nav-left cat-right
cat-right

Director Sajid Launches New Album Sixth Gear Of Asad Ghori...

मुंबई में म्यूजिक डायरेक्टर साजिद ने लॉन्च की असद घोरी की नयी एल्बम ‘सिक्स्थ गियर’

बीते रोज़ मुंबई वी अँधेरी में म्यूजिक डायरेक्टर साजिद ने लॉन्च की असद घोरी की नयी एल्बम ‘सिक्स्थ गियर’इस एल्बम का म्यूजिक साजिद वाजिद और इस्माइल दरबार ने किया है

   

Presenting the official music video of Sixth Gear sung by Asad Ghori.

Singer, Composer & Lyricist – Asad Ghori

Backing Vocals – Tarrannum Malik

Arrangers/Programmers – Roop Mahanta

Recorded, Mixed And Mastered By Hanif Tak (Audio Craft Studio)

Guitars – Aditya Shankar

Cast – Asad Ghori & Sonika Parashar

Production House – Good Frog Studios

Asst. Directors – Manasvi Sharma & Nikhil Oberoi

Executive Producer – Akshay Sood

Director – Robby Singh

Music on Zee Music Company

Nagpuri Film Mahua’s Premier Held In Ranchi at Fun Cinema...

नागपुरी फिल्म-‘महुआ’ का प्रीमियर हिनू(रांची) स्थित फन सिनेमा  में सम्पन्न।

शैल्ज़ा मूवीज़ के बैनर तले पूर्ण रूप से झारखण्ड की धरती पे बनी  नागपुरी फ़िल्म ‘महुआ’ का प्रीमियर स्थानीय हिनू स्थित फन सिनेमा में श्री सी.पी सिंह नगर विकास मंत्री झारखण्ड सरकार के हांथो दिप ज्वलन कर  सम्पन्न हुआ। इस मौके पर फिल्म से जुड़े सभी कलाकार और तकनीशियन के अलावा नगर के गणमान्य लोग मौजूद थे। झारखण्ड सरकार के फिल्म पॉलीसी को आत्मसात कर निर्माता सत्यन् श्रीवास्तव एवं सह-निर्माता अविषेक आनंद द्वारा निर्मित इस फिल्म के निर्देशक  संजय वर्मा हैं। बतौर फिल्म निर्माता सत्यन श्रीवास्तव  यह फ़िल्म एक महिला प्रधान फ़िल्म  है जिसमे समाज की कुरीतियो और असामाजिक तत्वों से कैसे एक महिला लड़ती है और समाज को एक नया आयाम देती है यह  फ़िल्म में दर्शाया गया है जो आज के युवा दर्शको को प्रेरणा देगी और दर्शक इस फ़िल्म को बेहद पसंद करेंगे।

 

पूरी तरह से झारखण्ड के विभिन्न लोकेशनों पर फिल्माई गई इस संदेशपरक फिल्म के मुख्य कलाकार हैं- स्टेफी पटेल,प्रिंस सोंधी, अली खान, मनोज वर्मा शक्ति सिंह, पूनम सिंह, दिनेश देवा, काजल सिंह , राज सिन्हा, अजय घोष आदि, साथ ही साथ इस फिल्म में बॉलीवुड की आईटम क्वीन ग्लोरी  भी आइटम सॉंग में अपने नृत्य का जलवा बिखेरती नज़र आएगी।

इस फिल्म के लेख़क बलाल अंसारी और राजीव रंजन सिंह, कला निर्देशक श्याम जी संस्कार, और सिनेमेटोग्राफर सुमित सचदेवा हैं। इस फिल्म के लिए गीतकार विजय प्रभाकर और केशव केसरीया अमन द्वारा लिखे कुल 6 गानों को संगीतकार उपेन्द्र पाठक ने अपने मधुर धुनों से सजाया है। झारखण्ड के पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने और झारखण्ड की हसीन वादियों से सिनेदर्शकों को रूबरू कराने के उद्देश्य से इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग रांची और निकटवर्ती खुबशूरत लोकेशनो पर की गयी है। राष्ट्रीय स्तर पर इस फिल्म के प्रचार प्रसार का भार पब्लिश मीडिया  की टीम को सौंपा गया है।   ———-Publish Media

Suno Sasurji Gets Tremendous Box Office Response at Mumbai & Gujarat...

मुम्बई गुजरात मे भी गोलू के  सुनो ससुरजी की धूम

भोजपुरी सिनेमा की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म निरहुआ रिक्शावाला से अपने करियर की शुरुआत करने वाल गोलू यानि आज का ऋषभ कश्यप गोलू की फ़िल्म सुनो ससुरजी ने बिहार झारखंड में तो दर्शको का दिल जीता ही था अब यह फ़िल्म मुम्बई और गुजरात मे दर्शको का दिल जीत रही है ।

इस फिल्म में गोलू का अभिनय दर्शकों को खूब भा रहा है । आपको बता दें कि  इस फिल्म के निर्देशक सुब्बाराव है। जिन्होंने कई अपने निर्देशन में कई सुपरहिट फिल्में दर्शकों के मनोरंजन के लिए दी हैं। फिल्म में दर्शक रिषभ कश्यप ‘गोलू’ और रिचा दीक्षित की कमेस्ट्री को बेहद पसंद कर रहे हैं। इस जोड़ी ने अपने नोंकझोंक और प्यार मोहब्बत से दर्शकों को मनोरंजन के परम सुख का आभास कराया है। जिसका नतीजा फिल्म की सफलता के रूप में सामने निकल कर आया है।

