nav-left cat-right
cat-right

Shaheed-E-Aazam Releasing on 19th January 2018 In Bihar...

19 जनवरी को बिहार में रिलीज होगी फिल्म‘शहीद-ए-आजम’
काजल क्राफ्ट और वीजन के साथ साईं रिकॉर्ड एंड क्रिशराज इंटरटेंमेंट द्वारा प्रस्‍तुत फिल्‍म‘शहीद-ए-आजम’ बिहार में गणतंत्र दिवस से पूर्व 19 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्‍म की कहानी हंसते-हंसते फांसी को गले लगाने वाले अमर शहीद सरदार भगत सिंह को पहली बार ‘शहीद-ए-आजम’ की उपाधि देने वाले स्वतंत्रता सेनानी व उनके साथी पंडित कमलनाथ तिवारी के जीवन पर आधारित है। काकोरी कांड के बाद भगत सिंह अपने फरारी के दौरान काफी दिन इनके घर चम्पारण में भी रहे थे।

कमलनाथ तिवारी बिहार के बेतिया से सांसद भी रह चुके हैं। ये जानकारी फिल्‍म के निर्माता – निर्देशक – लेखक अरुण के. पाठक ने दी। उन्‍होंने कहा कि भारत की धरती पर अमर शहीद सेनानी व देशभक्‍तों का कारवां काफी लंबा रहा है। इसी में से एक हैं सरदार भगत सिंह, जिन्‍हें हम ‘शहीद-ए-आजम’ के नाम से जानते हैं।


उन्‍होंने बताया कि यूं तो सरदार भगत सिंह को लेकर कई सारी फिल्में बनी हैं और उनम सब में1931 में भगत सिंह की फांसी पर आकर फिल्म खत्म हो जाती है, लेकिन इस फिल्म में हमने1931 के बाद भी 1947 तक की पूरी क्रांति को दिखाया है। इस फिल्म में भगत सिंह के खिलाफ गवाही देने वाले गद्दार का भी जिक्र है, जिसकी गवाही पर भगत सिंह को फांसी हुई थी। साथ ही उस गद्दार के जिंदगी का अंत भी हमने दिखाने की कोशिश की है। अरुण के. पाठक के अनुसार, फिल्‍म लोगों में देश भक्ति के नये आयामों का संचार करेगी। वैसे मौजूदा दौर में देशभक्ति के मायने बदल गए हैं, लेकिन फिर भी इस तरह का प्रयास आगे भी किया जाना चाहिए। इससे युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है। हमने इस फिल्‍म का प्रजेंटेशन काफी मनोरंजक और प्रेरक तरीके से किया है, जो लोगों के जेहान में देश के प्रति प्रेम की स्थिति स्‍पष्‍ट कर देगी। फिल्‍म की कहानी काफी अच्‍छी और दमदार है। उम्‍मीद है देश की सवा सौ करोड़ आबादी इस फिल्‍म को देखकर कर इतिहास के उन पहलुओं से रूबरू हो जो अब तक छुपी थी।
बता दें कि फिल्म ‘शहीद-ए-आजम’ की एसोसिएट प्रोड्यूसर काजल पाठक व लाइन प्रोड्यूसर प्रत्‍युष मिश्रा हैं और फिल्‍म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। वहीं, फिल्‍म में निखिल निकज, राहुल पाठक, सिबू गिरी, रूद्र तिवारी, प्रशांत कुमार, नीरज सिंह, राजदीप कुमार, सुनील सिंह, चन्‍नू चौबे, सुमित तिवारी, चंदन झा, मुकेश झा, इमरान खान, प्रकाश तिवारी, संजय दूबे, इमरान शेख मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्‍म के गाने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हैं, जिसके गीत फणींद्र राव, अविनाश पांडेय, सत्‍येंद्र मिश्रा और पवन शर्मा ने लिखे हैं। जबकि संगीत काजल पाठक और दामोदर राव ने दिया है। फिल्‍म के पोस्‍ट प्रोडक्‍शन सुपरवाइजर ऋषिता पांडेय, स्‍टूडियो एस एन प्रोडक्‍शन और डीआई कलरिस्‍ट आशु मिश्रा हैं। वहीं फिल्‍म का स्‍क्रीनप्‍ले अविनाश पांडेय ने तैयार किया है

——-SANJAY BHUSHAN PATIYALA(PRO)

Khesarilal Yadav And Lal Babu Pandit’s Bhojpuri Film Raja Jani Shooting Completed...

