nav-left cat-right
cat-right

Prime Minister Narendra Modi blessed actor Vikrant Anand...

Upcoming star Vikrant Anand from Bollywood and Bhojpuri films was felt honoured when he was blessed by Prime Minister Narendra Modi, PM also wished best of luck to him.

Vikrant Anand said his mother and elder brothar Arvind Kumar had great influence on his life, whatever he is today it is due to their blessings, he also thanked his newly wed wife Rebecca Anand for her love and affection. Vikrant said that he is lucky to meet PM Narendra Modi, in whose leadership our country India is progressing, just his blessings means a lot.

—Akhlesh Singh (PRO)

Super Star Pawan Singh To Celebrate His Birthday With Childrens At Bal Bhavan, Andheri, Mumbai...

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत बालभवन में बच्चियों के बीच मनाया जाएगा पवन सिंह का जन्म दिन

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार गायक व पावरस्टार नायक पवन सिंह का जन्म दिन  5 जनवरी को मुंबई के उपनगर अँधेरी स्थित बालभवन अनाथ आश्रम में  बहुत ही सादगी से मनाया जाएगा। इस मौके पर इस अनाथ आश्रम के करीब 150 बच्चियों को फल, बिस्कुट और जरुरत की सामग्री का वितरण किया जाएगा। इस सादगी भरे जन्मदिन के अवसर पर पवन सिंह की माता प्रतिमा सिंह के हाथों तमाम सामग्री वितरण की जायगी। इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अभिनेता जय सिंह ने बताया कि 5 जनवरी को पवन सिंह ने अपना जन्मदिन अनाथ बच्चों के बीच मनाने का तय किया था, लेकिन भोजपुरी फिल्म वांटेड की शूटिंग अंतिम चरण पर होने के नाते वे मुंबई नहीं आ पा रहे हैं। मगर पवन सिंह की सोच में कुछ बदलाव नहीं आया है।

पवन सिंह के चाहने वालों ने भी यह तय किया है कि मुंबई व उसके आस पास की कई बस्तियों में उनका जन्मदिन सादगी से मनाया जाएगा। बालभवन के बाद सामजिक संस्था नैसर्गिक विकलांग सेवा संघ के दिव्यांगों के लिए लिट्टी चोखा का आयोजन संस्था के प्रेसिडेंट टी एन दुबे के मार्ग दर्शन में जय सिंह ने किया है। मीरा रोड भाइंदर में फुटपाथ पर स्व रोजगार करने वाले पथ विक्रेताओं के बीच उनके नेता कमलेश गुप्ता पवन सिंह का जन्म दिन मनाएंगे। इसी तरह भारत के कई राज्यों में भी पवन सिंह के चाहने वाले लोग उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाने वाले हैं।

—-Ramchandra Yadav (PRO)

 

Arvind Akela Kallu’s New Year Gift New Bhojpuri Song Dedicated To Mother...

माँ को समर्पित अरविन्द अकेला कल्लू का नया  गीत,  नववर्ष की सप्रेम भेंट

नये साल की पहली सुबह जब सूर्य की किरणें आसमान में लालिमा बिखेर रहीं थीं और धरा पर ओस की बूँदों को मोतियों सी आभास करा रहीं थीं, ठीक उसी समय तड़के 6 बजे कल्लू ऑफिसियल यू ट्यूब चैनल से “माँ” नामक एक गीत रिलीज किया गया है, जो माँ के पावन कमलवत चरणों में श्रद्धा सुमन के रूप में समर्पित है। जी हाँ, जहाँ एक ओर कई गाने नववर्ष के स्वागत के लिए बनाये गये हैं, वहीं सुरवीर व युवा सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू ने संगीतप्रेमियों को नववर्ष अनुपम सप्रेम भेंट देते हुए माँ को समर्पित नया गीत प्रस्तुत किया है। वैसे तो नये साल के शुभ दिन पर तमाम गीत गाये व बनाये जाते हैं, मगर नूतन वर्ष की पावन बेला पर यदि कोई माँ को याद करे तो बात निराली होती है। क्योंकि माँ आदि शक्ति हैं, सृष्टि जननी हैं एवं मनुष्य की प्रथम गुरु माँ ही हैं। हृदय की गहराइयों से माँ का आभास करने मात्र से लोक-परलोक के द्वार स्वतः ही खुल जाते हैं।

अपनी गायन विधा के जरिये समाज में चेतना जागृत करने के लिए समय समय पर अपनी गायिकी के माध्यम से सुरवीर अरविन्द अकेला कल्लू कुछ नया गीत लेकर आते रहते हैं। इसके पहले बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ गीत और गौ हत्या बंद करो गीत समाज में प्रस्तुत किये थे, जिसे बहुत सराहा गया और सरकार नीति में शुमार किया गया। विदित हो कि माँ गीत का अभी ऑडियो जारी किया गया है। शीघ्र ही वीडियो में भी रिलीज किया जायेगा। इस गीत को स्वर दिया है अरविन्द अकेला कल्लू ने, संगीतकार अविनाश झा घुंघरू ने संगीत दिया है, गीतकार मनोज मतलबी हैं। परिकल्पना अरबिंद मिश्रा का है। —Ramchandra Yadav (PRO)

Singer Vishal Srivastav – A man can get anything if he works for it...

