nav-left cat-right
cat-right

Dosti Zindabad Post Production In Progress A Film By Director Partho Ghosh...

माधुरी दीक्षित को लेकर फिल्म बना चुके निर्देशक पार्थो घोष की नई फिल्म ”दोस्ती जिंदाबाद”

मशहूर फिल्‍मकार पार्थो घोष सात साल बाद एक बार फिर से हिंदी फिल्‍म ‘दोस्ती जिंदाबाद’ लेकर आ रहे हैं, जो तीन दोस्‍तों की कहानी है। 90 के दशक में ’दलाल’, ‘100 डेज’, ‘तीसरा कौन’, ‘अग्नि साक्षी’, गुलाम – ए – मुस्‍तफा’ जैसी सुपर हिट फिल्‍म देने वाले पार्थो घोष इस बार नये सिरे से ‘दोस्ती जिंदाबाद’ के जरिये इंडस्‍ट्री में दस्‍तक दे रहे हैं। यह फिल्‍म यूथ बेस्‍ड और यूथ इंटरेस्‍ट की होगी, जिसकी कहानी आशीष मेहश्‍वरी ने लिखी है और खुद पार्थो घोष इसे डायरेक्‍टर करने वाले हैं। फिल्‍म बनकर तैयार है, जिसकी शूटिंग लखनऊ में की गई। इसे अप्रैल में रिलीज किया जाना है, फिलहाल पोस्‍ट प्रोडक्‍शन का काम तेजी से चल रहा है।

वहीं, घोष पार्थो की मानें तो आज बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में काफी बदलाव आया है। तो जाहिर है फिल्मों का मयार भी बदला है। ऐसे में ‘दोस्ती जिंदाबाद’ बॉलीवुड की इसी एरा में तीन दोस्‍तों की कहानी है। फिल्‍म की कहानी आमतौर पर दोस्‍ती को लेकर बनने वाली सब्‍जेक्‍टस से काफी अलग और नई है। इस फिल्‍म से हमने दोस्‍तों को एक अलग एंगल से पर्दे पर लाने का प्रयास किया है, जो सीधे – सीधे यंग इंडिया यानी इंडिया के यूथ को पसंद आये। उन्‍होंने 1991 में अपनी डेब्‍यू फिल्‍म को लेकर कहा कि तब मैंने अपनी पहली फिल्‍म जैकी श्राफ और माधुरी दीक्षित को लेकर बनाई थी, तब वे भी इंडस्‍ट्री में नये थे। और आज भी मैं नये स्‍टार कास्‍ट के साथ 2018 में फिल्‍म ‘दोस्‍ती जिंदाबाद’ बनाई है। मुझे उम्‍मीद है कि देश के युवा इस फिल्‍म से वैसे ही कनेक्‍ट हो पायेंगे, जैसे 90 के दशक में दर्शकों ने मेरी फिल्‍मों को पसंद किया। फिल्‍म में शक्ति कपूर का काफी दमदार एपीयरेंस है।

पार्थो घोष ने बतौर असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर अपने फिल्‍मी करियर की शुरूआत 1985 में की, जबकि बतौर डायरेक्‍टर उनकी पहली फिल्‍म 1991 में आई। उसके बाद 90 के दशक में मिथुन चक्रवर्ती, नाना पाटेकर, जैकी श्राफ जैसे स्‍टार के साथ मिलकर उन्‍होंने कई हिट फिल्‍में दे चुके हैं। अब वे एक बार फिर से हिंदी फिल्‍म ‘दोस्‍ती जिंदाबाद’ से बॉक्‍स ऑफिस पर छाने के लिए तैयार हैं। इस फिल्‍म का निर्माण श्रेया सिने वीजन ने किया है और शैलेश व श्रुति महेश्‍वरी इसके प्रोड्यूसर हैं। फिल्‍म की कहानी आशीष महेश्‍वरी और लेखन सोहेल मुस्‍ताक ने किया है। को –प्रोड्यूसर अशु कनौडिया हैं।

फिल्‍म में देव शर्मा, साक्षी मैगो, अब्‍बास खान, सबीहा अट्टरवाला, राहुल चौधरी, अपूर्वा नैन, शक्ति कपूर, मोहन जोशी, किरण कुमार, राजीव निगम, एहसान खान और श्रद्धा शर्मा मुख्‍य भूमिका में हैं। म्‍यूजिक सचिन आंनद और बिस्‍वजीत भट्टाचार्य ने दिया है। एक्‍शन नागर पठानिया, कोरियोग्राफी जोजो खान और डीओपी अकरम खान का है।  ——-Sanjay Bhushan Patiayala (PRO)

 

Golden Jubllie Show Of ROAD SAFETY Awareness Street Play Completed...

