nav-left cat-right
cat-right

Be-Parwah Film Is A Muslim Family Drama – Brij Bhushan...

मुस्लिम फैमली ड्रामा है फिल्‍म ‘बे-परवाह’ ब्रज भूषण

नये साल की शुरूआत के साथ ही सिनेमा इंडस्‍ट्री में भी कई नई फिल्‍मों को शुरूआत हो चुकी है। इसी बीच लेखक – निर्देशक ब्रज भूषण अपनी नई हिंदी फिल्‍म ‘बे-परवाह’ लेकर आ रहे हैं, जिसका भव्‍य मुहूर्त मुंबई के ए बी स्‍टूडियो में संपन्‍न हो गया। इस दौरान फिल्‍म के स्‍टार कास्‍ट अकरम भट्ट, तृषा खान, अंशु द्विवेदी, के.के.गोस्वामी निर्माता आजाद मुख्‍तार खान, म्‍यूजिक डायरेक्‍टर सिकंदर शाह, प्रचारक संजय भूषण पटियाला समेत सिने जगत के कई नामचीन चेहरे मौजूद रहे। सबों ने फिल्‍म के कांसेप्‍ट की जमकर तारीफ की और कहा कि ऐसी फिल्‍में की आज कल कम ही देखने को मिलती हैं, जो कहानी बेस्‍ड हो। वहीं, मुहूर्त के दौरान फिल्‍म का एक गाना ‘न जाने दुआ किसी की लगी’ को भी रिलीज किया गया।

इससे पहले फिल्‍म के निर्देशक ब्रज भूषण ने बताया कि हिंदी फिल्‍म ‘बे-परवाह’ एक मुस्लिम फैमली ड्रामा है, जिसका सब्‍जेक्‍ट काफी पावरफुल है। मुझे याद है बी आर चोपड़ा ने तब एक फिल्‍म बनाई थी, जिसका नाम था – ‘निकाह’। उसमें मुस्लिम समुदाय में तलाक के बाद फिर से वापसी के दिलचस्‍प पहलु को कहानी के माध्‍यम से लोगों के सामने लाये थे, जिससे लोग अंजान थे। मगर बी आर चोपड़ा के बाद ऐसी फिल्‍में आनी बंद हो गई। जो आईं भी वो घटना आधारित फिल्‍में थी, जो अंग प्रदर्शन से भर दिये गए। कहानी गायब होने लगीं। मगर मेरी फिल्‍म ‘बे-परवाह’ पूरी कहानी बेस्‍ड है, जिसमें मैंने एक ऐसे ही अंजान पहुलओं को सामने लाने की कोशिश की है। इसके लिए मैंने हर बार की तरह कास्टिंग नये चेहरों के साथ की है, जो मेरा स्‍वभाव भी है।

ब्रज भूषण ने फिल्‍म की शूट पर चर्चा करते हुए बताया कि फिल्‍म की स्क्रिप्टिंग से लेकर डायलॉग तक सब रेडी हैं। जल्‍द ही इसकी शूटिंग भी शुरू हो जायेगी। हमने इसे ईद या बकरीद पर रिलीज करने का टारगेट रखा है। लेकिन हमारी कोशिश होगी कि फिल्‍म ईद के मुबारक मौके पर सिनेमा घरों में हो। फिल्‍म के गाने काफी शानदार होंगे, जो लोगों को जुबान पर एक बार में चढ़ जायेगा। वहीं, मुहूर्त के दौरान फिल्‍म के अभिनेता अकरम भट्ट ने कहा कि फिल्‍म ‘बे-परवाह’ एक अच्‍छी सोच और नये कंसेप्‍ट पर बन रही है। इसका फिल्‍म का पार्ट बनना और निर्देशक ब्रजभूषण के साथ काम करना मेरे लिए काफी अच्‍छा है। हम मिलकर मेहनत से काम करेंगे। तो फिल्‍म की अभिनेत्री अंशु ने कहा कि वे फिल्‍म को लेकर काफी एक्‍साइटेड हैं। यह उनकी पहली फिल्‍म है, जिसमें वे अपना सौ प्रतिशत देना चाहती हैं। इसमें वे डबल रोल में नजर आने वाली हैं।

इस मुहूर्त के औसर पर के.के.गोस्वामी ,प्रदीप सिंह ,आदित्य मोहन,मनोज द्धिवेदी,पप्पू यादव , श्वेता ओझा,एस.कुमार , दिलीप सिन्हा ,आदि लोग उपस्थित थे !

—–SANJAY BHUSHAN PATIYALA(PRO)

Khesarilal Yadav’s New Year Song Pikay Beer Bola Happy New Year Goes Viral In Social Media...

