nav-left cat-right
cat-right

AS FILMS Productions Music Video Album MAI TERE AASHIQUE first song GEDA GEDA To Be Shot In Delhi & Jaipur...

ZEE MUSIC PRESENTS Banner AS FILM’S productions AKSHAT SHARMA  & SK FILMS SHABBIR KHAN N KHUSHI THAKUR presents  music video album MAI TERE AASHIQUE first song GEDA GEDA top bollywood playback singer’s RAFTTAR RAPPER WITH SHABBIR KHAN AND KHUSHI THAKUR  story and director RAKESH SAWANT choreographer BOBBIE KHAN lyrics RAFTTAR music by SACCHIT GUPTE


Director RAKESH SAWANT


Producer AKSHAT SHARMA


SONG TO BE SHOT FROM  16 JAN TO 22 JAN IN Delhi AND JAIPUR WITH 25  FOREGINERS IN BIKINI AND SHABBIR KHAN AND KHUSHI THAKUR AND 20 MALE FEMALE DANCERS ON THE BEACH AND DISCK WITH POSH LIMOZINE AND OPEN FERARI CARS….

LITTLE KNOWN FACTS ABOUT      D. P. Infonet, MR PARAG CHANDULAL TEJURA IS THE BRAIN BEHIND THE PUBLICATION HOUSE ! HE DESERVES KUDOS...

D.P. … Largest Directory Publication House of Gujarat P. Infonetwas started in the year of 2000 with clear goal in mind “To make our industry go local to global”. Company’s mission is to maximize value for clients by offering them highly efficient and cost-effective solutions for their business promotion. In the span of 17 years it has become on the leading and professionally managed web-info marketing services provider in Gujarat.

Mr. Parag Chandulal Tejura a management consultant and prominent leader of Trade and Industry (Saurashtra and Kutchh), is managing D. P. Infonet. He is President of Saurashtra Vepar Udyog Mahamandal – SVUM. He is the driving force behind the success of D. P. Infonet.

The company has come a long way having handled over 150+ web-based projects for local clients. It is not only mere numbers, but also a list of success stories from clients that make us the market-leaders in the domain of online business promotion. P. Infonetis in to the business of Website development and Industrial/Business Directory publication.

Business Activities

  • Web Development
  • Domain Registration
  • Web Hosting
  • Search Engine and Optimization
  • Online Directories
  • CD Rom Directories
  • Printed Directories

They have publish 40 + Different Manufacturers Directories. The major project is Gujarat Industrial Directory, supported by Industries Commissionerate, Govt. of Gujarat & Major leading Associations, Chambers and Federations.

They have published 12 Edition of Gujarat Industrial Directory from 2005 to 2017 with data of 30000 industries of different 2000 categories which is collected from 200+ GIDC & Industrial estates.

MR PARAG CHANDULAL TEJURA DESERVES KUDOS  !

Worldwide Records Release second Poster of Niruha Chalal London on Amprapali Dubey’s Birthdyay...

आम्रपाली दूबे के जन्मदिन पर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने लांच किया निरहुआ चलल लंदन का दूसरा पोस्टर

करोड़ो दिलों की धड़कन भोजपुरी सिनेमा की लकी गर्ल आम्रपाली दूबे के जन्मदिन के अवसर पर उनकी बहुचर्चित फ़िल्म निरहुआ चलल लंदन का सेकेंड पोस्टर  सुप्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स लि. द्वारा

जारी किया गया है। पहले पोस्टर में जहाँ अकेले जुबली स्टार निरहुआ को दिखाया गया था, वहीं इस पोस्टर में उनके साथ आम्रपाली दूबे भी हैं। इस पोस्टर को सोशल मीडिया पर अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। आपको बता दें कि नये साल के पहले ही दिन फर्स्ट लुक पोस्टर और टीजर लांच किया गया था।  उलेखनीय है कि पशुपतिनाथ प्रोडक्शन के बैनर तले बनी निरहुआ चलल लंदन के  निर्माता है सोनू खत्री हैं जबकि सह निर्माता हैं वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स और  प्रस्तुतकर्ता इंडिया ई कॉमर्स लि. के अनिल काबरा हैं।

