nav-left cat-right
cat-right

Power Star Pawan Singh Congratulates Bhojpuria Kaka Arun Singh On Becoming Brand Ambasador For SHAAN Detergent Powder...

पवन सिंह ने दी भोजपुरिया काका को बधाई

नए नए सैकड़ो सिंगर को पहचान दिलाने वाले युवा अभिनेता लेकिन भोजपुरिया काका के नाम से मशहूर अरुण सिंह को उनके बचपन के दोस्त पावर स्टार पवन सिंह ने बधाई दी है । पवन सिंह ने उन्हें यह बधाई उनके शान डिटर्जेंट पावडर के ब्रांड अम्बेसडर बनने के उपलक्ष्य में दी है ।

आपको बता दें कि हाल ही में किफायती लेकिन गुणवत्ता में मजबूत शान डिटर्जेंट पावडर लांच किया गया था और अरुण सिंह को इसका ब्रांड अम्बेसडर बनाया गया था । अरुण सिंह की अच्छी छवि का फायदा निसंदेह शान को  होगा । पवन सिंह ने अरुण सिंह को बधाई तो दी ही साथ ही शान हर घरो की शान बने इसकी भी शुभकामना दी ।  Uday Bhagat (PRO)

Rahul Kapoor Celebrates Birthday Of Director Ishtayakh Shaikh Bunty At His Office...

राहुल कपूर ने अपने ऑफिस में सेलिब्रेट किया निर्देशक इश्तियाख शेख बंटी का बर्थडे
साल 2017 में 12वें भोजपुरी अवार्ड में कुल चार अवार्ड जीतने वाली फिल्‍म ‘होगी प्‍यार की जीत’ के डायरेक्‍टर इश्तियाख शेख बंटी के जन्‍मदिन का ग्रैंड सेलिब्रेशन चर्चित फिल्‍म निर्माता राहुल कपूर के ऑफिस में हुआ। इस दौरान इश्तियाख शेख बंटी ने केक काट कर सेलिब्रेशन की शुरूआत की और राहुल कपूर को इस आयोजन के लिए धन्‍यवाद कहा। राहुल कपूर ने उन्‍हें जन्‍मदिन की शुभकामनाएं दी और कहा कि इश्तियाख शेख बंटी बेहद संजीदा इंसान हैं और बहुत अच्‍छे डायरेक्‍टर हैं। उनके साथ काम करने मुझे काफी मजा आता है।

वहीं, इश्तियाख शेख बंटी ने जन्‍मदिन पर बधाई देने वाले दोस्‍त और फैंस का भी आभार जताया और कहा कि इसके सभी लोगों को मैं आभारी हो गया हूं, जिन्‍होंने मेरे जन्‍मदिन पर दुआएं की हैं। खासकर राहुल कपूर को, जिन्‍होंने मुझे पिछले साल बेहद खास फिल्‍म ‘होगी प्‍यार की जीत’ में मौका दिया और वो फिल्‍म बड़ी हिट थी। इसके अलावा आज उन्‍होंने मेरे बर्थडे पर जो सरप्राइज दी है वो भी खास है।

बता दें कि भोजपुरी फिल्‍म ‘होगी प्‍यार की जीत’ के बाद इन दिनों राहुल कपूर और इश्तियाख शेख बंटी अपराध की दुनिया के सच को टीवी पर धारावाहिक क्राइम अलर्ट में साथ काम कर रहे हैं। इसके अलावा इनकी जोड़ी कई अन्‍य प्रोजेक्‍ट में भी देखने को मिलेगी।

———SANJAY BHUSHAN PATIYALA

Kajal Yadav Celebrates Her Birthday With Film Muhurat Of Seeta Aur Geeta & Chorni...

फिल्‍म के मुहूर्त के साथ काजल यादव ने सेलिब्रेट किया अपना जन्‍मदिन
‘ससुराल’ फेम भोजपुरी की इमर्जिंग अदाकारा काजल यादव का आज जन्‍मदिन है, जिसे उन्‍होंने कृष्‍णा दीप एंटरटेंमेंट और एस. आर. के. कंपनी के बैनर तले बनने वाली अपनी फ़िल्म ‘सीता और गीता’ और ‘चोरनी’ के मुहूर्त के साथ व्‍यंजन पार्टी हॉल, लिंक रोड अंधेरी मुंबई में सेलिब्रेट किया। इस दौरान भोजपुरी सिनेमा के कई बड़े चेहरे इस ग्रेंड बर्थडे कम मुहूर्त सेलिब्रेशन में शामिल हुए और उन्‍होंने काजल के लंबी उम्र की कामना की। साथ ही महिला प्रधान उनकी दोनों फिल्‍में सीता और गीता’ और ‘चोरनी’ की सफलता की कामना की। वहीं, काजल यादव ने अपनी मां माया यादव से भी आशीर्वाद लिया और कहा कि वे अपनी मां से प्रेरणा लेती हैं। वहीं, काजल ने अपने फैंस और दोस्‍तों द्वारा जन्‍मदिन पद दी गई बधाई के लिए आभार जताया।

  