खेसारीलाल का न्‍यू ईयर धमाका, गाना ‘पीके बीयर बोला हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ हुआ वायरल

पुराने साल की विदाई और नय साल के स्‍वागत के मौके पर भोजपुरिया स्‍टार खेसारीलाल यादव ने साल की शुरूआत अपने धमाकेदार गाना ‘पीके बीयर बोला हैप्‍पी न्‍यू ईयर’से किया है, जो यू-ट्यूब पर वायरल हो चुका है। यह गाना यू्-टयूब पर टॉप ट्रेंडिंग पोजीशन में है। इसे खेसारी म्‍यूजिक वर्ल्‍ड ने अपने चैनल पर 30 दिसंबर को रिलीज किया है, जिसको महज 48 घंटे में छह लाख से भी ज्‍यादा बार देखा जा चुका है। वहीं, 31 दिसंबर की शाम भोजपुरिया जोन में इस गाने की खूब डिमांड देखने को मिली। बता दें कि इससे पहले खेसारीलाल यादव का गाना ‘पियउ से पहले हमारी रहलू’ यू-ट्यूब पर पिछले दिनों ट्रेंड कर रहा था। वहीं, साल 2018 की शुरूआत में खेसारीलाल अभिनीत कई फिल्‍में भी रिलीज होने वाली हैं, जिसमें दीवानापन, दुल्हिन गंगा पार के, राजा जानी ,डमरू और दबंग सरकार जैसी फिल्‍में शामिल हैं।

उधर गाना ‘पीके बीयर बोला हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ को मिल रहे जबरदस्‍त रिस्‍पांस पर निर्माता सोनू पांडे ने कहा कि न्‍यू ईयर में यह गाना उम्‍मीद से ज्‍यादा लोगों को पसंद आ रही है। खासकर न्‍यू ईयर इव पर जिस तरह से इस गाने को हिटस मिले हैं, उससे हम काफी इनकरेज हुए हैं। मुझे बहुत खुशी हो रही है कि इस वीडियो म्‍यूजिक अलबम को लाखों की संख्‍या में लोग देख रहे हैं। मैं उन सबों का शुक्रगुजार हूं, जिन्‍होंने इस वीडियो अलबम को पसंद किया। उन्‍होंने कहा कि इस गाने को मिले प्‍यार के बाद अब मैं हर त्‍यौहार और सेलिब्रेशन पर म्‍यूजिक वीडियो सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव के स्‍वर में लेकर आउंगा, जो खेसारी म्‍यूजिक वर्ल्‍ड के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज होगा। नया साल में खेसारी एंटरटेनमेंट और खेसारी म्‍यूजिक वर्ल्‍ड को यूटुब चैनल की तरफ से दो सिल्वर रिवॉर्ड दिया है जिस से कंपनी के ओनर सोनू पांडेय बहुत खुस है !

सोनू ने कहा कि खेसारीलाल यादव आज भोजपुरिया इंडस्‍ट्री के सबसे अधिक लोकप्रिय गायक की श्रेणी में आते हैं। उनके साथ काम काफी मजेदार है। वे काफी मंजे हुए कलाकार हैं। चाहे आप उनसे एक्टिंग करवा लो या फिर सिंगिंग, सब में एक सुलझे हुए कलाकार के रूप में वे अपना बेस्‍ट देते हैं और साथ ही अपने साथ काम करने वालों को सजह फील करवाते हैं। गाना ‘पीके बीयर बोला हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ में भी उनके साथ काम करके काफी अच्‍छा लगा। यह गाना खेसारीलाल के लिए भी खास है, क्‍योंकि अक्‍सर न्‍यू ईयर में हिंदी फिल्‍मों के गानों पर लोग सेलिब्रेट करते नजर आते हैं। वो इसलिए कि भोजपुरी इंडस्‍ट्री में नये साल को ध्‍यान में रखकर कोई ऐसा गाना अभी तक नहीं आया था। अब जब हम गाना ‘पीके बीयर बोला हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ लेकर आये हैं, तो लोग इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं। यही हमारा न्‍यू ईयर 2018 का रेज्‍यूल्‍यूशन है।

गौरतलब है कि ‘पीके बीयर बोला हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ गाने का लिरिक्‍स प्‍यारेलाल कवि, आजाद सिंह और श्‍याम देहाती ने तैयार किया है, जबकि संगीत दिया है आशीष वर्मा ने। इसके प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं !

———-SANJAY BHUSHAN PATIYALA(PRO)

Movie “Kabaddi” Music Hitting the Charts

The music of “Kabaddi” is already catching attention of the music lovers and have already proven to be chartbusters of 2018. The appreciations are already queuing up and motivating the team to eye for a grand release.

Kabaddi is a movie depicting the success story of an Indian girl, released under the banner of Vidya Films Pvt Ltd. Women many a times fail to showcase their talent because of our orthodox society, but sometimes girls are able to participate actively in sports and get successful. This movie beautifully portrays how a girl fights with all the odds of the society for her dreams and passion. Internationally acclaimed music director Praveen Bharadwaj, who has given music to lot of Hollywood and Bollywood movies, is the music director of the movie. Hari Om Sharma is the lyrics writer and producer of the movie and it’s made under the direction of S P Nibawat. The music was released in the pink city ” Jaipur” by the prestigious SRK music.

