nav-left cat-right
cat-right

Bhojpuriya Kaka Arun Singh And Actor Dev Singh Honoured With Uttar Bhartiya Gaurav Sanman...

भोजपुरिया काका और देव सिंह को उत्तर भारतीय गौरव सम्मान

समाजसेवा, भोजपुरी फ़िल्म जगत व संगीत जगत में अतुलनीय योगदान देने वाले भोजपुरिया काका अरुण सिंह और युवा एन्टी हीरो देव सिंह को महाराष्ट्र की सांस्कृतिक नगरी पुणे में सम्मानित किया गया । पुणे में उत्तर भारतीय सभा व सार्वजनिक विकास मंच की तरफ से भोजपुरी के दोनों ही धुरंधरों को उत्तर भारतीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

सम्मानित होने के बाद दोनों ने ही संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि अपने समाज के लोगो के हाथों सम्मानित होने से मनोबल काफी बढ़ता है । आपको बता दें कि देव सिंह इन दिनों भोजपुरी फ़िल्म जगत के युवा खलनायको में अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब हुए हैं जबकि भोजपुरिया काका अरुण सिंह नए गायकों को प्रोत्साहित कर उन्हें उनकी मंज़िल तक पहुचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं । समाजसेवा में भी उनकी भूमिका रहती है और उनकी गिनती जाने माने समाजसेवकों में होती है । दोनों को मिले सम्मान से एंटी हीरोज ग्रुप में हर्ष का माहौल है । ————Uday Bhagat (PRO)

Director Ritesh S Kumar Birthday Bash

निर्देशक रितेश एस  कुमार का जन्मदिन समारोह

मृदंग का निर्माण कर चर्चा में आये निर्देशक रितेश एस कुमार ने अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाया । मुम्बई के अंधेरी स्थित अपने आवास में उन्होंने अपने नजदीकी दोस्तो के साथ जन्मदिन का केक काटा । इस मौके पर मृदंग के लीड पेयर अभिनेता मनोज कुमार राव व रोज लश्कर के साथ साथ नवीन वी मिश्रा , देवेंद्र चतुर्वेदी , आसिफ खान, ए बी मोहन , सैंडी गुप्ता , पंकज मेहता , स्वलिन , मनाली मुंद्रा , मीत , मोनिका शर्मा आदि मौजूद थे ।

सभी ने ना सिर्फ उन्हें जन्मदिन की बधाई दी बल्कि उनकी फिल्म मृदंग की सफलता की कामना की । उल्लेखनीय है कि प्रदर्शन  के लिए तैयार मृदंग के रिलीज की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी ।  ————Uday Bhagat (PRO)

ARCHERZ MRS. INDIA 2018, Auditions In Full Swing, In Every City of India...

Audition of “Archerz Mrs India 2018” being  presented by Tusshar Dhaliwal and Archana Tomar, is in full swing, after completing in Ludhiana, Jaipur and Hyderabad, it is on the way to Nagpur, Ahmedabad, Pune and Guwahati. “Archerz Mrs India 2018” is to empower women with their dream of making their future more confident. To give women a platform to showcase their talents.

     

A press meet was organised recently in Mumbai. The event had prominent personality’s, like DJ Sheizwood, Nitin Goswami, Rebeca Mayorga (Actress & Singer from Mexico), Brinda Parekh, Astrologer Pawan Kaushik, Celebrity Chef from Iran, Mona, Maya Singh (Fashion Photographer), Actress Diana khan ( Ghayal & Kabaddi), Shweta Khanduri & Akanksha Singh, Dev Sharma and above all Jury Member Producer – Director – Distributor  Rakesh Sabharwal of Prince Movies.

The evet had the crowning ceremony of four Mrs. India Universe- Jagriti Bahri Khoond ; Rumana Sinha Sehgal; Anisha Safaya; Mugdha Godbole who will represent India in international pageant which is Mrs Universe 2018, Mrs Rarth International 2018 and Mrs. Worldwide 2018.

Saugandh Bhojpuri Film Gets Bumper Opening Response...

