nav-left cat-right
cat-right

Anand Ojha & Anjana Singh On Love Express  In Hyderabad...

आनंद ओझा संग लव एक्सप्रेस पर सवार हुई अंजना सिंह

भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक अंजना सिंह इन दिनों हैदराबाद में यू पी पुलिस के दारोगा आनंद ओझा के साथ लव एक्सप्रेस में सवार नजर आ रही है । लव एक्सप्रेस के ड्राइवर विष्णु शंकर बेलू हैं । जी हां , अंजना सिंह इन दिनों हैदराबाद के रामोजीराव फ़िल्म सिंटी में लव एक्सप्रेस की शूटिंग में व्यस्त हैं । जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि यह फ़िल्म एक प्रेम कथा पर आधारित होगी जिसमें अंजना सिंह के लव बर्ड होंगे यू पी पुलिस में कार्यरत आनंद ओझा । आनंद ओझा की यह तीसरी फिल्म है ।

एक था मुजरिम से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाले आनंद की दूसरी फिल्म हीरोगिरी प्रदर्शन के लिए तैयार है और हाल ही में फ़िल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया है जिसमे उनके एक्शन का कई खतरनाक अंदाज देखने को मिल रहा है । लव बर्ड हालांकि रोमांटिक फिल्म है जिसमे वे एक्शन कम और हॉट केक अंजना सिंह से रोमांस करते अधिक नजर आएंगे । अंजना सिंह ने बताया कि खुशनुमा माहौल में फ़िल्म की शूटिंग चल रही है और यहां मौजूद सारे कलाकार मसलन आनंद मोहन , सीमा सिंह , दीपक सिन्हा और विनोद मिश्रा शूटिंग के साथ साथ मस्ती भी कर रहे हैं ।  –Uday Bhagat (PRO)

Gaddar2 Trailers Reflects Patriotism

ग़दर 2 के ट्रेलर में दिखा देशभक्ति का रंग

2016 की सबसे बड़ी हिट फिल्म ग़दर के बाद अब ग़दर 2 भी बन कर तैयार है । इंदिरा फिल्म्स इंटरनेशनल व इंडिया ई कॉमर्स के बैनर तले बनी ग़दर 2 का ट्रेलर वीनस म्यूजिक ने लांच कर दिया है । 26 जनवरी को रिलीज हो रही ग़दर 2 के 4 मिनट के ट्रेलर की शुरुआत 2016 में बनी  ग़दर में पवन सिंह के डायलॉग और एक्शन से की गई है फिर ग़दर 2 में मुख्य भूमिका निभा रहे विशाल सिंह के जबरदस्त एक्शन और फ़िल्म की अभिनेत्रियों माही खान , सनी सिंह , निशा दुबे, श्रेया मिश्रा आदि को दर्शया गया है । यही नही ग़दर 2 की एक जोड़ी किशन राय व सनी सिंह तथा दूसरी जोड़ी गायक प्रमोद प्रेमी और पायल पांडे को भी ट्रेलर में जगह दी गई है ।

ट्रेलर में एक्शन के साथ साथ रोमांस का भी भरपुर तड़का नजर आ रहा है । भोजपुरिया सुल्तान राजू सिंह माही भी एक अलग अंदाज में ट्रेलर में दिख रहे हैं । उल्लेखनीय है कि इंदिरा फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बनी ग़दर 2 के  निर्माता संजय सिंह राजपूत व राजेश त्रिपाठी हैं जबकि  संगीतकार व निर्देशक हैं रमाकांत प्रसाद । इस फ़िल्म में एक्शन स्टार विशाल सिंह ,  प्रमोद प्रेमी यादव , किशन राय ,  माही खान , निशा दुबे, पायल पांडे , श्रेया मिश्रा , अनिता व्यास ,  भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर राजू सिंह माही  आदि मुख्य भूमिका में   ——Uday Bhagat (PRO)

DIRECTOR SHYAMAL K MISHRA EXCLUSIVE INTERVIEW BY PUBLISH MEDIA...

कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) से एक नौजवान मुंबई आता है कि यहां कुछ किया जाये। इस कुछ में मायानगरी का इंद्रधनुषी फिल्मोद्योग शामिल न था। श्यामल  के. मिश्रा इस चकाचौंध से अलग ही रखना चाहते थे। पर, होना तो कुछ और था। विपुल शाह की फिल्म  “आँँखें” में निर्देशक को एक  सहायक की आवश्यकता थी। बहाल हो गए श्यामल। ना ना करते यह प्यार इतना प्रगाढ़ होता गया कि हँसते हँसाते दस वर्ष कब निकल गये, पता ही नहीं चला। इसके बाद श्यामल का मन अपने मन की करने को बेचैैन रहने लगा।

फिल्मों का जुगाड़ तो नहीं जमा, लेकिन, टेलीविजन पर व्यस्त हो गए श्यामल के. मिश्रा। दूरदर्शन के लिए  “संकट मोचन हनुमान” धारावाहिक स्वतंत्र निर्देशक के रूप में किया। फिर आस्था हेतु  “जय जय जय बजरंगबली” की भी कमान संभाली। किंतु, चस्का फिल्मों का लग चुका था, सो, मन रमा नहीं। वह  पुनः फिल्मों में वापस हो चले। पहली फिल्म बनायी  “रेेशम डंक”। फिल्म सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही प्रदर्शित हो पायी। पर, सराही गयी। श्यामल हार मानने वाले नहीं थे। आज अपनी दूसरी फिल्म  “क्रिना”  को लेकर चर्चा में हैं।

◆  क्या है और कैसी है फिल्म “क्रिना” ?

  • “क्रिना” कबायली क्षेत्रों की कहानी है। एक क्षेत्र का सरदार आतातायी है, जो लोगों की ज़िंदगी नर्क बनाए हुए है। क्रिना निर्वासित जीवन जी रहा एक किशोर है। घटनाक्रम कुछ ऐसा चक्कर खाता है कि वह अपने कबीले में वापस आता है। अपने क्षेत्र की दुर्दशा, लोगोंं का नारकीय जीवन  देख कर वह द्रवित हो उठता है। फिर पता चलता है कि उसके माता पिता जीवित हैं और कबीले के कमीने सरदार की क़ैैैद में हैं।

◆  फिर क्रिना में सुपर पावर आ जाता है और वह क्रिना से क्रिश बन जाता है ?

  • (हँसते हुए) सही कहा आपने ! तो कुछ विशिष्ट होता है। किन्तु, क्रिश जैसा नहीं है ! क्रिना माता का भक्त है। वह मां से शक्ति मांगता है, उसकी प्रार्थना स्वीकार होती है और अजेय योद्धा की नाईं टूट पड़ता है।

◆   क्रिना की भूमिका किसने निभाई है ?

  • पार्थ सिंह चौहान नाम है उस युवक का। नया होते हुए भी उसने बड़ा ही सुलझा और सधा हुआ काम किया है। मुझे  खुशी इस बात की है कि उसने मेरे हर निर्देश/इशारे को बड़ी  बारीकी से सीखा/समझा और क्रिना को जीवंत कर दिया।

◆  और कौन कौन कलाकार किस रूप में दिखाई देंगे ?

◆   सुदेश बेरी और शाहबाज खान दो अलग अलग कबीले के सरदार हैं। सुदेश जहाँ सहृदय हैं और क्रिना को आश्रय देते हैं ; वहीं शाहबाज आतातायी हैं। सुधा चंद्रन वह पहली स्त्री हैं जो विरोध का स्वर बुलंद करती हैं लेकिन, मारी जाती हैं। दीपशिखा और  इंदर कुमार हैं क्रिना के माता पिता और शाहबाज खान की कै़द में हैं। तुनिषा शर्मा वह लड़की है, जो क्रिना की मदद करती है। वह सुदेश बेरी की बेटी है और क्रिना से प्रेम भी करने लगी है। उधर मन बग्गा नकारात्मक भूमिका में शाहबाज के दायां हाथ हैं।

◆  किन किन कलाकारों ने आपको बेहतर सहयोग किया ?

