nav-left cat-right
cat-right

Actress Priyanka Maharaj Weds Rahul Singh On Silver Screen For Coming Film...

भोजपुरी अभिनेत्री प्रियंका महाराज ने की राहुल सिंह से शादी

खरमास के बाद अब शादी का सीजन शुरू होने वाला है, मगर खबर भोजपुरी इंडस्‍ट्री से आ रही है कि अभिनेत्री प्रियंका महाराज ने अभिनेता राहुल सिंह से शादी रचा ली है। खबर पक्‍की है, मगर ये हुआ बबीता एंड शोभा फिल्‍मस के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्‍म ‘दिलवाले का दिलजले’ के सेट पर। इस बारे में प्रियंका ने हंसते हुए कहा कि ये सच है कि मैंने राहुल सिंह से शादी कर ली है, मगर इस खबर में थोड़ ट्विस्‍ट है कि ये शादी ऑन स्‍क्रीन हुई है। उन्‍होंने कहा कि फिल्‍म की कहानी रोमांस बेस्‍ड है, जो दर्शाकों को खूब पसंद आने वाला है। इसमें राहुल सिंह के साथ मेरी केमेस्‍ट्री लोगों को काफी पसंद आयेगी। फिल्‍म के गाने भी काफी खूबसूरत और दिल को छूने वाले हैं।

बता दें कि प्रियंका महराज और राहुल सिंह इन दिनों अपनी फिल्‍म ‘दिलवाले का दिलजले’ के शूट को लेकर मुंबई में काफी व्‍यस्‍त हैं। हालांकि इस फिल्‍म के एक शेड्यूल की शूटिंग झारखंड के रामगढ़ में हुर्इ है और बांकी का हिस्‍सा इन दिनों मुंबई में शूट किया जा रहा है। फिल्‍म इसी साल 24 फरवरी को रिलीज होगी। वहीं, फिल्‍म के बारे में बात करते हुए अभिनेता राहुल सिंह ने कहा कि एक बेजोड़ कहानी और हर्ट टचिंग स्‍टोरी पर बेस्‍ड इस फिल्‍म में काम करना मेरे लिए काफी अच्‍छा रहा। फिल्‍म कमाल की है और लोगों को कम से कम एक बार जरूर फिल्‍म को देखना चाहिए। इसमें लोगों को काफी कुछ नयापन मिलेगा।

गौरतलब है कि फिल्‍म ‘दिलवाले का दिलजले’ के निर्माता – निर्देशक और लेखक सूरज कुमार हैं। उनका फिल्‍म को लेकर कहना है कि ये फिल्‍म लोगों को प्रेम की नई परिभाषा से रूबरू करायेगी। फिल्‍म की स्‍टोरी म्‍यूजिक बेस्‍ड है। फिल्‍म में प्रियंका महाराज और राहुल सिंह के अलावा प्रमोद प्रेमी, उमेश सिंह, सुनीता शर्मा, सोहन लाल, सूरज सम्राट और ज्‍योति सिंह मुख्‍य भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्‍म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्‍म के रोमांटिक गीत अरूण बिहारी, संजय चेतन और पंकज प्रियदर्शी ने लिखी है, जबकि अभिषेक चौधरी ने संगीत दिया है। कोरियोग्राफी ज्ञान जी और अनुज मिश्रा, एक्‍शन श्रवण और डीओपी अशोक पांडा का है।———-SANJAY BHUSHAN PATIYALA

Actor Amrish Singh Of Film Mahabali Celebrates His Birthday With Poor Kids...

फिल्‍म ‘महाबली’ के राजकुमार ने गरीब बच्‍चों के साथ मनाया अपना जन्‍मदिन
भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ स्‍टारर फिल्‍म ‘महाबली’ में राजकुमार की भूमिका निभा रहे अभिनेता अमरीश सिंह ने अपना जन्‍मदिन गुजरात के दमन में गरीब बच्‍चों के साथ मनाया। इस दौरान उन्होंने उन बच्चों के साथ न सिर्फ केक काटी बल्कि उनके साथ घंटों जम कर मस्ती भी की। बाद में अमरीश ने बच्चों के बीच मिठाईयां और कॉपी किताब भी बांटे। वहीं, अमरीश को दिनेशलाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे समेत फिल्‍म से जुड़े अन्‍य लोगों ने और उनके फैंस ने जन्‍मदिन पर ढ़ेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दी। इसके लिए अमरीश ने सबों का आभार जताया।

बता दें कि अमरीश इन दिनों बाहुबली सिरीज की भोजपुरी फिल्‍म ‘महाबली’ की तैयारी में व्‍यस्‍त हैं। वहीं, जल्‍द ही उनकी फिल्‍म राधे रंगीला आने वाली है। अमरीश ने साल 2014 में फिल्‍म राउडी रानी से डेब्‍यू किया था। इसके बाद उन्‍होंने हमसे बढ़ कर कौन, विजयपथ, वीर अर्जुन, ज्‍वाला, ओम हर हर महादेव और टकराव जैसी फिल्‍मों से इंडस्‍ट्री में अपनी पहचान बनाई। इसके अलावा वे इन दिनों कई और फिल्‍मों में नजर आने वाले हैं।

—————SANJAY BHUSHAN PATIYALA

Herogiri Films Trailer Launched Starring Kajal Raghwani & Anand Ojha...