सौगंध को मिली अच्छी शुरुआत

होली के अवसर पर सम्पूर्ण भारत मे एक साथ रिलीज हुई पूर्वांचल टाकीज की सौगंध को जबरदस्त शुरुआत मिली है । बिहार झारखंड , दिल्ली यू पी , मुम्बई , गुजरात और नेपाल के लगभग 200 सिनेमा घरों में रिलीज हुई सौगंध को हर टेरिटरी में अच्छी ओपनिंग मिली है ।

पूर्वांचल टाकीज के बैनर तले निर्माता विकास कुमार व निर्देशक विशाल वर्मा की फ़िल्म सौगंध में  जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ मणि भट्टाचार्य , कनक पांडे , दीपक दिलदार , विनोद मिश्रा , बृजेश त्रिपाठी , किरण यादव, तेज बहादुर यादव , अनूप अरोरा , नवनीत जायसवाल , उमा शंकर मिश्रा , देव सिंह , संतोष पहलवान , संतोष श्रीवास्तव और अमित शुक्ला मुख्य भूमिका में हैं । सौगंध के गीतकार और संगीतकार हैं अशोक कुमार दीप जबकि लेखक हैं राकेश ओझा । सौगंध के सह निर्माता हैं किरण शाही , कार्यकारी निर्माता है आर पी सिंह बल , सिनेमेटोग्राफी किया है सी जगन ने , कोरियोग्राफर हैं राम देवन , एडिटर हैं बी प्रवीण , एक्शन डायरेक्टर हैं एन बी महाराजन , स्टाइलिंग है कविता सुनीता क्रिएशन का जबकि प्रचारक हैं उदय भगत और रंजन सिन्हा । ——-Uday Bhagat (PRO)

Niruha’s Holi Song GST Jod Ke Overshadows In America...

अमेरिका में भी छाया निरहुआ की होली में जी एस टी जोड़ के

भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के इस साल के होली गीत ने भी हर साल की तरह धमाल मचाया है । यही नही इस बार ना सिर्फ हिंदुस्तान में भी विदेशों में भी यह गाना काफी सुना गया है । होली के अश्लील अल्बम की भीड़ से अलग निरहुआ का होली अल्बम ना सिर्फ साफ सुथरे ढंग से फिल्माया गया है बल्कि गाने के माध्यम से उन्होंने दहेज प्रथा पर भी जबरदस्त प्रहार किया है । यू ट्यूब पर अभी तक इस गाने को लगभग दो करोड़ लोगों ने देखा है । जिसमे विदेशी दर्शको की भी काफी तादात है । निरहुआ के फेसबुक फैन पेज पर अमेरिका में रह रहे भोजपुरी संगीत प्रेमी प्रवीण वर्मा ने लिखा है कि वे पिछले पांच साल से अमेरिका में हैं लेकिन इस होली पहली बार वहां के रेडियो 8 के रेडियो ने होली में जी एस टी जोड़ के गाने को चलाया , यही नही आर जे कलराज ने गाने के पहले गाने और निरहुआ की काफी तारीफ भी की ।आपको बता दें कि निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड द्वारा निर्मित इस साफ सुथरे गाने के  वीडियो को निर्देशित किया है खुद निरहुआ ने जबकि गाने को कोरियोग्राफ किया है पप्पू खन्ना ने ।

वीडियो की शुरुआत भोजपुरी के दो बड़े कलाकार मनोज सिंह टाईगर और एंटी हीरो संजय पांडे के वार्तालाप से शुरू होती है जिसमे शादी के एवज में 10 लाख दहेज जी एस टी जोड़ के मांगा जा रहा है । दहेज की मांग कन्या  आम्रपाली दुबे के पिताजी सुशील सिंह ने की है ।  गाने के बोल में आम्रपाली दुबे इसकी जानकारी निरहुआ को देती है फिर गीत के माध्यम से ही दहेज प्रथा की बुराइयों को सामने लाया जाता है । इसमें उनका साथ देते हैं निरहुआ के दोस्त आदित्य ओझा ।  इस गाने में निरहुआ के साथ प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज दी है । निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड द्वारा जारी किए गए इस एल्बम के निर्माता हैं प्रवेश लाल यादव जबकि संगीतकार हैं मधुकर आनंद । होली गीत को लिखा है प्यारे लाल यादव ( कवि जी )  ने ।  ——-Uday Bhagat (PRO)