nav-left cat-right
cat-right

Deepak Saraswat’s Video Gets 20 LakhsYoutube Views...

दीपक सारस्वत के इस विडियो को 20 लाख से ज्यादा लोगों ने देख चुके हैं ।

अक्सर विवादों में रहने वाले दीपक सारस्वत कुछ न कुछ नया करके सुर्खियों में बने रहते है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है.

कोरेगांव हिंसा पर उन्होंने अपने विचार एक कविता के रूप में लोगो के सामने व्यक्त किये और उसकी रिकॉर्डिंग फेसबुक पर डाल दी . देखते ही देखते वीडियो वायरल होने लगा और आज उस वीडियो को 20 lakh से ज्यादा लोग देख चुके है, जिनमे फेसबुक पर देखने वालो की संख्या बहुत ज्यादा है. इसे 70 हज़ार बार शेयर भी किया गया है. लोगो के कमेंट्स भी कई आये और दीपक के विचारो का सभी ने एकजुट होकर स्वागत भी किया.

हमारे देश की राजनीति अब धर्म जाती के नाम पर आसान हो गयी है. जरूरत है ऐसे युवाओ की जो देश की मनोस्थ्ती  को समझे और देश को एकजुट करे, ताकि हमारा देश गलत दिशा में जाने से रुक सके.

दीपक सारस्वत लेखक प्रवक्ता व् फिल्म निर्देशक होने के साथ ही एक अच्छे कवि भी है . इनके पेज को ३५ हज़ार से ज्यादा लोग  फॉलो भी करते है.

इससे पहले भी सारस्वत ताज महल एवं डांस बार के विरोध में कई बार चर्चाओं में आ चुके है. समाज में एक धर्म निरपेक्ष छाप छोड़ते हुए साम्रदायिक विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का दीपक सारस्वत का उद्देश्य है.

CONGRATS TO JOSITA ANOLA  RODRIGUES AND SOME FACTS ABOUT HER SUCCESS...

Josita Anola Rodrigues hailing from Mangalore gets back the crown to India by winning miss glory of the galaxy She had no prediction for beauty pageants, she just wanted to finish her studies  and work as a normal person.

But once the spark was seen my Shubhakiran Mani of sizzling guys dance studio  introduced her to fashion ABCD Charan Suvarna who took who trained groomed the girl and when she won miss World teen super model south Asia she was sent to represent south Asia in Macau and was among the top 10 finalist of miss world teen super model in 2017.

Later on worked in a Konkani Film Zanvoy No 1 directed by Harry Fernandes.  As the days pasted 17 year beauty as asked to represent her Country for the international pagent miss glory of galaxy and she has made it up by winning the winner title miss glory of the galaxy 2018.

She’s the pride of father Wilfred and mother Anita Lobo. Josita Anola Rodrigues did her schooling in St. Mary’s falnir Mangalore high schooling in St. Aloysius and puc in Sharadha vidyalaya.

Josita Anola Rodrigues says I have seen what success looks like its when I see my mother the spark in her eyes and the proud smile on her face is my success.

She is a trained dancer from sizzling guys dance studio . Helping everyone and being down to earth is where I gained alot of love and blessings which made me win this title.

It’s been  my childhood dream to meet Sharukh Khan whose life is a inspiration to me all the young youth.  I feel this will open the door of my dreams thats entering Bollywood.

Bharat Gaurav International Awards in Bahrain

Spiritual Guru Gurujee Kumaran Swami was in the kingdom this week to give away the annual Bharat Gaurav (Pride of India) award to recognize Indians who have made a social contribution to the community.

Members of the Indian community in Bahrain joined visiting expatriate Indians who were recipients of the awards at the Intercontinental Regency Hotel in Manama. The awardees included Dr Satya Prakash, President Proviva Pharma, Canada; Catious Pereira, President Indian Club; Bhagwan Asarpota former chairman of the Indian Community Relief Fund Bahrain;  Abdul Sattar, CEO, President group; Renuka Pullat, Director Sram&Mram; and Mohammed Manzor, Chairman, Exelon group. They were awarded with the ‘Peace and Tranquility’ awards for their contributions to the society.

