nav-left cat-right
cat-right

Shubhi Sharma Gets Unique Gift From Nirhua Entertainment On Her Birthday...

निरहुआ एंटरटेनमेंट का  शुभी शर्मा को अनोखा तोहफा।

भोजपुरी फिल्मो की ड्रीम गर्ल शुभी शर्मा के इस साल का जन्मदिन उनका एक बरसो पुराना सपना पूरा करने के लिए याद किया जाएगा । उनके इस सपने को पूरा किया है बहुचर्चित फ़िल्म निर्माण कंपनी निरहुआ एंटरटेनमेंट ने ।  फ़िल्म जगत के सभी मुख्य कलाकारों के साथ काम कर चुकी शुभी शर्मा अक्सर अपने इंटरव्यू में कहा करती थी कि उन्होंने जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ कई फिल्म की है लेकिन उनके ऑपोजिट काम करना उनका लक्ष्य है । आखिरकार , निरहुआ एंटरटेनमेंट ने उनके जन्मदिन पर उनकी यह इच्छा पूरी कर दी । निर्माता प्रवेश लाल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की फ़िल्म बॉर्डर की शूटिंग समाप्ति के बाद निरहुआ हिंदुस्तानी 3 की शूटिंग शुरू हो चुकी है ।  इस फ़िल्म में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के अपोजिट यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे के साथ साथ  ड्रीम गर्ल कही जाने वाली शुभी शर्मा भी है । लेखक निर्देशक मंजुल ठाकुर की इस फ़िल्म के संवाद लेखक हैं अरविंद तिवारी , संगीतकार हैं रजनीश मिश्रा , गीतकार हैं प्यारेलाल यादव , आज़ाद सिंह और श्याम देहाती ।

निरहुआ हिंदुस्तानी 3 का सिनेमेटोग्राफी कर रहे हैं सिद्दार्थ सिंह , कला निर्देशक है नजीर शेख  , ड्रेस डिजायनर हैं कविता सुनीता क्रिएशन , ड्रेस मैन हैं गुड्डू । फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता हैं हरिकेश यादव , प्रोडक्शन मैनेजर हैं राजेश भगत जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । फ़िल्म में जुबली स्टार निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे, शुभी शर्मा , संजय पांडे , किरण यादव, श्वेता वर्मा , आशीष शेन्द्रे , समर्थ चतुर्वेदी , संजना सिंह , पवन राजपूत , ऋतु पांडे , उपासना वैष्णव , ललित उपाध्याय और राजवीर सिंह आदि मुख्य भूमिका में हैं। फ़िल्म का संगीत निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड द्वारा जारी किया जाएगा ।  बहरहाल , शुभी शर्मा ने निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड   के प्रवेश लाल यादव और जुबली स्टार निरहुआ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे जन्मदिन पर इससे बड़ा तोहफा कुछ  हो ही नही सकता है ।  —-Uday Bhagat (PRO)

Kanak Yadav Wins Hearts Of Cinegoers Of Uttar Pradesh...

कनक यादव ने जीता उत्तर प्रदेश के दर्शकों का दिल

भोजपुरी सिने जगत में अपनी मुकम्मल पहचान बना चुकी खूबसूरत बाला सिनेतारिका कनक यादव ने अपने अदायगी के जादू से दर्शकों का दिल जीत ली हैं। जी हां, बिहार, झारखंड में सफल प्रदर्शित भोजपुरी फ़िल्म रब्बा इश्क ना होवे अब उत्तर प्रदेश में भव्य पैमाने पर प्रदर्शित की गई है। इस फ़िल्म में उनके किरदार को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। उनका अपने प्यार को किसी की खुशी के लिए कुर्बान कर देने वाला अभिनय व मासूमियत दर्शकों का मन जीत लेता है। इस फ़िल्म में केंद्रीय भूमिका में  कनक यादव के साथ युवा सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू और ऋतू सिंह हैं। यह प्रेम तत्रिकोण प्रेम प्रसंग सिनेप्रेमियों बहुत भा रहा है। इस फ़िल्म में कल्लू का पुजारी वाला रूप जहाँ मन मोह लेता है, वहीं प्यार में पागल प्रेमी कल्लू मंत्रमुग्ध कर देते हैं। कल्लू और कनक की रोमांटिक जोड़ी दर्शकों के दिल मे अलग छाप छोड़ रही है।