Smita Patil Street Theatre Mumbai and Road Safety Academy Surat completed 51 st show of street play” ROAD SAFETY’ on 26th Jan 2018 and the 52nd show was the part of GUJRAT ROAD SAFETY  WEEK  at SURAT on 29th Jan 2018.

Glimpses Of The Event

  

Lallu  Ki Laila Starcast Interview Trending On Youtube...

अब इस तरह ट्रेंड कर रही है लल्लू की लैला

वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स और रिद्धि फिल्म्स की बहुचर्चित फ़िल्म लल्लू की लैला की गर्मी का आलम ये है कि फ़िल्म को लेकर आम लोगो मे चर्चा है ही बल्कि मुहूर्त्त के दौरान लिया गया इंटरव्यू भी यू ट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है । वैसे तो यू ट्यूब के कई चैनल पर मुहूर्त के दौरान का इंटरव्यू है , अगर सभी का व्यू जोड़ दिया जाए तो वह करोड़ो में हो जाएगा लेकिन लहरे भोजपुरी द्वारा लिया गया इंटरव्यू 15 वे नंबर पर ट्रेंडिंग में है ।

लहरे भोजपुरी के लिए पूजा रजक ने जुबली स्टार निरहुआ , आम्रपाली दुबे और पवन सिंह का इंटरव्यू एक साथ किया था जो  अपलोड होते ही वायरल हो गया था । शुक्रवार की सुबह इंटरव्यू ट्रेंडिंग में 15 वे नंबर पर आ गया । आपको बता दें कि लल्लू की लैला के निर्माता हैं रत्नाकर कुमार , सह निर्माता हैं सुशील सिंह व प्रकाश जैस जबकि निर्देशक हैं सुशील कुमार उपाध्याय ।

फ़िल्म के लेखक हैं संजय राय , संगीतकार हैं मधुकर आनंद और प्रचारक हैं उदय भगत । फ़िल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी ।  —–Uday Bhagat (PRO)

Lallu Ki Laila Films Lavish Muhurat Performed In Mumbai...

लल्लू की लैला के मुहूर्त से बढ़ी गर्मी

वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड एवं रिद्धि फिल्म्स द्वारा निर्माण किये जाने वाली फिल्म लल्लू की लैला का भव्य मुहूर्त से फ़िल्म जगत में गर्मी बढ़ गई है ।  मुम्बई में भोजपुरी फ़िल्म जगत की तमाम हस्तियों की मौजूदगी में सम्पन्न हुए इस समारोह की चर्चा फ़िल्म जगत में चारो ओर फैली हुई है  । जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ , आम्रपाली दुबे , काजल राघवानी , प्रकाश जैस व सुशील सिंह अभिनीत इस फ़िल्म के निर्माता है रत्नाकर कुमार , सह निर्माता है सुशील सिंह व प्रकाश जैस जबकि निर्देशक है सुशील कुमार उपाध्याय ।  मुहूर्त के अवसर पर पावर स्टार पवन सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर पवन सिंह ने लल्लू की लैला की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि कुछ फिल्मो के निर्माण से ही लगने लगता ही कि उसका भविष्य उज्जवल है , लल्लू की लैला भी उन्ही फिल्मो में से एक है । पवन सिंह ने ना सिर्फ इस फ़िल्म के मुहूर्त पर फ़िल्म के टाइटल की तारीफ की बल्कि अपने दूसरे कार्यक्रम में भी इसकी तारीफ की ।।

जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने बताया कि रत्नाकर कुमार , सुशील सिंह व प्रकाश जैस अपने अपने फील्ड में माहिर हैं । लल्लू की लैला की कहानी इस फ़िल्म का सबल पक्ष है । उल्लखनीय है कि मुहूर्त के अवसर पर फ़िल्म जगत की कई जानी मानी हस्तियां मौजूद थे । लल्लू की लैला के संगीतकार हैं मधुकर आनंद , लेखक संजय राय व प्रचारक उदय भगत हैं । पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर की निरहुआ तो लल्लू की भूमिका में हैं उनकी लैला कौन होगी ? किसी ने भी कुछ भी बताने से इनकार किया । —–Uday Bhagat (PRO)

Giraftaar Bhojpuri Film Lavish Muhurat Held In Mumbai...

कानूनी दांव पेंच की कहानी पर बेस्ड भोजपुरी फिल्‍म ‘गिरफ्तार’ का भव्य मुहूर्त संपन्न

मुंबई के गोरेगांव स्थित कृष्‍णा रिकॉर्डिंग स्‍टूडियो में आज भोजपुरी फिल्‍म ‘गिरफ्तार’ का भव्‍य मुहूर्त संपन्‍न हो गया। इस दौरान फिल्‍म की पूरी स्‍टार कास्‍ट के अलावा फिल्‍म इंडस्‍ट्री से जुड़े कई गणमान्‍य लोगों ने शिरकत किया। सभी ने वाई के फिल्‍म्स प्रोडक्‍शन के बैनर तले बनने वाली इस भोजपुरी फिल्‍म के लिए कंसेप्‍ट को सराहा और कहा कि ये एकदम नई कहानी है। आज कल भोजपुरी सिनेमा इंडस्‍ट्री काफी तेजी से आगे बढ़ रही है, ऐसे में फिल्‍म ‘गिरफ्तार’ उस रफ्तार को और बढ़ायेगी।

वहीं, फिल्‍म के निर्माता राहुल सहनी ने मुहूर्त के दौरान आये सभी अतिथियों का आभार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि फिल्‍म ‘गिरफ्तारी’ एक अलग ही तरह का कंसेप्‍ट और अवधारणा के साथ हमने बनाने का फैसला किया है। यूं तो अक्‍सर फिल्‍मों में पुलिस और अपराधी की कहानी लोग देखते हैं। मगर इस फिल्‍म में कानून के उन दांव पेंच के बारे में पता चलेगा, जिसमें लोगों की गिरफ्तारी होती है। हालांकि इस फिल्‍म की कहानी का सफर काफी रोमांचक और मनोरंजक होगा। इसे देखकर दर्शकों को कुछ नया ही मिलेगा।

फिल्‍म ‘गिरफ्तार’ के निर्देशक रवि सिन्‍हा ने बताया कि फिल्‍म की कहानी काफी मजबूत और इंटरटेनिंग है। यह अपने आप में ही भोजपुरी के अन्‍य फिल्‍मों से अलग है। इसमें एक्‍शन, इमोशन, लव, रोमांस को अलग ही तरह से प्रजेंट किया जायेगा, जो अब तक दर्शकों ने नहीं देखा होगा। इस फिल्‍म में गाने भी काफी खूबसूरत होंगे, जो लोगों के जुबान पर चढ़़ जायेंगी। फिल्‍म टोटली इंटरटेनमेंट बेस्‍ड है, जो पूरे तीन घंटे दर्शकों को बोर नहीं करने वाली है। इस फिल्‍म से लोग खुद का जुड़ाव महसूस करेंगे।

वहीं, फिल्‍म के लेखक सुरेंद्र मिश्रा ने बताया कि ये कहानी उनके दिल के काफी करीब है। फिल्‍म के सह निर्माता अमित सिंह हैं और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्‍म में राकेश मिश्रा, रितेश पांडेय, अंजना सिंह, पूनम दुबे, संजय पांडेय, मनोज टाइगर, योगेश सिंह मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्‍म के लिए गीत मनोज मतलबी और सुमित सिंह ने लिखा और संगीत दिया छोटे बाबा ने।

——Sanjay Bhushan Patialya (PRO)