nav-left cat-right
cat-right

Amrish Singh As Rajkumar With Niruha In Film Mahabali...

फिल्‍म ‘महाबली’ में निरहुआ के साथ राजकुमार की भूमिका में होंगे अमरीश सिंह

‘बाहुबली’ सिरीज की फिल्‍म को मिले रिस्‍पांस के बाद अब एक बार फिर से सिल्‍वर स्‍क्रीन पर बाहुबली की इंट्री होने वाली है। मगर इस बार फिल्‍म का नाम ‘महाबली’ होगा, जो भोजपुरी में बन रही है। इस फिल्‍म में जुबली स्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ महाबली की भूमिका में नजर आयेंगे और राजकुमार का किरदार अमरीश सिंह निभायेंगे। वहीं, फिल्‍म ‘महाबली’ में रानी के किरदार में आम्रपाली दुबे नजर आयेंगी। ट्रेड पंडितों की मानें तो यह भोजपुरी की सबसे महंगी फिल्‍म होगी, जिसकी भव्‍यता बाहुबली जैसी होगी और इसे एक साथ हिंदी, भोजपुरी, तमिल, मलयालम और बंगाली में रिलीज की जायेगी। बता दें कि फिल्‍म ‘महाबली’ टीजर गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2018को रिलीज की जायेगी।

फिलहाल इस फिल्‍म के टीजर की शूटिंग मुंबई के मड आयलँड में चल रही है, जहां सेट पर अमरीश सिंह, निरहुआ के साथ घुड़सवारी और तलवारबाजी करते दिखे। बाद में उन्‍होंने फिल्‍म को लेकर कहा कि फिल्‍म ‘महाबली’ में मेरी लाइफ की सबसे बड़ी फिल्‍म है। इसके कंसेप्‍ट और कहानी ने मुझे काफी प्रभावित किया है। वीर योद्धा महाबली की भव्यता और वेश भूषा को देखकर लोगों को बाहुबली का एहसास तो होगा, लेकिन यह फिल्म बिल्कुल अलग है। फिल्‍म में निरहुआ और आम्रपाली दुबे के साथ काम करने का अनुभव भी खास है। मैं खासतौर पर फिल्म के निर्देशक इकबाल बक्श का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, जिन्‍होंने एक यादगार कैरेक्‍टर के लिए मुझे चुना।

लक्ष्मी गणपति के बैनर तले बन रही फिल्‍म ‘महाबली’ के बारे में आगे अमरीश ने आगे कहा कि इस फिल्‍म के लिए मुझे काफी मेहनत करनी पड़ रही है। क्‍योंकि इस फिल्‍म की कहानी में तलवारबाजी से लेकर घुड़सवारी तक की डिमांड है, तो अन्‍य कलाकारों की तरह मुझे भी इसके लिए काफी वर्क आउट करना पड़ रहा है। इस फिल्म को 100 दिन की शूटिंग में पूरा किया जाएगा। फिल्म काफी भव्य है और सैकड़ों घोड़ों और घुड़सवारों का प्रयोग किया जाएगा। मैं तलवारबाजी भी सीख रहा हूं। मुझे इस फिल्‍म से काफी उम्‍मीदें हैं। यह फिल्‍म पांच भाषाओं में रिलीज होने वाली है तो थोड़ा नर्वस हूं।

बता दें कि इस फिल्म के निर्माता एम रमेश व्यास हैं। फिल्‍म की शूटिंग मुंबई और राजस्‍थान में भी की जानी है। वहीं, पोस्‍ट प्रोडक्‍शन के फेज में जमकर स्‍पेशल इफेक्‍टस का यूज किया जायेगा, जो कि इतने बड़े पैमाने पर अब तक भोजपुरी इंडस्‍ट्री के किसी भी फिल्‍म में देखने को नहीं मिलता है। फिल्‍म में दिनेशलाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे,अमरीश सिंह के अलावा सुशील सिंह,अयाज खान, दीपक भाटिया,अर्चना शर्मा,नागेश मिश्रा और सिकंदर खान भी नजर आयेंगे।   ———-Sanjay Bhushan Patialaya (PRO)

KING OF STREET PLAY Performs in STREET PHORIA

They say, “Streetplays bring stories to life. Stories that are unheard, stories that are hidden ”

People Came and experienced one such streetplay “ANTH” with  Ayesha Qasmi” project director of “Smita Patil Street Theatre”The group has  Performed 6604 shows till date and the founder of spst has awarded as King Of Street Plays at surat in jewels of nation award ceremony on 24th december.

Its also  listed 5th time in  Limca book of records, The Play was well appreciated by everyone played at  StreetPhoria on 6th of January, 2018, its supported by Arena Animation Andheri west.

Kasim Hyder Gazal Writer’s New Ghazal Recorded In Mumbai...

