nav-left cat-right
cat-right

Sakhi Ke Biyah Shooting Completed

’सखी के बियाह’ की शूटिंग समाप्त

रॉयल फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित की जा रही फिल्म सखी के बियाह की शूटिंग गोवा हाईवे के पास नागोठणे के पाली ग्राम में पूरी की गई है। फिल्म की एडिटिंग मुंबई शुरू हो गई है। फिल्म ’सखी के बियाह’ में केंद्रीय भूमिका में पॉपुलर अदाकारा रानी चटर्जी के साथ गायक से नायक बने सुनील सागर की रोमांटिक जोड़ी नजर आने वाले हैं। फिल्म के निर्माता पवन कुमार महतो हैं। फिल्म का उम्दा निर्देशन की बागडोर संभाल रहे हैं निर्देशक नन्द किशोर महतो। कार्यकारी निर्माता सुनील शर्मा हैं।

भोजपुरी फिल्म ’सखी के बियाह’ के नाम के अनुरूप ही कथा, पटकथा, संवाद और गीत सत्यप्रकाश मिश्र ’बैरागी’ ने लिखे हैं। उनके लिखे चुटीले संवाद सिनेप्रेमियों को खूब लुभाएगा। संगीतकार ओम झा ने मधुर गीतों को कर्णप्रिय संगीत से संवारा है। फिल्म का गीत – संगीत बहुत ही कर्णप्रिय बना है। छायांकन एस जहांगीर, नृत्य संजय कोर्बे, कला राम बाबू का है। मुख्य कलाकार रानी चटर्जी, सुनील सागर, दीपक सिंह, अर्चना प्रजापति, गोपाल राय, बृजेश त्रिपाठी, माया यादव, भास्कर ताठे, अनूप लोटा, मनी सम्राट, स्वीटी सिंह इत्यादि हैं। आईटम सांग सीमा सिंह का है।   ———–Ramchandra Yadav(PRO)

Bhojpuri Film Papiha Music Video Launched In Delhi In Faboulous Function...

भोजपुरी फिल्‍म ‘पपीहा’ का म्‍यूजिक वीडियो दिल्‍ली में हुआ लांच
भोजपुरी स्‍टार रूपेश आर बाबू की फिल्‍म ‘पपीहा’ का म्‍यूजिक वीडियो को दिल्‍ली में एक भव्‍य समारोह के दौरान म्‍यूजिक कंपनी वेब ने लांच कर दिया है, जिसके गीत काफी सुरीले और कर्णप्रिय हैं। इस दौरान फिल्‍म इंडस्‍ट्री से जुड़े कई जानी मानी लोग मौजूद रहे। सबों ने फिल्‍म की सफलता की कामना की और कहा कि यह गाना बेहद रोमांटिक है, जो खासकर युवा वर्ग के लोगों को काफी पसंद आयेगी। रूपेश आर बाबू अपनी इस नई म्‍यूजिक वीडियो को लेकर एक्‍साइटेड हैं। वे कहते हैं कि फिल्‍म ‘पपीहा’ एक साफ – सुथरी रोमांटिंक – पारिवारिक फिल्‍म है। इसके सभी गाने बहुत ही प्‍यारे हैं। इस गाने में लव और इमोशन को बखूबी प्रजेंट किया गया है। ऐसे गाने भोजपुरी इंडस्‍ट्री में कम सुनने को मिलते हैं।


बता दें कि रूपेश आर बाबू को भोजपुरी फिल्‍मों उनके उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए चंपारण वेलफेयर ट्रस्‍ट के द्वारा ‘चंपारण रत्‍न’ की उपाधि से पिछले दिनों सम्‍मानित किया जा चुका है। वे इन दिनों शॉर्ट फिल्‍म पर भी काम कर रहे हैं। अभी हाल ही में उनकी ‘चाहत’ अलबम का गाना ‘तोह के चाहत रहिल बा हम हर खुशी लेके’ का ऑडियो वेब म्‍यूजिक ने अपने यू-टयूब चैनल पर रिलीज किया है। अब वे फिल्‍म ‘पपीहा’ लेकर आ रहे हैं, जिसका म्‍यूजिक वीडियो आज लांच किया गया। इस मौके पर रूपेश आर बाबू ने योगेश कुमार(बेव म्‍यूजिक), बी डी मिश्रा और हरि ओम तिवारी का विशेष आभार जताया और कहा कि उन्‍होंने इसमें अपना महत्‍वपूर्ण योगदान दिया। सच कहूं तो उनके मार्गदर्शन से ही हमने एक बेहतरीन चीज बनाई है, जो अपने आप में अभूतपूर्व है। बता दें कि फिल्‍म ‘पपीहा’ के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।
गौरतलब है कि फिल्‍म ‘पपीहा’ गीतकार और संगीतकार अविनाश पांडेय हैं, जिनका दावा है कि इस फिल्‍म के गाने सीधे – सीधे लोगों के दिल को छू लेंगे। इसके बोल बेहद खूबसूरत और रूहानी हैं, जो इश्‍क करने वालों में सिहरन पैदा कर देगी। अभी अब वेलनटाइन डे का मौसम आने में कुछ ही समय बांकी है, ऐसे में ‘पपीहा’ सभी वर्ग के लोगों को पसंद आयेगी। खास कर युवाओं के लिए ये म्‍यूजिक वीडियो अमह होगा। इसके एच शंकर ‘हरी’ की मीठी आवाज में वी जी ऑडिया ने रिकॉर्ड किया गया

—————-SANJAY BHUSHAN PATIYALA

Berry Kangana 2 Films Director Plays The Character  Of  Agohori In The Film...

