उधार क जिनगी का पोस्टर लांच
भोजपुरी फिल्मो पर अश्लीलता का आरोप लगना आम बात है क्योंकि यहां मनोरंजन के नाम पर मसाला बहुत परोसा जाता है लेकिन जब निर्माता और निर्देशक अपने परिवार को ध्यान में रखकर फ़िल्म बनाये तो जाहिर है फ़िल्म की गुणवत्ता भी अच्छी होगी और एक पारिवारिक फ़िल्म तैयार होगी । इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर बनी फिल्म उधार क जिनगी का पहला पोस्टर मुम्बई में लांच किया गया । जे के आर्ट फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित इस फ़िल्म के लेखक निर्देशक हैं सत्य प्रकाश सिंह और निर्माता है योगेंद्र चौहान । फ़िल्म के संगीतकार है टंडन बलमुआ और राज भाई जबकि गीतकार हैं योगेंद्र भारद्वाज , कुंदन चौहान व अखिलेश यादव । उधार क जिनगी के एडिटर हैं जितेंद्र सिंह जीतू , सिनेमेटोग्राफर हैं मनोज सिंह और सह निर्देशक है शिव गोविंद यादव ।
फ़िल्म में निर्माता योगेंद्र चौहान ने ही मुख्य भूमिका निभाई है । उन्होंने बताया कि उधार क जिनगी सत्य घटना पर आधारित एक ऐसी फ़िल्म है जो एक विधवा को जीने की राह दिखाती है । निर्देशक सत्य प्रकाश सिंह खुद जाने माने रंगकर्मी हैं । उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म अश्लीलता और हिंसा से परे है । अश्लीलता के संबंध में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस भाषा का रंगमंच समृध्द होगा वहां अच्छी फिल्म बन कर तैयार होगी क्योंकि रंगमंच सिनेमा का होम वर्क होता है लेकिन यह भोजपुरी का दुर्भाग्य है कि यहां का रंगमंच समृद्ध नही है जिससे सिनेमा में भटकाव अधिक है । उल्लेखनीय है कि पोस्टर लांच के अवसर पर भोजपुरी फ़िल्म जगत के कई जाने माने कलाकार मौजूद थे जिनमे सुशील सिंह , राजू सिंह माही , समर्थ चतुर्वेदी , बालेश्वर सिंह, संतोष पहलवान , प्रेम दुबे , सोनू सिंह सुरीला आदि प्रमुख थे । ————Uday Bhagat (PRO)