आनंद ओझा और काजल राघवानी की ’हीरोगीरी’ का ट्रेलर लांच

यश मूवी मेकर के बैनर तले निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म ’हीरोगीरी’ का ट्रेलर सुप्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी ने लांच किया है। इस फिल्म का सभी डीजिटल एवं म्यूजिक राईट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी ने खरीदे हैं। इस फिल्म के माध्यम से मनोरंजन के साथ – साथ आधुनिक समाज को एक सार्थक सन्देश दिया जा रहा है। इस फिल्म के निर्माता निर्मल चौधरी व आर्यन राज विजय हैं। फिल्म का निर्देशन जाने माने फिल्म निर्देशक मनोज एस तोमर ने किया है। जिसके गीत व कथा बिरेन्द्र पाण्डेय ने लिखे हैं। पटकथा अमित तथा संवाद संजय राय ने लिखा है। संगीतकार मधुकर आनंद ने बहुत कर्णप्रिय संगीत बनाया है। केन्द्रीय भूमिका में आनंद ओझा अपनी अलग छाप छोड़ते नजर आएंगे। उनका साथ भोजपुरी सिनेमा की बेहतरीन अदाकारा काजल राघवानी दे रही हैं। सिनेतारिका अर्चना सिंह बहुत ही आकर्षक किरदार में नजर आयेंगी। फिल्म का छायांकन पी. अरुण फलस्कर, नृत्य निर्देशन जे डी, मारधाड़ चन्द्र पंत, संकलन अजय चौहान ने किया है। मुख्य कलाकार आनंद ओझा, काजल राघवानी, अर्चना सिंह, मनोज टाईगर, सी पी भट्ट, पुष्पा वर्मा, धर्मेन्द्र सिंह, रीतू पाण्डेय, साइना सिंह, विजय मिश्रा, सुनील दत्त पाण्डेय, सुकेश मिश्रा तथा संजय पाण्डेय हैं।

उल्लेखनीय  है कि फिल्म ’हीरोगीरी’ का ट्रेलर लांच के शुभ अवसर फिल्म जगत के बहुत से गणमान्य जन उपस्थित थे। सभी ट्रेलर देखकर काफी सराहना किये और फिल्म की सफलता के लिए ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दीं। फिल्म के निर्माता निर्मल चौधरी ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। निर्देशक मनोज एस तोमर ने कहा कि यह फिल्म एक सामाजिक सोच को प्रस्तुत करती है। हमारे फिल्म के निर्माता को तहेदिल से धन्यवाद देता हूँ, जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया और अच्छी फिल्म का निर्माण किये हैं। फिल्म नायक आनंद ओझा ने बताया कि यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है। मेरा और काजल का किरदार बहुत ही अच्छा है। यह हमारी दूसरी फिल्म है। इसके पहले हमारी फिल्म मुजरिम आ चुकी है, अब यह फिल्म हीरोगीरी है। हमारी तीसरी फिल्म श्रीमान सइयां जी है, जिसकी शूटिंग हम फ़रवरी में शुरू करेंगे। नायिका काजल राघवानी ने कहा कि यह बहुत ही बेहरीन फिल्म है। हमारे हीरो आनंद ओझा बहुत ही सुलझे हुए इंसान और अच्छे अभिनेता हैं। हम आगे भी कई फिल्में एक साथ कर रहे हैं। फिल्म के निर्माता निर्देशक भी बहुत अच्छे हैं। —Ramchandra Yadav(PRO)

Damru A Story Of God And His Devotees Neat & Clean Film...

भोजपुरी फिल्मों  पर लगे अश्‍लीलता के दाग को धोयेगी फिल्‍म डमरू

भोजपुरी सिनेमा पर अश्‍लीलता को लेकर हमेशा उंगलियां उठती रहती है, इस मिथ्या को तोड़ने भगवान और भक्त की कहानी लेकर आ रहा है बाबा मोशन पिक्‍चर्स की भोजपुरी फिल्‍म ‘डमरू’ ।  सिनेमा से दूर हुए भोजपुरी दर्शकों की धारणा को पवित्र करने के लिए गंगाजल का काम करेगी डमरू। अभी हाल ही में जारी फिल्‍म  के पोस्‍टर को देख कर तो ऐसा ही लगता है। यूं तो भगवान और उनकी भक्ति की परंपरा सदियों से चली आ रही है। मगर वर्तमान परिवेश के अनुसार, भक्ति और श्रद्धा की ऐसी ही कहानी भोजपुरिया पर्दे पर बहुचर्चित फिल्‍म ‘डमरू’ में देखने को मिलेगी।

