nav-left cat-right
cat-right

Director Shamal K Mishra Exclusive Interview by Publish Media...

निर्देशक श्यामल के. मिश्रा।

कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) से एक नौजवान मुंबई आता है कि यहां कुछ किया जाये। इस कुछ में मायानगरी का इंद्रधनुषी फिल्मोद्योग शामिल न था। श्यामल  के. मिश्रा इस चकाचौंध से अलग ही रखना चाहते थे। पर, होना तो कुछ और था। विपुल शाह की फिल्म  “आँँखें” में निर्देशक को एक  सहायक की आवश्यकता थी। बहाल हो गए श्यामल। ना ना करते यह प्यार इतना प्रगाढ़ होता गया कि हँसते हँसाते दस वर्ष कब निकल गये, पता ही नहीं चला। इसके बाद श्यामल का मन अपने मन की करने को बेचैैन रहने लगा।

फिल्मों का जुगाड़ तो नहीं जमा, लेकिन, टेलीविजन पर व्यस्त हो गए श्यामल के. मिश्रा। दूरदर्शन के लिए  “संकट मोचन हनुमान” धारावाहिक स्वतंत्र निर्देशक के रूप में किया। फिर आस्था हेतु  “जय जय जय बजरंगबली” की भी कमान संभाली। किंतु, चस्का फिल्मों का लग चुका था, सो, मन रमा नहीं। वह  पुनः फिल्मों में वापस हो चले। पहली फिल्म बनायी  “रेेशम डंक”। फिल्म सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही प्रदर्शित हो पायी। पर, सराही गयी। श्यामल हार मानने वाले नहीं थे। आज अपनी दूसरी फिल्म  “क्रिना”  को लेकर चर्चा में हैं।

◆  क्या है और कैसी है फिल्म “क्रिना” ?

  • “क्रिना” कबायली क्षेत्रों की कहानी है। एक क्षेत्र का सरदार आतातायी है, जो लोगों की ज़िंदगी नर्क बनाए हुए है। क्रिना निर्वासित जीवन जी रहा एक किशोर है। घटनाक्रम कुछ ऐसा चक्कर खाता है कि वह अपने कबीले में वापस आता है। अपने क्षेत्र की दुर्दशा, लोगोंं का नारकीय जीवन  देख कर वह द्रवित हो उठता है। फिर पता चलता है कि उसके माता पिता जीवित हैं और कबीले के कमीने सरदार की क़ैैैद में हैं।

◆  फिर क्रिना में सुपर पावर आ जाता है और वह क्रिना से क्रिश बन जाता है ?

  • (हँसते हुए) सही कहा आपने ! तो कुछ विशिष्ट होता है। किन्तु, क्रिश जैसा नहीं है ! क्रिना माता का भक्त है। वह मां से शक्ति मांगता है, उसकी प्रार्थना स्वीकार होती है और अजेय योद्धा की नाईं टूट पड़ता है।

◆   क्रिना की भूमिका किसने निभाई है ?

  •  पार्थ सिंह चौहान नाम है उस युवक का। नया होते हुए भी उसने बड़ा ही सुलझा और सधा हुआ काम किया है। मुझे  खुशी इस बात की है कि उसने मेरे हर निर्देश/इशारे को बड़ी  बारीकी से सीखा/समझा और क्रिना को जीवंत कर दिया।

◆  और कौन कौन कलाकार किस रूप में दिखाई देंगे ?

◆   सुदेश बेरी और शाहबाज खान दो अलग अलग कबीले के सरदार हैं। सुदेश जहाँ सहृदय हैं और क्रिना को आश्रय देते हैं ; वहीं शाहबाज आतातायी हैं। सुधा चंद्रन वह पहली स्त्री हैं जो विरोध का स्वर बुलंद करती हैं लेकिन, मारी जाती हैं। दीपशिखा और  इंदर कुमार हैं क्रिना के माता पिता और शाहबाज खान की कै़द में हैं। तुनिषा शर्मा वह लड़की है, जो क्रिना की मदद करती है। वह सुदेश बेरी की बेटी है और क्रिना से प्रेम भी करने लगी है। उधर मन बग्गा नकारात्मक भूमिका में शाहबाज के दायां हाथ हैं।

◆  किन किन कलाकारों ने आपको बेहतर सहयोग किया ?

  • सभी अच्छे थे, अच्छा सहयोग किया।लेकिन,इंदर कुमार ने बहुत सहयोग किया। हमेशा मित्रवत व्यवहार किया। दुर्भाग्यवश वह अब नहीं रहे। हमने एकअच्छा अभिनेता, एक प्यारा इंसान खो दिया।

◆  एक्शन वाली फिल्म है, संगीत की क्या स्थिति है ?

  • दिलीप सेन ने लंबे अर्से बाद संगीत दिया है और बड़ा ही अच्छा कर्णप्रिय धुनें बनाई है। फिल्म एक्शन वाली है और भरपूर एक्शन है। आर. पी. यादव का एक्शन शानदार है। लेकिन, संंगीत का योगदान बेहतर है।

◆  निर्माता के साथ कैसे संबंध रहे ?