उल्‍लेखनीय है कि काजल यादव को भोजपुरी फ़िल्म जगत में आये अभी कुछ ही दिन हुए है, मगर इन कम दिनों में ही दर्शकों ने उन्‍हें सर आंखों पर बिठा लिया। हालांकि अभी तक उनकी दो फिल्में ही प्रदर्शित हुई हैं, मगर उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी खबरों के लिए लोगों को इंतजार रहता है। वहीं, काजल यादव, मां माया यादव खुद भी भोजपुरी सिनेमा इंडस्‍ट्री में लगातार सक्रिय हैं और अबतक 150 से भी ज्‍यादा फिल्‍मों में नजर आ चुकी हैं। बता दें कि माया यादव की फिल्‍म ‘सीता और गीता’ और ‘चोरनी’ प्रोड्यूसर भी हैं।

वहीं, फिल्‍म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला की मानें तो, काजल यादव के खून में ही अभिनय है। काजल यादव ने अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत हिंदी फिल्म ‘गार्जियन’ से की थी, जिसके निर्देशक सचिन यादव थे। इसके बाद उन्‍होंने दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी अभिनय किया, मगर भोजपुरी फिल्मों के जानेमाने निर्देशक प्रेमांशु सिंह की फिल्म ‘मोहब्बत’ से वे भोजपुरी इंडस्‍ट्री में ही खुद को साबित करने का फैसला किया। इसका फल भी मिला और राजकुमार आर पांडेय जैसे भोजपुरी के चर्चित निर्माता निर्देशक ने भी काजल की प्रतिभा को पहचानने में देर नहीं की और उन्होंने अपनी फिल्म ‘ससुराल’ में काजल को साइन कर लिया। यह फ़िल्म भी सुपर डूपर हिट रही। ———SANJAY BHUSHAN PATIYALA

Kareena Kapoor dazzles the ramp at  Bollywood  Fashion​ Show​ Choreographed by Lokesh Sharma...

Shop Qatar a month-long fiesta happening in Doha organized by Qatar Tourism saw a magnificent show by Bollywood designers such as Vikram Phadnis, Archana Kochhar and Mandira Wirk. The show direction of the Bollywood Fashion Show was done by Indian Fashion Choreographer Lokesh Sharma.

Lokesh who hails from Delhi and has his roots from the artistic pink city not only directed the show but took a step and was the only Indian representative for promoting Indian Culture at Shop Qatar Festival. at Shop Qatar he is promoted Indian handicrafts, hand embroidery, hand block printing, handmade lakh bangles and jewelry and leather shoes via installations and activations.


Choreographer Lokesh Sharma with Ace Designer Vikram Phadnis


Choreographer Lokesh Sharma with Kareena Kapoor at Shop Qatar


“Its an honor be here in the different country, showcase the best of designs from your country. Also it was a great experience working with fashion legends such as Vikram Phadnis, Archana Kochhar along with Bollywood diva Kareena Kapoor Khan,” said Lokesh.

The show was organized by Rahat Mansoor Ali, with designers and talents from more than 15 countries displaying their art.

 

GoI to implement more Safety Codes of ILO: Dr Avneesh Singh...

The Government of India (GoI) headed by Narendra Modi is taking more positive approach towards the industrialization and try to implement more number of Behavioral Safety Codes recommended by the International Labour Organization (ILO) , announced by Dr Avneesh Singh, Director General, Factory Advice Service and Labour Institutes, Ministry of Labour, GoI (FASLI).

Inaugurating the 2nd  National Conference of the Forum of Behavioural Safety (BESAFE) organized at NITIE, Powai, Dr Avneesh Singh today said as of now only 43 Codes has been recognized out of total 188 codes stipulated by ILO.

The Behaviour Based Safety (BBS) is in very initial stage and will require more time to implement in various sectors of Indian economy, Dr Singh added.

Earlier in his welcome speech  Dr H L Kaila, Director, BESAFE,said “As per figures given by the ILO around 23 lakh people die every year in the world due to such industrial accidents due to behavioural causes and the global economy is not only losing the valuable manpower but also big chunk of revenues.

With in last few years the implementation of BBS have gone up considerably and as of now around 10,000 units belong to various sectors of industries in India have adopted the BBS. These units belong  to both Public Sector as well as private sector and they have linked BBS to production levels but we need to go a long way, Dr Kaila added .

The GoI should include the BBS into skill development program, Dr Kaila suggested.

The corporate India have to redefine the  Behaviour Based Safety (BBS) as Big Brother Safety and should change the work force behavior from risk to better through reward program.

Dr S K Singh, Director, BESAFE, said “ The Government of India should teach BBS regulations through various educational institutes including Colleges and other training institutes. It will provide basic information about behavioural safety to everybody. The Indian corporates should adopt BBS and aim for Zero unsafe behavior.

The BESAFE has also given 12 BBS corporate recognition awards and 29 certificates to its BBS ambassadors. The awardees from the Indian corporates include GAIL, Adani Ports, Afcons Infrastructure Ltd, Bajaj Auto, Indian Oil Corporation Ltd (IOCL), Jindal Steel Ltd, L& T, Tata Projects, Sterlite Power, Volkswagen India, Vedanta Ltd, and HPCL.

The chief Guest, Dr Avneesh Singh also released the first Souvenir of BESAFE and BBS documentary film on BBS prepared by Pansworld Televisions Ltd. Around a dozen of well known Indian companies have presented their BBS success case studies.

In fact, BESAFE have trained around 45,000 BBS mentors and observers over a period of last 17 years  guided by Dr Kaila .

BESAFE offers comprehensive training services with customized process designed through its proven BBS concepts to meet unique goals. It has initiated a mission of Zero Harm and planning to implement it nationwide with the tag line Bharat Bane Surakshit.

——–Pigeon Media – Abhishek Dubey