nav-left cat-right
cat-right

The Bhojpuri  Actress  Emerging  with New Style and New Name Ishika Pandey...

नए नाम और नए  अंदाज़ के साथ इशिका पांडे

भोजपुरी फ़िल्म जगत में ऐसी कम ही अभिनेत्री है जिनकी मातृभाषा भोजपुरी है । उन्ही में से एक है इशिका पांडे जिन्होंने पायल पांडे के नाम से कुछ फिल्मो में अभिनय किया था लेकिन अब वह अपने नए नाम इशिका पांडे के साथ अपनी चार फिल्मो के साथ भोजपुरी फ़िल्म जगत में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराने के लिए तैयार है । बहुप्रतिक्षित फ़िल्म ग़दर 2 में इशिका पाकिस्तानी गायिका की भूमिका में है जिनके अपोजिट है प्रसिद्ध गायक प्रमोद प्रेमी ।

हालांकि इस फ़िल्म में उनकी भूमिका अतिथि कलाकार की है लेकिन वह इसमें बिल्कुल ही अलग अंदाज में दिखेंगी । इश्कबाज में इश्कबाजी दिखा चुकी की अगली फ़िल्म लगा देब जान की बाजी है जिसमे इशिका के अभिनय के कई रंग से दर्शक रूबरू होंगे । मूल रूप से छपरा की रहने वाली इशिका ने बताया कि बिहार के एक गांव से मायनगरी मुम्बई में आकर अपनी योग्यता साबित करना मुश्किल भरा कदम है वो भी तब जब कोई गॉड फादर ना हो । उन्होंने बताया कि कुछ अच्छी फिल्मो की बात चल रही है और जल्द ही अपनी आगामी योजना के बारे में वह बतायेगी । आपको बता दें की इशिका अभिनय के साथ साथ सिंगिंग का भी शौक रखती है । बतौर गायिका उनका होली का अल्बम भी हाल ही में रिलीज हुआ है । ———Uday Bhagat (PRO)

 

Saugandh Trailer Launched By Wave Music Film Releasing On 2nd March 2018...

आते ही छा गया सौगंध का ट्रेलर

2 मार्च को होली के अवसर पर रिलीज हो रही पूर्वांचल टाकीज निर्मित बहुप्रतीक्षित भोजपुरी  फ़िल्म सौगंध का ट्रेलर गुरुवार को वेब म्यूजिक कंपनी ने अपने ऑफिसियल यू ट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया और अनुमान के अनुरूप रिलीज होते ही फ़िल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर छा गया । फेसबुक पर भोजपुरी से संबंधित कोई भी पेज ऐसा नही होगा जिसमें ट्रेलर को शेयर ना किया गया हो ।  युवा निर्माता विकास कुमार और निर्देशक विशाल वर्मा ने बताया  चार मिनट बीस सेकेंड के इस ट्रेलर को जल्द ही सिनेमा घरों में प्रदर्शित किया जाएगा । सौगंध के ट्रेलर को देखकर फ़िल्म की भव्यता का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है ।

उत्तर प्रदेश के खूबसूरत लोकेशन पर शूट की गई इस फ़िल्म के ट्रेलर को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फ़िल्म एक्शन , इमोशन और संगीत का संगम है । ट्रेलर में जहां निरहुआ और मणि भट्टाचार्य के रोमांस को शालीनता पूर्वक फिल्माया गया है जो युवा दिलों में रोमांच पैदा कर रहा है , वही एक्शन पसंद दर्शको को निरहुआ का एक्शन अवतार काफी पसंद आ रहा है । जहां तक संगीत की बात है , ट्रेलर में तीन गानो की झलक है जिनमे दो गाने रोमांटिक मूड के है जबकि डांसिंग क्वीन संभावना सेठ पर फिल्माया गया तीसरा गाना पारंपरिक धुनों पर आधारित है जो अपनी नवीनता के कारण संगीत प्रेमियों को काफी पसंद आ रहा है । उल्लेखनीय है कि पूर्वांचल टाकीज के बैनर तले निर्माता विकास कुमार व निर्देशक विशाल वर्मा की इस फ़िल्म में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ मणि भट्टाचार्य , कनक पांडे , दीपक दिलदार , विनोद मिश्रा , बृजेश त्रिपाठी , किरण यादव, तेज बहादुर यादव , अनूप अरोरा , नवनीत जायसवाल , उमा शंकर मिश्रा , देव सिंह , संतोष पहलवान , संतोष श्रीवास्तव और अमित शुक्ला मुख्य भूमिका में हैं ।

सौगंध के गीतकार और संगीतकार हैं अशोक कुमार दीप जबकि लेखक हैं राकेश ओझा । सौगंध के सह निर्माता हैं किरण शाही , कार्यकारी निर्माता है आर पी सिंह बल , सिनेमेटोग्राफी किया है सी जगन ने , कोरियोग्राफर हैं राम देवन , एडिटर हैं बी प्रवीण , एक्शन डायरेक्टर हैं एन बी महाराजन , स्टाइलिंग है कविता सुनीता क्रिएशन का जबकि प्रचारक हैं उदय भगत और रंजन सिन्हा । ———Uday Bhagat (PRO)

Iqbal Makani & Shaniya Makani Enters Film Industry With Suno Sasurji...