It’s said that ‘God help those who help themselves’. Exactly, same a lad thought years ago and according to his thinking, he started to work. Now we all know him as Singer Vishal Srivastav who then, have been just a Vishal, a tea boy or an Auto driver.

If i say you that an auto boy turned to a known singer in Bollywood industry then it would not be a shocking but if you would come to know that a boy who lost his mother at the only age of 8 months and still he worked for his dreams and became a Bollywood singer then hundred percent it would be shocking.

Vishal Srivastav who was born in 23rd September 1983 at Azadpur in Delhi and lost his mother at 8 month age only. He had to leave his house at 9 years age. Thus that 9 years boy who should have books in his hand, had started to do work in a tea stall. He got only a single bread a tea in the returns of his work on tea stall. Sometimes Vishal had to sleep without having meal. When he realised it’s not possible to live only on this tea stall then he started to learn to drive Auto Rickshaw. He used to drive auto rickshaw in day light and did work at tea stall in night. Even Vishal used to buy vegetables and books , pen in buses and trains.

Bad time tried a lot to stop Vishal but he didn’t stop to work and continue worked for his dreams. Vishal wanted to make his wife a teacher. As we asked him about inspiration for singing, he replies when he was a child, he used to listen Shri Kumar Shanu songs and tried to sing, Thus he’s totally inspired by him and his songs. Shanu Da is his ideal and he really wish to meet him once.

Vishal couldn’t study due to his economic problems. He only studied his 2-4 classes in a small Manchhna near to Mainpuri. He said that man should never give up, he can get anything if really works for it.

Vishal Ji, We really appreciate your hard work and wish to see you on top of the success.

Loha Pahalwan Third Look Launched On 1st January 2018...

पायस पंडित के जन्मदिन व नूतन वर्ष पर लोहा पहलवान का थर्ड लुक लांच

अपनी मनमोहक व चंचल शोख़ अदाओं से युवा दिलों की धड़कन में अपनी मुकम्मल स्थान बनाने जा रहीं अदाकारा पायस पंडित के जन्मदिन एवं नव वर्ष के शुभ अवसर पर भोजपुरी फिल्म लोहा पहलवान का थर्ड लुक लांच किया गया है। भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह और अदाकारा पायस पंडित स्टारर इस फिल्म का सेकंड लुक 31 दिसंबर यानि नूतन वर्ष की पूर्व संध्या पर जारी किया गया था।  इस फिल्म यह लुक सुप्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी द्वारा लांच किया गया है। म्यूजिक कंपनी के ओनर रत्नाकर कुमार हैं, जिन्होंने फिल्म का म्यूजिक व आल डीजिटल राईट्स लिया है। लक्ष्मी गणपति फिल्म्स एवं निषाद प्रोडक्शन के बैनर तले भोजपुरी फिल्म लोहा पहलवान का निर्माण उच्च तकनिकी के साथ हर एक पहलू  पर बहुत ही बारीकी से ध्यान देकर किया गया है।

उल्लेखनीय है कि भोजपुरी सिनेमा की दशा और दिशा को मोड़ देने हेतु बजट की परवाह किये बिना एक अच्छी फ़िल्म का निर्माण किया गया है। इस फ़िल्म में पवन सिंह पहली बार पहलवानी करते हुए नज़र आयेंगे। उनका यंग्रीयंग मैन हैरतअंगेज रूप दर्शकों में रोमांच भर देगा। इस फिल्म में पवन सिंह के साथ नवोदित अदाकारा पायस पंडित अपना फिल्मी सफर शुरू कर रही हैं। फिल्म के निर्माता एम. रमेश व्यास एवं संजय निषाद हैं। फिल्म के निर्देशक इकबाल बख्श हैं। सह निर्माता सुशील सिंह तथा लेखक व कार्यकारी निर्माता प्रकाश जैस हैं। संगीतकार छोटेबाबा ने बहुत ही मधुर संगीत बनाया है। गीत लिखे हैं मनोज मतलबी, आजाद सिंह, मुन्ना दूबे, सुमित सिंह चन्द्रवंशी ने। छायांकन  के. वेंकेट महेश, नृत्य रिक्की गुप्ता व राम देवन, मारधाड़ हीरालाल यादव, कला मनीष शिर्के, संकलन कुणाल प्रभु का है। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव व सर्वेश कश्यप हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार पवन सिंह और पायस पंडित के साथ  प्रकाश जैस, दीपक सिन्हा, देव सिंह, धामा वर्मा, जफ़र खान, श्रद्धा नवल, पुष्पक चावला, संतोष पहलवान एवं सुशील सिंह हैं। विशेष नृत्य आईटम क्वीन सीमा सिंह व ग्लोरी मोहन्ता का है।  —-Ramchandra Yadav (PRO)