  • सभी अच्छे थे, अच्छा सहयोग किया।लेकिन,इंदर कुमार ने बहुत सहयोग किया। हमेशा मित्रवत व्यवहार किया। दुर्भाग्यवश वह अब नहीं रहे। हमने एकअच्छा अभिनेता, एक प्यारा इंसान खो दिया।

◆  एक्शन वाली फिल्म है, संगीत की क्या स्थिति है ?

  • दिलीप सेन ने लंबे अर्से बाद संगीत दिया है और बड़ा ही अच्छा कर्णप्रिय धुनें बनाई है। फिल्म एक्शन वाली है और भरपूर एक्शन है। आर. पी. यादव का एक्शन शानदार है। लेकिन, संंगीत का योगदान बेहतर है।

◆  निर्माता के साथ कैसे संबंध रहे ?

  • मैं हरविंद सिंह चौहान को कृतज्ञता ज्ञापित करता हूँ कि उन्होंने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी। मुझ पर भरोसा जताया। सज्जन पुरुष हैं और भाई की तरह सहयोग, सलाह करते रहे, हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराई।

◆  कैसी फिल्में बनाना आपको अच्छा लगता है ?

  • एक्शन फिल्में बनाने में मेरी रूचि अधिक है। एक्शन फिल्में एवरग्रीन होती हैं।

◆  आपके प्रिय निर्देशक कौन हैं ?

  • रोहित शेट्टी। मैं उनका जबरदस्त फैन हूँ।

◆  इसलिए कि वह एक्शन फिल्में बनाते हैं ?

  • नहीं। वह तो मल्टी टैलेंटेड डायरेक्टर हैं। जितनी अच्छी उनकी एक्शन फिल्में होती हैं, उतनी ही कॉमेडी भी। मैं उनकी मेकिंग, स्टोरी टेलिंग और नैरेशन का कायल हूँ।

———–Publish Media (Akhilesh Singh PRO)

DownupThe Exit 796 Trailer Launched

15th January 2018, Mumbai: The trailer of the upcoming Bollywood film “DownupThe Exit 796”produced by JaiminBal Entertainment was launched on social media platforms.

Speaking on the occasion Producer Director JaiminBal said; “I congratulate the entire crew for bringing out the issues that are very much related to the current state of affairs in our society. The movie is an honest attempt at film-making and showing the ground realities very closely. I am sure that the audiences will be able to relate to this project.”

DownupThe Exit 796 is a movie about a young, innocent and carefree adolescent geek who unwittingly finds himself amidst the vicious circle of toil and pang to his mother and motherland. It showcases the struggles of the protagonist who is forced to work with the terrorists and develop a weapon of mass destruction. How he manages the situation and how he tries to stop the disaster, forms the crux.

The film is all set to release worldwide in February 2018 and is distributed by Adamant Pictures.

Mahi Khan & Sunny Singh  Dances With Bhojpuria Sultan Raju Singh Mahi At Bhivandi Mumbai...

माही सन्नी संग झूमे भोजपुरिया सुल्तान

भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर वर्सटाइल एक्टर राजू सिंह माही ने अपनी फिल्म तू ही तो मेरी जान है राधा 2 और ग़दर 2 के अपने दो को स्टार माहीखान और सन्नी सिंह के साथ भिवंडी में जम कर ठुमका लगाया।  मौका था इसी शुक्रवार रिलीज हुई फ़िल्म तू ही तो मेरी जान है राधा 2 के प्रोमोशन का । रविवार को सारे कलाकार प्रोमोशन के लिए भिवंडी के पायल सिनेमा हॉल पहुचे । दर्शको से खचाखच भरे सिनेमा हॉल में पहुचते ही दर्शको में जोश आ गया और उन्होंने तालियां बजाकर अपनी खुशी का इजहार किया ।

हमेशा पर्दे पर देखने वाले कलाकारों को अपने बीच पा कर दर्शक काफी उत्साहित थे । दर्शको के इसी उत्साह में चार चांद लगाया दो खूबसूरत अदाकारा माही खान और सन्नी सिंह के साथ राजू सिंह माही ने । राजू सिंह माही ने बताया कि दर्शको के साथ सिनेमा हॉल में इस तरह के प्रोमोशन का उनका अनुभव काफी अच्छा रहा ।  Uday Bhagat (PRO)