फिल्‍म के पोस्‍टर की भव्‍यता लोगों को आकर्षित करने में कामयाब होगी, जिसमें सुपरस्‍टार खेसारीलाल यादव त्रिशुल के साथ माथे पर चंदन लगाये नजर आ रहे हैं, वहीं अक्‍सर भोजपुरी फिल्‍मों में क्रूर विलेन के रूप में नजर आने वाले अवधेश मिश्रा भगवान के आधुनिक रूप में दिखे हैं। फिल्‍म के पोस्‍टर को बाबा भोलेनाथ के आवरण में बनाया गया है, जो अपने आप में अलग है। भोजपुरिया संस्‍कार और संस्‍कृति पर बनी यह फिल्‍म पूरी तरह से मनोरंजन और हास्य विनोद से भरा है । इसमें ईश्‍वर के अस्तित्‍व को वर्तमान की जीवनशैली से कनेक्‍ट कर दिखाया गया है, जिसमें अवधेश मिश्रा भागवान की भूमिका में नजर आ रहे हैं।

फिल्‍म के पोस्‍टर रिलीज के बाद ‘डमरू’ के बारे में बात करते हुए  निर्माता प्रदीप कुमार शर्मा और निर्देशक रजनीश मिश्रा ने कहा कि जब कोई उम्‍मीद और विश्‍वास के साथ अपनी भाषा, संस्‍कृति और संस्‍कार को लेकर कोई फिल्‍म बनाता है, तब समाज की भी जिम्‍मेवारी बनती है कि ऐसी फिल्‍मों को वे देखें और सराहें। साथ ही फिल्‍म पर पब्लिक डोमेन में बात करें। तभी फिल्‍मकारों को हौसला मिलेगा और वे अच्‍छी फिल्‍मों को बनाने का हिम्‍मत दिखायेंगे। उन्‍होंने कहा कि फिल्‍म ‘डमरू’ भोजपुरी सिनेमा इंडस्‍ट्री की गजब की तब्‍दीली लायेगी और अश्‍लीलता के टैग को अनटैग करने में एक कारगर कदम का काम करेगी। वहीं, फिल्‍म के पीआरओ रंजन सिन्‍हा ने बताया कि अभी ‘डमरू’ का भव्‍य पोस्‍टर जारी हुआ है। जल्‍द ही इसका ट्रेलर और रिलीज का डेट भी आउट किया जायेगा।  ——Uday Bhagat (PRO)

Rabba Ishq No Hove From 19th Jan 2018 In Mumbai

अब मुम्बई बोलेगी रब्बा इश्क़ ना होवे

लेखक निर्देशक प्रमोद शास्त्री की गौतम सिंह प्रस्तुत  फ़िल्म रब्बा इश्क़ ना होवे बिहार झारखंड के बाद अब इसी शुक्रवार यानी 19 जनवरी को मुम्बई और गुजरात मे रिलीज हो रही है । युवा सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू इस फ़िल्म में पहली बार एक पुजारी की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं जबकि उनके अपोजिट  भोजपुरी की दो दो हॉट गर्ल ऋतु सिंह और कनक यादव हैं ।

उल्लेखनीय है कि रियल एंटरटेनमेंट व शगुन एसोसिएट के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म के निर्देशक प्रमोद शास्त्री हैं जबकि प्रस्तुतकर्ता हैं गौतम सिंह , निर्मात्री हैं कनक यादव और सह निर्माता हैं आनंद श्रीवास्तव । रब्बा इश्क़ ना होवे के लेखक प्रमोद शास्त्री व एस के चौहान है जबकि गीतकार है मनोज मतलबी, एस के चौहान , श्याम देहाती, सुमित चंद्रवंशी और संगीतकार अविनाश झा घुंघरू हैं । फ़िल्म के सिनेमेटोग्राफर हैं नीटू इकबाल , एक्शन निर्देशक हैं हीरा यादव , नृत्य निर्देशक हैं संजय कोरबे,  कला निर्देशक हैं अशोक विश्वकर्मा जबकि प्रचारक हैं उदय भगत और रंजन सिन्हा।  फ़िल्म में युवा सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू , रितु सिंह , कनक यादव , मिट्ठू मार्शल, मनोज टाईगर, हर्ष ठाकुर , देव सिंह , दीपक सिन्हा ,  सोनिया मिश्रा , कमलाकांत मिश्रा , अजय मिश्रा , रमेश दवेदी, मुन्ना सिंह और अवधेश मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं । निर्देशक प्रमोद शास्त्री ने बताया कि रब्बा इश्क़ ना होवे सम्पूर्ण मनोरंजक फ़िल्म है जिसे हर वर्ग के दर्शको ने बिहार झारखंड और नेपाल में पसंद किया है । मुम्बई में इसी शुक्रवार फ़िल्म के रिलीज के अवसर पर फ़िल्म के कलाकार दर्शको के साथ फ़िल्म का लुत्फ उठाएंगे ।    Uday Bhagat (PRO)