nav-left cat-right
cat-right

Jhanjharia Life Style Enters Film Production With Sauda – The Deal...

सौदा से फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में उतरी झांझरिया लाइफ स्टाइल

शिक्षा, पर्यटन, रियल एस्टेट, फाइनेंस , सहित कई तरह के क्षेत्र में शामिल हरियाणा की नामचीन कंपनी झांझरिया लाइफस्टाइल ने अब फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रख दिया है । उनकी पहली शॉर्ट फ़िल्म सौदा – द डील बनकर तैयार हो गई है जिन्हें पत्रकारों को दिखाया गया है । नशे के सौदागर के खिलाफ एक जंग के तौर पर कही जा रही इस शार्ट फ़िल्म में बताया गया है कि नशा सिर्फ विनाश ही करता है और वह नशे के सौदागर के परिवार को भी नही छोडता है ।

निर्माता श्रवण झांझरिया जो एक विख्यात समाजसेवी है , के द्वारा बनायी गयी सौदा – द डील के निर्देशक हैं उजाला प्रसाद , सिनेमेटोग्राफर हैं आदित्य जबकि फ़िल्म में सुधीर राठी , रीता राय , मोहिनी गुप्ता , अभिनव गंगा शर्मा , डॉ राकेश शर्मा और डॉ दिव्या सक्सेना ने अभिनय किया है । फ़िल्म की कहानी और संकल्पना रीता राय ने तैयार की है । पत्रकारों के लिए आयोजित प्रीव्यू में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की माँ सोशल वर्कर सुमित्रा हुड्डा पेडनेकर भी मौजूद थी । उन्होंने कहा कि श्रवण झांझरिया ने जब फ़िल्म के विषय के बारे में बताया तो वह खुद को फ़िल्म देखने से रोक नही पाई । नशे के खिलाफ जंग लड़ चुकी सुमित्रा हुड्डा पेडनेकर ने फ़िल्म की सराहना की । श्रवण झांझरिया ने कहा कि वह ऐसे ही सामाजिक मुद्दों पर लगातार फ़िल्म का निर्माण करते रहेंगे ।इस फ़िल्म को बनाने मैं विशेष सहयोग किया है टूलिप हॉस्पिटल ने ।इस ख़ास कार्यक्रम मैं अभिनेता अनुज शर्मा भी मौजूद रहे ।।

——–UDAY BHAGAT (PRO)

Bhojpuri Super Star Actress Anara Gupta Now On Stage Show World...

अब शो वर्ल्ड में अनारा की दस्तक

भोजपुरी फिल्मो की सुपर स्टार अदाकारा अनारा गुप्ता ने अपने डांस ग्रुप अफरोडीसीएक डांस ट्रूप के जरिये शो वर्ल्ड में कदम रख दिया है । अनारा और ग्रुप के सदस्यों ने हाल ही में नेपाल के भैरवा स्थित टाईगर प्लेस रिजॉर्ट में एक भव्य शो कर वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया । अनारा ने बताया कि शो की सफलता के पीछे ग्रुप के हर सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा ।

उल्लेखनीय है कि दो दर्जन से भी अधिक भोजपुरी फिल्मो में अभिनय कर चुकी अनारा की हालिया रिलीज फ़िल्म दिल तोहरा प्यार में पागल हो गइल में उनकी भूमिका की काफी सराहना हुई है । अनारा की कई फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है । बहरहाल , अनारा गुप्ता ने शो वर्ल्ड में अपने ग्रुप के माध्यम से अपनी धमाकेदार मौजूदगी दर्ज कराई है ।——–UDAY BHAGAT (PRO)

Anjana Singh Shooting For Three Films In Gujarat

तीन फिल्मो के साथ गुजरात मे अंजना

भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक और अपने दोस्तों के बीच लेडी रजनीकांत के नाम से मशहूर अभिनेत्री अंजना सिंह इन दिनों एक साथ तीन तीन फिल्मो की शूटिंग में व्यस्त है । एक ओर जहां सिलवासा में उनकी फिल्म गिरफ्तार की शूटिंग चल रही है वही संजान में खुद्दार की । यही नही उनकी तीसरी फ़िल्म बद्रीनाथ की शूटिंग भी सिलवासा में ही चल रही है । हालांकि बद्रीनाथ में उन्होंने एक प्रोमोशनल सांग किया है ।