फिल्म ‘बैरी कंगना -2’ में अघोरी की भूमिका में नजर आयेंगे फिल्‍म के निर्देशक
मेगा स्‍टार रवि किशन की भोजपुरी की फिल्‍म‘बैरी कंगना -2’ में निर्देशक अशोक अत्री अघोरी की भूमिका में नजर आयेंगे। यूं तो यह फिल्‍म कई मायनों में अलग है। मगर अशोक अत्री इसमें अघोरी बाबा के किरदार में रवि किशन के साथ नजर आयेंगे। हिंदू धर्म अघोर पंथ एक संप्रदाय है। इसका पालन करने वालों को ‘अघोरी’ कहते हैं। इसके प्रवर्त्तक स्वयं अघोरनाथ शिव माने जाते हैं। इस बारे में उन्‍होंने बताया कि अघोरी का किरदार फिल्‍म की कहानी का डिमांड है, जिसमें वे खुद फिट बैठते हैं। यह फिल्‍म का एक अहम किरदार है, इसलिए इसे पर्दे पर जीवंत करने के लिए वे खुद को इस भूमिका के लिए तैयार किया।

उन्‍होंने बताया कि ‘बैरी कंगना -2’ 1992 में आई राजू सिंह निर्देशित फिल्‍म ‘बैरी कंगना’ का सिक्‍वल है, जिसमें इंडस्‍ट्री के वरसटाइल एक्‍टर कुणाल सिंह, मीरा माधुरी, राकेश पांडेय और मोहन चोटी नजर आये थे। तब इस फिल्‍म ने सिनेमा इंडस्‍ट्री में धमाल मचा दिया था। इसलिए अब लोगों को ‘बैरी कंगना -2’ से काफी उम्‍मीदे हैं, जिस पर हम खड़े उतरने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। उसी कड़ी में कहानी की डिमांड के अनुसार, ये अघोरी का किरदार है,जिसे करने के लिए मैं कंफिडेंट था। वैसे मुझे इस किरदार के लिए दूसरा कोई नजर नहीं आ रहा था, मैंने खुद ट्राय करने की सोची और मैंने इसके लिए अपना हंड्रेड परसेंट दिया। उम्‍मीद है लोगों को काफी पसंद आयेगी।

अशोक अत्री ने दावा किया फिल्‍म ‘बैरी कंगना -2’ में बहुत कुछ पहली बार देखने को मिलेगा,जिसे हमने बड़े ही सलीके से पर्दे पर उतारने की कोशिश की है। मेरी अघोरी वाले किरदार के अलावा, बिग बॉस फेम हरियाणवी डांसर सपना चौधरी इस फिल्‍म पहली बार भोजपुरी स्‍क्रीन पर दिखने वाली हैं। कल ही उन्‍होंने इस फिल्‍म के लिए एक गाना शूट किया है। वहीं, मेगा स्‍टार रवि किशन तो खुद यूनिक अभिनेता है, जो इन दिनों भोजपुरी के अलावा साउथ और हिंदी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि कुल मिलाकर ये फिल्‍म कमाल की है, जो लोगों को बेहद पसंद आने वाली है।

बता दें कि ‘बैरी कंगना -2’ के एक शेड्यूल की शूटिंग उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में कंप्‍लीट हो चुकी है और दूसरे शेड्यूल की शूटिंग इन दिनों मुंबई के विरार में चल रही है। फिल्‍म के लेखक –निर्देशक अशोक अत्री और निर्माता विनोद पांडेय ,अशोक श्रीवस्तव हैं। फिल्‍म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्‍म में मेगा स्‍टार रवि किशन और मनोज द्विवेदी के अलावा कुणाल सिंह, काजल राघवानी,शुभी शर्मा भी नजर आ रही हैं। फिल्‍म में प्‍यारे लाल यादव, श्‍याम देहाती और आजाद सिंह के गीत को संगीतबद्ध करेंगे मधुकर आनंद। एक्‍शन दिलीप यादव का होगा, जबकि सिनेमेटोग्राफी बाशा लाल और कोरियोग्राफी अशोक मयंक करेंगे।

————SANJAY BHUSHAN PATIYALA

Rani Chhaterjee With Akash Singh  In Love In Coming Bhojpuri Film Chor Machaye Shor...

