King Of Street Plays At Maniben Nanavati College
Yusuf Qasmi who is aslo known as King of street plays was judge for short films and also shared his experiences on street plays with the students of Psychology.
Glimpses Of The Event.
Yusuf Qasmi who is aslo known as King of street plays was judge for short films and also shared his experiences on street plays with the students of Psychology.
Glimpses Of The Event.
प्रसिद्ध समाजसेवी जितेंद्र शर्मा कॉंग्रेस में शामिल
दिंडोशी विधानसभा में राजनीतिक हलचल बड़ी
————मुकेश गुप्ता
मुंबई।पेशे से पत्रकार एवं मानव विकास संस्था(एनजीओ)के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओ सहित कल शाम को कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए।जिससे क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मियां बड़ गई है।
पूर्व सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री गुरुदास कामत के मार्गदर्शन में तथा स्थानीय कांग्रेस के युवा नेता संदीप सिंह के नेतृत्व व उपस्थिति में औपचारिक रूप से जितेंद्र शर्मा कांग्रेस का दामन थाम लिया।इस समय सैकड़ो कार्यकर्ताओ संग बाइक रैली निकाल कर शर्मा ने अपना शक्ति प्रदर्शन भी किया।
गौरतलब है कि एनजीओ के माध्यम से जनता की सेवा में समर्पित जितेंद्र शर्मा की क्षेत्र में घर-घर तक पहुच तथा सभी समाज के लोगो से मधुर संबंध है।लोगो के दिलो पर राज करने वाले मॄदुल स्वभाव के धनी जितेंद्र शर्मा के कांग्रेस में शामिल होते ही कांग्रेस पार्टी की ताकत कई गुणा अधिक बढ़ गई है।शर्मा जैसे दिग्गज समाजसेवी को पार्टी में शामिल करने का श्रेय संदीप सिंह को जाता है।बता दे कि संदीप सिंह समाज मे उल्लेखनीय कार्य करने वाले समाजसेवियों को एक -एक कर गुप्त रूप से कांग्रेस पार्टी में शामिल करवाते जा रहे है।जिससे पार्टी का संगठनात्मक ढांचा पहले की तुलना में मजबूत होता जा रहा है।
पार्टी में शामिल होते ही शर्मा को बधाई व शुभकामनाये देने वाले शुभचिंतकों का तांता लगा हुआ है।लोगो ने उनके उज्वल राजनीतिक भविष्य की कामना की है।
कोलकाता में 5 मई को लगेगा भोजपुरिया सितारो का मेला
अवार्ड नाईट के बीच रंगारंग कार्यक्रम पेश करेंगे भोजपुरिया दिग्गज
कार्यक्रम की जानकारी देने कोलकाता पहुचे रवि किशन और काजल राघवानी
आगामी 5 मई को कोलकाता के नेता जी इनडोर स्टेडियम में भोजपुरी फ़िल्म जगत के सभी कलाकारों की मौजूदगी में एक भव्य अवार्ड नाइट का आयोजन किया जा रहा है । स्क्रीन एंड स्टेज भोजपुरी सिने अवार्ड में सहयोग कर रही है हावड़ा की भोजपुरी नवयुवक संघ जबकि आयोजक हैं अरुण ओझा , वेद तिवारी और मृत्युंजय पांडे । अवार्ड के संयोजक हैं विकास सिंह बिरप्पन । अवार्ड के बारे में स्थानीय मीडिया को विस्तृत जानकारी देने के लिये भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन और सुपर स्टार अदाकारा काजल राघवानी होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल पहुचे ।
देश की लगभग सभी भाषाओं की फिल्मो में काम कर चुके रवि किशन ने बताया कि भोजपुरी के शो तो कोलकाता में होते रहते हैं लेकिन पहली बार नेता जी इनडोर स्टेडियम के विशाल मंच पर अवार्ड के बीच कलाकारों द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा । 500 से भी अधिक फिल्मो में अभिनय कर चुके रवि किशन ने आगे कहा कि कोलकाता की माटी कला की माटी है और यहां लाखों की तादाद में भोजपुरिया समाज के लोग रहते हैं जो यहां रहकर भी अपनी जमीन से जुड़े हैं । उन्होंने आयोजको को धन्यवाद देते हुए कहा कि कोलकाता में इस तरह के भव्य कार्यक्रम से दर्शको का रुझान भोजपुरी फ़िल्म की तरफ बढ़ेगा । भोजपुरी फ़िल्म जगत की नंबर 1 अदाकारा काजल राघवानी ने कहा कि आम तौर पर वह किसी भी अवार्ड समारोह में कम ही भाग लेती है पर वह यहां ना सिर्फ भाग लेंगी बल्कि परफॉर्म भी करेंगी । समारोह के आयोजकों ने बताया कि यह पहला मौका होगा जब किसी अवार्ड समारोह में पूरी भोजपुरी जगत एक मंच पर होगी । विकास सिंह बिरप्पन ने बताया कि मनोज तिवारी , निरहुआ , पवन सिंह , खेसारी लाल यादव सहित 150 कलाकार और तकनीशियन 5 मई को कोलकाता में रहेंगे । ——— Uday Bhagat (PRO)
23 मार्च को रिलीज होगी गदर 2
भोजपुरी की बहुचर्चित फ़िल्म ग़दर 2 किन्ही कारणों से दो बार रिलीज नही हो पाई थी लेकिन अब यह फ़िल्म आगामी 23 मार्च को सम्पूर्ण भारत मे एक साथ रिलीज होगी । फ़िल्म के निर्माता संजय सिंह राजपूत ने अपने फेसबुक वॉल पर यह जानकारी दी है । उल्लेखनीय है कि इंदिरा फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बनी व इंडिया ई कॉमर्स द्वारा प्रस्तुत निर्माता संजय सिंह राजपूत व राजेश त्रिपाठी की ग़दर 2 के निर्देशक हैं रमाकांत प्रसाद ।
फ़िल्म में एक्शन स्टार विशाल सिंह , किशन राय , माही खान , निशा दुबे, पायल पांडे , श्रेया मिश्रा , अनिता व्यास , भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर राजू सिंह माही आदि मुख्य भूमिका में हैं । ग़दर 2 के सह निर्माता है सतीश सिंह व सुनील मौर्या । लेखक है सुरेंद्र मिश्रा , फ़िल्म में संगीत निर्देशन का जिम्मा उठाया है ख़ुद निर्देशक रमाकांत प्रसाद ने । ग़दर 2 के लाईन प्रोड्यूसर हैं शम्मी तिवारी और प्रचारक हैं उदय भगत ।
Announcement of Prestigious Dadasaheb Phalke Film Foundation Award 2018 To Be Held on 29th April 2018 at Chitrakut Ground, Andheri West Mumbai, was announced by Chairman Of Dadasaheb Phalke Film Foundation Shri Ashfaque Khopekar on a formal get-together and benevolence meeting with the leaders of the 22 crafts union’s associations affiliated to it on 7th March 2018 at Pathare Prabhu Hall, Andheri (West), Mumbai.
Mr. Ashfaque khopekar president of Dadasaheb Phalke Film Foundation Award announced that from 2018 Dadasaheb Phalke Film Foundation Award will start pension scheme for one needy member of all films association till his lifetime. Every year one member will added to pension scheme. Mahamandleshwar Karmyogi Shri Sanjay Giri Maharaaj blessed the function and distributed Rs 11111/- cheque to every Awardees of Dadasaheb Phalke Film Foundation Award 2017.