nav-left cat-right
cat-right

Sangeeta Tiwari Honoured With Best Bhojpuri Actress Award At Bharat Icon Award 2018...

भारत आइकॉन अवार्ड 2018 में संगीता तिवारी को मिला बेस्‍ट भोजपुरी एक्‍ट्रेस का अवार्ड

भोजपुरी सिने इंडस्‍ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री संगीता तिवारी को भारत आइकॉन अवार्ड 2018 में बेस्‍ट भोजपुरी एक्‍ट्रेस का अवार्ड मिला। रॉयल हेरिटेज ग्रुप द्वारा मुंबई के इशकॉन ऑडिटोरियम (जुहू) में आयोजित इस अवार्ड से नवाजा गया। बेस्‍ट भोजपुरी एक्‍ट्रेस का अवार्ड मिलने के बाद संगीता ने खुशी जाहिर करते हुए इस अवार्ड के आयोजक और अपने फैंस का आभार जताया। उन्‍होंने कहा कि भारत आइकॉन अवार्ड ने मुझे जो सम्‍मान दिया है, उसके लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करती हूं। यह अवार्ड पाकर मैं आज खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं।
  

संगीता ने कहा कि जब आपकी मेहनत को सम्‍मान मिलता है, तो आप पर उससे बेहतर करने की प्रेरणा भी मिलती है। लोगों की अपेक्षाएं बढ़ जाती है। भारत आइकॉन अवार्ड 2018 के बाद ने मुझे और अच्‍छा करने के लिए उत्‍साहित कर दिया है। उन्‍होंने कहा कि मुझे अपने काम पर और अपने फैंस पर पूरा भरोसा है। इसलिए मैं उनके भरोसे को तोडने का कभी सोच भी नहीं सकती हूं। यह अवार्ड भी मेरे फैंस औ भोजपुरिया दर्शकों की वजह से मुझे मिली है। संगीता ने अपने पैरेंटस को याद करते हुए कहा कि मैं अपने माता – पिता का भी आभार व्‍यक्‍त करना चाहूंगी, क्‍योंकि आज मैं जो कुछ हूं उनके प्‍यार और सपोर्ट की वजह से हूं।

बता दें कि संगीता की अपकमिंग भोजपुरी फिल्‍म ‘सुपरस्‍टार राधे रंगीला’ बन कर तैयार है, जिसमें उनके अपोजिट राकेश मिश्रा हैं। एक्‍शन पैक्‍डइस फिल्‍म के निर्माता रामकरन गौड़, राधेश्याम गौड़, सह निर्माता अरुण कुमार दुबे निर्देशक राम जे. पटेल और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।यह फिल्‍म राधेश्‍याम के. आर. पी. फिल्‍म विजन और अरूण दुबे के श्रीसदगुरू एंटरटेमेंट हाउस के बैनर तले बनी है।  —–Sanjay Bhushan Patiayala (PRO)

Anjana Singh Gives Her Producer Birthday Gift

अंजना ने अपने प्रोड्यूसर को दिया जन्मदिन का तोहफा

आम तौर पर प्रोड्यूसर अपने कलाकारों को फ़िल्म की सफलता या खुशी के अन्य मौकों पर तोहफा देते रहते हैं लेकिन कलाकारों द्वारा खासकर अभिनेत्रियों द्वारा अपने निर्माताओं को उपहार देने की परंपरा भोजपुरी फ़िल्म जगत में नही है ।

भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक कही जाने वाली अभिनेत्री अंजना सिंह ने अपनी फिल्म शहंशाह के निर्माता विवेक रस्तोगी को उनके जन्मदिन पर महंगा तोहफा देकर एक नई परंपरा की शुरुआत की है । निर्माता विवेक रस्तोगी ने अपने फेसबुक अकाउंट में एक फोटो शेयर किया है जिसमे अंजना सिंह उन्हें महंगी अरमानी घड़ी गिफ्ट कर रही है ।   Uday Bhagat (PRO)

Nidhi Jha & Pradeep Pandey Popular Pair Once Again In Ya Ali Bajrang Bali...