शनाया मकानी और इक़बाल मकानी ने रखा भोजपुरी फ़िल्म जगत में कदम।

ड्रीम कैचर प्रोडक्शन इन एसोसिएशन विथ आर. के. जी फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म “सुनो ससुरजी” से बतौर निर्माता  शनाया मकानी और इकबाल मकानी ने भोजपुरी फ़िल्म जगत में कदम रख दिया है । फ़िल्म के निर्देशक “सुब्बाराव गोसंगी” है। एसोसिएट निर्माता “राजकुमार जैन” है।

फ़िल्म बनकर तैयार हो चुकी है। जल्दी ही फ़िल्म दर्शको के बीच होगी। फ़िल्म की निर्मात्री “शनाया मकानी”  फ़िल्म को लेकर काफी  कॉन्फिडेंट है ।

शनाया ने बताया कि फ़िल्म बहुत ही अच्छी बनी हैं। सारे कलाकारों ने अपना बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया है । उन्होंने आशा जताई कि  दर्शक भी  फ़िल्म को बहुत पसंद करेंगे क्योंकि फ़िल्म में दर्शको को जो मसाला , कैमिस्ट्री, एक्शन , फैमिली ड्रामा चाहिए वो सब इस फ़िल्म में मिलेगा।

शनाया ने फ़िल्म को बहुत बेहतर तरीके से बनाया है। आपको बता दे कि शनाया ने फ़िल्म इंडस्ट्री में आने से पहले “फैड इंटरनॅशनल” (मुम्बई) से फैशन मैनेजमेंट किया है। तो उन्होंने फ़िल्म के अभिनेता और अभिनेत्रियों को बहुत ही बखूबी तरीके से खूबसूरत बनाया है।

फ़िल्म के अभिनेता “ऋषभ कश्यप गोलू ” अभिनेत्री “ऋचा दीक्षित ” और खलनायक “अवधेश मिश्रा” भी इस फ़िल्म में काम करके बहुत खुश है।

फिल्म निर्देशक “सुब्‍बाराव” ने बताया की फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होते ही, इतना लोगो का प्यार इस फिल्म को मिल रहा है, इससे अनुमान लगा सकते है की फिल्म के लिए जो मैंने दिल से मेहनत की है वो सफल होगी, और लोगो को धन्यवाद् दिया। कहा की फिल्म कुछ ही दिनों में आप के नजदीकी सिनेमा घरो में रिलीज़ होगी, आप सब इस फिल्म को पुरे परिवार के साथ देखने जाए।

फिल्म में “रिषभ कश्यप” (गोलू ), अभिनेत्री “रीचा दीक्षित” और  खलनायक के किरदार में “अवधेश मिश्रा” और “हैरी जोश” नजर आएंगे। अभिनेत्री “किरण यादव” ,”तेज बहादुर” ,”सुरेंद्र मिश्रा, मेहनाज श्रॉफ”, विजय आदि मुख्य किरदार में नजर आएंगे । फ़िल्म के प्रचारक “उदय भगत”, मार्केटिंग हेड “विजय यादव”, और डिजिटल प्रमोशन “बी फिल्म्स डिजिटल मीडिया” कर रही है। ———Uday Bhagat (PRO)

Bhojpuri Stars Have Expensive Hobby & Life Style Then Bollywood Super Stars...

शाहरुख़ सलमान से भी महंगे शौक रखता है ये भोजपुरी कलाकार

6 लाख का मोबाइल 20 लाख की लाइसेंसी पिस्तौल

बॉलीवुड की तरह ही भोजपुरी सिनेमा के भी कुछ गिने चुने ऐसे सितारे है जो अपनी लक्ज़री लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते है । आज हम ऐसे कलाकार की बात कर रहे हैं जिन्हें लोग भोजपरिया सुल्तान के नाम से जानते हैं । जी हां,  आज हम आपको एक ऐसे ही कलाकार के बारे में बताने जा रहे है जिसकी निजी भी ज़िंदगी किसी राजकुमार से कम नहीं. नाम है राजू सिंह माहीं।  जी हाँ ये वही राजू सिंह माहीं है जिन्हे आपने ग़दर और तू ही तो मेरी जान है राधा २ जैसी कई फिल्मो में देखा होगा. सिल्वर स्क्रीन पर खट्टे मीठे किरादर निभाने वाला ये कलाकार अपनी ग्लैमरस लाइफ स्टाइल के लिए मशहूर है. मसलन राजू सिंह माहीं शायद इकलौते भोजपुरी एक्टर होंगे जो करीब ६ लाख रूपये से भी ज़्यादा का मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल करते है. बताया जाता है की वर्चु कंपनी के इस मोबाइल  में असली सोने का पैनल लगा हुआ है. राजू सिंह के शौक यही ख़तम नहीं होते उनके पास २० लाख रूपये से भी ज़्यादा की कीमत वाली  पर्सनल पिस्टल भी है ।