गज़ल को नए अंदाज़ में पेश करेंगे ग़ज़ल लेखक क़सिम हैदर रिकॉर्ड हुई नई ग़ज़ल

नवोदित रचनाकार, कलाकार क़ासिम हैदर द्वारा रचित एक नई गज़ल की रिकार्डिंग हाल ही में सम्पन्न हुई। मूलतः रूमानी मिजाज की इस गज़ल में उदासी के लम्हों को भी बड़ी खूबसूरती से पिरोया गया है। क़सिम ने इस गज़ल में शेर-ओ-शायरी का भी समावेश किया है। इसमें क़सिम हैदर अंतराओं केे आगे पीछे चुटीले शेर भी सुनाते हैं।

गायक विद्बारी विनय के साथ स्वयं क़सिम हैं। गीतकार विद्बारी विनय, क़सिम हैदर, और संगीतकार नेहल कुमार, डायरेक्टर हामिद अली ( डी ओ पी ) हर्ष गर्ग हैं । अगले महीने इस गज़ल का छायांंकन उत्तर प्रदेश के बिजनौर ,कोट्द्वार  और नजिबाबाद के सुरम्य स्थलों पर की जायेगा , जिसके लोकेशन का  चयन शीघ्र ही किया जायेगा।

इसके नृत्य गुलफ्शा करेंगीे। मॉडल होंगे गुलफ्शा खान, क़सिम हैैदर और कैमरा मैन होंगे हर्ष गर्ग  गाने को डारेकट करेंगे मेंहदी फिल्म डायरेक्टर हामीद अली इसको प्रोडूसर है युवा नेता एन के मूसवी

Kasim Hyder Gazal Writer’s New Ghazal Recorded In Mumbai...

गज़ल को नए अंदाज़ में पेश करेंगे ग़ज़ल लेखक क़सिम हैदर रिकॉर्ड हुई नई ग़ज़ल

नवोदित रचनाकार, कलाकार क़ासिम हैदर द्वारा रचित एक नई गज़ल की रिकार्डिंग हाल ही में सम्पन्न हुई। मूलतः रूमानी मिजाज की इस गज़ल में उदासी के लम्हों को भी बड़ी खूबसूरती से पिरोया गया है।

क़सिम ने इस गज़ल में शेर-ओ-शायरी का भी समावेश किया है। इसमें क़सिम हैदर अंतराओं केे आगे पीछे चुटीले शेर भी सुनाते हैं। गायक विद्बारी विनय के साथ स्वयं क़सिम हैं।

गीतकार विद्बारी विनय, क़सिम हैदर, और संगीतकार नेहल कुमार, डायरेक्टर हामिद अली ( डी ओ पी ) हर्ष गर्ग हैं । अगले महीने इस गज़ल का छायांंकन उत्तर प्रदेश के बिजनौर ,कोट्द्वार  और नजिबाबाद के सुरम्य स्थलों पर की जायेगा , जिसके लोकेशन का  चयन शीघ्र ही किया जायेगा। इसके नृत्य गुलफ्शा करेंगीे। मॉडल होंगे गुलफ्शा खान, क़सिम हैैदर और कैमरा मैन होंगे हर्ष गर्ग  गाने को डारेकट करेंगे मेंहदी फिल्म डायरेक्टर हामीद अली इसको प्रोडूसर है युवा नेता एन के मूसवी

Mirage Entertainment Group Presents MR & MISS ATTITUDE (INDIA) -2017 Event Held In Mumbai...

The successful event of MR & MISS ATTITUDE (INDIA) -2017 held on THURSDAY 28th DECEMBER -2017 at St ANDREWS AUDITORIUM, Saint Dominic Road, Bandra (W) MUMBAI  it was a superb event … so new for new faces…..

This was a BEAUTY CONTEST Cum BOLLYWOOD NIGHT & FASHION SHOW.

Cosponsor by – MGM BOLLYWOOD India’s only digital casting channel (on Youtube )

Runned by – Ali Abbas Chaudhary

Winner of of MR & MISS ATTITUDE (INDIA) -2017

1) MISS SUGANDHA SHARMA (WINNER)

2) MISS NAZRE INAYAT KHAN (1ST RUNNER UP)

3) MISS KAYANAAT PAL (2ND RUNNER)

1) MR SUSHIL TILOKANI (WINNER)

2) MR MANISH SUVARNA (1st RUNNER UP)

3) MR RAGHURAJ SINGH (2nd RUNNER)

CHIEF GUEST For This Memorable Event Was

Shri  RAJESH PARJAPATI (PARJAPATI BUILDER)

With Judges For This Beautiful Evening were

1 Ali Abbas Chaudhary ( Producer/Director/Fashion Photographer )

2 Dinesh Srivastava ( add – Director )

3 Parwez Lokhandwala ( Bussinessman )

4 Pankhil Pancholi (Bussinessman )

5 Mr. Manish Giri ( From Sydney Australia )

6 Simon Davidson

7 Vasim ( BJP )

Glimpses of the Event

THANKS TO OUR SUPPORTING TEAM…….

FASHION CHOREOGRAPHY by- Waseem Ali Shah, Ayaan Khan & DEV.

Personality development by – Simon Davidson.

FASHION DESIGNER-SNEHA , HEENA & ROHIT KOCHAR.

Photography by- SOHAIL, DEV & GUDDU.

Make up & hair BY- GOPAL, BABITA & ANITA

ANCHOR – Aditya and Rekha

PRODUCTION MANGER- GULAFSHA KHAN & DRISTI.

About Our Company

MIRAGE ENTERTAINMENT GROUP Established in the year 1997 to promotes Indian culture on the Global Scenario and has successfully achieved a unique position in Films, Glamour, Fashion and Entertainment World. The main objective of The Mirage