खेसारीलाल यादव और लाल बाबू पंडित की भोजपुरी फिल्‍म ‘राजा जानी’ की शूटिंग पूरी

निर्देशक लालबाबू पंडित ने अपनी एक और भोजपुरी फिल्‍म की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसका नाम है – ‘राजा जानी’, फिल्‍म की शूटिंग भगवान शिव की नगरी देवघर और कोलकाता के खूबसूरत लोकेसंस पर की गई है। उम्‍मीद है कि यह फिल्‍म इस साल समर सीजन यानी जून में रिलीज होगी। फिलहाल इन दिनों ‘राजा जानी’ के पोस्‍ट प्रोडक्‍शन का काम कोलकाता में जोर – शोर से चल रहा है। फिल्‍म में एक बार फिर से भोजपुरिया सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव नजर आयेंगे और उनके साथ इस फिल्‍म से दो बंगला ब्‍यूटी प्रीति विश्‍वास और देवोस्‍मिता भोजपुरी इंडस्‍ट्री में डेब्‍यू कर रही हैं। ध्‍यान रहे कि इससे पहले भी लालूबाबू पंडित ने अपनी पिछली सुपर डूपर हिट फिल्‍म ‘जिला चंपारण’ में मणि भट्टाचार्य को लांच कर चुके हैं।

    

वहीं, निर्देशक लालबाबू पंडित से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि फिल्‍म ‘राजा जानी’ की कास्टिंग स्‍टोरी के अनुसार की गई है। इसमें खेसारीलाल यादव के आपोजिट फ्रेश चेहरे की तलाश थी, जो प्रीति विश्‍वास और देवोस्‍मिता के रूप में पूरी हुई है। वैसे इंडस्‍ट्री में कई सारी अच्‍छी और खूबसूरत अदाकारा हैं, मगर ‘राजा जानी’ की कहानी नये हिरोइन को ध्‍यान में रखकर तैयार की  गई थी। वैसे प्रीति विश्‍वास और देवोस्‍मिता की अदाकारी भी काफी बेहतरीन रही। उनके साथ खेसारीलाल यादव  की ऑन स्‍क्रीन फ्रेश जोड़ी काफी दमदार है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आने वाली है। ठीक उसी तरह जैसे फिल्‍म ‘जिला चंपारण’ में लोगों ने खेसारीलाल यादव  यादव को मणि भट्टाचार्य के साथ पसंद किया।

उधर, फिल्‍म की शूट पूरी होने पर खेसारीलाल यादव  ने ‘राजा जानी’ की पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि वे इस फिल्‍म के लिए काफी एक्‍साइटेड हैं। उन्‍हें इस फिल्‍म से काफी उम्‍मीदें हैं, इसलिए उन्‍होंने शूट के दौरान भगवान भोलेनाथ के दरबार में रूद्राभिषेक भी किया था और बोल बम के जायकारे भी लगाये थे। उन्‍होंने कहा कि ‘राजा जानी’ जबरदस्‍त एंटरटेंमेंट वाली फिल्‍म है और लालबाबू का जवाब नहीं है। वे काफी अच्‍छे निर्देशक हैं, जिन्‍होंने मुझ पर ‘जिला चंपारण’ के बाद इस फिल्‍म के लिए भी विश्‍वास जताया।

प्रकृति फिल्‍म्‍स के बैनर तले निर्मित इस फिल्‍म में खेसारीलाल यादव, प्रीति विश्‍वास और देवोस्‍मिता के अलावा आनंद मोहन, गोपाल रॉय, संजय महानंद, देव सिंह, जे नीलम, प्रदीप शर्मा मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्‍म के निर्माता सुरेंद्र प्रसाद हैं और प्रचारक संजय भूषण पटियाला। फिल्‍म के खूबसूरत गाने को संगीत दिया है धनंजय मिश्रा ने और गीत लिखा है प्‍यारे लाल, आजाद सिंह और श्‍याम देहाती ने। वहीं, कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी, एक्‍शन सतीश, डीओपी राणा दासगुप्‍ता और कहानी मनोज के.कुशवाहा ने लिखी है।

—-SANJAY BHUSHAN PATIYALA(PRO)

Malaika Arora look like Heena Panchal item song “Ae Raja” releases by T- series...

