nav-left cat-right
cat-right

Kajal Yadav Once Again With Pradeep Pandey Chintu  In Niruha Entertainment Coming Film...

निरहुआ एंटरटेंमेंट में काजल की इंट्री, चिंटू के साथ भी फिर से आयेंगी नजर

भोजपुरी सिने इंडस्‍ट्री की न्‍यू कमर काजल यादव के दोनों हाथ में लड्डू हैं। जहां एक ओर उन्‍हें निरहुआ एंटरटेंमेंट की फिल्‍म ‘बॉर्डर’ के लिए साइन किया गया है, वहीं एक बार फिर से वे सुपर स्‍टार प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ प्रोड्यूसर दिलीप जयसवाल की फिल्‍म ‘या अली बजरंग बली’ में नजर आयेंगी। काजल को फिल्‍म ‘या अली बजरंग बली’ के लिए साइन किया गया है। इससे पहले वे चिंटू के साथ ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म ‘ससुराल’ में नजर आ चुकी हैं।

काजल ने निरहुआ एंटरटेंमेंट का आभार व्‍यक्‍त किया और कहा कि मुझे निरहुआ एंटरटेंमेंट की फिल्‍म के लिए साइन किया गया है। इस‍के लिए मैं खासकर प्रोड्यूसर परवेश लाल यादव और डायरेक्‍टर संतोष मिश्रा थैंक्‍स कहना चाहूं‍गी, जिन्‍होंने मुझे फिल्‍म ‘बॉर्डर’ के लिए चुना। इसके अलावा काजल ने प्रोड्यूसर दिलीप जयसवाल, और डायरेक्‍टर रफीक शेख को भी धन्‍यवाद दिया। इस दौरान काजल ने कहा कि ये दोनों फिल्‍में मेरी लाइफ की सबसे महत्‍वपूर्ण फिल्‍म है। मैं निरहुआ एंटरटेंमेंट के साथ काम करने को लेकर एक्‍साइटेड हूं, तो चिंटू के साथ यह मेरी तीसरी फिल्‍म होगी। इससे पहले हम ‘ससुराल’ कर चुके हैं। इसलिए दोनों ही फिल्‍में मेरे लिए खास हैं।

वहीं, काजल यादव के पर्सनल पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने बताया कि साल 2018 की शुरूआत काजल के लिए बेहतरीन रही है। निरहुआ एंटरटेंमेंट की फिल्‍म ‘बॉर्डर’ और प्रोड्यूसर दिलीप जयसवाल की फिल्‍म ‘या अली बजरंग बली’से पहले उन्‍होंने अपने जन्‍मदिन के अवसर पर कृष्‍णा दीप एंटरटेंमेंट और एस. आर. के. कंपनी के बैनर तले बनने वाली अपनी फ़िल्म ‘सीता और गीता’ और ‘चोरनी’ साइन किया, जिसका मुहूर्त भी संपन्‍न हो चुका है। उन्‍होंने बताया कि काजल और चिंटू की पिछली फिल्‍म ‘ससुराल’ और ‘मोहब्‍बतें’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्‍म ने बिहार,झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश, मुंबई आदि जगहों पर सफलता के नये कीर्तिमान बनाये थे।

उल्‍लेखनीय है कि काजल यादव को भोजपुरी फ़िल्म जगत में आये अभी कुछ ही दिन हुए है, मगर इन कम दिनों में ही दर्शकों ने उन्‍हें सर आंखों पर बिठा लिया। हालांकि अभी तक उनकी दो फिल्में ही प्रदर्शित हुई हैं, मगर उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी खबरों के लिए लोगों को इंतजार रहता है। वहीं, काजल यादव, मां माया यादव खुद भी भोजपुरी सिनेमा इंडस्‍ट्री में लगातार सक्रिय हैं और अबतक 150 से भी ज्‍यादा फिल्‍मों में नजर आ चुकी हैं।

——Sanjay Bhushan Patialya (PRO)

Karm Yug Bhojpuri Films Trailers Goes Viral Just After Launching...