इतना ही नहीं फिल्म में दर्शक नामचीन अभिनेता अवधेश मिश्रा के अभिनय की भी काफी प्रशंसा कर रहे हैं। ड्रीम कैचर प्रोडक्शन द्वारा आरकेजे फिल्म्स के सहयोग से बनी इस फिल्म के निर्माता सनाया मकानी व इकबाल मकानी हैं। सहनिर्माता राजकुमार जैन हैं। फिल्म में मधुर संगीत दिया है राजेश झा ने जबकि गीत का लिखा है संतोष उत्पाती, प्यारे लाल यादव ‘कविजी’, मनोज मतलबी व यादव राज ने। फिल्म में नृत्य निर्देशन रामदेवन व दिलीप मिस्त्री का है। फ़िल्म के प्रचारक हैं उदय भगत और  मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं। विदित हो कि रिषभ कश्यप गोलू ने एक बार फिर से अपनी बेहतरीन अभिनय से दर्शकों को अपना दिवाना बना दिया है। इसके अलावा लगातार और भी कई फिल्मों में गोलू सभी को अपना दीवाना बनाने वाले हैं।  ———–Uday Bhagat (PRO)

Bhojpuri Films Champion another Film Ranjish Starts on Lavish Scale...

भव्य समारोह में शुरू हुई चैंपियन और रंजिश

भोजपुरी फ़िल्म जगत में इन दिनों अच्छी कहानियों और दमदार एक्शन बेस फिल्मो के निर्माण की शुरुआत हो चुकी है । इसी कड़ी में पी एंड एस प्रोडक्शन की मलेशिया की कंपनी संघ आर्टस के सहयोग से बनने जा रही फिल्म चेम्पियन और परी एंटरटेनमेंट की कनाडा की कंपनी हेगड़े मीडिया के सहयोग से बनने जा रही फिल्म रंजिश की  शुरुआत मुम्बई में एक भव्य समारोह में हुई । इस मौके पर निर्देशक धीरज ठाकुर की फ़िल्म लव के लिए कुछ भी करेगा का टीजर भी लांच किया गया ।

निर्माता मनोज सिंह व सुनील गिरी की चैम्पियन के निर्देशक हैं धीरज ठाकुर जबकि फ़िल्म में एक्शन स्टार विशाल सिंह , साकेत गिरी , किशन राय , आयुषी तिवारी , मोनिका रॉय , पुष्पा शुक्ला , गोपाल राय व भोजपुरिया सुल्तान राजू सिंह माही मुख्य भूमिका में हैं । इस फ़िल्म से साकेत गिरी की लॉन्चिंग हो रही है । चैंपियन  के संगीतकार हैं एस कुमार व अनुज तिवारी , लेखक हैं वीरू ठाकुर , एडिटर हैं दीपक जौल , मार्केटिंग हेड हैं विजय यादव जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । रंजिश के निर्माता हैं सुनील सिंह व आर डी मिश्रा लेखक हैं वीरू ठाकुर । इस फ़िल्म के निर्देशक भी धीरज ठाकुर ही हैं ।  मुम्बई के एक पब में आयोजित मुहूर्त्त समारोह में मौजूद मुख्य अतिथि अनिल काबरा ने निर्माता सतीश दुबे व सुनील सिंह ,   निर्देशक धीरज ठाकुर की विशाल सिंह व राजू सिंह माही अभिनीत फिल्म लव के लिए कुछ भी करेगा का टीजर लांच किया गया जबकि दोनों ही फिल्मो का फर्स्ट लुक पोस्टर मनोज सिंह व सुनील गिरी के हाथों लांच किया गया । इस मौके पर भोजपुरी फ़िल्म जगत की कई जानी मानी हस्तियां मौजूद थी ।  ———–Uday Bhagat (PRO)

Poonam Dubey Busy With Shooting With Ritesh Pandey For Film Giraftar...

पानी मे आग लगा रही है पूनम

मॉडल एक्ट्रेस पूनम दुबे इन दिनों केंद्र शासित प्रदेश दमन में अपनी अदाओं का जलवा बिखेर रही है । जी हां , पूनम इन दिनों गायक से नायक बने रितेश पांडे के साथ अपनी अगली फिल्म गिरफ्तार की शूटिंग में व्यस्त हैं । निर्माता राहुल साहनी और निर्देशक रवि सिन्हा की इस फ़िल्म में वह ग्लेमरस भूमिका में हैं । पिछले दिनों पूनम और रितेश के ऊपर एक गाना फिल्माया गया ।

झील में फिल्माये गए इस गाने में दोनों ही रोमांटिक अंदाज़ में दिखे । पूनम ने बताया कि गाना काफी अच्छा और कर्णप्रिय है और इसका फिल्मांकन भी खूबसूरत तरीके से किया गया है जिसके कारण इसमें अश्लीलता कहीं से नजर नही आएगी । अपको बता दें कि पूनम जितनी खूबसूरत और अभिनय में मंझी हुई अदाकारा है उतनी ही अच्छी डांसर है । बहरहाल , पूनम पूनम इन दिनों अपनी अदाओं से अपने दीवानों को बुरी तरह जख्मी करने की राह पर है ।  ———–Uday Bhagat (PRO)