सदाबहार अभिनेता कुणाल सिंह के बेटे आकाश से इश्‍क लड़ा रही हैं रानी चटर्जी

क्‍वीन आफ भोजपुरी रानी चटर्जी इन दिनों कई चीजों को लेकर सुर्खियों में है। अब एक और बात सामने आ रही है कि वे भोजपुरी पर्दे के सदाबहार अभिनेता कुणाल सिंह के बेटे आकाश सिंह के साथ इश्‍क लड़ा रही हैं। इस बात की चर्चा इनदिनों इंडस्‍ट्री में खूब है कि वे अपने से कम उम्र के अभिनेता आकाश को डेट कर रही हैं। मगर मामला पूरा फिल्‍मी है। दरअसल वे दोनों इन दिनों भोजपुरी फिल्‍म ‘चोर मचाये शोर’ के सेट इश्‍कबाजी करते नजर आ रहे हैं। इस फिल्‍म की शूटिंग मुंबई के मढ आईलैंड में चल रही है।

इस बारे में रानी का कहना है कि फिल्‍म ‘चोर मचाये शोर’ बेहद खूबसूरत और फैमली कॉमेडी फिल्‍म है, जिसमें उनके अपोजिट आकाश सिंह नजर आ रहे हैं। फिल्‍म को लेकर एक्‍साइटेड रानी ने बताया कि उन दोनों के बीच कई लव सीन भी शूट किये गए हैं, जिसमें दोनों की केमेस्‍ट्री काफी बोल्‍ड नजर आ रही है। आकाश बहुत ही टाइलेंटेड हैं। वो आने वाले दिनों में भोजपुरी सिनेमा में स्‍टार बन कर उभर सकते हैं। उनका कहना था कि आकाश के साथ काम करना उनके लिए आसान रहा, क्‍योंकि उनमें सीखने की क्षमता अधिक है। बता दें कि रानी चटर्जी आकाश के पिता यानी कुणाल सिंह के साथ कई फिल्‍मों में काम कर चुकी हैं।

वहीं, फिल्‍म ‘चोर मचाये शोर’ अब अंतिम फेज में है। फिल्‍म की शूटिंग खत्‍म होने के बाद जल्‍द ही पोस्‍ट प्रोडक्‍शन का काम शुरू हो जायेगा। ऐसे में रानी के फैंस उनको नये जोड़ीदार के साथ रोमांस की ए बी सी डी शीघ्र ही देख पायेंगे। वैसे मैडम रानी की रियल लाइफ में बैटर हाफ पर सस्‍पेंस तो बरकरार है, मगर रील लाइफ में ऑन स्‍क्रीन रोमांस के कई मौके उनके पास हैं। रानी चटर्जी के साथ आकाश सिंह,अंजना सिंह,मनोज टाईगर आदी है !

————–SANJAY BHUSHAN PATIYALA

Raj Sehgal’s suspense thriller movie ‘Gustaakh Ishq Fake Face’ to captivate movie aficionados...

There have to be various elements that come together to make a movie successful. A thriller takes audiences on a ride that involves suspense, fear, obsession, doubt, thrill and the element of unknown. Over the years Bollywood has showcased some of the finest thrillers …. Be it erotic thriller like the Jism and Hate Stories series; neo noir thriller Johnny Gaddar; drama thriller AWednesday!; heist crime thriller Special 26; drama thriller Drishyam or crime thriller Wazir to name a few.

Joining this rank of thriller is the young, energetic and budding Raj Sehgal who is currently filming his maiden Hindi suspense thriller ‘Gustaakh Ishq Fake Face’ in and around the exotic locales of Karjat; 100 Kms. away from Mumbai in a month-long shooting schedule. Being made under the banner of Ishaan Cine Multimedia, the film is produced and directed by Raj Sehgal himself.

Raj Sehgal started his film career as an assistant director to various films and television serials. He had independently directed hit serials like Jaayen Kahan?, Tum Dena Saath Mera amongst many others.

Raj Sehgal excited about his debut film venture says, “It’s the adrenaline rush we get out of thrillers that make us love the genre. My debut Hindi film Gustaakh Ishq Fake Face too is a suspense drama almost being filmed around the hilly locales of Karjat. The look of the film required to connect with the nature. And thus we are shooting in locations like Life Campus, Pingles and Karjat which has historical significance, greenery, hill-tops, river, spacious bungalows and all. The story revolves around a rich man who lives on with his wife’s money and riches. He is a lewd voluptuous womanizer who flaunts his richness. One girl gets attracted and comes in his life. What happens to them is what the film is all about which will surely captivate the audience and leave them speechless with unpredictable and shocking endings.”

The film has a mix of veteran and new talents in its cast and credits. Annil Dhanda known for his super-hit films like Hukumat, Tehelka, Farishtay and many others is the director of photography. The film has four songs by music composer Dr. Vijay Bhave (B. Prayog). The film features Neeraj Bharadwaj, Priya Sachan, Divyaratn Singh, Toral Shah, Ankur Sharma, Preeti Sharma, Prakriti Sharma, Saumendra, Angad Shetty, Bharat Singh and other in its star cast.The film is being readied to be released during the summer vacations.—–Sanjay Sharma Raj(P.R.O.)