Gurujee Kumaran Swami said he chose Bahrain as the venue for the award function this year heartened by the kingdom’s spirit of coexistence, peace and harmony.

“Bahrain is an attraction to the world, just for its diversity,” said the founder of the World Peace & Adhyatma Jyotish Trust.

He appreciated the kingdom’s focus on humanity in these globally troubled times. “Humanity is our religion; we believe in love peace and harmony. People are different, but humanity is the same. We live differently but humanity is what unites us, ” he said while giving away the awards.

He added that his work in India included helping the elderly and feeding the poor. “Our aim is to feed every hungry person. We have extended this campaign to different parts of the world.”

He also stressed that in a fast-moving world, people are losing respect for the elderly and expressed his intent for a global plan to support the old. “Even the elderly deserve to enjoy every bit of life,” he said.

Indian celebrities inlcuding Sarah Khan, Yamini, Simran and Anirudh Dave also joined the event.

guru je: Meenakshi Dixit  Actress

Sara Khan.            Actress

Priyal Gore.           Actress

Krati Agrwal…   Miss Singapore and Tourism ambassador

Sanatan Ahuja…. International actress cum  anchor

Aniriddh Dave  Actor

guru je: Actor and Actress rcv only Bharat Gaurav Entertainment International Achievement Award guru je: Indian Club President: Cassius Perriera,

Kannada Sangha President: Pradeep Kumar Shetty,

Business Man: Abdul Razak,

  1. E. O. Exelon Industrial Solutions: Mohmed Mansoor,

Hotelier: CEO, President Group of Hotels Bahrain: Abdul Sattar Koteshwara,

guru je: Dr. Thawar chand Galhot

Let’s Talk Na  – Trailer launch in Singapore A  Nand Krishna Films  Presentation...

नंद कृष्ण की फिल्म ‘लेट्स टॉक ना‘ का ट्रेलर लांच  सिंगापुर में

मुंबई 22 जनवरी 2018:  सिंगापुर में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में शूट की गयी हिंदी फिल्म ‘लेट्स टॉक ना‘ के ट्रेलर का लांच विश्व के अनेक देशों से आये मेहमानो के सामने हुआ। इस ट्रेलर का लांच सिंगापुर में आयोजित ‘माइलस्टोन मिस और मिसेज इंडिया इंटरनेशनल‘ प्रतियोगिता के मंच पर हुआ। फिल्म का निर्माण लखनऊ के रहने वाले आनंद कृष्ण ने किया है, जो कि विगत 25 वर्षों से इस क्षेत्र से जुड़े रहे हैं। ‘लेटस टॉक ना‘ के निर्देशक आशीष कुमार कश्यप हैं। फिल्म में दिखाए गए विशेष बहकाने वाले घटनाक्रम, नायक-नायिका के बीच फिल्माए गए अंतरंग दृश्य,उमरगांव एवम् अलीबाग के मनोहारी समुद्र तट पर फिल्माया गया गाना ‘मन बावरे‘,और बाँध के रखने वाली कहानी इसके मुख्य आकर्षण रहेंगे। पर्पल प्रोडक्शन द्वारा निर्मित इस फिल्म को सभी वर्ग के दर्शक कहीं न कहीं अपने जीवन के बहुत नजदीक पाएंगे.

फिल्म की मुख्य भूमिकाओं में मुंबई फिल्मी दुनिया के मंझे हुए कलाकार प्रवीण सिंह सिसोदिया और केयूरी शाह हैं। फिल्म की कहानी जिंदगी से परेशान एक महिला कि और एक पुरुष की है, जो अपने जीवन की व्यक्तिगत उलझनों से परेशान होकर किसी अनजानी राह पर निकल पड़ते हैं। वो रास्ते में अचानक मिल जाते है और फिर शुरू होता है उनका कुछ समय का एक सफर। रास्ते में चलते-चलते दोनों एक दूसरे के जीवन की व्यक्तिगत उलझनों को सुलझाने की कोशिश करते हैं। इस दौरान दोनों के बीच में आकर्षण बढ़ जाता है और इसी क्रम में बहुत सारी नोक-झोंक, प्यार, फ्लर्ट और समर्पण जैसी बहुत सारी बातें होती हैं। इसी यात्रा के बीच दोनों को अपने जीवन की उलझनों की डोरी सुलझाने की समझ मिलती है तथा दोनों निर्णय लेकर शहर की ओर यू टर्न लेते हैं और अपने-अपने जीवन की ओर वापस चल देते हैं. फिल्म की पटकथा और प्रभावशाली संवाद प्रवीण सिंह सिसोदिया ने लिखे हैं। ‘मन बावरे‘ गीत का संगीत निर्देशन चन्द्रा सूर्या तथा फिल्म का संपादन आरका रुद्रा ने किया है। फिल्म की क्रियेटिव डाईरेक्टर पूर्वी आनन्द हैं एवम् एसोसिएट डाईरेक्टर सत्यजीत कुमार व शशांक सिंह हैं। यह फिल्म प्रयोगात्मक सिनेमा की कड़ी में एक अनुपम उदाहरण साबित होगी और विश्व के अनेक फिल्म समारोहों में भारतीय जीवन मूल्यों और पारस्परिक संबंधों को प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित करेगी ।

