धड़कन के बाद पवन सिंह और धुपेन्द्र भगत की चार फिल्मों का मुहूर्त एक साथ
पावरस्टार पवन सिंह और निर्माता धुपेन्द्र भगत की सफल जोड़ी एक बार फिर बड़ा धमाका करने जा रही है, जिसका आगाज़ बड़े धूम धड़ाके के साथ बीती रात मुंबई में किया गया। जी हां, किशोरी फिल्म्स के बैनर तले निर्मित 2017 की सफल भोजपुरी फिल्म धड़कन के बाद फिल्म निर्माता धुपेन्द्र भगत गायिकी के सिरमौर व सुपरस्टार पवन सिंह को लेकर उसी बैनर से एक साथ चार भोजपुरी फिल्म का निर्माण करेंगे। इन फिल्मों के नाम क्रमशः बबुआन के जान, भारत माता की जय, क्रेक फाईटर एवं रॉक स्टार है। चारों फिल्मों में केंद्रीय भूमिका में पवन सिंह हैं, जबकि तीनों फिल्मों के निर्देशक सुजीत कुमार सिंह हैं तथा रॉक स्टार का निर्देशन रत्नेश सिन्हा करेंगे। चारों फिल्मों के लेखक वीरू ठाकुर एवं कार्यकारी निर्माता अरशद शेख पप्पू हैं।
गौरतलब है फिल्म निर्माता धुपेन्द्र भगत अपनी धुन के पक्के एक ऐसे फिल्म मेकर हैं, जो फिल्म का निर्माण जुनून के साथ करते हैं। वे अब तक भोजपुरी फ़िल्म – फिर दौलत के जंग, कहिया बियाह बोला करबा, धड़कन आदि का निर्माण कर चुके हैं। तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं।
उल्लेखनीय है कि भोजपुरी फिल्मों के एंग्री यंगमैन पवन सिंह अपने दमदार आवाज़ और लाजवाब अभिनय से दर्शकों के दिलों में अपना घर बना चुके हैं। इस साल भी उनकी कई भोजपुरी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली हैं। इसी कड़ी में इन चार फिल्मों से बहुत बड़ा धमाका होने वाला है, क्योंकि चारों फिल्मों का नाम ही आपने आप में बड़ा धमाका है। इन फिल्मों के शुभ मुहूर्त के समय पवन सिंह, अक्षरा सिंह सहित फिल्म के निर्माता धुपेन्द्र भगत, निर्देशक सुजीत कुमार सिंह, रत्नेश सिन्हा, लेखक वीरू ठाकुर, कार्यकारी निर्माता अरशद शेख पप्पू, फिल्म मेकर दिलीप गुलाटी, संजय सिंह राजपूत, निर्देशक सतीश जैन, अभिनेता सागर पांडेय, उमेश सिंह, बिपिन सिंह, जय सिंह, अयाज खान, रमेश द्विवेदी, अनूप लोटा, बॉलीवुड से आयुष जडेजा ‘संजू बाबा’, बिग बॉस फेम प्रियंका जग्गा, संगीतकार छोटे बाबा, मधुकर आनंद, गीतकार मनोज मतलबी, यादव राज, पोस्टर डिजाइनर नरसू बेहरा, एडीटर दीपक जौल, सहित फिल्म जगत से जुडी कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं। सभी ने फिल्म की सफलता के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं दीं। ———–Ramchandra Yadav(PRO)