लूलिया हीरोइन निधि झा फिर से प्रदीप पांडेय  के साथ ”या अली बजरंग बली’ में

सुपर स्‍टार प्रदीप पांडेय चिंटू और लूलिया हीरोइन निधि झा की जोड़ी ने आज से एक और फिल्‍म की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसका नाम है ‘या अली बजरंग बली’। इससे पहले ये दोनों सुपर हिट फिल्म ”ट्रक ड्राइवर 2” में नजर आ चुके हैं और अब एम & के प्रोडक्‍शन की फिल्‍म ‘या अली बजरंग बली’ में फिर से एक साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्‍म की कहानी गंगा – जमुनी तहजीब बेस्‍ड है, जिसके लिए प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल यादव ने मड आईलैंड, मुंबई में शूट करते नजर आये। फिर से इन दोनों की अफेयर की खबरे आने लगी है अब देखना है फिल्म की शूटिंग ख़तम होने तक इन दोनों की खिचड़ी कितनी पक पाती है !

इस बारे में फिल्‍म के निर्माता दिलीप जायसवाल ने बताया कि चिंटू और निधि झा की ऑन स्‍क्रीन केमेस्‍ट्री काफी दमदार है। दोनों की पिछली तीनों फिल्‍मों में दर्शकों ने उन्‍हें पसंद किया। हालांकि पहले हमने फिल्‍म में कहानी की डिमांड के पर काजल यादव को सेलेक्‍ट किया। उन्‍होंने कहा कि आज शूट के दौरान भी दोनों एक दूसरे के साथ काफी सहज नजर आ रहे थे। हमने चिंटू और निधि के कई सीन शूट किये हैं, जो वाकई में लाजवाब हैं।

वहीं, प्रदीप पांडेय चिंटू ने कहा कि फिल्‍म ‘या अली बजरंग बली’ काफी अच्‍छी है और पहला दिन भी मजेदार रहा है। काजल और निधि , दोनों बेहतरीन अदाकारा हैं। उनके साथ काम करने में मुझे मजा आ रहा है। उम्‍मीद करता हूं कि ‘या अली बजरंग बली’ में दर्शकों को हमारी केमेस्‍ट्री पसंद आयेगी।

&n    

गौरतलब है कि ‘या अली बजरंग बली’ निर्माता दिलीप जायसवाल और प्रजेंटर नील कुमार मिश्रा हैं, जबकि फिल्‍म के निर्देशक रफीक लतीफ शेख हैं। फिल्‍म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्‍म में प्रदीप पांडेय चिंटू, निधि झा, काजल यादव के अलावा मनोज टाइगर, राज प्रेमी,शुशील सिंह ,प्रकास जैस,शकीला मजीद,शिखा बत्रा, आयुषी तिवारी,जफर खन,हितेन मेहता ,ऋतू पांडेय ,कमलाकांत मिश्रा ,करण पांडेय ,राजेश तोमर ,प्रिया पांडेय ,सोनिया मिश्रा ,चांदनी चोपड़ा ,मंटू लाल और शुभी शर्मा ,मणि भट्टाचार्या गेस्ट आपेरियन्स में नजर आएगी !फिल्‍म के खूबसूरत गानों को लिखा है आजाद सिंह ने और संगीत दिया है मधुकर आनंद ने। फिल्‍म में

कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी रिक्की गुप्ता,एडिटर जीतु सिंह, वीएफएक्‍स अभिषेक श्रीवास्‍तव ,फाइट मल्लेश ,छायांकन रज़ाक और आसिफ ,एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर राजेश सिंह ,जबकि प्रोडक्‍शन डिजाइनर अनवर वीरानी हैं।  ————Sanjay Bhushan Patiayala(PRO)

RADHE MAA AND  FILM  DIRECTOR SHAKEEL S. SAIFEE….STEALS THE  SURAKSHA  SHOW...