  • मैं हरविंद सिंह चौहान को कृतज्ञता ज्ञापित करता हूँ कि उन्होंने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी। मुझ पर भरोसा जताया। सज्जन पुरुष हैं और भाई की तरह सहयोग, सलाह करते रहे, हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराई।

◆  कैसी फिल्में बनाना आपको अच्छा लगता है ?

  • एक्शन फिल्में बनाने में मेरी रूचि अधिक है। एक्शन फिल्में एवरग्रीन होती हैं।

◆  आपके प्रिय निर्देशक कौन हैं ?

  • रोहित शेट्टी। मैं उनका जबरदस्त फैन हूँ।

◆  इसलिए कि वह एक्शन फिल्में बनाते हैं ?

  • नहीं। वह तो मल्टी टैलेंटेड डायरेक्टर हैं। जितनी अच्छी उनकी एक्शन फिल्में होती हैं, उतनी ही कॉमेडी भी। मैं उनकी मेकिंग, स्टोरी टेलिंग और नैरेशन का कायल हूँ।

———–Publish Media (Akhilesh Singh PRO)

 

First look launch of romantic movie of Lakhwinder Shabla...

“Raja Abroadiya is a pure romantic comedy along with the passion to achieve one’s goal”.-Lakhwinder Shabla

The first look of Shabla Films’ Raja Abroadiya was launched at a suburban preview theatre of Mumbai. Raja Abroadiya is romantic dramedy of director-producer Lakhwinder Shabla. Under the banner of Shabla Films, Raja Abroadiya is starring Robin Sohi, Vaishnavi Patwardhan, Abhishek Singh Pathania, Olga Hoffmann, Alankrita Bora, Vaishnavi Macdonald and Yograj Singh.

The film producer and director Lakhwinder Shabla, lead actors Robin Sohi, Vaishnavi Patwardhan along with actor Harry Verma and Abhishek Singh Pathania were present at the event.

  

The story revolves around a rich boy Raja of a village who was very proud and enjoying his royal status, but he got his ego hurt by a drunken villager whose son returned from abroad after being married to foreign girl. Raja accepts his challenge, announcing he too will become Abroadiya .The leading lady Preety also has dreams of going abroad & change her social & economical status. The two meets in the process, they make a deal between them. It’s the story of both to achieve their respective goals and what struggles they have to face in this journey.

The multi-talented Lakhwinder Shabla quoted “the film is a pure romantic comedy along with the passion to achieve one’s goal. This film will give zeal to the young crowd to follow their dreams. The film is shot in Germany as well as Punjab. Both the locations define their own beauty in their manner. The landscapes of Germany are charming, bewitching, and staggeringly pretty. Punjab, on the other hand, with its fertile farming land, is one of India’s most prosperous states. Home to bhangra music and the brotherhood of the Sikh religion, it has a distinctive and lively culture. The cinemagoers will enjoy this movie in theatre by 23rd February, 2018.”

——-Ashwani Shukla (Altair Media)

Priyanka Maharaj Coming To Win Hearts Of Her Fans

दिल जलाने आ रही है प्रियंका

भोजपुरी फिल्मो की जिद्दी गर्ल प्रियंका महाराज अब अपने दीवानों का दिल जलाने आ रही है । जी हां , भोजपुरी जगत की यह खूबसूरत बाला इन दिनों अपनी अगली फिल्म दीवानों का दिल जले की शूटिंग में व्यस्त हैं । इस फ़िल्म में उनके अपोजिट हैं गायक से नायक बने प्रमोद प्रेमी ।

निर्देशक सूरज व निर्माता मुकेश की इस फ़िल्म के बारे में प्रियंका ने बताया कि बड़े घर की बेटी होने के कारण उसे पैसे और अपनी खूबसरती का काफी घमंड है लेकिन जब उसे प्यार होता है तो उसका घमंड पर उसका प्यार जीत जाता है । उलेखनीय है कि प्रियंका ने हाल ही में अभिनय के साथ साथ गायन के क्षेत्र में भी कदम रखा है । बतौर सिंगर उनका पहला अल्बम जल्द ही डिजटल प्लेटफॉम पर उपलब्ध होगा ।   —–Uday Bhagat(PRO)

 

Power Star Pawan Singh’s Coming Film Wanted Mega Shooting Schedule Completed...

पवन सिंह की ‘वांटेड’ की शूटिंग मेगा शेड्यूल के साथ पूर्ण

भोजपुरी सिनेमा के पावरस्‍टार पवन सिंह ने अभी हाल ही में देशभक्ति पूर्ण भोजपुरी फिल्‍म ‘वांटेड’ की शूटिंग पूरी की है। पूरी फिल्‍म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के खूबसूरत व पर्यटक स्थलों पर की गई है। वैसे तो फिल्‍म की शूटिंग पूर्ण हो चुकी है, मगर चार गानों की शूटिंग होना शेष है। जिसकी शूटिंग अति शीघ्र मुंबई के विभिन्न स्थानों पर कर ली जायेगी। यह फिल्‍म रंगो का पर्व होली में पूरे भारत में प्रदर्शित की जायेगी, जिसकी परिक्रिया तीव्र वेग से पूरी की जा रही है। इस फिल्म में एंग्री यंगमैन पवन सिंह अपने चिर परिचित अंदाज में एक बार फिर से बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार हैं।