भोजपुरी फिल्‍म ‘कर्म युग’ का ट्रेलर आउट होते ही हुआ वायरल

अमृत फिल्‍म प्रोडक्‍शन के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्‍म ‘कर्म युग’ के ट्रेलर आउट होते ही वायरल हो गया है। वेब म्‍यूजिक के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज इस फिल्‍म के ट्रेलर को महज 24 घंटे से भी कम समय में 246,230 बार देखा गया है। ‘कर्म युग’ की कहानी आम जिंदगी के काफी करीब है, जिसमें लव, इमोशन, कॉमेडी, एक्‍शन का सामंजस्‍य होता है। वहीं, अगर बात करें ट्रेलर की तो इसमें भरपूर एक्‍शन और शानदार डायलॉग दर्शकों को आकर्षित करने वाला है। रितेश पांडेय ने नाबा स्‍टंटस के निर्देशन में कमाल के एक्‍शन मोड में नजर आ रहे हैं।

इसके अलावा, रितेश पांडेय और भोजपुरी इंडस्‍ट्री की फिटनेस क्‍वीन गार्गी पंडित (प्रियंका पंडित) के साथ केमेस्‍ट्री भी उम्‍दा है। इसमें गार्गी पंडित का वेट लूज करना अच्‍छा रहा, क्‍योंकि वेट लूज करने के बाद वे और भी कमाल की नजर आ रही हैं। गार्गी को लेकर निर्देशक रतन राहा का मानना है कि स्‍टोरी की डिमांड के हिसाब से उन्‍होंने अपना वेट लूज किया, जिसका असर फिल्‍म में लोगों को देखने को मिलेगा। वहीं, फिल्‍म के बारे में निर्माता अमृत एल गांधी ने कहा कि ‘कर्म युग’ आज के जमाने की फिल्‍म है। इसकी कहानी मौजूदा दौर में घट रही घटनाओं के करीब है। ट्रेलर को मिल रहे रिस्‍पांस से मुझे अब भरोसा हो गया है कि फिल्‍म सुपर डूपर हिट होगी।

फिल्‍म ‘कर्म युग’ में रितेश पांडेय और गार्गी पंडित के अलावा निशा दुबे, संजय पांडेय, लक्ष्‍य, गिरिश शर्मा, अयाज खान, सोनी दुबे, संजय वर्मा व बाल कलाकार ईशिता पाल भी मुख्‍य भूमिका में हैं। फिल्‍म के सह निर्माता नरेंद्र डोगरा, लेखक अनिल विश्‍वकर्मा और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। कर्म युग के खूबसूरत गाने को संतोष दुबे, राजेश मिश्रा, मुन्‍ना दुबे, आर. आर पंकज और फणींद्र राव ने लिखा है, जबकि इसमें संगीत दामोदर राव ने दिया है। डीओपी नंदलाल चौधरी, एक्‍शन नाबा स्‍टंटस, संकलन कोमल वर्मा और कोरियोग्राफ कानु मुखर्जी ने किया है।

——Sanjay Bhushan Patialya (PRO)

Lalu  Ki Laila Starcast Exclusive Interview On Youtube...

अब इस तरह ट्रेंड कर रही है लल्लू की लैला

वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स और रिद्धि फिल्म्स की बहुचर्चित फ़िल्म लल्लू की लैला की गर्मी का आलम ये है कि फ़िल्म को लेकर आम लोगो मे चर्चा है ही बल्कि मुहूर्त्त के दौरान लिया गया इंटरव्यू भी यू ट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है । वैसे तो यू ट्यूब के कई चैनल पर मुहूर्त के दौरान का इंटरव्यू है , अगर सभी का व्यू जोड़ दिया जाए तो वह करोड़ो में हो जाएगा लेकिन लहरे भोजपुरी द्वारा लिया गया इंटरव्यू 15 वे नंबर पर ट्रेंडिंग में है ।

लहरे भोजपुरी के लिए पूजा रजक ने जुबली स्टार निरहुआ , आम्रपाली दुबे और पवन सिंह का इंटरव्यू एक साथ किया था जो  अपलोड होते ही वायरल हो गया था । शुक्रवार की सुबह इंटरव्यू ट्रेंडिंग में 15 वे नंबर पर आ गया । आपको बता दें कि लल्लू की लैला के निर्माता हैं रत्नाकर कुमार , सह निर्माता हैं सुशील सिंह व प्रकाश जैस जबकि निर्देशक हैं सुशील कुमार उपाध्याय । फ़िल्म के लेखक हैं संजय राय , संगीतकार हैं मधुकर आनंद और प्रचारक हैं उदय भगत । फ़िल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी ।  —–Uday Bhagat (PRO)

Lalu Ki Laila Films Lavish Muhurat Performed In Mumbai...