————SANJAY BHUSHAN PATIYALA

Gaddar2 Released Postponed Due To Censor Board

26 जनवरी को नही रिलीज होगी ग़दर 2

सेन्सर बोर्ड ने सर्टिफिकेट देने से किया इनकार

अब रिवाइजिंग कमिटी देखेगी फ़िल्म

सेंसर बोर्ड का दोहरा रवैया , हिंदुओ की भावना को ठेस पहुचाने वाली पद्मावत होगी रिलीज लेकिन पाकिस्तान  को गाली देना नही पसंद

भोजपुरी की बहुचर्चित फ़िल्म ग़दर 2 अब 26 जनवरी को रिलीज नही हो पाएगी क्योंकि सेंसर बोर्ड ने फ़िल्म को स्क्रीनिंग के बाद सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया है और इसे रिवाजिंग कमिटी का रास्ता दिखा दिया है । उल्लेखनीय है इंदिरा फ़िल्म इंटरनेशनल की फ़िल्म ग़दर 2 इसी गणतंत्र दिवस पर रिलीज होने वाली थी । ट्रेलर रिलीज होने के बाद फ़िल्म को लेकर दर्शको और सिनेमा हॉल मालिको में काफी उत्सुकता बढ़ गई थी लेकिन सेंसर बोर्ड ने  स्क्रीनिंग के बाद इसे सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया । हास्यास्पद बात तो यह है कि पाकिस्तान और पाकिस्तानियों की बैंड बजाना सेंसर बोर्ड को रास नही आ रहा है । निर्माता संजय सिंह राजपूत ने बताया कि यह सेंसर बोर्ड की दोहरी नीति है ।

बोर्ड पद्मावत को हरी झंडी देती है लेकिन ग़दर 2 को नही । आपको बता दें कि ग़दर की गर्मी के कारण बिहार झारखंड के सिनेमा घरों में फ़िल्म की मांग काफी बढ़ गई थी । अब फ़िल्म के रिलीज ना होने से बिहार झारखंड में सीधा फायदा पद्मावत को मिलेगा । निर्देशक रमाकांत प्रसाद ने सेंसर बोर्ड के इस रवैये पर दुख जताया है । उल्लेखनीय है कि इंदिरा फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बनी व इंडिया ई कॉमर्स द्वारा प्रस्तुत  निर्माता संजय सिंह राजपूत व राजेश त्रिपाठी की इस फ़िल्म के निर्देशक हैं रमाकांत प्रसाद । फ़िल्म में एक्शन स्टार विशाल सिंह ,  प्रमोद प्रेमी यादव , किशन राय ,  माही खान , निशा दुबे, पायल पांडे , श्रेया मिश्रा , अनिता व्यास ,  भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर राजू सिंह माही  आदि मुख्य भूमिका में हैं  ।  ग़दर 2 के सह निर्माता है सतीश सिंह व सुनील मौर्या । लेखक है सुरेंद्र मिश्रा , फ़िल्म में संगीत निर्देशन का जिम्मा उठाया है ख़ुद निर्देशक रमाकांत प्रसाद ने । ग़दर 2 के लाईन प्रोड्यूसर हैं शम्मी तिवारी और प्रचारक हैं उदय भगत ।