उल्लेखनीय है कि रीयल एंटरटेनमेंट व शगुन एसोसिएट के बैनर तले निर्मित फ़िल्म रब्बा इश्क ना होवे के निर्देशक प्रमोद शास्त्री हैं। प्रस्तुतकर्ता हैं गौतम सिंह,  निर्मात्री हैं कनक यादव और सह निर्माता आनंद श्रीवास्तव हैं। रब्बा इश्क़ ना होवे के लेखक प्रमोद शास्त्री व एस के चौहान है जबकि गीतकार मनोज मतलबी, एस के चौहान, श्याम देहाती, सुमित चंद्रवंशी हैं और संगीतकार अविनाश झा घुंघरू हैं। छायांकन नीटू इकबाल, मारधाड़ हीरा यादव का है। नृत्य निर्देशक हैं संजय कोरबे, कला निर्देशक अशोक विश्वकर्मा हैं। मुख्य भूमिका में कनक यादव के साथ युवा सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू , ऋतू सिंह, मनोज टाईगर, मिट्ठू मार्शल,  हर्ष ठाकुर, देव सिंह, दीपक सिन्हा, सोनिया मिश्रा, कमलाकांत मिश्रा, अजय मिश्रा, रमेश द्विवेदी, मुन्ना सिंह और अवधेश मिश्रा हैं।

———–Ramchandra Yadav P.R.O.

Grand Show Cinema Aajtak Awards 2018 on 23 March 2018 at Mayor Hall...

GDC Coin Presents Cinema Aajtak Awards 2018. Powered by Lahoti Group and DLA.

Many renowned actors, Producers, Directors, Singer, Dancer, Businessmen, PRO, Journalists, Photographers and Channels will be awarded for their achievements.   EVENT ORGANISED BY PUNEET KHARE (MAYURI MEDIA WORKS), Supported By Gurpeet Kaur Chadha, Lizaa Malik , Basannt R Rasiwasia,Naresh Joshi of GDC Coin,Vimal Lohati of Lohati Group ,DLA, Mr Huzh, peace cafee, Rakhi Nautani  Rono Chakraborty, Satish Agarwal,Ravi Bhatia,Manisha Khare, MAYURI KHARE, DIVYESH AGARWAL and NARENDRA SHARMA. OUR HOST JASHN AGNIHOTRI.  Music Orchestra Bashir Khan.

DIGITAL MEDIA PARTNER DSA BOLLYWOOD CHANNEL Supported by LEO MEDIA, PRINT PARTNER CINEMA AAJTAK MAGAZINE,  FILM LOK.OUTDOOR MEDIA PARTNER BRIGHT MEDIA YOGESH LAKHANI.  OUR GUEST and AWARDEE:  CHAMPAK JAIN, SAWAN KUMAR TAK,R J PRITAM PYARE,KASHISH VOHRA, HIMANSHU SONI, RAKESH KAPOOR,SARIKA S SANJOT,JR SHARUKH ALI, NAVRAJ HANS, ALTAF RAJA, , BHABIJI GHAR PAR HAIN , Gurpeet Kaur Chadha, Lizaa Malik , Basannt R Rasiwasia,Naresh Joshi of GDC Coin,Vimal Lohati of Lohati Group ,DLA, Mr Huzh, peace cafee, Rakhi Nautani, ANKIT GERA,SHIRIN FARID, NITESH GOEL,KISHORE BHANUSALI,Zuber. K. Khan, Nagesh Mishra,Director Vijay Pal, Kumar Mohan, Shamim Khan, Wasim Khan, Gautam Jhunjhuwala and many more.

KEVAL KUMAR EDITOR LEO MEDIA BAGS THE BEST MEDIA AWARD, SHAWL, AND BOUQUET BY THE HANDS OF ROHITDAS GOUR ( OF BHABHI JI GHAR  PEH HAIN FAME ) BY CINEMA AAJTAK !

Our performer ALTAF RAJA , Singer Madhushri,  Rakesh Kapoor Prakash Tiwari, SHIRIN FARID, JR SHARUKH ALI, NAVRAJ HANS,Kashish Vohra,Himanshu Soni,Manju Bhatia  and other.

Media Awardee  Iqbal Parwez, Himanshu Jhunjhunwala,Parul Chawla,Ashwani Shukla,Shyam Sharma,Indra Mohan Pannu,Jyoti Venktesh,Salma Sayyad,B. K.Tambe,Ramakant Mundey,Shikha Dhariwal, Lipika Verma,Divyesh Agarwal DSA bollywood channel,Kewal Kumar Leo media,Dinesh,Navin Dutt T.V. TODAY NETWORK LTD, Film Lok jodhpur, Raju Asrani.