लल्लू की लैला के मुहूर्त से बढ़ी गर्मी

वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड एवं रिद्धि फिल्म्स द्वारा निर्माण किये जाने वाली फिल्म लल्लू की लैला का भव्य मुहूर्त से फ़िल्म जगत में गर्मी बढ़ गई है ।  मुम्बई में भोजपुरी फ़िल्म जगत की तमाम हस्तियों की मौजूदगी में सम्पन्न हुए इस समारोह की चर्चा फ़िल्म जगत में चारो ओर फैली हुई है  । जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ , आम्रपाली दुबे , काजल राघवानी , प्रकाश जैस व सुशील सिंह अभिनीत इस फ़िल्म के निर्माता है रत्नाकर कुमार , सह निर्माता है सुशील सिंह व प्रकाश जैस जबकि निर्देशक है सुशील कुमार उपाध्याय ।  मुहूर्त के अवसर पर पावर स्टार पवन सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर पवन सिंह ने लल्लू की लैला की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि कुछ फिल्मो के निर्माण से ही लगने लगता ही कि उसका भविष्य उज्जवल है , लल्लू की लैला भी उन्ही फिल्मो में से एक है । पवन सिंह ने ना सिर्फ इस फ़िल्म के मुहूर्त पर फ़िल्म के टाइटल की तारीफ की बल्कि अपने दूसरे कार्यक्रम में भी इसकी तारीफ की ।।

जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने बताया कि रत्नाकर कुमार , सुशील सिंह व प्रकाश जैस अपने अपने फील्ड में माहिर हैं । लल्लू की लैला की कहानी इस फ़िल्म का सबल पक्ष है । उल्लखनीय है कि मुहूर्त के अवसर पर फ़िल्म जगत की कई जानी मानी हस्तियां मौजूद थे । लल्लू की लैला के संगीतकार हैं मधुकर आनंद , लेखक संजय राय व प्रचारक उदय भगत हैं । पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर की निरहुआ तो लल्लू की भूमिका में हैं उनकी लैला कौन होगी ? किसी ने भी कुछ भी बताने से इनकार किया । —–Uday Bhagat (PRO)

Wave Music Creates Records  Gets 11 Crore Views For A Bhojpuri Single Song...

पवन आम्रपाली के 11 करोड़ के व्यू का जश्न

वेब म्यूजिक ने मनाया  सफलता का जश्न

भोजपुरी फ़िल्म जगत की नामचीन म्यूजिक कंपनी वेब म्यूजिक की स्वामित्व वाली एक गाने रात दिया बुता के पिया ने यू ट्यूब पर सफलता का परचम लहरा दिया है । भोजपुरी फ़िल्म व संगीत जगत में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी गाने ने 11 करोड़ का व्यू हासिल किया है । इसी उपलक्ष्य में वेब के मालिक दिनेश रल्हन ने  आदि शक्ति एंटरटेनमेंट के दुर्गा प्रसाद मजूमदार के सहयोग से मुम्बई में इस गाने की सफलता का जश्न मनाया और फ़िल्म से जुड़े लोगों को सम्मानित किया ।

इस मौके पर फ़िल्म जगत की कई जानी मानी हस्तियां मौजूद थी जिनमे अभय सिन्हा , मनीष सिंहल , के साथ साथ जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ , पवन सिंह , विक्रांत सिंह , अरविंद अकेला कल्लू ,  आम्रपाली दुबे, मोनालिसा , अंजना सिंह, अक्षरा सिंह  आदि प्रमुख थे । समारोह की खासियत यह रही कि मंच पर इस गाने में परफॉर्म कर चुके पवन सिंह और आम्रपाली दुबे के साथ साथ सभी कलाकारों ने जम कर ठुमका लगाया । आपको बता दें कि वेब म्यूजिक सबस्क्राइबर और डेली व्यू के मामले में भोजपुरी फ़िल्म जगत की नंबर 1 कंपनी तो है ही साथ ही भोजपुरी फिल्मो को अच्छे तरीक़े से प्रोमोट भी करती है ।  —–Uday Bhagat (PRO)