 

अंजना सिंह की खुद्दार में अंजना के अपोजिट गायक से नायक बने गुंजन सिंह है जबकि उनका साथ दे रहे हैं संजय पांडे , करण पांडे , निशा दुबे , सनी सिंह और सीमा सिंह । फ़िल्म के निर्माता है दीपक शाह जबकि निर्देशक हैं दिनेश यादव । निर्देशक रवि सिन्हा की गिरफ्तार में अंजना राकेश मिश्रा के अपोजिट है । अपनी दोनों ही फिल्मो की तारीफ करते हुए अंजना ने बताया कि दोनों में उनकी भूमिका अलग है । उल्लेखनीय है कि अभिनय में विविधता के लिए जाने जानी वाली अंजना ने हाल ही में चोर मचाये शोर की शूटिंग पूरी की है जिसमे वह एक चोर की भूमिका में हैं । बहरहाल , लेडी रजनीकांत अंजना सिंह का जलवा लगातार  बरकरार है । ——–UDAY BHAGAT (PRO)

Singer Kalpana Will Give Platform To Showcase The Power For Rural Womens...

महिलाओं को प्लेटफॉम देगी कल्पना की शक्ति मेनफेस्ट।

लगभग सभी भाषा की हजारो फिल्मी गानो को गा चुकी कल्पना ने ग्रामीण महिलाओं में उनकी छुपी हुई प्रतिभा या अभावों और जानकारी के अभाव में सो चुकी उनकी प्रतिभा को उभारने का फैसला किया है । महिला दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित एक पत्रकार परिषद में कल्पना ने कहा कि वह अक्सर ग्रामीण इलाकों में शो के लिए या निजी कार्यक्रमो के लिए जाती रहती है और सभी जगह स्थानीय कलाकारों में गजब की प्रतिभा देखने को मिलती है । पैसे और अपनी प्रतिभा को निखारने की जानकारी नही होने के कारण उनकी कला असमय ही दम तोड़ देती है । उन्होंने बताया कि शक्ति मेनिफिस्ट के माध्यम से कई लोगो को फायदा पहुचा है । उन्होंने बताया कि संगीत उनके लिए साधना है जिनका पेट भरा है लेकिन डिजिटल प्लेटफॉम के आ जाने से हर कोई इसे कमाई का जरिया बना सकता है ।

कल्पना ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि हाल ही में वह झारखंड के जमशेदपुर के ओल्ड एज होम्स गई थी जहां कई महिलाओं में संगीत की प्रतिभा दिखी । उन्होंने ना सिर्फ उन्हें गायन के लिए प्रेरित किया बल्कि स्थानीय रेडियो के माध्यम से उनकी आवाज भी लोगो को सुनाई । महिला दिवस की प्रसांगिकता पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बचपन मे उन्होंने आसाम में एक लड़की तेजी मौला की कहानी सुनी थी जिसे सौतली मा तड़पा तड़पा कर मार देती है । अब समय आ गया है इस तरह की कहानी के बदले उन कहानियों का की किस तरह महिला अत्याचार का विरोध करती है । आपको बता दें कि भोजपुरी संगीत को नई ऊँचाई देने में व्यस्त कल्पना इसी साल आस्ट्रेलिया में हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के समापन समारोह में भोजपुरी गीतों की धुन बिखेरेगी । भोजपुरी के शेक्सपियर काहे जाने वाले भिखारी ठाकुर के जीवन पर द लिगेसी ऑफ भिखारी ठाकुर का निर्माण कर वाहवाही बटोर चुकी कल्पना ने भोजपुरी संगीत को प्रतिष्ठित पैड़ी फील्ड महोत्सव और एम टी वी के कोक स्टूडियो तक पहुचाया है । बहरहाल , महिला दिवस पर उनकी इस सराहनीय पहल की चर्चा सोशल मीडिया पर काफी हो रही है ।——–UDAY BHAGAT (PRO)

Producer Gundappa Suresh Devkar is ready for the first look of – SURYA AUR MEHRUNISSA KA ADHURA MILAN...

Producer Gundappa Suresh Devkar is ready for the first look of  hindi feature film “SURYA AUR MEHRUNISSA KA ADHURA MILAN’

The team also made new poster designs of the said film which will release very soon, the film is directed by RAJU SANSARE .