कला के उम्‍दा प्रदर्शन में है, जो मेरे फैंस को पसंद आये। ये मेरी पहली भोजपुरी फिल्‍म है, जिसमें मैंने अपना सौ प्रतिशत देने की कोशिश की है। इसलिए दर्शकों से उम्‍मीद करती हूं कि उन्‍हें ये पसंद भी आये।

बता दें कि ए. एस फिल्‍म्स एवं आर भी पी प्रोडक्‍शन की फिल्‍म ‘बैरी कंगना -2’ के एक शेड्यूल की शूटिंग उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में कंप्‍लीट हो चुकी है और दूसरे शेड्यूल की शूटिंग इन दिनों मुंबईमें चल रही है। फिल्‍म के लेखक –निर्देशक अशोक त्रिपाठी अत्री, निर्माता अशोक श्रीवास्‍तव और प्रस्‍तुतकर्ता विनोद कुमार पांडेय हैं। फिल्‍म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्‍म में मेगा स्‍टार रवि किशन एव काजल राघवानी के साथ आशीष सिंह बंटी, कुणाल सिंह, मनोज द्धिवेदी सपना चौधरी, शुभी शर्मा, अवधेश मिश्रा, तृषा खान, उमेश सिंह, रमेश द्धिवेदी,जीतू शुक्‍ला, लोटा तिवारी, किरण यादव, शैम्‍या, शाह लालधारी, बबलू विश्‍व‍कर्मा, विनोद कुमार पांडेय, ललित तिवारी, वैशाली सिंह, श्‍वेता बेदी भी नजर आ रही हैं। फिल्‍म का संवाद मोहन कुमार वर्मा ने लिखा है। गीत प्‍यारे लाल यादव, श्‍याम देहाती, आजाद सिंह और सतीश राय का है, जिसे संगीतबद्ध करेंगे मधुकर आनंद और के रत्‍नेश। एक्‍शन दिलीप यादव का होगा, जबकि सिनेमेटोग्राफी अमीर लाल, सईद व तमन्‍ना हेगड़े और कोरियोग्राफी संजय कोर्व औरअशोक मयंक ने की।

———-SANJAY BHUSHAN PATIYALA

 

Film Wanted  – Power Star Pawan Singh  Seen In Enjoying  Mood During Song Shoot...

फिल्‍म ‘वांटेड’ के एक गाने के दौरान पावर स्‍टार पवन सिंह ने की जमकर मस्‍ती

श्री जे सोहरता प्रोडक्‍शन के बैनर तले बन रही फिल्‍म ‘वांटेड’ अब अंतिम चरण में है। ऐसे में एक गाने की शूटिंग के दौरान भोजपुरिया पावर स्‍टार पवन सिंह ने मस्‍ती के मूड में दिखे और सेट पर मौजूद लोगों के साथ जमकर मस्‍ती की। इस बारे में फिल्‍म के डायरेक्‍टर ‘सत्‍या‘ फेम सुजीत सिंह ने कहा कि पवन सिंह कमाल के अभिनेता हैं और उनके साथ काम करने में सबको मजा आता है। आज ही जब हम वांटेड का एक गाना शूट कर रहे थे, तब पवन ने कुछ ऐसी हरकतें की कि सेट पर सभी लोगों को खुद को हसंने से नहीं रोक पाये।

उन्‍होंने कहा कि हमने पूरी फिल्‍म की शूटिंग यूपी के खूबसूरत लोकेशंस पर की है। लेकिन फिल्‍म के चार गानों को हम मुंबई में शूट कर रहे हैं। फिल्‍म लगभग कंप्‍लीट हो चुकी है। उन्‍होंने फिल्‍म के बारे में कहा कि ‘वांटेड’ में एक्‍शन – थ्रिलर के अलावा रोमांस का तड़का भोजपुरिया स्‍टाइल में लगेगा। सबसे खास बात है कि पूरे फिल्‍म में पवन सिंह के चार शेड्स देखने को मिलेंगे, जो उनके फैंस को होली का उपहार होगा।

गौरतलब है कि फिल्‍म ‘वांटेड’ का निर्माण ने किया है। फिल्‍म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। मुख्य कलाकार पवन सिंह और नवोदित अमृता आचार्य के साथ मणि भट्टाचार्य, बृजेश त्रिपाठी, आयज़ खान, बिपिन सिंह,जय सिंह,जसवंत कुमार,संजय वर्मा,अनूप लोटा,धामा वर्मा,संजीव मिश्रा,स्वीटी सिंह,जय प्रकाश सिंह,जस्सी सिंह,उपेंद्र सिंह आदि हैं। फिल्‍म में डीओपी वेंकट महेश और एक्‍शन बाजी राव का है। इस फिल्म के लेखक वीरू ठाकुर, संगीत छोटे बाबा, गीत मनोज मतलबी व सुमित चन्द्रवंशी ,कोरियोग्राफी आर. डी. राम  देवन है

———-SANJAY BHUSHAN PATIYALA