बड़े बजट की इस फ़िल्म के निर्देशक हैं चंद्रा पंत हैं। फ़िल्म की शूटिंग चार अलग अलग चरणों मे मुम्बई, नेपाल और लंदन की खूबसूरत वादियों सहित कई देशों में हुई है। एक बड़े कैनवास पर बनी इस फिल्म में देसी मिट्टी की महक के साथ-साथ पाश्चात्य संस्कृति की झलक भी होगी। फ़िल्म के संगीतकार हैं मधुकर आनंद, लेखक है संतोष मिश्रा और प्रचारक हैं उदय भगत। निर्माता सोनू के सी ने बताया कि निरहुआ चलल लंदन ना सिर्फ एक महंगी फ़िल्म है बल्कि बड़े कैनवास पर बनी एक संपूर्ण मनोरंजक फ़िल्म है। मुख्य भूमिका में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, मनोज सिंह टाईगर, सुनील थापा, सबीन श्रेष्ठ, किरण यादव, गोपाल राय, अनूप अरोरा, संतोष पहलवान आदि हैं। ———-Ramchandra Yadav (PRO)

Jubilee Star Niruha Appeals To Viewers & Followers Of Niruha Music World...

सिल्वर बटन मिलने पर निरहुआ की अपील।

भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और उनके छोटे भाई प्रवेश लाल यादव की म्यूजिक कंपनी निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड ने कम समय मे ही भोजपुरी संगीत के क्षेत्र में नया मुकाम हासिल कर लिया है । डिजिटल प्लेटफॉम पर इसकी स्वामित्व वाली फिल्मो और उसके संगीत ने धूम मचा रही है । यू ट्यूब पर भोजपुरी फ़िल्म जगत की सर्वाधिक व्यू वाली अगर फिल्मो की बात की जाए तो टॉप की पांच फिल्मो में तीन फिल्मे इसी कंपनी की है । यू ट्यूब पर इस नए चैनल के लगभग साढ़े आठ लाख सब्स्क्राबर हैं । पिछले दिनों यू ट्यूब ने निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड की हो रही निरंतर प्रगति को देखते हुए सिल्वर बटन से सम्मानित किया ।

सिल्वर बटन मिलने के बाद जुबली स्टार निरहुआ ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो को धन्यवाद कहा और उनसे अपील की की निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड के चैनल को सब्स्क्राइव करें ताकि अधिक से अधिक मनोरंजक वीडियो और गाने आप तक सीधे पहुच सके । निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड की कमान संभाल रहे प्रवेश लाल यादव ने बताया कि भोजपुरी फ़िल्म जगत की कई बड़ी फिल्मे आने वाले दिनों में इस कंपनी में शामिल होगी जिसमें भोजपुरी की अब तक कि सबसे बड़ी मल्टीस्टारर फ़िल्म बॉर्डर और निरहुआ हिंदुस्तानी 3 शामिल है । बहरहाल , निरहुआ की इस अपील का व्यापक असर हुआ है और उनके फैंस की सकारात्मक प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर मिल रही है ।  —-Uday Bhagat (PRO)

Rashtriya Dalit Mahasangh Ex Director Suresh Chauhan Expired In Delhi Due to Heart Attack...

सुरेश चौहान का निधन से शोक की लहर

राष्ट्रीय दलित महासंघ के पूर्व अध्यक्ष सुरेश चौहान का दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया । किसी निजी काम से दिल्ली गए सुरेश चौहान 51 वर्ष के थे । वे बाल्मीकि समाज के कद्दावर ,ईमानदार, झुजारु, दमदार नेता थे । मुम्बई के कई इलाकों में समाजसेवा में उनका अग्रणी स्थान था ।

राष्ट्रीय दलित महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर रहते हुए ,उन्होंने भारत वर्ष के अनेक राज्यो का भ्रमण किया और समाज की समस्याओ और दुखो को नजदीक से जाना  ,मुम्बई में रहकर समाज हित में अनेको कार्य किये ,एक सरकारी अधिकारी रहते हुए उन्होंने अपने काम,परिवार और समाज का बहुत ही अच्छे से निर्वाहन किया,आज वाल्मीकि समाज ने बहुत बड़े अपने नेता को खोया है,इसका दुःख समाज को सदैव रहेगा, —-Uday Bhagat (PRO)