Star cast: Diana Khan, Avinash Raheja, Aadil Sharma, Urmila Sharma, Jetan Mukhi, Raza Murad, Ishrat, Radha Kohinoor, Shravani Goswami

—Akhlesh Singh (PRO)

Saugandh Bhojpuri Films Third Poster Launched

सौगंध का तीसरा पोस्टर जारी

युवा निर्माता विकास कुमार ने अपनी अगली भोजपुरी फ़िल्म सौगंध का तीसरा पोस्टर  सोशल मीडिया पर जारी कर दिया है । पहले दो पोस्टर की तरह यह पोस्टर भी नवीनता लिए हुए है ।इस पोस्टर में एक तरफ जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ तो दूसरी तरफ मणि भट्टाचार्य दिखाई दे रहीं हैं जबकि खलनायक अमित शुक्ला का फोटो उल्टा दिखाया गया है ।  पोस्टर जारी करते ही सोशल मीडिया पर  पोस्टर के लुक की जबरदस्त तारीफ शुरू हो गई है । पहले पोस्टर में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ का रौद्र रूप दर्शाया गया था दूसरे पोस्टर में वो लवर बॉय की भूमिका में दिख रहे हैं । कन्हैया बन अपनी राधा मणि भट्टाचार्य के साथ नजर आ रहे थे तो तीसरा पोस्टर कुछ अलग कहानी बयां कर रही है ।

उल्लेखनीय है कि पूर्वांचल टाकीज के बैनर तले निर्माता विकास कुमार व निर्देशक विशाल वर्मा की इस फ़िल्म में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ मणि भट्टाचार्य , कनक पांडे , दीपक दिलदार , विनोद मिश्रा , बृजेश त्रिपाठी , किरण यादव, तेज बहादुर यादव , अनूप अरोरा , नवनीत जायसवाल , उमा शंकर मिश्रा , देव सिंह , संतोष पहलवान , संतोष श्रीवास्तव और अमित शुक्ला मुख्य भूमिका में हैं । सौगंध के गीतकर  और संगीतकार हैं अशोक कुमार दीप जबकि लेखक हैं राकेश ओझा । सौगंध के सह निर्माता हैं किरण शाही , कार्यकारी निर्माता है आर पी सिंह बल , सिनेमेटोग्राफी किया है सी जगन ने , कोरियोग्राफर हैं राम देवन , एडिटर हैं बी प्रवीण , एक्शन डायरेक्टर हैं एन बी महाराजन , स्टाइलिंग है कविता सुनीता क्रिएशन का जबकि प्रचारक हैं उदय भगत और रंजन सिन्हा । निर्माता विकास कुमार ने बताया कि सौगंध  होली के अवसर पर रिलीज होगी ।   —–Uday Bhagat (PRO)

Shaan Detergent Powder Launched By The Hands Of Bhojpuria Kaka...

भोजपुरिया काका के हाथों लांच हुआ शान डिटर्जेंट पावडर

भोजपुरिया काका के नाम से मशहूर अरुण सिंह के हाथों श्री विघ्नेश एंटरप्राइजेज नाम की एक कंपनी के नए प्रोडक्ट शान डिटर्जेंट पाउडर को लांच किया गया । पनवेल में आयोजित एक समारोह में इसकी लॉंचिंग की गई ।अरुण सिंह बतौर ब्रांड अम्बेसडर इस कंपनी से जुड़े हैं वे देश भर में इन प्रोडक्ट को बढ़ावा देंगे । इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कंपनी के प्रोपराइटर जगदीश पोपेटा ने बताया कि अच्छी गुणवत्ता और कम कीमत के कारण आम लोग उनके प्रोडक्ट के प्रति अवश्य आकर्षित होंगे । भोजपुरिया काका अरुण सिंह ने बताया कि एक स्वदेशी प्रोडक्ट का हिस्सा बनना उनके लिए खुशी की बात है ।

उन्होंने कहा कि प्रोडक्ट के इस्तेमाल के बाद लोग किसी अन्य कंपनी के प्रोडक्ट की ओर ध्यान भी नही देंगे । उन्होंने कहा कि वे योजनाबध्द तरीके से इसका प्रचार प्रसार कर जन जन तक पहुचायेंगे । इस मौके पर कंपनी के।   कंपनी के मालिक जगदीश पोपेटा,जनरल मैनेजर बब्लू जी,मीडिया प्रभारी ज्योतिष लाल  , प्रचारक उदय भगत सहित कंपनी के दर्जनों स्टाफ  और स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद थे ।    —–Uday Bhagat (PRO)