राजू को गाड़ियों से भी बड़ा लगाव है इसिलए एक ही नंबर वाली कई गाड़ियां उनके पास हैं । मूल रूप से उत्तर प्रदेश  के आज़मगढ़ के रहने वाले राजू सिंह माही एक्टिंग के साथ साथ बिज़नेस भी सफल है. लेकिन राजू को फ़िल्मी कीड़े ने ऐसा काटा की बस लाइट्स कैमरा और एक्शन की दुनिया में किस्मत आज़माने निकल पड़े. पहचान मिली तो ग़दर फिल्म में पवन सिंह के साथ हुई ऑनस्क्रीन भिड़ंत से. कभी विलेन तो कभी प्यार में फ़ना होने वाला सनकी आशिक़ का किरदार राजू सिंह माहीं ने निभाया ।  आने वाले वक्त में हम राजू सिंह माहीं को ग़दर २ में एक बार फिर से ढिशुम ढिशुम करते देख पायंगे।  ———Uday Bhagat (PRO)

Hamar Mohra Films Muhurat Held In Mumbai

रितेश पांडेय की फिल्‍म ‘हमार मोहरा’ का मुहूर्त मुंबई में किए गया !

एम बी एंटरटेंमेंट के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फिल्‍म ‘हमार मोहरा’ का भव्‍य मुहूर्त आज मुंबई में सिंगर इंदु सोनाली के गाने की रिकॉर्डिंग के साथ किया गया। मौके पर फिल्‍म के कास्‍ट एंड क्रू के अलावा फिल्‍म इंडस्‍ट्री के कई चर्चित चेहरे मौजूद रहे, जिन्‍होंने फिल्‍म की सफलता की कामना की। इस दौरान फिल्‍म के निर्देशक मंजूर अली ने ‘हमार मोहरा’ को भोजपुरिया मोड में फुल एंटरटेनिंग बताया और दावा किया कि यह फिल्‍म लोगों को खूब पसंद आयेगी। उन्‍होंने कहा कि ‘हमार मोहरा’ एक थ्रिलर सस्‍पेंस फिल्‍म है। यह भोजपुरी में एकदम नया कंसेप्‍ट है।

उन्‍होंने कहा कि फिल्‍म का मुहूर्त आज संपन्‍न हुआ है, मगर फिल्‍म की शूटिंग अप्रैल के महीने में राज्‍स्‍थान में की जायेगी। यह फिल्‍म भोजपुरी और राजस्‍थानी कल्‍चर के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। फिल्‍म ‘हमार मोहरा’ भोजपुरी भाषा के दर्शकों को एक अलग ही अंदाज में एंटरटेन करेगी। वहीं, फिल्‍म के अभिनेता रितेश पांडेय मुहूर्त के दौरान काफी खुश नजर आये।

उन्‍होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि फिल्‍म ‘हमार मोहरा’ कमाल की फिल्‍म है, जिसका स्क्रिप्‍ट सुनकर मैंने एक बार में हां कर दी। इस फिल्म में  हमारे सामने और अच्‍छा काम करने का प्रेशर रहेगा, क्‍योंकि पहले तो भोजपुरिया दर्शकों के हिसाब से फिल्‍म करते थे। मगर इस बार हम एक ऐसी फिल्‍म बना रहे हैं, जो यूनिवर्सल हो और सभी लोग इसको देख पायें।

बता दें कि फिल्‍म ‘हमार मोहरा’ के निर्माता एन.के.मित्तल ,लेखक अनिल विश्‍वकर्मा हैं और फिल्‍म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्‍म में गीत डॉक्टर रंजू सिन्हा का है और संगीत अमन श्‍लोक ने तैयार किया है, फिल्‍म में रितेश पांडेय ,साहिल कुरैसी के अलावा ,सीमा सिंह,नंदिनी दुबे ,गोविन्द सिंह,उमाकांत राय,मोनू शर्मा,मनोज द्धिवेदी,गिरिश शर्मा मुख्‍य भूमिका में होंगी। फिल्‍म में एक्‍शन शहाबुद्दीन, कोरियोग्राफी दीपक तुली और डीओपी हीतेश बेलदार का होगा।  ———Sanjay Bhushan Patiayala (PRO)