The year 2017 offered a wide range of Bollywood songs. The year of retro mashups, remixes, reprises and each of these songs ruled the charts. Bollywood actress and item girl Heena Panchal a look-alike of Malaika Arora, and now for 2018 Actress and Dancer Heena Panchal has something special for her fans. She has done an item song “Ae Raja” for the Hindi movie “Jaane Kyun De Yaaron” Directed by Akshay Anandd Produced by Rishi Bhatia And Vishal Bhatia. Heena don’s a look as a village dancer, as raunchy as ever. The fast-paced, catchy song with a rustic flavour will create a nationwide sensation. Music realises by T-series.

  

Heena Panchal turns out to be the original dancer and her moves are totally with it. She’s one of a kind and is unabashedly sexy. Cheap thrills come naturally to Heena and thrills are what item numbers thrive on. There is a genuine, earthy and rustic feel to ‘Ae Raja’ topped off with the perfect Bollywood jhatkas.

A Telugu item dancer, people often call her ‘Malaika’ of south Indian film. Heena has recently done a topless photo shoot, due to which she grabbed limelight.

Heena has so far has danced in item songs in several films including Mohalle Mein Hookah, Bevda-Bevda, Raju O Raju, Takmak Takmak. Choreographer Saroj Khan once said about Heena – “I am giving Bollywood a new dancing diva and skilled dancer.”

——Pigeon Media ( Abhishek Dubey PRO)

Khesarilal Yadav Starrer DEEWANAPAN Films First Look Launched...

खेसारीलाल स्‍टारर फिल्‍म ‘दीवानापन’ का फर्स्‍ट लुक आउट
अंबे फिल्‍मस् के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फिल्‍म ‘दीवानापन’ का फर्स्‍ट लुक आज मुंबई में आउट कर दिया गया है। इसमें फिल्‍म के हीरो सुपरस्‍टार खेसारीलाल यादव और सिजलिंग काजल राघवानी काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं। फर्स्‍ट लुक काफी आकर्षक है। साल 2018 में एक बार फिर से भोजपुरी स्‍क्रीन पर खेसारीलाल और काजल की जोड़ी धमाल मचाने को तैयार है। संजय कुमार गुप्‍ता प्रस्‍तुत रोमांटिक फिल्‍म ‘दीवानापन’ फरवरी में रिलीज होगी।
इस बारे में फिल्‍म के निर्माता संजय कुमार गुप्‍ता ने कहा कि फिल्‍म ‘दीवानापन’ की कहानी कमाल की है और इसमें खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी ने जान डाल दी है। ये फिल्‍म के पोस्‍टर को देखकर भी अंदाजा लगाया जा सकता है । काफी मेहनत से हमने ये फिल्‍म बनाई है। उन्‍होंने फिल्‍म ‘दीवानापन’ को पूरे परिवार के साथ आकर देखने की अपील की। वहीं, फिल्‍म के बारे में बात करते हुए खेसारीलाल यादव ने कहा कि वेलेंटाइन माह में भोजपुरिया दर्शकों के लिए मेरी तरफ से फिल्‍म ‘दीवानापन’ वेलेंटाइन गिफ्ट होगा। फिल्‍म काफी अच्‍छी है। इसके गाने मुझे काफी पसंद हैं, जो म्‍यूजिक डायरेक्‍टर रजनीश मिश्रा के निर्देशन में तैयार गया है। उम्‍मीद करता हूं लोगों को भी पसंद आयेगी।