———–P R BY PUNNET KHARE AND DSA BOLLYWOOD CHANNEL

LIC’S DR. SOMA GHOSH’S ROOH-E-GHAZAL

The audience in the two day LIC’s “Rooh-e-Ghazal” concert were spell bound; captivated by the magic of soulful Ghazals by Padma Shree Dr. Soma Ghosh, Ust. Ahmed Hussain & Ust. Mohammad Hussain. Indeed the mehfil rendered the audience speechless because the songs sung were sung straight from the heart….the impact was such that on public demand, Dr Ghosh had to sing on the next day !

Says Dr Ghosh, “I am overjoyed to be blessed with my music lovers! Today I have once again realized the importance of what Naushadji had said about Roohdari singing.

In 2002, the legendary music director, Janab Naushad Ali was in attendance at Dr Soma Ghosh’s first jugalbandi/duet concert with Bharat Ratna Ust. Bismillah Khan. Later, he came to back stage to the green room and congratulated them and said, “Somaji, I have discovered after decades, the Rooh of Begum Akhtar, her soul in your singing. please do not let the true art of singing Ghazals die, let Ghazals continue to emanate from one’s soul, bring ‘Ghazala’- the cry of the doe back to Ghazal singing.”

“I am glad to dedicate this concert to Naushadji, trying to fulfil the promise that I made to him.” says Dr Ghosh today.

 

True to her commitment to give stage to rising talents in the country through her NGO Madhu Murchhana, on 23rd Dr Soma Ghosh along with Shri Vivek & Roli Prakash and Shri Mithilesh Lucknowi performed and presented exquisite soulful Ghazals. The audience were enthralled at the variety of Ghazals presented on the day! The next day on the 24th, Dr Soma Ghosh returned to the stage on the request of her listeners. She was preceded by Shri Satyam Anand jee, another rising disciple of Shri Anup Jalotaji, who gave the audience a crisp rendition of a new Ghazal written by Shri Madan Palji, that depicted and personified the essence of ‘Ghazal’. Satyamji also paid tribute to Shri Jagjit Singhji by singing his immortal songs.

The evening reached its zenith with the ‘Roohani’ renderings by Ust. Ahmed Hussain & Ust Mohammad Hussain, who sang some of their famous and very popular Ghazals. There was a loud applause with every ‘Sher’ that the two Ustads said and the audience thoroughly cherished their performance-they did not want the evening to end!

The Programme was Presented by MADHU MURCHHANA and  FILMS TODAY and  sponsored by The Ministry of Culture, Life Insurance Corporation of India, Union Bank of India, State Bank of India and Bank of India.

Richha Dixit & Harshwardhan Shoot Lavish Holi Song For Film Janu Meri Jaan...

ऋचा ने हर्षवर्धन संग खेली होली

होली की फागुनी बयार खत्म हुई भले ही एक महीने से भी अधिक हो गए हैं लेकिन अभिनेत्री ऋचा दीक्षित पिछले दिनों अपने को स्टार हर्षवर्धन निराला के साथ जम कर होली खेलते दिखी । होली का सुरूर उनपर इस कदर सवार था कि उन्होंने अपने निर्देशक विष्णु शंकर बेलू और उनकी होली कवर करने गए पत्रकारों को भी गुलाल लगाया । जी हां , निर्देशक विष्णु शंकर बेलू की फ़िल्म जानू  मेरी जान की आखिरी दिन की शूटिंग मुम्बई के रसियन विला में सम्पन्न हुई । आखिरी दिन होली का सांग शूट किया गया । दर्जनों डांसर लड़के लड़कियों के साथ इस गाने को ऋचा दीक्षित और इसी फिल्म से भोजपुरिया पर्दे पर उतर रहे हर्षवर्धन निराला पर फिल्माया गया ।

गाने की समाप्ति के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए निर्देशक विष्णु शंकर बेलू ने बताया कि ऋचा फ़िल्म में स्कूल गर्ल की भूमिका में है जबकि हर्षवर्धन निराला गैराज मेकेनिक की भूमिका में है । निराला फिल्म्स के बैनर तले बनी निर्मात्री रंजना कुमारी की जानू मेरी जान में संजय पांडे , प्रकाश जैस, सोनिया मिश्रा, रितू पांडे ,पल्लवी कोली, प्रिया दीक्षित, त्रिपुरारी यादव, अनिल अनल व महेश आचार्या आदि भी मुख्य किरदार में हैं । फ़िल्म के संगीतकार हैं छोटे बाबा ।  हर्षवर्धन की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उनमें गजब की अभिनय क्षमता है । ऋचा जैसी मंझी हुई थियेटर आर्टिस्ट के साथ उन्होंने अभिनय में कोई कसर नही छोड़ी है । उन्होंने बताया कि जानू मेरी जान को मई में रिलीज करने की योजना है ।  —-Uday Bhagat (PRO)