SURAKSHA (S.H.E), an NGO who works for the welfare of deserving students held a grand function on the auspicious day of 26/27th Jan, 2018, to felicitate number of people from different walks of life, comprising students, needy and handicapped ones.

Radhe Maa has blessed the organizers of SURAKSHA, childrens, Bollywood and media people who received the awards.

  Radhe Maa performed  a song with moments and mesmerized one and all. Moreover, she was also honored with an trophy which was handover to her by the hands of Binay Kumar Singh and director Shakeel S Saifee in the presents of Sanjeev Gupta of Global Advertisers and Jagmohan Gupta.

   

The function commenced in the morning with flag hoisting by Mr. Phantagare (Sr.Police Inspector -Malwani), followed by a sports competition wherein  5000 students participated and showed their best.

The  other recipients of the SURAKSHA awards comprises electronic media, print media and artists from Bollywood.

The media people includes Keval Kumar editor- Leo Media, Afzal Ansari-24hrs Today News, Dalwinder Dhiman-Bollywood Adda, Irfan Shaikh-Loktantra coverage news-ETC, Cine singer-Altamas Faridi, Danish Sabri and Farhan Sabri, Kamal and above all filmmaker-Shakeel S Saifee.

Furthermore, trophies were distributed to number of students and free medical equipments were given to needy and handicapped people.

Since last few years, S.H.E is organizing functions to encourage students  deserving people.

Number of social activists are involved in SURAKSHA, to consolidate the association like Dharmesh Dixit (Gen. Sec.), Dr. Pranav Kabra (Senior Vice President), Dr. Mehul Mehta (Joint Sec.), Rupali Singh (Women President), Ishrat Khan (Advisor), Lalaram Patel (Vice Sec), Omaram Patel (Advisor), Vicky (Ohol Member), Suresh Nair (Sr. Advisor),Binay Kumar Singh (President) and Mohm. Salim Shaikh (Treasurer) and Rizwan Siddiqui (NGO).

The function was well organized by Binay Kumar Singh, (President) of SURAKSHA (SHE) who left no stone unturned to make the event triumphant.

Rajeev Mishra’s Surprise Birthday Celebrated

राजीव मिश्रा का सरप्राइज बर्थडे मना फोनिक्स ब्रोस में

भोजपुरी सिनेमा के नामचीन एंकर, अभिनेता व गायक राजीव मिश्रा का सरप्राइज बर्थडे पोस्ट प्रोडक्शन कंपनी फोनिक्स ब्रोस स्टूडियो में धूमधाम से मनाया गया। हुआ यूं कि राजीव मिश्रा को सुबह शो की शूटिंग के सिलसिले में पटना जाना था, उसी तैयारी में वे अँधेरी स्टूडियो की तरफ आने वाले थे।

जैसे ही राजीव मिश्रा के स्टूडियो आने की बात फोनिक्स ब्रोस स्टूडियो के अभिषेक श्रीवास्तव को पता चला, उन्होंने अपनी टीम के साथ बर्थडे सेलेब्रेट करने की प्लानिंग किया। जब राजीव मिश्रा स्टूडियो में आये तो हैप्पी बर्थडे के गुंजायमान से वे अचंभित होकर बहुत खुश हो गये। स्टूडियो की पूरी टीम के साथ केक काटकर हर्षोल्लास के बर्थडे मनाया गया। इस शुभ अवसर पर एडिटर अभिषेक श्रीवास्तव, गायक अभिषेक सिंह गोलू, प्रतीक जैसवाल, फ़िल्म निर्माता अरुण दूबे, अभिनेता राधेश्याम गौड़, निर्देशक राम पटेल एक्ट्रेस बेबी गीतकार यादव राज इत्यादि गणमान्य जन मौजूद थे।  ————Ramchandra Yadav (PRO)