उल्लेखनीय है कि फिल्‍म ‘वांटेड’ का निर्माण श्री जे सोहरता प्रोडक्‍शन बैनर तले किया जा रहा है। फिल्म के निर्माता जसवंत कुमार हैं। निर्देशक सुजीत कुमार सिंह हैं। लेखक वीरू ठाकुर हैं, जिन्होंने चुटीले और रोमांचक संवाद लिखे हैं। संकलन दीपक जौल, छायांकन वेंकट महेश तथा एक्‍शन बाजी राव का है। इस फिल्‍म की मुख्‍य भूमिका में पवन सिंह के साथ मणि भट्टाचार्य, अमृता अचार्या, वैष्णवी गुप्ता, उपेन्द्र यादव, विपिन सिंह, अयाज खान, दीपक सिन्हा, जेपी तिवारी, बृजेश त्रिपाठी, जय सिंह, बबिता सिंह, जय प्रकाश सिंह, मधु सिंह राजपूत, जस्‍सी सिंह, प्रेम दूबे, अनूप लोटा, स्वीटी सिंह, धामा वर्मा, प्रकाश वर्मा, उजैर खान तथा जसवंत कुमार हैं।

गौरतलब है कि देशभक्ति पर आधारित फुल इंटरटेन्मेंट फिल्‍म ‘वांटेड’ के निर्देशक सुजीत सिंह ने पिछले साल सुपर डुपर हिट फिल्‍म ‘सत्‍या‘ दी थी। जिसके गाने के व्यूज ने रिकॉर्ड ब्रेक किया है। उनका कहना है कि ‘वांटेड’ में एक्‍शन, थ्रिलर के अलावा रोमांस का तड़का भोजपुरिया स्‍टाइल में लगाया गया है। सबसे खास बात यह है कि पूरी फिल्‍म में पवन सिंह के चार शेड्स देखने को मिलेंगे, जो उनके फैंस के लिए होली का उपहार होगा।

पवन सिंह ने बताया कि यह फिल्‍म काफी अलग और दमदार कहानी पर बनी है, जिसमें देशभक्ति, इंटरटेंमेंट, एक्‍शन, इमोशन को बेहतरीन ढंग से पिरोया गया है। यह काफी बड़ी बजट की फिल्‍म है, जिसके लिए हम फिल्‍म के निर्माता जसवंत कुमार को बधाई देते हैं। उन्‍होंने एक कमाल की फिल्‍म बनाने के लिए हिम्‍मत दिखाई है।

फिल्म के निर्माता जसवंत कुमार ने कहा कि फिल्‍म में पवन सिंह के कई ऐसे संवाद हैं, जिसमें देशप्रेम का जज्‍बा दर्शकों को बहुत पसंद आयेगा और उन्हें देशभक्ति से ओतप्रोत कर रोमांचित कर देगा। हमने एक बेहतरीन फिल्म बनाने का प्रयत्न किया है। उम्मीद है कि दर्शकों काफी पसंद आयेगा।  ———–Ramchandra Yadav(PRO)

 

Singh Bhaiya Films Second Look Launched by Worldwide Records...

’सिंह भईया’ का सेकंड लुक ’वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी’ ने किया लांच

भोजपुरी सिनेसंगीत को व्यापक पैमाने पर प्रोमोट कर सुप्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी ’वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी’ ने भोजपुरी फिल्म ’सिंह भईया’ का सेकंड लुक ने लांच किया है। सुजीत सिंह प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित की गई यह फिल्म शीघ्र ही रिलीज होने वाली है। भोजपुरी फिल्म ’सिंह भईया’ के सभी राईट्स म्यूजिक कम्पनी  ’वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी’ ने खरीदे हैं। फिल्म के निर्माता सुजीत सिंह हैं।

फिल्म का निर्देशन किया है निर्देशक आशीष सिन्हा ने। लेखक अरविन्द तिवारी, संगीतकार अविनाश झा घुँघरू, गीतकार आजाद सिंह हैं। गानों को मधुर स्वर दिया सुपरस्टार खेसारीलाल यादव और भजन सम्राट अनूप जलोटा आदि ने। सभी गाने बहुत ही कर्णप्रिय व मधुर हैं। नृत्य निर्देशन दिलीप मिश्रा, मारधाड़ हीरालाल यादव, कला निर्देशन मुकेश कुमार का है।  मुख्य भूमिकाओं में सुजीत सिंह, प्रिया शर्मा, संजय पाण्डेय, संजय वर्मा, धर्मेन्द्र सिंह आदि  है। फिल्म के नायक सुजीत सिंह ने फिल्म के विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ’यह फिल्म लोगों के विचारों को बदल झिंझोड़ के रख देगी। यह केवल एक प्रेम कहानी ही नहीं है बल्कि इसमें भावनात्मक, एक्शन, हास्य व रोमांस से भरपूर फिल्म है। यह फिल्म जल्द ही रिलीज होगी।’  ———–Ramchandra Yadav(PRO)