वहीं, अभिनेत्री काजल राघवानी ने कहा कि प्‍यार की नई परिभाषा लिखेगी फिल्‍म ‘दीवानापन’। खासकर यूथ को प्‍यार का सही मतलब इस फिल्‍म में देखने को मिलेगा। इस फिल्‍म के जरिये आप भी अपने वेलेंटाइन को खास बनाइये। मैं फिल्‍म को लेकर काफी एक्‍साइटेड हूं। उम्‍मीद है दर्शकों को ये जरूर पसंद आयेगी। बता दें‍ कि सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव की बहुप्रतीक्षित फिल्‍म ‘दीवानापन’ का ट्रेलर पहले वायरल हो गया, जिसे पिछले दिनों मुंबई में यशी म्‍यूजिक ने रिलीज किया था। इस बारे में फिल्‍म के डायरेक्‍टर सूरज शाह ने बताया कि एक्‍शन और रोमांस वाली फिल्‍म ‘दीवानापन’ का ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इसलिए हमें उम्‍मीद है फिल्‍म को भी दर्शकों का जबरदस्‍त प्‍यार मिलेगा।

फिल्‍म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। जबकि फिल्‍म में खेसारीलाल यादव, काजल राघवानी, संजय पांडेय, संजय महानंद, अमृता पांडेय, नीलम पांडेय, प्रदीप शर्मा, संतय वर्मा, अभय राय, जे.नीलम ,सवनिका बसोला, रोहित सिंह, अमित अंजन मुख्‍य भूमिका में हैं। गीत प्‍यारेलाल यादव, आजाद सिंह, श्‍याम देहाती और पवन पांडेय ने लिखी है। कहानी मनोज के. कुशवाहा की है। एक्‍शन हीरा यादव, डीओपी हितेश बेलदार, संकलन जितेंद्र सिंह जीतू, आर्ट राज जयसवाल, स्टिल्‍स शिवा और कोरियोग्राफी रिक्‍की गुप्‍ता व कानू मुखर्जी ने की है।

———SANJAY BHUSHAN PATIYALA(PRO)

New Jersey’s New Year’s Celebration in “Fitness style with Varsha Naik...

Varsha Naik from New Jersey organized a unique fitness event called “Pallo Latke: Welcoming the New Year.” This event featured different types of dance and fitness lovers. Fitness is crucial to day to day life, however we are still behind to understand the concept of fitness. “A New Year’s party can be a fitness orientated event. The basic idea of welcoming in the New Year is partying, dance, and entertainment. Naik thought to have a fitness dance party in which she incorporated the ideas of a party in a fitness class.” said Naik.  In this fitness party, Naik asked all the attendees to bring a scarf, or a “Pallo” which was integrated throughout the entire event. Fitness parties are not you everyday kind of party. They are equally as fun compared to a traditional party.

     

Pallo latke: Welcoming the New Year is a sixty-minute workout circuit party, in which laughter and entertainment was main goal. The party began with “Laughter Yoga” instructed by Poonam Gupta. Gupta was invited by Naik and she expressed that one does not need a reason to laugh, one can laugh and enjoy themselves at any time. Next the event continued to a quick Zumba class in which Zin Varsha Naik and Zin Sumathy Iyer led the class in unique twist. They used Zumba moves to Bollywood songs which attracted many people. The event ended with a dance lesson on the new Bollywood song, “Pallo Latke” in which the attendees used their “Pallo’s.” They were also performed on Ghoomar Song from the film of Padmavati. Light healthy dinner were served at the end.

The Fitness Party was a great time! No one was bored throughout the event because of the way it was designed. The event ensured that there was always something new happening every few minutes which kept the attendees’ attention locked in the event. The trainers made sure that in each dance we did, laughter and exercise was used. This combination makes working out, something that is dreadful to some, not seem like a work out, rather something that is more enjoyable.

“Fitness is a lifestyle,” Naik said, “It’s even more important that as you get older to stay active. As people become fitness enthusiasts, it is a great way to share that with people in their lives. It is all about living a healthy lifestyle.” Laughter and dance is a great combination that promotes a healthy life style while having fun.

——Pigeon Media ( Abhishek Dubey PRO)